मथुरा एक धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध स्थल भी है मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था बहुत सारे टूरिस्ट मथुरा भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने आते हैं मथुरा में आपको भगवान श्री कृष्ण के बहुत सारे मंदिर देखने को मिल जाएंगे मथुरा दिल्ली से 150 किलोमीटर की दूरी पर है और आगरा से करीब 56 किलोमीटर की दूरी पर है|
श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है आपको मथुरा में घूमने के लिए बहुत सारी जगह मिल जाएगी लेकिन हम आपको मथुरा की सबसे अच्छी जगहों के बारे में जानकारी देंगे |
Best places to visit in mathura
Table of Contents
1.द्वारकाधीश मंदिर
इस मंदिर को 1914 में बनाया गया था यह मंदिर आपको विश्राम घाट के ठीक नजदीक स्थित है| इस मंदिर में आपको भगवान कृष्ण की बहुत सारी मूर्तियां मिलेंगी जो कि भगवान कृष्ण और उनसे जुड़ी घटनाओं को दर्शाती हैं इस मंदिर में साल में बहुत सारे श्रद्धालु आते हैं लेकिन जन्माष्टमी के दिन यहां काफी ज्यादा भीड़ रहती है |
2. कृष्ण जन्म भूमि मंदिर
यह मंदिर श्री कृष्ण के जन्म स्थान के रूप में जाना जाता है भगवान कृष्ण विष्णु के आठवें अवतार थे और जैसा कि आपको पता होगा उनका जन्म जेल की काली कोठी में हुआ था अब उस स्थान पर मंदिर है जिसे कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के नाम से जाना जाता है इस मंदिर में बहुत सारे टूरिस्ट आते हैं लेकिन जन्माष्टमी और होली के त्यौहार पर यहां पर काफी संख्या मैं तीर्थयात्री आते हैं |
3. कंस किला {Kans Qila}
जयपुर के महाराज मानसिंह ने इस किले का निर्माण करवाया था मानसिंह अकबर के नवरत्नों में से एक थे यह किला हिंदू और मुगल वास्तुकला के मिश्रण का एक बेहतरीन उदाहरण है |
4.गोवर्धन पर्वत {Govardhan Parvat}
गोवर्धन पर्वत मथुरा से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है हमारे प्राचीन ग्रंथ में भी इस पहाड़ी का उल्लेख है इतिहास की माने तो एक बार मथुरा के गांव को भयंकर बढ़ता आंधी तूफान से बचाने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी एक उंगली पर उठा लिया था
इस पर्वत को बहुत ही पवित्र माना जाता है यहां पर गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोवर्धन पूजा होती है और भक्तों द्वारा इस पर्वत की 23 किलोमीटर पैदल चलकर भक्ति यात्रा की जाती है
भगवान श्री कृष्ण ने अपने गांव को भारी बारिश आंधी तूफान से बचाने के बाद इस पहाड़ी की पूजा करने के लिए कहा था बस यही कारण है कि आज भी दिवाली के 1 दिन बाद हम अपने घरों में गोवर्धन पूजा करते हैं |
5. राधा कुंड {Radha Kund}
राधा कुंड मथुरा का सबसे दर्शनीय स्थल होने के साथ-साथ मथुरा का प्रसिद्ध शहर भी है यह कुंड राधा और कृष्ण के प्रेम के बारे में बताता है यहां पर हर साल लाखों टूरिस्ट घूमने आते हैं |
6.बांके बिहारी मंदिर {Banke Bihari Mandir}
बांके बिहारी मंदिर मथुरा के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है आपको पता होगा कि भगवान कृष्ण को बांके बिहारी के नाम से भी जाना जाता है इस मंदिर में आपको भगवान श्री कृष्ण की काले रंग की मूर्तियां देखने को मिलेंगी यह मंदिर राधा बल्लभ मंदिर के पास ही स्थित हैं आप इस मंदिर में सकरी गलियों से होते हुए पहुंचेंगे |
7.जयगुरुदेव आश्रम {Jaigurudev Ashram}
मथुरा में जय गुरुदेव आश्रम आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित है यह आश्रम लगभग 150 एकड़ की भूमि में बना हुआ है यहां पर संत बाबा जयगुरुदेव का एक अलग ही संसार है गुरुदेव के अनुयायियों में अनपढ़ किसान से लेकर कई बुद्धिजीवी वर्ग भी शामिल हैं समाज और राष्ट्र को सुधारने के लिए जय गुरुदेव धर्म प्रचार संस्था एवं जय गुरुदेव धर्म प्रचारक ट्रस्ट चला रहे हैं इन संस्थाओं द्वारा बहुत सारे कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं दूर-दूर गौ हत्या छोड़कर शाकाहारी अपनाने का संदेश भी जय गुरुदेव आश्रम ट्रस्ट द्वारा दिया जाता है
