Mobile se Bijli ka bill kaise check kare-2022 new updated

Mobile se Bijli ka bill kaise check kare :- नमस्कार dosto जैसा कि हम सब जानते हैं कि आजकल सभी काम online हो गए है और यहां तक कि हम घर बैठे-बैठे online लाखों रुपए का transaction भी अपने मोबाइल के जरिए कर सकते हैं और इसी कड़ी में बात आती है कि हम Mobile se Bijli ka bill kaise check kare दोस्तों हम आपको बता दें कि मोबाइल से बिजली का बिल चेक करना बड़ा ही आसान है लेकिन जानकारी ना हो पाने के कारण आप बिजली का बिल चेक नहीं कर पाते है|

 

Mobile se Bijli ka bill kaise check kare

 

 

दोस्तों कभी कभी तो ऐसा होता है कि किसी कारण हमारा बिजली बिल हम तक नहीं पहुंच पाता और हम अपना बिजली बिल सही तारीख को नहीं भर पाते हैं और फिर अगले महीने बिल इकट्ठा होकर आता है और इकट्ठा बिल भरने में हमें पैसों को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है| और कभी कभी तो हमारी बिजली भी काट दी जाती है |

 

लेकिन दोस्तों आपको यह जानकर बहुत ही खुशी होगी कि आप अपने Mobile se ही बिजली का बिल चेक कर सकते हैं लेकिन दोस्तों सवाल आता है कैसे तो दोस्तों आज इस article में हम आपको step by step बताने वाले हैं कि आप Mobile se Bijli ka bill kaise check kare और साथ में बिजली का बिल pay कैसे करते हैं इसके बारे में भी हम आपको नीचे जानकारी देने वाले हैं|

 

Mobile se Bijli ka bill kaise check kare

 

दोस्तों हम आपको यहां पर दो तरीके बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल कर आप Mobile se Bijli ka bill check कर सकते है|

 

  1. PhonePe app के द्वारा बिजली का बिल कैसे चेक करें

       2. Paytm app के द्वारा बिजली का बिल कैसे चेक करें

 

जी हां दोस्तों आप PhonePe और Paytm दोनों Upi payment app से बिजली का बिल चेक कर सकते हैं| वैसे तो मोबाइल से बिजली का बिल चेक करने के और भी कई सारे तरीके हैं लेकिन यह दोनों Apps लगभग सभी के पास मौजूद होते हैं इसलिए मैंने यह दोनों तरीके चुने हैं| और इनके द्वारा बिल चेक करना बड़ा ही आसान है |

PhonePe app के द्वारा बिजली का बिल कैसे चेक करें

 

Step 1 :- सबसे पहले आपको PhonePe app open कर लेना है|

 

Step 2 :- Open करने के बाद आपको electricity का option मिलेगा आपको वहां click करना है |

 

 

Mobile se Bijli ka bill kaise check kare

 

 

Step 3 :- फिर आपको electricity provide करने वाली कंपनी select करनी है अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग बिजली कंपनियां बिजली प्रोवाइड करती हैं उदाहरण के लिए हमने Madhya pradesh बिजली वितरण कंपनी सिलेक्ट किया है आप जिस जिले से हैं वहां की बिजली वितरण कंपनी select कर सकते हैं अगर आपको बिजली वितरण कंपनी का नाम नहीं पता तो आप पुराने बिल से पता कर सकते हैं पुराने पल में बिजली वितरण कंपनी का नाम लिखा रहता है| 

 

 

Mobile se Bijli ka bill kaise check kare

 

Step 4 :- बिजली वितरण कंपनी select करने के बाद आपको IVRS नंबर लिखना होगा IVRS नंबर आपको पुराने बिल पर मिल जाएग पुराने बिल पर सबसे ऊपर IVRS नंबर लिखा होता है | फिर निचे confirm पर क्लिक कर देना है |

 

Mobile se Bijli ka bill kaise check kare

 

 

Step 5 :- Confirm पर क्लिक के बाद आपका बकाया बिल आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जायेगा |

 

