जाने समुद्री डाकू एक आंख पर काली पट्टी क्यों लगाते हैं-The Pirate Fact In Hindi

जाने समुद्री डाकू एक आंख पर काली पट्टी क्यों लगाते हैं-The Pirate Fact In Hindi

समुद्री डाकू एक आंख पर काली पट्टी क्यों लगाते हैं

दोस्तों आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि समुद्री डाकू अपनी एक आंख पर काली पट्टी लगाकर रखते हैं| तो कभी आपने सोचा है कि यह अपनी एक आंख पर पट्टी क्यों लगाते हैं बहुत से लोग तो ऐसा मान लेते हैं  कि उनकी एक आंख खराब हो जाती है इसलिए वह अपनी उस आंख पर पट्टी लगाते हैं|

तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं होता है समुद्री डाकुओं की एक आंख खराब नहीं होती है लेकिन फिर सवाल आता है कि आखिर क्यों लगाते हैं वह अपनी एक आंख पर पट्टी तो आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं| दोस्तों इस आर्टिकल में आपको एक बहुत ही अच्छी जानकारी मिलने वाली है और बहुत कम ही लोगों को यह जानकारी पता होती है तो चलिए जानते हैं|

 

आखिर क्यों लगाते हैं समुद्री डाकू एक आंख पर पट्टी

 

दोस्तों आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि समुद्री डाकू अपनी एक आंख पर पट्टी लगाते हैं इसके पीछे एक बहुत ही गहरा राज है जैसा कि आपको पता होगा कि समुद्री डाकू लूटमार करते हैं और उन्हें कई बार रात और दिन में लड़ाई करनी पड़ती है और लड़ाई करते करते उन्हें जहाज के डेक में भी जाना होता है जहां बहुत ज्यादा अंधेरा होता है| 
 
और हम सब जानते हैं कि अगर हम उजाले से अंधेरे में जाते हैं तो अंधेरे में देखने में हमें कुछ समय लगता है हमारी आंखों को adjust करने में समय लगता है तो इसी समय को कम करने के लिए समुद्री डाकू अपनी एक आंख पर पट्टी लगाते थे ताकि अगर उन्हें अपने जहाज के डेक में जाना हो और अंधेरे में देखना हो तो उन्होंने अपनी  जिस आंख पर पट्टी लगाई हुई है उसे हटाए और कुछ ही समय में वह अंधेरे में भी अच्छी तरह से देखने लगे| तो यह  था इसके पीछे fact . 
 
आपने अक्सर महसूस किया होगा कि जब भी आप उजाले से अंधेरे कमरे में जाते हैं तो अंधेरे में देखने के लिए आपको समय लगता है समुद्री डाकू अपनी एक आंख पर पट्टी लगाकर उस आंख को अंधेरे में देखने के लिए समायोजित कर लेते थे| 
 
दोस्तों इस बात को लेकर कोई भी इतिहास या experiment नहीं है लेकिन एक बार इस पर शोध हुआ था और यह पाया गया  कि  उजाले से अंधेरे में जाने पर हमारी आंख 25 मिनट के बाद ही पूर्ण रूप से देख पाती हैं 25 मिनट के पहले हम अच्छी तरह से नहीं देख सकते है| 

यह फैक्ट भी जाने

क्या जूतों के साथ मोज़े  पहनना जरूरी है

दोस्तों आप जब भी बाजार जाते होगे तो आपने एक बात हमेशा notice करी होगी कि बहुत सारे लोग जूतों के साथ मोजे पहनकर नहीं आते हैं तो मैं आपको बता दूं कि यह लोग बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि हमारे Health experts का कहना है कि अगर हम जूतों के साथ मोज़े नहीं पहनते हैं तो इससे हमारे पैर में ज्यादा पसीना आता है और ज्यादा पसीना आने के कारण हमारे पैर से ज्यादा बदबू आती है और इतना ही नहीं हमारा पैर किसी गंभीर infection का शिकार भी हो सकता है| 
 
तो आप हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आप जूते पहने तो जूतों के साथ मोज़े जरूर पहने आजकल इंफेक्शन की समस्या बहुत सारे लोगों में देखने को मिल रही है तो आप इंफेक्शन से बचे रहें इसलिए जूतों के साथ मोज़े अवश्य पहने| 
 
दोस्तों हमारे द्वारा बताए गए 2 fact को पढ़कर आपको कुछ नई जानकारी मिली होगी हमारे द्वारा बताए गए दोनों ही fact बहुत कम लोगों को पता होते हैं तो आप अपने दोस्तों को भी यह fact बता सकते हैं और यह फैक्ट पढ़ने के बाद आपके दोस्तों को भी कुछ नया सीखने को मिलेगा|

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों आज हमने आपको 2 fact बताएं पहला कि समुद्री डाकू अपनी एक आंख पर पट्टी क्यों लगाते हैं उम्मीद करते हैं कि आपको पता चल गया होगा कि वह अपनी आंख पर पट्टी क्यों लगाते हैं दोस्तों आप अनुभव कर भी देख सकते हैं आप उजाले से अंधेरे कमरे में जाइए उसके बाद आपको कुछ समय तक अंधेरे में  साफ साफ दिखाई नहीं देगा तो इस बात से हम यह कह सकते हैं कि समुद्री डाकू बहुत ही चालाक होते थे|
 
हमारे द्वारा बताया गया fact 2 कि हमें जूतों के साथ मोज़े क्यों पहनना चाहिए आपको पसंद आया होगा तो आप जूतों के साथ मोज़े हमेशा पहने |
 
आप चाहे तो हमारी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्तों को भी इन दो fact  के बारे में पता चल सके अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कुछ गलत लगा हो तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं ताकि हमें हमारे आर्टिकल को सुधारने का एक मौका मिले| 
 
मिलते हैं नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ

Leave a Comment