kya hindi mein blog ko likhkar english language mein Translate kar sakte hain- ब्लॉग आर्टिकल हिंदी में लिखकर इंग्लिश में कैसे ट्रांसलेट करें

ब्लॉग आर्टिकल हिंदी में लिखकर इंग्लिश में कैसे ट्रांसलेट करें

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर दोस्तों अगर आपने एक इंग्लिश blog बना लिया है और आपको इंग्लिश अच्छी तरह से नहीं आती है या फिर आप थोड़ी बहुत इंग्लिश जानते हैं तो आपको अपने ब्लॉग पर  इंग्लिश में आर्टिकल लिखने में बहुत ही प्रॉब्लम होगी क्योंकि अगर आप खुद लिखते हैं तो इसमें आप से बहुत सारी gramatical mistake होंगी बहुत सारे wards का meaning आपको पता नहीं होंगे| 

तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप हिंदी में अपने ब्लॉग या आर्टिकल को लिखकर उसे इंग्लिश में कैसे translate कर सकते हैं दोस्तों हम जो तरीका आपको बताएंगे उससे आप अपने हिंदी में लिखे ब्लॉग को इंग्लिश में कन्वर्ट कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं और जो हिंदी इंग्लिश में कन्वर्ट होगी वह सही होगी और उसमें Gramatical mistake भी नहीं होंगी तो चली नीचे विस्तार से जानते हैं कि हिंदी में पोस्ट लिखकर इंग्लिश में कैसे ब्लॉग पर Publish करें|

दोस्तों सबसे पहले तो आपको अपना ब्लॉग (article) लिख लेना है आप अपने आर्टिकल को अच्छी तरह से लिखिए हर पैराग्राफ के बाद हेडिंग दीजिए ताकि आपके ब्लॉग का seo अच्छे से हो सके और आपकी पोस्ट गूगल में जल्दी रैंक करने लगे|

 गूगल ट्रांसलेटर से अपने ब्लॉग (आर्टिकल ) को इंग्लिश में कन्वर्ट करें


दोस्तों हम यहां पर अपने लैपटॉप पर गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल कैसे करते हैं बता रहे हैं आप चाहें तो अपने मोबाइल फोन में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं आप direct इसकी वेबसाइट से भी ट्रांसलेट कर सकते हैं और आप चाहे तो प्ले स्टोर से गूगल ट्रांसलेटर ऐप को डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|


Step 1 :- सबसे पहले आपको गूगल ट्रांसलेटर की वेबसाइट पर जाना है इसके लिए गूगल पर गूगल ट्रांसलेटर सर्च करिए उसके बाद पहले नंबर पर वेबसाइट आएगी उस पर क्लिक करना है|


kya hindi mein blog ko likhkar english language mein Translate kar sakte hain- ब्लॉग आर्टिकल हिंदी में लिखकर इंग्लिश में कैसे ट्रांसलेट करें

step 2 :- अब एक side आपको हिंदी को या फिर अपने article को पेस्ट कर देना है और दूसरी तरफ आपको इंग्लिश वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर देना है|


kya hindi mein blog ko likhkar english language mein Translate kar sakte hain- ब्लॉग आर्टिकल हिंदी में लिखकर इंग्लिश में कैसे ट्रांसलेट करें


Step 3 :- उसके बाद जैसे ही आप हिंदी पेस्ट करेंगे अपने ब्लॉग को तो आपका ब्लॉग इंग्लिश में कन्वर्ट हो जाएगा उसके बाद आपको इंग्लिश कॉपी करनी है और कॉपी करने के बाद अपने ब्लॉग में पेस्ट कर देना बस हो गया translate .


kya hindi mein blog ko likhkar english language mein Translate kar sakte hain- ब्लॉग आर्टिकल हिंदी में लिखकर इंग्लिश में कैसे ट्रांसलेट करें


दोस्तों आपने अपने ब्लॉग को हिंदी से इंग्लिश में कन्वर्ट किया है तो आपको एक बार read कर देखना है कि कहीं पर कोई गलती तो नहीं हुई है क्योंकि अक्सर लोग ऐसा कहते हैं कि जब हम गूगल ट्रांसलेटर से हिंदी को इंग्लिश में कन्वर्ट करते हैं तो इससे इंग्लिश बहुत ही कठिन हो जाती है तो आपको एक बार पढ़ कर देखना है अगर आपको सही लगता है तभी आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में पब्लिश करिए अदर वाइज आपको कुछ सुधार करने हैं अपनी इंग्लिश को सिंपल बनानी है उसके बाद पब्लिश करना है|