Step 6 :- आप यही से अपने बिल का भुगतान भी कर सकते हैं|

Paytm के द्वारा बिजली का बिल कैसे चेक करें

 

दोस्तों वैसे तो आप phonepe के द्वारा ही बड़ी आसानी से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं और भुगतान भी कर सकते हैं लेकिन बहुत सारे Phonepe app का इस्तेमाल नहीं करते हैं इसलिए दोस्तों हम आपको Paytm के द्वारा बिजली का बिल कैसे चेक करें यह भी बताने जा रहे हैं|

 

Step 1 :- सबसे पहले आप Paytm open कर लीजिए|

 

Step 2 :- Open करने के बाद आपको electricity bill का ऑप्शन मिलेगा आपको वहां click करना है|

 

Mobile se Bijli ka bill kaise check kare

 

 

Step 3 :- फिर आपको state slect करना है कि आप किस state से हैं|

 

 

 

Step 4 :- उसके बाद आपके सामने आपके स्टेट की बिजली वितरण कंपनी के नाम show होंगे आप जिस भी बिजली वितरण कंपनी से बिजली लेते हैं उसे select कर सकते हैं अगर आपको नहीं पता कि आप किस बिजली वितरण कंपनी से connect हैं तो आप अपने पुराने बिल में देख सकते हैं| बिल में बिजली वितरण कंपनी का नाम लिखा होता है |

 

 

 

Step 5 :- फिर आपको consumer number ( IVRS number ) नीचे बॉक्स में लिखना है| consumer number ( IVRS number) आपको पुराने में मिल जाएगा consumer number लिखने के बाद आपको नीचे proceed पर क्लिक कर देना है|

 

Mobile se Bijli ka bill kaise check kare

 

 

Step 6 :- उसके बाद आपका जितना भी बिल बकाया होगा वह आपके सामने सोने लगेगा|

 

Step 7 :- और आप यहीं से अपना बिजली  के बिल का भुगतान भी कर सकते हैं|

 

दोस्तों मोबाइल से बिजली का बिल कैसे चेक करें मैंने आपको यहां पर 2 तरीके बताए हैं और दोनों तरीके बड़े ही आसान हैं और आजकल हर कोई phonepe और paytm का इस्तेमाल कर रहा है उम्मीद करता हूं आप भी इनमें से किसी ना किसी app का इस्तेमाल जरुर करते होंगे अगर करते हैं तो आप बड़ी आसानी से बिजली का बिल चेक कर सकते हैं|

 

दोस्तों हम आपको बता दें कि बिजली का बिल चेक करने के और भी कई सारे तरीके हैं लेकिन जो सबसे आसान मुझे लगे मैंने आपको वह बता दिए हैं दोनों तरीके एक दूसरे  मिलते जुलते हैं|

यह तरीका भी जान लें

 

दोस्तों अगर ऊपर बताए गए दोनों तरीकों से आप अपना बिजली का बिल चेक नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको एक तरीका और बता देते हैं इस तरीके में आप घर बैठे मोबाइल से बिजली बिल चेक नहीं कर पाएंगे बल्कि इस तरीके में आपको बिजली office तक जाना होगा और वहां जाकर आप अपना बिजली का बिल पता कर सकते हैं|

 

 

लेकिन बिजली office जाने से पहले पुराना बिल जरूर ले जाएं क्योंकि जब आप बिजली ऑफिस में उन्हें कहेंगे कि मुझे बिल चेक करवाना है तो वह पहले आपसे आपका पुराना बिल मांगेंगे फिर आपका जो नया बिल आया होगा उसके बारे में आपको बता दिया जाएगा और दोस्तों आप बिजली ऑफिस से अपना बिल का भुगतान भी तुरंत कर सकते हैं|

 

दोस्तों इस तरीके के बारे मैंने ऊपर नहीं बताया क्योंकि हमारा article है Mobile se Bijli ka bill kaise check kare और  यह तरीका इस टॉपिक से हटकर है इसलिए मैंने आपको लास्ट में बताया है|

 

अगर बिजली बिल ज्यादा आ रहा है तो क्या करें?

