दुनिया के सबसे अमीर आदमी 2021-NEW UPDATED 2021

दोस्तों आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर आदमी 2021 में कौन कौन है यह बताने वाले हैं तो आप इस article को ध्यान से पढ़ें दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं कि  जो दुनिया के सबसे अमीर आदमी है उनमें से कुछ लोगों को विरासत में संपत्ति मिली है तो कुछ लोग अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर अमीर बने हैं |

दोस्तों एक महत्वपूर्ण बात हम आपको बता दें कि जो लोग अपनी मेहनत पर अमीर बने हैं उन्होंने कुछ ऐसा काम किया था जो लोगों की मदद कर सके  कहने का मतलब यह है कि जो काम लोगों को फायदा पहुंचाता हो |

 उदाहरण :- जैसे मुकेश अंबानी ने जियो का सिम निकाला था जिससे लोगों को बहुत फायदा हुआ था और बहुत सारे लोगों ने कुछ महीनों तक फ्री और कम पैसों में इंटरनेट इस्तेमाल किया था उसके बाद परिणाम आप देख सकते हैं मुकेश अंबानी आज दुनिया  के 10 सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में शामिल है तो अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसा करने की जरूरत है जिसमें आपका फायदा तो हो साथ में लोगों का फायदा भी होना चाहिए |

 

दुनिया के सबसे अमीर आदमी 2021-duniya ke sabse amir aadmi ki list-NEW UPDATED
दोस्तों आपके मन में एक सवाल तो आता होगा कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट कैसे और कौन तय करता है तो हम आपको बताना चाहते हैं जानी-मानी पत्रिका FORBES हर क्षेत्र से अमीर  आदमी की लिस्ट जारी करता है यह लिस्ट उनके कारोबार की कमाई के आधार पर होती है जो जितना ज्यादा पैसा कमाता है वह अमीर आदमी की लिस्ट में सबसे ऊपर होता है |

दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट 2021 

 
1. दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 1st नंबर पर हैं ”एलोन मस्क ‘‘इनकी कुल संपत्ति 189.7 बिलियन डॉलर है यह’ टेस्ला स्पेस एक्स ‘के मालिक हैं |
 
2. दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में 2nd नंबर पर हैं ”जेफ बेजोस” यह amazon के फाउंडर हैं इनकी कुल संपत्ति 185.7 billion-dollar है |
 
3.दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं ”बर्नार्ड अरनॉल्ट ” यह LVMH के सीईओ हैं और इनकी कुल संपत्ति 146.1 बिलियन डॉलर है |
 
4. दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं ”बिल गेट्स” यह माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर है इनके पास कुल संपत्ति 120 पॉइंट $2 हैं हम आपको बताना चाहते हैं कि पहले यह अमीर आदमी की लिस्ट में पहले नंबर पर हुआ करते थे
 
5. दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं ‘‘ मार्क जकरबर्ग’‘ यह फेसबुक के सीईओ हैं और इनकी कुल संपत्ति 92.1 billion-dollar है |
 
6. सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में 6th नंबर पर है ”झोंग शानशान ‘‘ यह” पेय, फार्मास्यूटिकल्स ”के मालिक हैं और इनकी कुल संपत्ति 91.6 billion-dollar है |
 
7. दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं ”वारेन बफेट ” यह ”बर्कशायर हाथवे के चेयरमैन है” और इनकी कुल संपत्ति 88.1 billion-dollar है |
 
8.दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं ”लैरी एलिसन ” इनकी कुल संपत्ति   86.9 डॉलर है यह सॉफ्टवेयर के co-founder  है  |
 
9. दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में 9th नंबर पर है ”लैरी पेज ” इन्होंने गूगल की शुरुआत की थी और इनकी कुल संपत्ति 59.6 अरब डॉलर है |
 
10 . दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 10 नंबर पर है ”मुकेश अंबानी ”हम आपको बताना चाहते हैं कि यह भारत से हैं और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में आकर इन्होंने भारत का नाम रोशन किया है मुकेश अंबानी ”रिलायंस इंडस्ट्रीज ”के मालिक हैं और इनकी कुल संपत्ति 60. 3 अरब डॉलर है |
यह टाटा जनवरी 2021 का है जो हमने Forbes की वेबसाइट से लिया है अगर इसमें कोई बदलाव आते हैं तो हम समय से सारे बदलाव कर देते हैं | 

दुनिया के सबसे अमीर आदमी के बारे में 

 

