यूट्यूब चैनल का डिस्कशन हिंदी में लिखें या इंग्लिश में

यूट्यूब चैनल का डिस्कशन हिंदी में लिखें या इंग्लिश में

 

दोस्तों अगर आप ने गूगल पर सर्च किया है कि यूट्यूब चैनल का डिस्कशन हिंदी में लिखें या इंग्लिश में तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन कैसे लिख सकते  हैं और किस language में लिखना चाहिए| 

यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन हिंदी में लिखें या इंग्लिश में-How to write youtube video Discription in Hindi

दोस्तों हमें पता है कि आप यूट्यूब चैनल चलाते हैं तभी आपने गूगल पर सर्च किया है की यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन हिंदी में लिखें या इंग्लिश में दोस्तों अगर आपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत करी तो हम आपको एक सलाह देंगे कि आप कोशिश करते रहिए क्योंकि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती है शुरुआत के दिनों में आपके वीडियो पर views नहीं आएंगे लेकिन कुछ समय बाद आने लगेंगे| आप निराश न हो | 

 

यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन हिंदी में लिखें या इंग्लिश में 

 
दोस्तों यह आपकी वीडियो की language पर depend करता है अगर आपको वीडियो हिंदी लैंग्वेज में है तो आप डिस्क्रिप्शन हिंदी में लिखे लेकिन अगर आपकी वीडियो की लैंग्वेज इंग्लिश है तो आप discription इंग्लिश में लिखें| 
 
लेकिन हम आपको एक सलाह देंगे कि आप अपनी वीडियो का discription हिंदी और इंग्लिश को mix करके लिखे| 
 
जैसे:- video  कैसे download करें
 
यहां पर हमने हिंदी और इंग्लिश को मिलाकर लिखा है इससे यूट्यूब आपकी वीडियो का optimization अच्छे से करता है और इससे आपकी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुँचती  है| 
 

क्या डिस्क्रिप्शन से यूट्यूब SEO improve होता है

 
जी हां दोस्तों यूट्यूब आपकी वीडियो के डिस्क्रिप्शन के 150 words को read करता है और अगर आपका discription आपकेtittle और tags से मैच होता है तो इससे आपकी वीडियो सर्च में जाती है और आपके वीडियो की reach बढ़ती है तो ध्यान रहे यूट्यूब वीडियो का discription ,tittle और tags  मिलता-जुलता ही लिखें| 

यूट्यूब वीडियो का Discription कैसे लिखे 

 
चलिए दोस्तों नीचे हम जान लेते हैं कि यूट्यूब वीडियो का Discription कैसे लिख सकते हैं हमारे बताए गए तरीके से अगर आप वीडियो का डिस्क्रिप्शन लिखते हैं तो इससे आपके यूट्यूब में सुधार होगी साथ में आपकी वीडियो यूट्यूब अच्छे से optimize  कर पाएगा और आपकी वीडियो की reach भी बढ़ सकती है| 
 

KEYWORDS टारगेट करें

 
दोस्तों आपको डिस्क्रिप्शन में सबसे पहले अपने जिस  keywords  को टारगेट किया है उससे  मिलता जुलता डिस्क्रिप्शन लिखना है  अपने अपनी वीडियो में जो सबसे जरूरी है बताया है उसे लिख कर बता सकते है | डिस्क्रिप्शन के शुरुआत में आप अपनी व्यूवर्स को हिंट दे कि आपकी वीडियो में आपने क्या बताया है इससे audience आकर्षित होती है|
 

Hastags का यूज करें

 
अब आपको hastags का इस्तेमाल करना है और बहुत सारे बड़े यूटूबेर hastags का इस्तेमाल करते हैं Hastags से आपकी वीडियो की रीच बढ़ती है आप Hastags अपनी वीडियो के टाइटल और कीवर्ड से मिलते जुलते लगाए| 
 
जैसे :- #youtubeseo 
 
दोस्तों यूट्यूब की policy में साफ लिखा है अगर आपकी वीडियो का टाइटल डिस्क्रिप्शन और Tags तीनों मिलते हैं तो आपके वीडियो टॉप नंबर पर रैंक होती है| तो आपको अपनी वीडियो का टाइटल डिस्क्रिप्शन और hastags तीनों मिलते जुलते ही लिखने हैं|
 