 

मैंने बहुत सारे लोगों को देखा है जो ज्यादा बिजली बिल आने की वजह से परेशान रहते हैं और जानकारी  पता ना होने के कारण बहुत सारे लोग ज्यादा बिल का भुगतान ही कर देते हैं |

 

लेकिन दोस्तों मैं यहां पर आपको बताना चाहता हूं कि अगर आपका बिजली का बिल अधिक आ रहा है तो आप बिजली ऑफिस में जाकर इस बात की शिकायत कर सकते हैं जब आप शिकायत करने जाएं तब ज्यादा आने वाला बिल और अपने पिछले महीना का बिल साथ में ले जाएं और दोस्तों आप बिजली office में compaint कर सकते हैं कि आपका बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है |

 

उसके बाद दोस्तों ज्यादातर इस problem का solution बिजली ऑफिस में ही कर दिया जाता है आपका नया और पुराना बिल देखकर लेकिन दोस्तों अगर बिजली ऑफिस में भी आपकी सुनवाई नहीं होती है तो आप सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत कर सकते हैं उसके बाद आपकी problem का solution जल्दी हो जाएगा|

कुछ बातों का ध्यान  रखकर आप अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं

 

  • ज्यादातर हमने देखा है कि लोग अक्सर बल्ब को चालू छोड़ देते हैं और कभी-कभी तो ऐसा होता है कि bulb बिना किसी काम के रात भर जलता रहता है जिससे बिजली बिल बढ़ता है इसलिए दोस्तों इस छोटी सी बात का ध्यान रखें कि जब भी आपको रोशनी की जरूरत ना हो तब आप bulb बंद कर दें ताकि आपका बिजली का बिल कम से कम आ सके|

 

  • अक्सर गर्मियों के दिनों में देखा गया है कि हम पंखा चालू कर-कर भूल जाते हैं और पंखा लगातार चलता रहता है तो दोस्तों आपको इस बात का भी ध्यान भी रखना है कि जब आपको गर्मियों में हवा की जरूरत ना हो या फिर आप घर से कहीं बाहर जा रहे हैं तो पंखा बंद कर दे |

 

  • बहुत से लोग टॉयलेट जाते समय टॉयलेट का बल्ब on करते हैं और टॉयलेट से वापस आने के बाद भी बल्ब को बंद नहीं करते जिस कारण से उनका बिल अधिक आ सकता है|

 

तो दोस्तों ऐसे ही छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी बिजली का बिल कम से कम कर सकते हैं आप लगातार एक महीने तक छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखिए और बिजली बचाई है फिर देखिए आपका बिजली का बिल कितना कम आता है|

आज आपने क्या सीखा

 

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि Mobile se Bijli ka bill kaise check kare अब आपको पता चल गया होगा और आप बड़ी आसानी से बिजली का बिल चेक भी कर लेंगे लेकिन दोस्तों  अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझे comment में पूछ सकते हैं मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा|

 

दोस्तों मैंने आपको मोबाइल से बिजली का बिल कैसे चेक करने के 2 तरीके बताए हैं और दोनों एक दूसरे से मिलते जुलते हैं वैसे दोस्तों बिजली का बिल चेक करने के और भी कई सारे तरीके हैं लेकिन यह दो तरीके मुझे सबसे आसान लगे इसलिए मैंने आपको बता दिए हैं उम्मीद करता हूं आपको पसंद आए होंगे|

 

आखिर में मैं बस आपसे यही कहूंगा कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास शेयर करना ना भूले ताकि आपके दोस्तों को भी पता चल सके कि मोबाइल से बिजली का बिल kaise chek कर सकते हैं नीचे आपको शेयर buttpn मिल जाएंगे|

 

Read more articles :-

 

Mobile पानी में गिर जाये तो क्या करे

चोरी या फिर खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे-Chori hua mobile Kaise Lock Kare

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021- 7 सबसे अच्छे तरीके

प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है 2022 में-New Updated

 

 

 

 

Leave a Comment