Instagram Reels Video Viral Kaise Kare 2023

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में टिक टॉक समेत बहुत सारे चाइनीस ऐप पर बैन लगने के बाद भारत में Made In India shorts video app लांच किए गए जैसे zilli, mitron आदि आप यहां पर shorts video upload कर सकते हैं और शॉर्ट्स वीडियो देख सकते हैं अगर आपको कोई वीडियो पसंद आती है तो आप उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर सकते हैं|
 
लेकिन दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Instagram Reels Video Viral Kaise Kare के बारे में जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में टिक टोक बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने एक नया Feature instagram reels video लॉन्च कर दिया था और  इंस्टाग्राम reels video का इस्तेमाल इतनी इतनी तेजी से बड़ा कि आज इंस्टाग्राम रील्स वीडियो Trending में चल रहा है और reels video trending में होने के कारण इंस्टाग्राम पर बहुत तेजी से new users बढ़ रहे हैं|
 
instagram reels video viral kaise kare

दोस्तों हमें पता है कि आप भी इंस्टाग्राम reels video का इस्तेमाल करते हैं और आप चाहते हैं कि आपकी instagram reels video viral हो जाए तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि आप इंस्टाग्राम reels video कैसे वायरल कर सकते हैं|

 

हम आपको कुछ Tips बताने वाले हैं अगर आप उन्हें फॉलो करते हैं तो आपकी reels वीडियो वायरल होने लगेंगी और आपकी video पर लाइक और views बढ़ने लगेंगे तो वह टिप्स कौन सी हैं जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें| 

Instagram Reels Video Viral Kaise Kare 2022

 

Instagram reels video वायरल करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा तो नीचे हमने आपको विस्तार से Instagram reels video वायरल करने के लिए कुछ टिप्स बताए हैंअगर आप उन्हें फॉलो करते हैं तो उम्मीद है आपकी वीडियो जरूर वायरल होंगी और आप फेमस हो जाएंगे|
1. Unique content 
2. Popular sound ka इस्तेमाल करें
3. Video ka watchtime जरूरी है
4. Daily video अपलोड करें
5. Popular hastags का इस्तेमाल करें

 

Unique content बनाएं:-

दोस्तो हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Unique content की demand बहुत ज्यादा होती है अगर आप लोगों की वीडियो देखकर उन्हें कॉपी करेंगे और उनके जैसी वीडियो बनाएंगे तो लोग आपकी वीडियो को क्यों देखेंगे अगर आप खुद से नया कुछ करने की कोशिश करेंगे तो लोग आपकी वीडियो को देखना पसंद करेंगे क्योंकि उन्हें कुछ नया देखने को मिलेगा इसलिए आप किसी की वीडियो कॉपी ना करें बल्कि अपनी वीडियो में कुछ नया करने की कोशिश करें|

 

आप trending song इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन trending song का इस्तेमाल कर उसी song पर कुछ नया करने की कोशिश करें इससे आपकी Instagram reels video के viral  होने के chances बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं|

Popular sound ka इस्तेमाल करें:-

 

दोस्तों आप जब भी Instagram reels video बनाएं तो सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर विजिट कर देखना है कि सबसे ज्यादा popular or trending song कौन सा चल रहा है जो song trending में हो आपको उसी पर वीडियो बनानी है और अपनी video में कुछ new दिखाएं जिससे लोग आपकी ओर आकर्षित हो सकें|

 

अगर आप trending song का इस्तेमाल करते हैं तो इससे भी आपकी Instagram reels video viral हो सकती है हमने बहुत सारे लोगों को देखा है कि वह ट्रेंडिंग गानों पर वीडियो बनाकर वायरल हो चुके हैं|

 

Video ka watchtime जरूरी है:-

 

दोस्तों अब आपको मैं कुछ नया बताता हूं मान लीजिए कि आपने 30 सेकंड की एक Instagram reels video बनाई और आपने उसे  Instagram reels video पर अपलोड कर दी अब इंस्टाग्राम आपके वीडियो को कुछ लोगों तक पहुँचता है अगर वह लोग आपकी video को पूरा देखते हैं 30 सेकंड तक तो आपकी वीडियो और भी कई लोगों तक पहुंचेगी लेकिन अगर आपकी वीडियो 30 सेकंड की है और यूजर उसे 15 सेकंड या उससे कम देखते हैं तो इससे आपकी वीडियो वहीं पर रुक जाएगी इंस्टाग्राम आपकी वीडियो को नए लोगों तक नहीं भेजेगा इससे ना आपकी वीडियो पर views आएंगे और ना ही लाइक्स आएंगे|

 

तो हमेशा ध्यान रखें कि आप जितने भी सेकंड की वीडियो बनाएं उसमें कुछ नया करने की कोशिश करें ताकि जो भी आपकी वीडियो को देखें वह पूरा देख सके अगर इंस्टाग्राम पर आपकी reels video पूरी देखी जाती है और watchtime अच्छा आता है तो आपकी वीडियो के viral होने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं|

Daily video अपलोड करें:-

दोस्तों अगर आप अपनी Instagram reels video viral करना चाहते हैं तो आपको इंस्टाग्राम पर रोज एक वीडियो अपलोड करनी होगी क्योंकि इंस्टाग्राम पर रोज वीडियो अपलोड करने से आपकी वीडियो की reach बढ़ती है और अगर आप की वीडियो की reach बढ़ेगी तो इससे आपकी वीडियो के viral होने के चांसेस अधिक हो जाते हैं|

 

Popular hastags का इस्तेमाल करें:-

 

