Instagram per followers kaise badaye 2022 mein

Instagram per followers kaise badaye 2022 दोस्तों आज के समय में इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा social media platform बन चुका है और इतना ही नहीं आप इंस्टाग्राम से अपनी एक अलग पहचान भी बना सकते हैं क्योंकि अगर आप instagram पर वायरल हो जाते हैं तो बहुत सारे लोग आपको जानने लगते हैं इसलिए दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि आप instagram per followers kaise bada सकते हैं

 

वैसे तो बहुत सारी website or tools आते हैं जिनकी मदद से आप अपने followers bada सकते हैं लेकिन वह followers real नहीं होते हैं or कुछ दिन बाद वह अपने आप कम हो जाएंगे क्योंकि किसी website or tool से followers बढ़ाना एकदम गलत तरीका है आपको इससे ना तो पहचान मिलेगी और ना ही आपकी फोटो या वीडियो पर likes or comment आएंगे क्योंकि आपके followers रियल नहीं होंगे वह fake followers होंगे|

 

लेकिन दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसे Tips बताने वाला हूं अगर आप उनका इस्तेमाल करते हैं तो आप instagram पर real followers बढ़ा सकते हैं आपको नेम के साथ fam भी मिलेगा|

 

instagram per followers kaise badhaye 2021

 

दोस्तों अगर आपके real followers हैं तो आप instagram se paise kama सकते हैं बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाना है इस पर एक पोस्ट हमने लिख दी है आप उसे पढ़ सकते हैं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

दोस्तों यूट्यूब पर आपको ऐसी बहुत सारी वीडियो  मिल जाएंगी जिन्हें देखकर आप 100 से 10000k तक followers बढ़ा सकते हैं लेकिन इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि धीरे-धीरे वह followers कम होते जाएंगे इसलिए आप उन वीडियो को ना देखें और सही तरीके से instagram followers badhane की कोशिश करें|

 

चलिए अब कुछ Tips जान लेते हैं जिनके जरिए आप instagram per followers bada सकते हैं मैं कोई भी website or tools के बारे में नहीं बताऊंगा जो भी tips or tricks बताऊंगा वह सब real tricks होंगी इसलिए आप बिना कोई शक के उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं|

Instagram per followers kaise badhaye 2022

1 .Attractive profile Banaye

 

दोस्तों जब भी कोई आपके instagram account पर आता है तो सबसे पहले उसे profile photo or bio दिखाई देती है इसलिए आपको एक अच्छी सी प्रोफाइल फोटो और bio में अपने यूट्यूब चैनल ya वेबसाइट या किसी और social media platform की लिंक add कर देनी है अगर नहीं करना चाहते तो न करे और अपने बारे में कुछ अच्छा सा लिख दें ताकि आपकी प्रोफाइल attractive लगने लगे|

 

instagram per followers kaise badhaye 2021

 

instagram per followers kaise badaye 2021यह पहली ट्रिक है इसका ज्यादा फायदा तो आपको नहीं मिलेगा लेकिन यह बहुत जरूरी है इसलिए आप अपनी प्रोफाइल को थोड़ा attractive बना लें उसके बाद नीचे बताए गए tips को फॉलो करें|

2 . रोज पोस्ट डालें ( Regular post )

 

किसी भी social media platform per followers badhane के लिए आपको उस platform per active रहना होगा और रोजाना एक पोस्ट या उससे ज्यादा डालना होगा  इसी के साथ आपको टाइम का भी ध्यान रखना होगा आप एक particular time set कर लें और रोजाना उसी टाइम पर पोस्ट अपलोड करें अगर आप शाम 5:00 या 8:00 बजे करते हैं तो इससे आपको ज्यादा फायदा होगा और आपका अकाउंट ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा|

 

इसलिए एक अच्छी पोस्ट के साथ-साथ टाइम का भी ध्यान रखें| आप पोस्ट में अपनी अच्छी सी फोटो भी डाल सकते है या फिर अपने टॉपिक के अनुसार पोस्ट डाल सकते है |