1. एलोन मस्क :-

दोस्तों  एलोन मस्क 2020 में दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुआ करते थे लेकिन अब उन्होंने ऐमेज़ॉन के मालिक जैफ बेजॉस को पीछे छोड़ 2021 में दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं हम आपको बता दें कि एलोन मस्क अमेरिका में रहने वाले हैं|

उन्होंने दुनियाभर को टेक्नोलॉजी प्रदान की है जिसमें tesla जो एक इलेक्ट्रॉनिक कार है उसके साथ साथ specex and hyperloop जैसे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं इन्होंने paypal  भी बनाया था और इन सभी कामों के कारण और अपनी मेहनत से यह दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए है|

 

2. जेफ़ बेज़ोस:-

दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में जो दूसरे नंबर पर नाम है जेफ़ बेज़ोस यह Amazon  कंपनी के मालिक हैं  Amazon  को तो आप जानते ही होंगे जो ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए  एक अच्छी वेबसाइट है पहले ये 3 नंबर पर थे | 

लेकिन आजकल लोगों के बीच ऑनलाइन शॉपिंग  करना एक तरह का copetition  हो चुका है और ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ रहा है बस यही एक कारण है की ऐमेज़ॉन के मालिक अचानक से 2 नंबर पर आ गए हैं हम आपको बता दें कि  शुरुआत में ऐमेज़ॉन पर आप सिर्फ किताबें ही खरीद सकते थे लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे अमेजॉन पर बहुत सारे सामान मिलना शुरू हो गए और आज ऐमेज़ॉन दुनिया भर में फेमस है |

 

3.बर्नार्ड अरनॉल्ट :- 

बर्नार्ड अरनॉल्ट इनका नाम 2019 से सुर्खियों में आया क्योंकि इन्होंने बिल गेट्स को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपना नाम बना लिया था हम आपको बताना चाहते हैं कि बर्नार्ड अरनॉल्ट एक बिजनेसमैन है इनका जन्म 1949 में फ्रांस में हुआ था यह lvmh  नाम की कंपनी के मुख्य शेयर होल्डर हैं | 

 

4. बिल गेट्स :-

आप बिल गेट्स को तो जानते ही होंगे क्योंकि कुछ सालों पहले यह दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में पहले नंबर पर हुआ करते थे लेकिन अब वह चौथे नंबर पर हैं क्योंकि बिल गेट्स बहुत सारे डोनेशन करते हैं उस कारण वे थोड़े पीछे रह जाते हैं लेकिन इन्होंने दुनिया की सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में पहले नंबर पर भी बहुत समय तक राज किया है

Bill gates microsoft  के संस्थापक और आपको पता ही होगा आजकल हर कोई कंप्यूटर का उपयोग करता है और कंप्यूटर में window programme अनिवार्य हैं माइक्रोसॉफ्ट एक बहुत बड़ी कंपनी है जो ऑपरेटिंग सिस्टम बनाती है और आपने देखा और सुना होगा कि  कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट का ही इस्तेमाल होता है उसी वजह से बिल गेट्स बहुत सारे पैसे कमाते हैं| 

 

5. मार्क जकरबर्ग :-

दोस्तों आप फेसबुक को तो जानते ही होंगे और आपको यह भी पता होगा कि फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं मार्क जुकरबर्ग का जन्म 1984 में अमेरिका में हुआ था और यह एक मीडियम क्लास फैमिली से थे| 

उसके बाद उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और यूनिवर्सिटी छोड़ने के बाद उन्होंने प्रोग्रामिंग का ज्ञान प्राप्त करके फेसबुक बनाया था और उसके बाद वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी के लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए थे और आज के दौर में उन्होंने बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीद लिया है जैसे व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और आज वह इन सभी के मालिक भी हैं| 

 

10. मुकेश अम्बानी 

दोस्तों एक बात और जो हम आपको बताना जरूरी समझते हैं हम आपको बताना चाहते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी में पहली बार भारत के किसी आदमी का नाम आया है जी हां  हम बात कर रहे हैं मुकेश अंबानी की यह रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक हैं और इन्होंने दुनिया के सबसे अमीर इंसान की टॉप 10 की लिस्ट में आकर अपना ही नहीं बल्कि भारत का नाम भी रोशन कर दिया है सच में हमें इन पर गर्व है |

 

आज हमने क्या सीखा

दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि दुनिया के सबसे अमीर इंसान कौन कौन है उम्मीद करते हैं हमारी द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आएगी अगर हमारी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी पता चल सके कि दुनिया के सबसे अमीर इंसान कौन है दोस्तों आपको हमारी वेबसाइट पर इसी तरह की जानकारी मिलती रहेगी इसलिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे |

 

Leave a Comment