Airtel Sim का Net Balance or Main Balance कैसे Check करे-2021

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि Airtel Sim का Net Balance or Main Balance कैसे Check करे-2021 तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं  क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपनी Airtel Sim का  Net Balance or Main Balance कैसे Check कर सकते है | 

 

दोस्तों क्या आपको पता है कि  एयरटेल भारत में दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है Jio sim आने से पहले Airtel, idea or Vodafone ग्राहकों को इंटरनेट Service Provide करते थे जो ग्राहकों से Internet service के काफी ज्यादा पैसे वसूल करते थे|

Airtel Sim का Net Balance or Main Balance कैसे Check करे-2021

लेकिन जैसे ही Reliance Jio मार्केट में आया तो लोगों ने इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करना शुरू कर दिया इसके पीछे का कारण था कि जिओ ने कम पैसों में ग्राहकों को ज्यादा Internet service provide किया जिओ के आने से पहले बाकी सभी कंपनियां के डाटा प्लान महंगे थे पहले यह कंपनियां ₹300 में 1GB और 3GB डाटा देती थी| 

 

लेकिन Reliance Jio ने कुछ महीनों तक सभी ग्राहकों को Free sim card के साथ Free Unlimitec Internet इस्तेमाल करने को दिया और उसके कुछ महीनो बाद कम पैसों में ज्यादा इंटरनेट सर्विस देने लगा जिस वजह से आज भारत में इंटरनेट बहुत ही सस्ता हो चुका है| 

 

लेकिन जिओ का इस्तेमाल ज्यादा होने के कारण Reliance Jio अपने ग्राहकों को सही Internet speed Provide करने में असफल रहा जिस वजह से लोगों ने airtel की सर्विस लेना शुरू कर दिया क्योकि एयरटेल ने अपने प्लान सस्ते करे और अच्छी service provide करने लगा और आज सबसे तेज internet speed airtel ही देता है एयरटेल के प्लान जिओ से बस थोड़े ही महंगे हैं|

 

हमें पता है कि आप airtel sim का इस्तेमाल करते हैं और आप जानना चाहते हैं कि आप अपनी Airtel sim का Net balance or main balance कैसे चेक करें|

 

 

आज हम आपको 2 तरीके बताने वाले हैं|
  • Ussd code
  • Airtel thsnks app

आप इन दोनों तरीकों से Net balance or main balance Check कर सकते हैं चलिए नीचे विस्तार से जानते हैं|

Ussd code से Airtel sim का Net balance or main balance कैसे चेक करें| 

 

दोस्तों आजकल हम इंटरनेट और कॉल करने के लिए अलग-अलग रिचार्ज नहीं कराते हैं बल्कि हम सभी कोई  ऐसे offer से रिचार्ज कराते हैं जिसमें हमें इंटरनेट डाटा, Voice call or sms तीनों का प्लेन मिल जाता है| दोस्तों मैं आपको एक ऐसा नंबर बताने वाला हूं जिसे डायल करने के बाद आप अपने airtel sim का बचा हुआ बैलेंस की detail जान सकते हैं|

 

हममें से सभी लोग 4G सिम का इस्तेमाल करते हैं पहले की तरह 2G, 3G सिम का इस्तेमाल लगभग बंद हो चुका है इसलिए मैं आपको एक ही नंबर बताऊंगा जिससे आप 4G Airtel sim ka net balance or main balance or pack valadity चेक कर सकते हैं|

 

Airtel Sim का Net Balance or Main Balance जानने के लिए यह नंबर डायल करें *123*10#

 

Ussd code :- *123*10#

 

यह नंबर डायल करने के बाद आपके सामने Net Balance or Main Balance के साथ Pack Validity की जानकारी आ जाएगी जैसा कि नीचे आप फोटो में देख सकते हैं| 

 

Airtel Sim का Net Balance or Main Balance कैसे Check करे-2021

Airtel Thanks App से Net Balance or Main Balance चेक करें

 

एयरटेल अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए Airtel Thanks App का इस्तेमाल करती है यहां पर आपको अपने नंबर से रिलेटेड सभी जानकारी मिल जाएगी आप एयरटेल थैंक्स app प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद आपको Airtel Thanks App ओपन करना है और start पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपका नंबर वेरीफाई होता है जिसमें आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होती है बस आपको next के बटन पर क्लिक करना होता है और यह process automatic हो जाती है|

 

आप जैसे ही Airtel Thanks App के होम पेज पर पहुंचेंगे तो आपको apke नंबर पर बचे हुए बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी आपने कितना इस्तेमाल किया और कितना बचा हुआ है इसकी जानकारी होम पेज पर ही मिल जाती है|

Airtel Sim का Net Balance or Main Balance कैसे Check करे-2021

Airtel Thanks App पर आप अपना बैंक अकाउंट Add कर सकते हैं Bank account add करने के लिए आपका नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए Bank account add करने के बाद आप Airtel Thanks App पर Mobile Recharge, bill pay, DTH Recharge कर सकते हैं|

 

आप यहां पर अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं अगर आपको इंटरनेट इस्तेमाल करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप अपनी Problem Airtel Thanks App पर शेयर कर सकते हैं उसके बाद आपकी प्रॉब्लम का solution जल्द से जल्द होता है|

 

आपके सवालों के जवाब

 

Airtel Sim का नंबर कैसे पता करें?

Airtel Sim का नंबर पता करने के लिए आपको *282# डायल करना है उसके बाद आपका नंबर show हो जाएगा|

 

एयरटेल के offer कैसे पता करें?

एयरटेल के प्लान पता करने के लिए आप Airtel thanks app का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर आपको सभी प्लेन की जानकारी मिल जाती है आप चाहे तो Phone pay, Paytm पर एयरटेल के सभी ऑफर चेक कर सकते हैं|

 

एयरटेल 4g का Net Balance कैसे चेक करें?

दोस्तों एयरटेल सिम का नेट बैलेंस और मेन बैलेंस चेक करने के लिए आपको *123*10# डायल करना है उसके बाद आपके पैक की Valadity बैलेंस कितना बचा हुआ है सभी की जानकारी आपको मिल जाएगी|

 

conclusion

 

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको Airtel Sim का Net Balance or Main Balance check करना आ गया होगा वैसे तो आप बड़ी आसानी से USSD code डायल कर Net Balance, Main Balance or pack Valadity की जानकारी  मिल जाएगी|

 

अगर किसी कारण से USSD code आपके नंबर पर काम नहीं करता है तो आप airtel thanks app डाउनलोड कर अपनी एयरटेल सिम का नेट बैलेंस और मेन बैलेंस चेक कर सकते हैं|

 

उम्मीद है आपको हमारे बताए गए दोनों तरीके पसंद आए होंगे अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे|

 



Read more articles:-


Leave a Comment