8.मथुरा संग्रहालय {Mathura Sangrahalaya}
मथुरा संग्रहालय मथुरा में सबसे देखे जाने वाली जगहों में से एक है इस संग्रहालय को 18 सो 74 में बनाया गया था यह संग्रहालय शहर के बीच में स्थित है इस संग्रहालय में प्राचीन भारत के पुराने अवशेष रखे गए हैं यह संग्रहालय बदामी पत्थरों बना हुआ है इस संग्रहालय में गुप्ता बंद से जुड़ी हुई बहुत सारी ऐतिहासिक और जरूरी चीजों को रखा गया है और भगवान कृष्ण से जुड़ी चीजों को भी आप यहां पर देख सकते हैं अगर आपको मथुरा जाने का मौका मिले तो आप एक बार इस संग्रहालय में घूमने जरूर जाएं
इस दुनिया में बहुत सारे ऐसे रहस्य है जहां पर साइंस की सीमा खत्म हो जाती है ऐसा ही एक रहस्य वृंदावन के निधिवन में है यहां के लोगों की ऐसी मान्यता है कि इस निधिवन में आधी रात को भगवान कृष्ण गोपियों के साथ रास लीला रचाते हैं और इस प्रेम लीला को जो मनुष्य देख लेता है वह अपनी आंखें खो देता है या फिर वह अपना दिमागी संतुलन खो देता है इस निधिवन में बहुत सारे तुलसी के पेड़ हैं और ऐसी मान्यता है कि भगवान कृष्ण और गोपियों की रासलीला के दौरान यह पौधे गोपियों का रूप ले लेते हैं और सुबह होने पर यह गोपियां दोबारा तुलसी के रूप में बदल जाती हैं हम किसी अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते हैं बस यह यहां की मान्यता है |
10.इस्कॉन मंदिर (ISKCON Mandir)
इस्कॉन मंदिर इस मंदिर को 1975 में बनाया गया था इस्कॉन मंदिर को श्री कृष्ण बलराम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है यह मंदिर ठीक उसी जगह पर बना है जिस जगह पर आज से 5000 साल पहले भगवान कृष्ण ग्वाल वालों के साथ खेला करते थे इस्कॉन मंदिर में सुंदर चित्रकारी की गई है जिससे भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा का वर्णन किया गया है इस्कॉन मंदिर दूसरे मंदिर उसमें थोड़ा अलग है क्योंकि लोग यहां पूजा करने के लिए नहीं आते बल्कि यहां आकर साधना और पवित्र श्रीमद् भागवत का पाठ भी करते हैं
मथुरा कब जाना चाहिए
भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा उत्तर प्रदेश जिले में स्थित है गर्मियों में यहां पर बहुत ज्यादा गर्मी होती है आप यहां सर्दियों के मौसम में जा सकते हैं बहुत सारे टूरिस्ट सितंबर से अक्टूबर के बीच में यहां आते हैं अगर आप मथुरा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सर्दियों का मौसम आपके लिए बहुत ही अच्छा है |
मथुरा कैसे पहुंचे
Aeroplane से ✈✈:-आप एरोप्लेन से भी मथुरा पहुंच सकते हैं मथुरा का सबसे निकटतम एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है यह एयरपोर्ट दिल्ली में है जो कि मथुरा से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर है आप इस एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद रिक्शा या टैक्सी किराए पर ले सकते हैं |
Train से 🚊🚊:-आप मथुरा ट्रेन से भी पहुंच सकते हैं मथुरा का सबसे निकटतम रेलवे station मथुरा जंक्शन है जो देश के बहुत सरे railway station से जुड़ा हुआ है आप मथुरा जाने के लिए मुंबई, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, आगरा, वाराणसी,लखनऊ और कोलकाता से ट्रेन पकड़ सकते हैं|
बस से 🚌🚌 :-आप बस से भी मथुरा पहुंच सकते है | देश के बहुत सारे शहरों से मथुरा के लिए सीधी बस मिल जाती हैं अगर आप मथुरा की यात्रा पर जा बा रहे हैं तो हम कामना करते हैं कि आपकी यात्रा शुभ हो |
अपनी कार से 🚕🚕:-आप अपने निजी वाहन से भी मथुरा जा सकते हैं हम आपको बता दें कि अगर आप अपने निजी वाहन से जा रहे हैं तो आप मथुरा घूमने का पूरा मजा ले सकते हैं आप जितने दिन चाहे वहां रुक सकते हैं और जहां भी जाना चाहे वहां जा सकते हैं तो देर किस बात की आप इन सर्दियों में मथुरा घूमने चले जाइए |
अगर आप मथुरा की यात्रा पर जा रहे हैं तो उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई हुई सभी जानकारी से आपको मदद मिले अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं हम आपको answer देने की पूरी कोशिश करेंगे |