गूगल ट्रांसलेटर की खास बातें


गूगल ट्रांसलेटर को 2006 में लांच किया गया था आप यहाँ पर 5000 शब्दों को एक या दो सेकेंड में ही ट्रांसलेट कर सकते हैं अगर हमें हिंदी को इंग्लिश में या इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट करना होता है तो हम भी इसी tool का यूज करते हैं यह बहुत ही अच्छा है क्योंकि यहां पर जो ट्रांसलेशन होता है वह 85 persent accurate होता है|
बहुत सारे ब्लॉगर जो अपनी वेबसाइट को इंग्लिश में चलाते हैं लेकिन उन्हें इंग्लिश अच्छे से नहीं आती है तो वह इसी tool का इस्तेमाल करते हैं और अपने द्वारा लिखे गए ब्लॉक को हिंदी,इंग्लिश,उर्दू या फिर किसी और language में बड़ी आसानी से ट्रांसलेट कर लेते हैं|

ब्लॉक पर ट्रैफिक कैसे लाये

दोस्तों अगर आपने अभी-अभी ब्लॉग या वेबसाइट की शुरुआत करी है तो मुझे पता है कि आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आता होगा तो अपनी वेबसाइट ट्रेफिक लाने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप,फेसबुक की मदद ले सकते हैं और अगर आप अपनी वेबसाइट पर organic ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको quora पर लोगों के सवाल के जवाब देकर अपनी वेबसाइट की लिंक दे देनी है अगर कोई लिंक पर क्लिक कर आपकी वेबसाइट पर आता है तो यह ट्रैफिक ऑर्गेनिक ट्रैफिक माना जाता है
आप question hub की भी मदद ले सकते हैं अगर आपकोquestion hub क्या है इससे ट्रैफिक कैसे बढ़ाये तो आप यूट्यूब पर सर्च करिए question hub क्या है और इससे वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं फिर आपको वीडियो देखने को मिल जाएँगी |

ब्लॉक पर ट्रैफिक आने में कितने दिन लगते हैं

दोस्तों इस बात का जवाब हम नहीं दे सकते हैं क्योंकि यह आप पर depend करता है क्योंकि अगर आप अपनी वेबसाइट पर रोज आर्टिकल पब्लिश करते हैं रोज मेहनत करते हैं नए-नए तरीकों से ट्राफिक लाने की कोशिश करते हैं अपने आर्टिकल को अच्छे से लिखते हैं अच्छे से ऐसी seo करते हैं तो कुछ ही महीनों में आपके blog पर ट्रैफिक आने लगेगा|
लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पर काम नहीं करते हैं या फिर 3 से 4 दिन में एक आर्टिकल लिखते हैं तो इससे आपको लगभग 1 साल लग जाएगा तब जाकर आप की वेबसाइट पर Trafic ana स्टार्ट होगा लेकिन अगर आप लो कंपटीशन keywords पर आर्टिकल लिखते हैं तो आप गूगल में जल्द रैंक कर पाएंगे और ट्राफिक भी जल्दी ला पाएंगे|


आज आपने क्या सीखा


दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया हुआ कि आप हिंदी में ब्लॉग लिखकर उसे इंग्लिश में कैसे ट्रांसलेट कर सकते हैं और उसके बाद अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पब्लिश भी कर सकते हैं साथ में हमने आपको कुछ और बातें भी बताएं उम्मीद करते हैं आपको जानकारी पसंद आई होगी|

दोस्तों इसी तरह की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारी वेबसाइट में किस बात की कमी लगी ताकि हमें हमारी वेबसाइट को सुधारने का एक मौका मिल सके तो कमेंट कर जरूर बताएं

आप चाहे तो हमारी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं आप अपने उन दोस्तों के पास शेयर करिए जिन्हें इन चीजों को पढ़ने में मजा आता हूं और आप चाहे तो अपने दोस्तों के साथ मिलकर भी एक ब्लॉग या वेबसाइट स्टार्ट कर सकते हैं|

मिलते है नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ

Leave a Comment