JIO MEET APP क्या है – कैसे Download करें [ what is JIO MEET APP]

Hello, Friends आज हम बात करने जा रहे है , Reliance  jio ke most popular app ki . जो हाल ही में Reliance jio द्वारा launch किया गया है ,
जिसका नाम है jio MEET app , हाँ , जी आप सही सुन रहे है ,Reliance telecom Ltd.  ने अब इसे  publicly launch कर दिया है ,
Friends , आखिर क्या है ये jio Meet app , आप इसे कैसे उपयोग कर सकते है , और किस प्रकार यह zoom एवं अन्य  apps की तुलना में आपको बेहतर service provide करता है , चलिए देखते हैं।

Jio Meet App क्या है 

दोस्तों , आप इस बात से भली -भांति परचित होंगे की , corona virus pandemic के चलते स्कूल और कॉलेज off  चल रहे हैं ,
JIO MEET APP क्या है - कैसे Download करें [ what is JIO MEET APP]

लेकिन इसी के साथ आपने यह बात भी जरूर सुनी होगी की , school or collage ke teachers duwra students ko online mobile y laptop pr pdya ja rha h . 

 

जी हाँ दोस्तों जैसे ही यह online classes की बात सामने आयी , वैसे ही स्कूल और कॉलेजों में online classes करवाने की होड़ सी लग गयी।

Friends , isi ke sath un apps ki popularity bdi jinke hmne name tk thang se nahi sune the . वो ऐप्प जो online classes attend करवाने में मदद करते थे , उनके consumers तेजी से बढ़ने लगे।

इसी के साथ market में एक app आया zoom जो video confrence करवाता है और इसके users तेजी से बढ़ने लगे , हालाँकि बाद में इस app को not safe बताया गया। अब यह कितना % सच है और झूड़ ,

फिलाल कुछ न कहा जा सकता क्यूंकि बहुत सारी classesआज भी zoom app पर conduct करवाइए जा रही है ,

लेकिन इस पूरी process में सबसे बड़ी बात यह थी की यह  ऐप्प  Made in china  है , इसके चलते लोगो ने इसका अच्छा खासा विरोध भी किया और कई schools zoom के इस platform को छोड़ , whatsapp और अन्य apps के जरिये अपनी classes conduct करवाने लगे।
JIO MEET APP क्या है - कैसे Download करें [ what is JIO MEET APP]

Friends, अब  बात करते है Reliance jio LTD की , Realince jio को हमेशा ही market को समझ कर action लेने वाली company माना जाता है , ऐसा ही कुछ action यहां देखने को मिला ,

users की बढ़ती हुई मांग को देखकर , Reliance jio अपना खुद का ऐप्प jio meet laucnh किया जो की made in india h .

JioMeet ऐप Google Play store और Apple App स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। , रिलायंस जियो ne vina koi sankoch ke .अन्य वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म जैसे ज़ूम, गूगल मीट, स्काइप, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, जैसे अन्य ऐप्पो  के  users  का पसंदीदा बनने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

Jio Meet कब लांच किया गया

Friends, वैसे तो reliance jio ने jio meet launch  की official जानकारी  30 अप्रैल 2020  को अपनी एक कॉन्फ्रेंस में दी , लेकिन तब इसका trial test न किया गया था ,
अब जिओ ने  july में  इसका trial test पूर्ण कर market में launch कर दिया है। phle yh app only jio employees ke liy available th .
वर्तमान में, JioMeet को ऐप स्टोर पर 4.8 और Google Play स्टोर पर 4.6 रेटिंग दी गई है। ऐप को पहले ही 100k एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया गया है।