Recommend वीडियो लिंक

 
यह सब लिखने के बाद आपको किसी एक वीडियो की लिंक डिस्क्रिप्शन में लगानी है आप अपनी पुरानी वीडियो की लिंक लगा सकते हैं जो इस वीडियो से मिलती-जुलती हो इससे अगर यूजर को आपकी दूसरी वीडियो देखनी हो तो आपके viwersआसानी से उस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं इससे आपके दूसरी वीडियो पर भी views बढ़ेंगे और आपका चैनल ज्यादा Grow होगा|
 

Social media links 

 
Next step में आपको आपके सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिंक दे देने हैं इससे आपके subscriber आपसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं और अगर आपके सभी subscriber सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़ गए| 
 
तो इससे बहुत फायदा होगा अगर भविष्य में कभी भी आपका चैनल बंद हो जाता है तो आप सोशल मीडिया की मदद से दोबारा एक नया चैनल शुरू कर सोशल मीडिया पर अपने सब्सक्राइब बोल सकते हैं आपका चैनल सब्सक्राइब करने को और अगर आपके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा followers होंगे तो आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी पैसे earn कर सकते है | 
 

प्रोडक्ट लिंक (affiliate marketing )

 
दोस्तों अगर आप अपने चैनल से affiliate marketing करना चाहते हैं तो आप यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन में किसी भी प्रोडक्ट के लिंक लगा सकते हैं अगर आपके सब्सक्राइबर को प्रोडक्ट पसंद आया तो वह आपके लिंक पर क्लिक कर प्रोडक्ट को खरीद लेगा और इससे आपको अच्छी earning  होगी| 
 
यह सब लिखने के बाद आपको pleaselike, share, and subscribe my channel लिखना है इससे आपके viewers के channel को subscribe करने के chances बढ़ जाते हैं| 
 

Disclaimer 

 
आपको डिस्क्रिप्शन के लास्ट में Disclaimer में जरूर लिखना है इससे आपकी वीडियो सभी legal consent को फॉलो करेगी | 
 
ध्यान रहे आप अपनी हर एक वीडियो में डिस्क्लेमर जरूर लिखें|
 

यूट्यूब डिस्ट्रक्शन लिखने के फायदे

 
  • Discription लिखने से यूट्यूब चैनल का SEO में इम्प्रोवै होती है| 
 
  • यूट्यूब आपकी वीडियो को अच्छे से optimize करता है| 
 
  • Discription लिखने से आपके वीडियो के रैंक होने के चांसेस बढ़ जाते हैं| 
 
  • अगर आपकी वीडियो रैंक होती है तो इससे आपको बहुत सारे views और सब्सक्राइबर मिलेंगे| 
 
  • डिस्क्रिप्शन से आप लोगों को आकर्षित कर सकते हैं| 
 
दोस्तों यूट्यूब वीडियो का Discription बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आपका seo पूरा नहीं होता है और साथ में आपके viewers को पता नहीं चलता है कि आपके वीडियो में क्या है अगर आप Discription लिखते हैं जिससे आपके सब्सक्राइबर को पता चलता है कि आपको वीडियो में क्या है और Discription से आकर्षित होकर आपकी वीडियो को पूरी देखते हैं|
 
 

आज आपने क्या सीखा

 
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया होगा कि आप अपने यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन हिंदी में लिखें या इंग्लिश में मैंने यूट्यूब चैनल Discription कैसे लिखे के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद करता हूं आपको जानकारी पसंद आई होगी| 
 
दोस्तों अगर आप यूट्यूब चैनल चलाते हैं और अगर आपने अभी-अभी शुरुआत की है तो आप वीडियो डालते रहिए क्योंकि यूट्यूब पर success पाने के लिए समय लगता है| 
 
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आपको हमारी वेबसाइट पर ही तरह की जानकारी मिलती रहेगी इसलिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें साथ में हमें कमेंट कर बताएं कि हमारे इस आर्टिकल में  किस बात की कमी थी ताकि हमें हमारे आर्टिकल को सुधारने का मौका मिल सके| 
 
मिलते हैं नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ.

2 thoughts on “यूट्यूब चैनल का डिस्कशन हिंदी में लिखें या इंग्लिश में”

Leave a Comment