हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.fnk10inhindi.com पर आज हम जानेंगे कि natural number क्या हैं Natural numbers in hindi- प्राकृतिक संख्या किसे कहते है अगर आपको भी नहीं पता कि natural number क्या है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें आपको natural number की definition or natural number क्या होते हैं इस विषय में बहुत ही अच्छी जानकारी नीचे मिलने वाली है|
दोस्तों अगर आपको even number or odd number क्या होते हैं नहीं पता तो हमने इससे पहले वाले article में even number or odd number क्या होते हैं यह जाना था आप हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं|
इसी के साथ अगर आप को prime number की जानकारी नहीं है तो आप हमारा prime number क्या होते हैं| यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं यहां क्लिक कर|
और whore number की जानकारी भी आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगी तो whole number क्या होते हैं यह भी जान सकते हैं |
Natural number क्या होते हैं ( Natural numbers in hindi )
सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं की Natural number को हिंदी में प्रकृतिक संख्या कहते हैं |
दोस्तों शायद आपको याद होगा कि जब हम नर्सरी में थे तब हमने maths को 1,2,3,4,5 इन संख्या से पढ़ना शुरू किया था और दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इन्हीं संख्या को Natural number या प्रकृतिक संख्या कहते हैं|
आसान भाषा में कहें तो
गिनती की संख्या को ही हम Natural number कहते हैं अगर हम किसी भी चीज ( object ) को count करते हैं तो हम उन्हें इस प्रकार count करेंगे 1,2,3,4,5 तो counting numbers ko ही Natural number कहते हैं इन्हीं के द्वारा हम किसी भी चीज (object) को count करते हैं|
Natural number 0 से शुरू ना होकर 1 से शुरू होते है और यह लगातार बढ़ाते जाते हैं जहां तक हम गिनती नहीं कर सकते|
और हम आपको यह भी बता दें कि Natural numbers को counting numbers भी कहते हैं और यह 1 से लेकर लगातार बढ़ते जाते हैं जैसे1 :- 1+1 =2. 2+1+3 , 3+1=4, 4+1 =5 etc. इस तरह से यह लगातार infinity तक बढ़ाते जाते हैं|
Definition of Natural number in hindi
सभी counting numbers ( जिन्हें हम count करने में इस्तेमाल करते हैं ) को हम Natural number कहते हैं |
Natural number को mathematics में Natural number को N से DENOTE करते हैं कुछ इस प्रकार N= 1, 2, 3, 4 ,5…..
Natural number को हम number line या संख्या रेखा में कुछ इस प्रकार present करते हैं|
आपके सवालों के जबाब
चलिए दोस्तों अब Natural number यानी प्रकृतिक संख्या से जुड़े कुछ सवालों के जवाब जान लेते हैं जो अक्सर पूछे जाते हैं|
1. क्या 0 Natural number है|
जी नहीं 0 नेशनल नंबर नहीं है क्योंकि किसी भी चीज (object) को हम एक से गिनते हैं जीरो से नहीं इसलिए जीरो Natural number नहीं है|
2. क्या Natural number negative हो सकते हैं|
जी नहीं Natural number negative नहीं हो सकते हैं क्योंकि हमने आपको ऊपर पहले ही बता दिया है कि counting number को natural number कहते हैं और आपने कभी भी negative number से किसी भी चीज को count नहीं किया होगा अगर आप किसी भी चीज को count करते हैं तो 1,2,3,4,5.. इस तरह से करते हैं तो Natural number negative नहीं होते हैं|
3. क्या Natural number और counting number दोनों एक होते हैं|
इसका जवाब है हां counting numbers को ही Natural number कहते हैं यह दोनों एक ही होते हैं|
4. क्या 935 Natural number है|
जी हां 935 Natural number है और इसके आगे भी सभी Natural number ही है क्योंकि जहां तक गिनती होती है वहां तक Natural number होते हैं|
5. Natural numberर की definition क्या है
वैसे हमने आपको ऊपर Natural number की definition बता दी है लेकिन अगर आप एक लाइन में Natural number की definition लिखना चाहते हैं तो यह कुछ इस प्रकार है|
Definition:- सभी counting numbers को Natural number कहते हैं|
आज आपने क्या सीखा
अब आपको पता चल गया होगा कि Natural numbers in hindi- प्राकृतिक संख्या किसे कहते है साथ में मैंने आपको कुछ ऐसे सवालों के जवाब भी दिए हैं जो Natural number को लेकर अक्सर पूछे जाते हैं अगर अभी भी आपको कोई doubt है तो आप मुझसे पूछ सकते हैं मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा|
आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी में कुछ गलत लगा हो तो आप मुझे बता सकते हैं ताकि मैं अपनी गलती को सुधार सकूं और आपको अच्छी जानकारी मिल सके आप चाहें तो अपने दोस्तों के पास भी Natural number क्या होते हैं इस विषय पर दी गई जानकारी शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्तों को भी पता चल सके कि Natural number क्या है नीचे आपको whatsapp or facebook के शेयर बटन मिल जाएंगे|
Read more articles:-
Prime Number kya Hota Hai-Prime Number In Hindi
Even Number and ODD Number In Hindi-सम और विषम संख्या किसे कहते है