अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ दिनों के लिए बंद करना सीखें-Instagram account diable karna sikhe- NEW UPDATED
दोस्तों अगर आप ने गूगल पर सर्च किया है कि instagram account temporarily deactivate कैसे करें या फिर आप अपने instagram अकाउंट को कुछ दिनों के लिए कैसे बंद कर सकते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने instagram account ko temporarily deactivate कैसे कर सकते हैं|
हमने नीचे कुछ step में बताया है कि instagram account temporarily deactivate कैसे करें आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें|
इंस्टाग्राम आज बहुत ही popular ऐप बन चुका है आप यहां पर अपने फोटो वीडियो शेयर कर सकते हैं और आजकल तो इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो का एक नया feature आया है जो कि सभी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है बहुत सारे लोग reels video वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करते है और जिन्हें वीडियो पसंद आती है वह लाइक करते हैं और फॉलो करते हैं आप भी इंस्टाग्राम पर reels video बनाकर अपलोड कर सकते हैं|
Instagram account Temporarily deactivate करने की जरूरत कब पड़ती है
दोस्तों अक्सर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट में कुछ ऐसा हो जाता है जिस वजह से हम चाहते हैं कि हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ दिनों के लिए बंद हो जाए तो आप ऐसा कर सकते हैं इंस्टाग्राम पर इस तरह का features मौजूद है आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ दिनों के लिए आसानी से बंद रख सकते हैं लेकिन सवाल आता है कैसे तो चलिए नीचे आसानी से जानते हैं |
इंस्टाग्राम अकाउंट Temporarily Deactivate करें
Step 1 :- आपको अपने मोबाइल में chrome browser पर जाना है और instagram.com सर्च कर लेना है उसके बाद आपके सामने एक Login का पेज खुलेगा आपको अपना username और पासवर्ड डालकर जिस अकाउंट को Temporarily बंद करना चाहते हैं उसे Login कर लेना है नीचे फोटो में बताया गया है|
Step 2 :- अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन करने के बाद आपको प्रोफाइल वाले option पर जाना है अब आपको Edit profile का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है|
Step 3 :- Edit profile पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे Temporarily deactivate instagram account लिखा देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा New page में आपको सबसे पहले Reason select कर लेना है कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्यों बंद करना चाहते हैं आप कोई भी एक reason select कर सकते हैं और उसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड डालना है|
Step 4 :- पासवर्ड डालने के बाद आपको सबसे नीचे एक ऑप्शन Temporarily deactivate instagram account देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद एक option और आएगा वहां पर आपको yes कर देना है उसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ दिनों के लिए बंद हो जाएगा|
आप अपने instagram account को कुछ दिनों के बाद दोबारा से चालू भी कर सकते हैं लेकिन जब आप चाहेंगे तभी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट दोबारा चालू होगा| और instagram app से आपका अकाउंट remove हो जाएगा अगर कोई आपको सर्च करता है तो आपका अकाउंट सर्च में नहीं आएगा आपको अपना usename और पासवर्ड याद रखना है ताकि आप दोबारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को चालू कर सकें|
इंस्टाग्राम अकाउंट permanently delete kaise कैसे करें
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently deactivate कैसे करें तो हमने एक आर्टिकल और लिखा है जहां पर हमने बताया है कि आप अपने इंस्टाग्राम को Permanently delete कैसे कर सकते हैं आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको पता चल गया होगा कि आप अपने Instagram account Temporarily Deactivate कैसे कर सकते हैं ऊपर बताई गई Step आप ध्यान से फॉलो करें इंस्टाग्राम अकाउंट Temporarily deactivate करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड जरूर याद होना चाहिए|
उम्मीद है आपके सभी सवालों के जवाब हमारे इस आर्टिकल से मिल गए होंगे अगर अभी भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे और आप चाहे तो इस आर्टिकल को दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्तों को भी पता चल सके कि इंस्टाग्राम अकाउंट को temporarily deactivate कैसे करते हैं|
मिलते हैं नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ |
Read more article :-