3 . इस्तेमाल करें

 

दोस्तों आपको रोजाना पोस्ट डालने के साथ-साथ अपनी पोस्ट में हेस्टैक का इस्तेमाल भी करना है hastag का इस्तेमाल करने से आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों तक पहुंचती है आपको trending hastags का इस्तेमाल करना है और trending hastags ढूंढने के लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं आपको बहुत सारे tools or website मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप hastag search कर सकते हैं|

 

लेकिन ध्यान रखें कि आपने एक पोस्ट में  5 or 6 से ज्यादा hastag का इस्तेमाल ना करें नहीं तो instagram आपके अकाउंट को freeze कर देगा और लोगों तक भेजना बंद कर देगा|

 

इसलिए ज्यादा hastags use ना करें और app जिस तरह के फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं उसी तरह के Hastag का इस्तेमाल करें आपको hastags के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हमारी दूसरी पोस्ट पढ़ सकते हैं जहां पर Hastag के बारे में विस्तार से बताया है पोस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें|

 

instagram per followers kaise badhaye 2021

 

आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं कि यह एक motivational instagram page है और इन्होंने जो hastags use करें हैं वह भी उनकी पोस्ट से जुड़े हैं आपको भी अपनी पोस्ट के अनुसार hastags ka इस्तेमाल करना है|

4 . Likes or comment करें

 

दोस्तों आपको किसी और की फोटो या वीडियो पर like or comment भी करना है इससे इंस्टाग्राम को लगता है कि आप एक active user है और इससे instagram आपके account को ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है बहुत सारे लोग दूसरों की वीडियो और फोटो like नहीं करते और उन पर comment भी नहीं करते यह एकदम गलत है|

 

आपको दूसरों की वीडियो पर लाइक और कमेंट करना है हो सकता है की कमेंट देखकर वह लोग आपके अकाउंट पर आएं और इससे आपके account ki reach बढ़ेगी और हो सकता है कि उनके followers भी आपके account पर आ जाएं और अगर आपका अकाउंट उन्हें  पसंद आए तो वह आपको फॉलो भी कर ले|

 

अपने instagram followers boost करने के लिए लाइक और कमेंट करना जरूरी है|

5 . video बनाये ( daily 1)

 

दोस्तों instagram reels वीडियो instagram का नया फीचर है इसका इस्तेमाल कर आप इंस्टाग्राम पर अपने followers बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं बहुत सारे लोग instagram reels वीडियो बनाकर वायरल हो चुके हैं और मुझे पता है कि आप भी instagram reels वीडियो देखते होंगे तो दोस्तों देर किस बात की है आपको एक बहुत ही शानदार 15 या 30 सेकंड की reels video बनाना है और instagram reels video bale section में जाकर अपलोड कर देना है|

 

लेकिन दोस्तों एक बात का ध्यान रखें आप ऐसी वीडियो ना बनाएं जो इंस्टाग्राम पर पहले से मौजूद हो मेरा मतलब है आपको किसी की वीडियो को देखकर उसी की तरह वीडियो नहीं बनाना है आपको अपनी वीडियो में कुछ नया करना है कुछ unique करना है जो सबसे अलग हो अगर आप सबसे unique कुछ करते हैं तो आपकी reels video के वायरल होने के chance बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं और अगर आप की वीडियो वायरल होती है तो आपके followers जरूर बढ़ेंगे|

 

दोस्तों इंस्टाग्राम सभी को सपोर्ट करता है लेकिन मैंने आपको जो 5 tips बताएं हैं आप इनका ध्यान रखिए इनका ध्यान रखकर आप अपने instagram followers को जल्द ही boost कर सकते हैं सबसे अच्छा तरीका हमारे अनुसार instagram reels video है आप रोज एक reels video डालना शुरू कर दीजिए और कुछ दिन बाद आपको रिजल्ट मिलना शुरू हो जाएंगे लेकिन ध्यान रखें आपको attractive reels वीडियो बनानी है| 