Jio Meet कैसे Download करें 

दोस्तों आपको यहां jio Meet app ,Download से लेकर कैसे use करे  तक की complete जानकारी दी जाएगी।
चलिए देखते है ——–
1. अगर आप jio meet app mobile में use करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google play store   पर जाना होगा।
JIO MEET APP क्या है - कैसे Download करें [ what is JIO MEET APP]
दोस्तों Google play store पर आपको Jio MEET लिखना होगा , ऊपर दिए हुआ interface open होगा। अब आपको यहां दिख रहे install पर click करना होगा , जैसे ही आप install पर click करेंगे तो यह आपके Mobile में  download होना start हो जयगा।

Friends एक बात को विशेष ध्यान रहे , जब भी आप इस प्रकार के किस भी एप्प को download करे तो वह 3 -4  mb से ऊपर होना चाहिए ,

अक्सर देखा जाता है  की users  अपना data बचाने  के चक्कर में कम mb के ऐप्प्स  download कर लेते है , जो की fradusters द्वारा आपकी इनफार्मेशन  चुराने के लिए बनाया जाता है।
इस प्रकार के ऐप्प्स download करने से बचे।


# अब download complete होने की बाद यह ऐप्प आपके मोबाइल में आ jyga , कुछ इस प्रकार का दिखेगा होगा।

JIO MEET APP क्या है - कैसे Download करें [ what is JIO MEET APP]

Jio Meet कैसे USE करें 

अभी तक अपने देखा की jio meet कैसे download करते है और यह कैसा दिखता है।
आइये दोस्तों देखते हैं , आखिर आप कैसे jio MEET का use laptop और mobile पर कर सकते है।
  अब आप jio MEET APP  पर click कर बड़ी ही आसानी से JIO MEET app की service ले सकते है , चलिए देखते है ,
दरअसल , इसमें two types interface होता है , अगर आप एक स्टूडेंट्स है तो फिर आपको sign up और sign in करने की जरूरत नहीं , आप direct password , id  के जरिये , meeting अटेंड कर सकते है। आप जैसी ही इसे open करेंगे तो आपके सामने यह इंटरफ़ेस आएगा।
JIO MEET APP क्या है - कैसे Download करें [ what is JIO MEET APP]
Now अगर आप एक student  है तो  direct क्लास attend कर सकते है  , दोस्तों जैसे ही आप इस मीटिंग पर  click करेंगे , Again कुछ इस प्रकार  का interface  open होगा।
JIO MEET APP क्या है - कैसे Download करें [ what is JIO MEET APP]
upper pic . में जहाँ आपको meeting ID लिखा दिखाई दे रहा है , वंहा आपको Meeting ID and down side apka name Enter krna h ,
इसके बाद जैसे ही आप join meeting पर click करेंगे तो आपको आपके host द्वारा provide किया हुआ password enter करना होगा और आप बड़े ही आसानी से meeting में add हो जायँगे
इसमें जो आप Turn off my microphone का option देख रहे है।  इसको turn on करके आप मीटिंग में participators से बात कर सकते है ,
सुन सकते है और अपनी बात रख भी सकते है , अगर आप voice mute करना चाहते है तो आप इसे turn off कर सकते है , जिसमे न तो आप किसी की बात सुन सकते है न कोई आपकी।
TURN off my video, the same process इसमें होती है , turn on my video करके आप meeting video में add हो सकते है और turn off करके disconnect.
लेकिन वहीं दोस्तों अगर आप एक Host है , एक  टीचर हैं , आप पढ़ाना चाहते है या किसी comapny की meeting करना चाहते है  तोआपको sing up या sign in करना होगा तभी आप किसी को Meeting में as a guest invite कर पायंगे     ….
चलिए देखते हैं —
JIO MEET APP क्या है - कैसे Download करें [ what is JIO MEET APP]
Friends , जैसे ही आप इसमें  sign up पर click करेंगे तो कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस ओपन होगा ,
JIO MEET APP क्या है - कैसे Download करें [ what is JIO MEET APP]
यहां आप बड़ी ही आसानी से email या mobile number  , अपना first name and last name add कर  sign up कर सकते है।
लेकिन sign in में थोड़ी -सी अलग process होती है। इसमें आपको सिर्फ अपने mobile number या email से sign in करना होता है. जिसमे आपके दिए हुए email या mobile number पर एक OTP आता है जिसे enter कर आप jio MEET app को use कर सकते है .

