Instagram account private kaise kare-2022

Hello dosto आज हम जानेंगे कि Instagram account private kaise kare 2022 दोस्तों हमें पता है कि आप भी किसी कारण इसे अपना instagram account private करना चाहते हैं तभी आपने गूगल पर Instagram account private kaise kare सर्च किया है और दोस्तों बता दूं कि आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि instagram account private करने के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको यहां नीचे मिलने वाली है |

 

Friends instagram account private करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे अगर आप चाहते हैं कि आपके photo, video or story केवल वही लोग देखें जिन्हें आपने फॉलो किया है या फिर जिनकी follow request आपने accept की हो तो ऐसे में आप अपना instagram account private कर सकते हैं क्योंकि अगर आपका account private नहीं होगा तो कोई भी आपके photo, video और आपके द्वारा लगाई गई story को देख सकता है और आपको मैसेज कर परेशान भी कर सकता है |

instagram account private kaise kare

 

ज्यादातर लड़कियां अपने  instagram account को प्राइवेट करना चाहती हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि कोई अनजान व्यक्ति उनके photo or video को  देखें और अगर आपका instagram account private नहीं है तो कोई भी व्यक्ति यह देख सकता है कि आप किसे फॉलो कर रहे हैं और आपको कौन कौन फॉलो करता हैं इस तरह से आप कोई भी आप पर नजर रख सकता है |

 

लेकिन अगर आपका instagram account private है तो कोई भी आपके फोटो or video नहीं देख सकता है और आप किसे फॉलो करते हैं, किसे नहीं करते यह भी नहीं देख सकता है इसी के साथ कोई भी अनजान आपको मैसेज भी नहीं कर सकता है वह केवल follow request भेज सकता है or जब आप follow accept करेंगे तभी उसे आपकी फोटो और स्टोरी दिखाई देगी|

 

चलिए दोस्तों अब नीचे हम step by step जान लेते हैं कि Instagram account private कैसे करते हैं हम आपको स्क्रीनशॉट के साथ बताएंगे ताकि आपको समझने में दिक्कत ना हो|

 

Instagram account private kaise kare 2022

 

दोस्तों अगर आप एक बार अपना instagram account private कर देंगे तो कोई भी अनजान आपको सिर्फ follow request भेज सकता है और कोई भी activity आपके अकाउंट पर नहीं कर पाएगा इसलिए इंस्टाग्राम पर private account को सबसे ज्यादा secure माना जाता है|

 

हमने आपको नीचे step by step instagram account private करना बताया है आप नीचे स्क्रीन शॉट के साथ देख सकते हैं|

 

Step 1 :- सबसे पहले आपको instagram open करना है और अपनी प्रोफाइल पर जाना है उसके बाद ऊपर 3 lines दिखेंगे आपको उन पर click करना है|

 

instagram account private kaise kare

 

Step 2 :- उसके बाद आपके सामने setting का ऑप्शन आएगा आपको सेटिंग पर क्लिक करना है|

 

instagram account private kaise kare

 

Step 3 :- Setting पर click करने के बाद आपको प्राइवेसी का एक नया option देखने को मिलेगा आपको privacy पर क्लिक करना है |

 

instagram account private kaise kare

 

Step 4 :- उसके बाद आपको private account का option देखने को मिलेगा आपको उसे enable कर देना है और उसके बाद आपका instagram account private हो जाएगा |

 

instagram account private kaise kare

 

यह भी जाने 

 

दोस्तों अगर आप Professional account का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने instagram account को private नहीं कर पाएंगे इसलिए अगर आपका professional account ( business account ) है तो पहले आपको आपने professional account ( business account ) को पर्सनल अकाउंट में कन्वर्ट करना होगा क्योंकि professional account बिजनेस के लिए होता है और जब आप professioanl account से अपने अकाउंट को प्राइवेट करने की कोशिश करेंगे  तो नीचे स्क्रीनशॉट में दिख रही स्क्रीन आपके सामने आ जाएगी|

 

instagram account private kaise kared

 