 

अगर आप अपनी reels video को वायरल करना चाहते हैं इसके लिए tips or tricks जानना चाहते हैं तो हमारी दूसरी पोस्ट पढ़ सकते हैं दूसरी पोस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

इसका भी ध्यान रखे 

Daily Instagram story डालें

 

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की reach बढ़ाने के लिए आपको रोज एक स्टोरी डालनी चाहिए आप चाहे तो अपनी reels video या अपने फोटो को ही स्टोरी में डाल सकते हैं इससे आपके अकाउंट की reach बढ़ती है क्योकि आप की स्टोरी आपके followers के अलावा नए लोगों तक भी पहुंचती है अगर उन्हें आपकी स्टोरी पसंद आती है तो वह आपका अकाउंट follow करेंगे और अगर उन्हें आपका content अच्छा लगता है तो वह आपको फॉलो कर लेंगे |

 

 इसलिए अपने अकाउंट की reach बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम story रोज डालें|

यह गलती ना करें

 दोस्तों अगर आप instagram per followers badhana चाहते हैं तो यह गलती कभी ना करें बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम पर एक ही मोबाइल और एक ही नंबर से दो और उससे ज्यादा अकाउंट बना लेते हैं दोस्तों आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है अगर आप ऐसा करते हैं तो इंस्टाग्राम आपके दोनों अकाउंट को freeze कर देगा उसके बाद आप कितनी भी मेहनत कर लीजिए आपकी ना तो कोई वीडियो वायरल होगी और ना ही आपका अकाउंट लोगों तक पहुंचेगा|

 

इसलिए आपको दो अकाउंट नहीं बनाने हैं अगर आप दो अकाउंट बनाना चाहते हैं तो किसी और मोबाइल में बना लीजिए लेकिन जिस अकाउंट पर आप followers badhana चाहते हैं वहां आपको दो अकाउंट नहीं बनाने हैं वहां बस आपका एक ही अकाउंट होना चाहिए|

 

दो अकाउंट बनाने की गलती हम कर चुके हैं इसलिए आप ना करें|

Last words

 

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि  आपको मेरे द्वारा बताए गए instagram per followers kaise badaye 2022 mein के लिए tips और tricks पसंद आई होंगी दोस्तों यकीन मानिए अगर आप इन्हे फॉलो करते हैं तो आपके instagram followers जल्द ही बढ़ने लगेंगे|

 

दोस्तों एक बात हमेशा ध्यान रखें आप जो भी काम करें हैं उसे पूरे दिल से करें अगर आप सच में instagram per followers badhana चाहते हैं तो अपनी सच्ची मेहनत के साथ रोज एक पोस्ट एक reels वीडियो डालते रहे आपको जल्द ही रिजल्ट मिलेंगे और आपके Followers बढ़ने लगेंगे|

 

अगर आप रोजाना पोस्ट डालना नहीं चाहते तो आप रोज एक reels video जरूर डालें मेरा एक दोस्त है जो comedy reels वीडियो डालता है और आज उसके 20,000k से ज्यादा Followers हो चुके हैं लेकिन वह अपनी reels video को बहुत ही attractive बनाता है और लाइक followers दोनों ही बढ़ते हैं|

 

instagram per followers kaise badhaye 2021

 

अगर आप अपने दोस्तों के पास इस जानकारी को शेयर करना चाहते है तो कर सकते हैं ताकि आपके  दोस्तों को भी पता चल सके कि instagram per followers kaise badaye 2022 नीचे आपको शेयर के बटन मिल जाएंगे|

 

 


Read more articles :-

 

 

Youtube shorts video viral kaise kare

Instagram Per Attractive Reels Video Kaise Banaye

Instagram Reels Video Viral Kaise Kare 2021

Instagram Per Lock Kaise Lagaye-Lock

Youtube shorts video viral kaise kare-How to viral youtube shorts video

 

2 thoughts on “Instagram per followers kaise badaye 2022 mein”

Leave a Comment