jio meet features  

Friends , जैसे ही आप इसमें  sign up या फिर sign in करेंगे तो आपके सामने एक window open होगी , जो इस प्रकार दिखेगी। साथ ही हम देखेंगे की इसमें क्या -क्या features है जो अन्य ऐप्प की तुलना में इसे बेहतर बनाते है। 
JIO MEET APP क्या है - कैसे Download करें [ what is JIO MEET APP]
चलिए अब हम इसके features के बारे में समझते है , इसके फीचर्स को बड़ी ही आसानी से समझने की लिए हमने इसकी numbering की उसके जरिए हम features के बारे में जानेंगे।
JIO MEET APP क्या है - कैसे Download करें [ what is JIO MEET APP]
1. Start new Meeting
दोस्तों अगर आप एक host की भूमिका निभा रहे हो तो आपको start new Meeting पर click करना होगा ,

जैसे ही आप इस पर click करते है तो आप logo को invite id send कर सकते है और Meeting host कर सकते है।

 

2. join a Meeting
join a Meeting पर click कर आप डायरेक्ट password और ID के जरिये किसी भी Meeting को join कर सकते है।
3. plane a Meeting

plane a Meeting में आप पहले से ही टाइम , DATE,  ALL  schedule set कर सकते हैं। जब आप अपनी meeting का टाइम set करते है तो यह आपको aware करने के लिए पहले से ही notification send करना start कर देता है।

 

4. Share screen

screen share के जरिये आप बड़ी ही आसानी से कोई भी text शेयर कर सकते है और chat के जरिये logo को invite भी कर  सकते है।

 

5. Contacts
contacts से आपके मोबाइल में जितने contacts है उनको invite कर सकते है और उनसे contact भी कर सकते  है , jio Meet के जरिये।
6. ALARM
Friends , jio Meet में आप आलर्म अलर्ट भी set कर सकते है , जो मीटिंग के लिए आपको पहले ही alarm के रूप में सूचित करेगा।
7. Settings

 jio Meet app में की settings में आपको कुछ ऐसे नए features मिल जायँगे , जो की zoom app में नहीं है और इसमें सबसे अच्छा safe Mode मिलता है , जो आपको continue चल रही मीटिंग में break लेने का chance देता है ,

आप इसका उपयोग कर अपना कोई urgent work कर सकते है , जबकि zoom app में यह feature available नहीं है , zoom app में continue चल रही meeting में break लेने का कोई option नहीं होता।

Jio Meet app download for pc

Han jii  आप jio Meet app pc में download कर अपने computer पर चला सकते है , click here for download https://jiomeetpro.jio.com/home  jio meet अपने लैपटॉप में , अगर आप इसे अपने computer में download करना नहीं chahate तो इसी link  पर click कर आप इसकी direct  service भी ले सकते है।
JIO MEET APP क्या है - कैसे Download करें [ what is JIO MEET APP]