अगर आपको भी यह समस्या आ रही है तो पहले आपको अपने professional account ( बिजनेस अकाउंट ) को personal account में convert करना होगा इसके लिए आपको setting के option पर जाने के बाद account के option पर जाना है और सबसे नीचे आपको account type का ऑप्शन मिलेगा वहां click कर आप अपने बिजनेस अकाउंट ( professional account ) को पर्सनल अकाउंट में convert कर सकते हैं |

 

Instagram account private करने से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

 

  • यदि आप एक artist या youtuber है और आप अपने instagram followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट नहीं करना चाहिए क्योंकि अक्सर देखा गया है कि प्राइवेट अकाउंट पर followers नहीं बढ़ते हैं|

 

  • 2. Dosto बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने के बाद आपके account की reach कम हो जाती है आप जो फोटो और वीडियो डालते हैं वह केवल आपके followers तक ही पहुंचती है और कोई भी अनजान व्यक्ति फोटो और वीडियो नहीं देख सकता है|

 

  • Instagram account private करने के बाद आपको hastags (# ) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि # का इस्तेमाल अपने अकाउंट को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए करते हैं लेकिन private account होने के बाद हेस्टैक का कोई काम नहीं होता है |

 

  • इस बात पर ध्यान दें कि अगर Instagram account private करने से पहले आपने किसी के साथ chatting की है तो इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने के बाद भी वह आपके पास मैसेज send कर सकता है भले ही आप उसे unfollow कर दीजिए लेकिन फिर भी वह आपके पास मैसेज send कर सकता है|

 

Chatting से मेरा मतलब यह है कि अगर आपने किसी की story पर react किया है या फिर उसने आपकी स्टोरी पर react किया है तो आपकी chatting start हो चुकी है और अब Instagram account private करने के बाद भी वह आपको मैसेज भेज सकता है|

 

Instagram account private करने के फायदे

 

1. Instagram account private करने का  पहला फायदा यह है कि आपकी फोटो और वीडियो केवल आपके followers ही देख सकते हैं और अन्य पब्लिक नहीं देख पायेगी |

 

२। Instagram account private करने के बाद आप  किसको फॉलो करते हैं और आपको कौन-कौन फॉलो करता है यह अन्य लोग नहीं देख पाएंगे|

 

दोस्तों Instagram account private करने के बहुत सारे फायदे हो सकते हैं लेकिन अगर आप केवल अपने followers को ही फोटो और वीडियो दिखाना चाहते हैं तभी प्राइवेट अकाउंट के ऑप्शन को enable करें लेकिन अगर आपने instagram पर पॉपुलर होने के लिए अपना अकाउंट बनाया है तो आप अपने account को पब्लिक ही रहने दें क्योंकि प्राइवेट अकाउंट की फोटो और वीडियो अन्य लोगों के पास नहीं पहुँचती हैं instagram पर पॉपुलर होने के लिए पब्लिक अकाउंट होना जरूरी है|

 

आज आपने क्या सीखा

 

दोस्तों आज आपने सीखा कि Instagram account private kaise kare 2022 दोस्तों आपको इस article में दी गई जानकारी कैसी लगी यह हमें कमेंट में बताना ना भूलें Instagram account private kaise kare के साथ-साथ हमने और भी महत्वपूर्ण बातें जानी है और इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने के फायदे भी हमने आपको ऊपर बताए हैं उम्मीद करते हैं कि आपको सभी जानकारी पसंद आई होगी|

 

लेकिन अगर इस article को पढ़ने के बाद भी आपको Instagram account private करने में कोई समस्या हो रही है तो आप कमेंट में अपनी problem हमें बता सकते हैं हम तुरंत ही आपकी problem का solution देने की पूरी कोशिश करेंगे तो  किसी भी तरह के सवाल के लिए कमेंट करना ना भूलें|

 

आखिर में बस मैं आपसे यही कहूंगा कि अपने दोस्तों के पास इस जानकारी को शेयर करना ना भूले ताकि उन्हें भी पता चल सके कि instagram account private kaise करते हैं नीचे आपको शेयर बटन मिल जाएंगे |

 

 

Read more articles :-

 

Instagram Per Attractive Reels Video Kaise Banaye

Moj app Par Video Viral Kaise Kare-How to viral Moj video in Hindi

 

 

Leave a Comment