दोस्तों यह बात तो आपको भी पता होगी कि इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को वायरल करने के लिए आपको पॉपुलर Hastags का इस्तेमाल करने चाहिए तो चलिए हम आपको कुछ पॉपुलर हेस्टैक बता देते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी Instagram reels video को वायरल कर सकते हैं| Hastags कुछ इस तरह से है 👇

#hindi#love#india#shayari#poetry#urdu#quotes#hindiquotes#shayar#hindishayari#urdupoetry#lovequotes#shayarilover#hindipoetry
दोस्तों इन हेस्टैक का इस्तेमाल भारत में अधिक किया जाता है आप चाहे तो कुछ ट्रेंडिंग hastags  का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन अपनी हर एक वीडियो में हमारे बताए गए हेस्टैक का इस्तेमाल जरूर करें|

 

शेयर करने को बोल 

 

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि हम शेयर करने को क्यों बोले इससे क्या होगा तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इस बात से बहुत फर्क पड़ता है जब आप अपनी reels video के अंत में लोगों को वीडियो शेयर करने को बोलते हैं तो कई लोग वीडियो को शेयर करते हैं इसके पीछे बहुत बड़ा साइकोलॉजी फैक्ट है इसलिए हमारी सलाह यही रहेगी की आप वीडियो शेयर करने को जरूर बोला करें और जो वीडियो शेयर होती हैं वह वायरल जरूर होती हैं| इसलिए आप अपनी वीडियो के लास्ट के कुछ सेकंड में या text के द्वारा शेयर करने को जरूर बोले|

 

हमारी Personal advice:-

 

दोस्तों जैसा कि हमने आपको कुछ points बताएं हैं अगर आप इन सभी पॉइंट को ध्यान में रखकर Instagram reels video बनाते हैं तो आपकी वीडियो जरूर वायरल होगी लेकिन हमारी सलाह यह है कि आप जब भी वीडियो बनाएं तो अपनी वीडियो में कुछ नया करने की कोशिश करें जो वीडियो पहले से इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं आप उन्हीं की तरह अपनी वीडियो को ना बनाएं क्योंकि इससे लोग आपकी वीडियो को पसंद नहीं करेंगे क्योंकि वह पहले से  ही इस तरह की वीडियो देख चुके होते हैं|

 

इसलिए वह आपकी वीडियो को ना लाइक करते हैं और ना पूरा देखते हैं इसलिए आप हमेशा अपनी वीडियो में कुछ नया करें ताकि जो भी आपकी वीडियो को देखें उसे कुछ नया सीखने को मिले या फिर उसका एंटरटेनमेंट हो अगर आप ऐसा करते हैं तो आप की वीडियो बड़ी आसानी से वायरल हो जाती है|

 

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा है

 

चलिए दोस्तों अब कुछ और बातें जान लेते हैं दोस्तों आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि instagram का इस्तेमाल इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा है आज 10 साल के बच्चे से लेकर 50 साल और उससे अधिक उम्र वाले लोग भी इंस्टाग्राम का यूज़ अधिक कर रहे हैं तो दोस्तों इसके पीछे का कारण है इंस्टाग्राम का reels video feature क्योंकि जब इंस्टाग्राम पर यह फीचर इंस्टाग्राम ने लॉन्च नहीं किया था तब इंस्टाग्राम पर यूजर कम थे|

 

लेकिन जैसे ही टिकटोक बैन हुआ तो इंस्टाग्राम ने reels video का फीचर लॉन्च कर दिया और उसके बाद लोगों को इंस्टाग्राम का यह फीचर पसंद आने लगा और आज इंस्टाग्राम के reels video वाले ऑप्शन के कारण इंस्टाग्राम पर बहुत सारे यूजर बढ़ गए हैं हर कोई instagram का इस्तेमाल करता है दोस्तों आप इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं तो इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इस पर हमने एक अलग आर्टिकल लिखा है तो आप उसे पढ़ सकते हैं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें|

 

क्या आपको पता है कि इंस्टाग्राम के मालिक कौन है

 

दोस्तों शायद आपको पता नहीं होगा कि इंस्टाग्राम के मालिक कौन है तो हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं  साथ में यह फेसबुक के मालिक भी हैं लेकिन मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम को नहीं बनाया था इंस्टाग्राम को बनाने का श्रेय america ke दो दोस्तों को जाता है जिनके नाम है Kevin systrom or mike krieger.

 

आज आपने क्या सीखा

 

 

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Instagram Reels Video Viral Kaise Kare ट्रिक्स जिनके जरिए आप Instagram reels video को वायरल कर सकते हैं दोस्तों वो कहते हैं ना कि सफलता समय लेती है इसलिए हमारे द्वारा बताए गए टिप्स और tricks एक दिन में काम नहीं करेंगे आपको लगातार 1 से 2 महीने तक हमारे बताए गए सभी टिप्स or tricks को फॉलो करना है तभी आपकी Instagram reels video वायरल होना शुरू होंगी क्योंकि किसी भी काम को करने में समय लगता है|

 

 

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्तों को भी कुछ नया सीखने को मिल सके और अगर आप हमारे बताए गए टिप्स or tricks के follow कर Instagram reels video बनाते हैं और फेमस हो जाते हैं तो हमें कमेंट का जरूर बताएं ताकि हमें भी पता चले कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से लोगों का फायदा हो रहा है इसलिए हमें बताना भूले ना| 

 

 

और अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट section में पूछ सकते हैं हम उसका जवाब जरूर देंगे तो चलिए दोस्तों मिलते हैं new आर्टिकल में एकदम नई और अच्छी जानकारी के साथ

Read more articles :- 

19 thoughts on “Instagram Reels Video Viral Kaise Kare 2023”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai

  2. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

Leave a Comment