Jio Meet कैसे काम करता है 

JIO MEET कैसे काम करता है ?  ये जानने के लिए हमने कुछ समय के लिए JioMeet वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लिकेशन का उपयोग किया है और यहां आपको प्लेटफॉर्म के बारे में जानने के लिए आवश्यक कुछ और टिप्स और ट्रिक्स हैं जिन्हें आप प्लेटफॉर्म का बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए ध्यान में रख सकते हैं।
* JioMeet को एक ही समय में one to one  मीटिंग और ग्रुप वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
* मीटिंग शुरू करने के लिए JioMeet  साइन  in करना आसान है। आपको बस मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
* आप साइन अप किए बिना मीटिंग में शामिल हो सकेंगे। एक Meeting शुरू करने के लिए आपको एक खाता बनाना होगा और लॉगिन करना
होगा
*ज़ूम के समान, JioMeet आपको मीटिंग को शेड्यूल करने और प्रतिभागियों के साथ मीटिंग कोड साझा करने की सुविधा देता है।
*अधिकांश वीडियो कॉलिंग प्लेटफ़ॉर्म में मुफ्त मीटिंग के लिए समय सीमा है। JioMeet पर एक बैठक बिना किसी रुकावट के 24 घंटे तक चल सकती है।
*jio Meet में आप एक साथ 100 लोगों  तक add कर 24 hour बिना किसी रुकावट के मीटिंग कर सकते है , जबकि zoom app में ऐसा नहीं है ,
*security  को ध्यान में रखते हुए, JioMeet पर होस्ट की गई प्रत्येक मीटिंग  पासवर्ड संरक्षित है।
*ज़ूम के रूप में, JioMeet भी waiting room विकल्प के साथ आता है। आप इसे enable  या disable  करने का विकल्प चुन सकते हैं।
बैठक की बेहतर सुरक्षा के लिए विकल्प को enable  किया जाना चाहिए। waiting room विकल्प चालू होने के बाद, कोई भी host  की अनुमति के बिना बैठक में शामिल नहीं हो पाएगा।
*JioMeet मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ आता है। कॉल करने पर आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर स्विच कर सकेंगे। यह 5 डिवाइस तक सपोर्ट करता है।
*एक और दिलचस्प फीचर जो JioMeet लाता है वह है सेफ ड्राइविंग मोड। यह उन लोगों के लिए मददगार होगा जिन्हें कहीं जाने के दौरान एक महत्वपूर्ण वीडियो सम्मेलन में भाग लेने की आवश्यकता होती है।
* आप jio Meet  से  संदेश, व्हाट्सएप, ट्विटर सहित विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से मीटिंग आईडी लिंक भेज सकते हैं।

JioMeet कॉल कैसे  जोड़े

 

JioMeet मीटिंग में शामिल होने के लिए आपको होम स्क्रीन पर Join विकल्प पर क्लिक करना होगा और होस्ट द्वारा प्रदान की गई मीटिंग आईडी login करनी होगी।
Meeting  में शामिल होने से पहले ऑडियो और वीडियो को enable or disable करने का विकल्प प्रदान करता है। विशेष रूप से, JioMeet आपको एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होने की अनुमति देता है, भले ही आपका JioMeet के साथ कोई खाता न हो।

Is Jio meet free?

yes , jio Meet बिल्कुल free है , आप maximum 100 लोगो को add कर 24 hour meeting कर सकते है , बल्कि अन्य platforms पर यह service की limitation है , इसके बाद आपको pay करना पड़ता है, जबकि  jio Meet  आपको बिल्कुल फ्री service provide करता है ,

is jio meet safe

yes , jio Meet, reliance jio का app है ,यह पूरी तरह सेफ है और made in india है

can jio meet be recorded

अगर आप इसे laptop  या computer  पर use कर रहे है तो आप recording कर सकते है , जबकि mobile phones के लिए अभी यह service available नहीं है।

jio Meet vs zoom

kuch logo ka yh doubt h ki jio Meet zoom ka copy h , see jio meet zooom ka poori trh se copy nahi ha , jio meet apko free service provide krta h , ZOOM me aesa n h ,

jio meet apko achhi security deta h or isme koi time limitation nahi h , jbki zoom me time limitation h , jio meet poori trh se made in india h

Jio Meet app download
JioMeet for Windows
JioMeet download for pc
Jio meeting
Jio Meet online
jio meet kya hai
jio meet kaise use kare
jio meet kaise download karen
jio meet kaise use karen
Keywords:- # Jio MEET app kya h #jio Meet app kaise download kre #jio Meet app kaise use kre

4 thoughts on “JIO MEET APP क्या है – कैसे Download करें [ what is JIO MEET APP]”

  1. Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
    Gyan Hi Gyann

Leave a Comment