दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप इंस्टाग्राम पर अपना last seen कैसे hide कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे विस्तार से बताइए है|
साथ में यह भी बताया है कि आप इंस्टाग्राम पर अपना online status कैसे छुपा सकते हैं क्योंकि जब भी आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन आते हैं तो आपके दोस्तों को पता चल जाता है कि आप ऑनलाइन हैं क्योंकि आपकी प्रोफाइल पर ग्रीन डॉट आने लगता है|
जिससे आसानी से पता चल जाता है कि आप ऑनलाइन हैं ऐसे में आप इसे बंद कर सकते हैं उसके बाद आपके दोस्तों और किसी को भी वह ग्रीन डॉट नहीं दिखाई देगा जिससे वह पता ही नहीं कर पाएंगे कि आप कब ऑनलाइन है और कब नहीं है|
Last seen hide करने की जरूरत कब पड़ती है
हम जान लेते हैं कि आपको इंस्टाग्राम पर अपना last seen hide करने की जरूरत कब पड़ती है दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आप इंस्टाग्राम पर कब ऑनलाइन थे और आपने instagram कब खोला यह आपके सिवा और कोई ना देख सके तो आप इस feature का इस्तेमाल कर सकते हैं आप अपना last seen और status online दूसरे लोगों से छुपा सकते हैं |
यह feature लड़कियों के लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि जब भी आपके दोस्त आपको ऑनलाइन देखते हैं तो आपको मैसेज करना शुरू कर देते हैं और अगर आप उनके मैसेज का रिप्लाई नहीं देते तो उन्हें बुरा लगता है और वह आपसे नाराज भी हो सकते हैं |
हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम मैं जो last seen hide करने का फीचर है यह लड़कियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है | और इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है | तो चलिए नीचे step by step जान लेते हैं की आप इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन कैसे छुपाये please आप इस article को ध्यान से पढ़ें |
इंस्टाग्राम पर last seen कैसे hide करें
Step 1 :- सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन कर लेना है इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद आपको आपकी प्रोफाइल में जाना है प्रोफाइल में जाने के बाद आपको ऊपर की तरफ जो 3 लाइन होंगी उन पर क्लिक करना है उन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक सेटिंग का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है| नीचे दी गई फोटो आपकी जरूर मदद करेंगे इसके आगे step 2 में देखने को मिलेगा |
follow arrow
Step2 :- उसके बाद आपके सामने बहुत सारे option आएंगे लेकिन आपको privacy वाले option पर क्लिक करना है privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने active status का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक कर लेना है |
follow arrow
Step 3 :- उसके बाद आपके सामने show active status का ऑप्शन आएगा जो ऑन होगा आपको उस पर क्लिक करके उसे ऑफ कर देना है उसे ऑफ करने के बाद आप इंस्टाग्राम पर कब ऑनलाइन थे और आपने इंस्टाग्राम पर last seen कब किया यह किसी को भी दिखाई नहीं देगा|
follow arrow
इन आसान सी step की मदद से आप इंस्टाग्राम पर अपना last seen के साथ-साथ यह भी सुख छुपा सकते हैं की आप कब ऑनलाइन है और कब नहीं है |
इंस्टाग्राम पर अपना last seen hide करना क्या सही है
दोस्तों मैं आपको इसके एक नहीं दो जवाब दूंगा पहला जवाब तो यह है कि अगर आप एक लड़की हैं तो आप इंस्टाग्राम पर अपना last seen और ऑनलाइन स्टेटस दोनों ही छुपा सकते हैं क्योंकि बहुत सारे लड़के रहते हैं जो आपको ऑनलाइन देखते ही मैसेज करना शुरू कर देते हैं और आपको बहुत परेशान करते हैं |
ऐसे में या तो आपको उन्हें ब्लॉक करना होगा या फिर आप अपना लास्ट सीन वाला फीचर्स use कर यह छुपा सकते हैं कि आप कब ऑनलाइन है और आपका लास्ट सीन कब था उसके बाद ना तो ऐसे लड़कों को पता चलेगा कि आप ऑनलाइन हैं और ना ही वह आपको मैसेज कर परेशान करेंगे तो मैं यह कहूंगा कि अगर आप लड़की हैं तो आपको इस feature का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए |
और मेरा दूसरा जवाब यह है कि अगर आप एक लड़के हैं तोआपको इस फीचर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अगर फिर भी आपको कोई परेशान करता है या फिर मान लीजिए किसी ने आपको मैसेज किया और आपने उसके मैसेज seen कर कर छोड़ दिया |
उसके बाद जिसने भी आपको मैसेज किया होगा उसे पता चल जाएगा कि आपने उसके मैसेज को seen कर लिया है और रिप्लाई नहीं दिया है ऐसे में वह आपसे नाराज हो जाएंगे और हो सकता है कि वह आपके दोस्त या रिलेटिव हो तो जिन्हें ऐसी problem होती है वह इस feature का इस्तेमाल कर सकते हैं |
इंस्टाग्राम किसने बनाया था
social media के इस प्लेटफार्म को america में रहने वाले Kevin systrom ने अपने दोस्त mike krieger की मदद से बनाया था सबसे पहले इसे कंप्यूटर प्रोग्राम के तौर पर केबिन सिंड्रोम ने चलाया उसके बाद उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि लोग अपने फोटो यहां शेयर कर सकते हैं और उसके बाद Kevin systrom ने इस पर और काम किया |
और इंस्टाग्राम को 6 अक्टूबर 2010 में सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया और इसकी popularity इतनी तेजी से बढ़ी कि लांच करने के 2 साल बाद ही फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इस app को इन दोनों से से 100 करोड़ डॉलर में खरीद लिया|
इंस्टाग्राम पर Followers कैसे बढ़ाए
दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपके भी इंस्टाग्राम पर अच्छे Followers हो तो आपको अपने Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले तो एक टॉपिक चूस कर लेना है और उसके बाद इंस्टाग्राम पर एक पेज बना लेना है और उसके बाद आपने जो भी टॉपिक choose किया है आपको उस टॉपिक से रिलेटेड अच्छी-अच्छी पोस्ट डालनी है |
शुरुआत में आपको हर दिन 2 से 3 पोस्ट डालनी है और 1 – 2 स्टोरी लगानी है इससे क्या होगा कि आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बहुत सारे लोगों के पास जाएगी और अगर आप का टॉपिक अच्छा है तो लोग आपको फॉलो भी करेंगे लेकिन आपको topic अच्छा चुनना है मैं आपको सलाह दूंगा कि आप tourist से रिलेटेड कोई पेज इंस्टाग्राम पर बना सकते हैं और वहां पर अच्छी-अच्छी जगहों के बारे में बता सकते हैं और अगर आप अच्छी जगहों के बारे में बताएंगे तो लोग आपसे जरूर जुड़ेंगे |
अगर आप अच्छे से जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए कैसे बनाएं तो आप हमारी वेबसाइट के टेक्नोलॉजी वाले सेक्शन में जाकर एक आर्टिकल पढ़ सकते हैं जिसमें हमने विस्तार से बताया है कि आप अपने फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं और इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए |
आज आपने क्या सीखा
हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपने सीखा कि आप इंस्टाग्राम पर अपना लास्ट सीन कैसे hide कर सकते हैं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आप चाहें तो अपने दोस्तों के पास भी इसे शेयर कर सकते हैं|