Phone reset kaise kare in hindi -How to reset android mobile in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज इस पोस्ट में हम आपको Phone reset kaise kare के विषय में जानकारी देने वाले हैं भले ही आपके पास किसी भी कंपनी का android phone हो जैसे vivo, oppo, redmi, realme जो तरीके में आपको बताने वाला हूं उनके जरिए आप सभी phone ko reset कर सकते हैं|

 

दोस्तों अगर आपके पास android phone है तो उसे रिसेट कैसे करना है आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि जब हमारे मोबाइल मैं कोई परेशानी आने लगती है या फिर हमारे मोबाइल की perfonmence कम हो जाती है or हमारा मोबाइल Hang करने लगता है तो हमें हमारे phone ko reset करने की जरूरत पड़ती है रिसेट करने से फोन में आ रही सभी problem ठीक हो जाती हैं|

 

Phone reset kaise kare

 

तो ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अपना phone reset kaise kare बहुत सारे लोगों को phone reset करने की जानकारी होती है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने फोन को रिसेट करना नहीं आता तो आज की पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाली है|

फोन रिसेट करने की जरूरत कब पड़ती है

 

  • कभी-कभी मोबाइल में ज्यादा data save करने की वजह से कई सारे virus आ जाते हैं जिनकी वजह से हमारे मोबाइल की performance खराब हो जाती है और virus को दूर करने के लिए हमें अपना phone reset करना पड़ता है|

 

  • जब हमारा फोन Hang होने लगता है रुक-रुक कर चलने लगता है तब भी हमें अपने मोबाइल को रिसेट करने की जरूरत पड़ती है क्योंकि जब हम अपने मोबाइल को रिसेट कर देते हैं उसके बाद हमारा मोबाइल एकदम नया हो जाता है जैसा हम दुकान से खरीद कर लाते हैं|

 

  • कभी-कभी हमारे मोबाइल में बहुत सारे virus आ जाते हैं जिनकी वजह से होम स्क्रीन पर pop up ads आने लगते हैं तो इसे ठीक करने के लिए हमें अपने फोन को reset करना पड़ता है|

 

 

और भी कई सारे problems की वजह से हमें अपने phone ko reset करने की जरूरत पड़ती है तो अपने फोन को रिसेट कैसे करें इसकी जानकारी हमने आपको आगे step by step दी है आपसे अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें|

 

मोबाइल रिसेट करने से पहले यह काम जरुर करें

 

 

अपने mobile ko reset करने में जल्दबाजी न करें नहीं तो आपको पछताना पड़ सकता है मोबाइल रिसेट करने से पहले नीचे बताई गई कुछ बातों का ध्यान रखें|

 

1. Phone reset करने से पहले अपनी G-mail id और उसका पासवर्ड याद रखें या फिर कहीं लिखकर रख लें क्योंकि मोबाइल रिसेट करने के बाद आपको फिर से login करने के लिए जीमेल आईडी और उसके पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी साथ में आप other apps जैसे instagram, facebook, twitter इनके username और पासवर्ड को भी लिखकर रख लें क्योंकि phone reset करने के बाद आपको यह सारे apps को दोबारा इंस्टॉल करना पड़ेगा और फिर sign in करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी|

 

2. जब आप अपने phone ko reset कर देंगे तो आपके फोन की internal memory, apps, photos, videos और जरूरी data delete हो जाएगा अगर आप अपने जरूरी data को save करना चाहते हैं तो आप pandrive, other mobile या फिर अगर आपके पास लैपटॉप है तो अपने जरूरी data को उसमें save कर दें ताकि जब आपका मोबाइल रिसेट हो जाए तो आप उस डाटा को दोबारा अपने मोबाइल में ले सकें|

 

3. Phone reset karne से पहले data का backup जरूर ले लें इससे आपके जरूरी s.m.s. contacts आपके फोन में सेव रहते हैं क्योंकि अगर फोन से apps डिलीट हो जाएंगे तो आप उन्हें Google play store से दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन अगर mobile number, sms या कोई जरूरी data डिलीट हो गया तो वह वापस नहीं आएगा और आपको पछताना पड़ सकता है इसलिए phone reset karne से पहले Backup जरूर ले लेना|

 

Phone का Backup कैसे लें अगर आपको नहीं पता तो आप यह पोस्ट पढ़ें|

 

Phone reset kaise kare

दोस्तों मैं आपको phone reset karne के दो तरीके बताने वाला हूं लेकिन जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी बताया कि आप phone reset करने से पहले अपने जरूरी Data को save कर ले फ़ोन reset होने के बाद आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा|

 

फ़ोन रिसेट करने का पहला तरीका 

सबसे पहले आपको अपने फोन की setting में जाना है |

 

उसके बाद आप जैसे ही नीचे scroll करेंगे तो आपको additional setting का option मिलेगा आपको वहां click करना है|

 

Phone reset kaise kare

 

उसके बाद आपको थोड़ा नीचे scroll करना है और आपको Backup and reset का option मिलेगा आपको उस option पर क्लिक करना है|

 

Phone reset kaise kare

 

 

Backup and reset पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Factory data reset का option मिलेगा आप उस option पर click  करिए |

 

Phone reset kaise kare

 

 

उसके बाद सबसे नीचे आपको reset device का option देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए थोड़ी देर बाद आपका phone reset हो जाएगा|

 

Phone reset kaise kare

 

Phone reset करने का दूसरा तरीका   

 

यह तरीका उन लोगों के लिए है जो किसी कारण से अपने फोन की setting में नहीं जा सकते हैं उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपका restart नहीं हो रहा है या फिर आप अपने फोन का lock भूल गए हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आप फोन की setting में जा सकते हैं तो ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करें|

 

Step 1 . Phone ko reset करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन को switch off कर दें |

 

Step 2. Phone switch off करने के बाद volume up or volume down button को press करें इसी के साथ power off बटन को भी साथ में press करें तीनों बटन को आपको एक साथ Press करना है|

 

Step 3. जब आप कुछ second तक तीनों बटन को एक साथ press करेंगे तो आपको कुछ option दिखाई देंगे|

 

Step 4. उन सभी ऑप्शन में आपको Reset का option दिखाई देगा|

 

Step 5. किसी भी option पर जाने के लिए volume up or volume down button का इस्तेमाल करें और ok करने के लिए power button पर click करना है|

 

Step 6. आप जैसे ही reset के option पर पहुंच जाएं तो आपको power button ko दबाकर ok कर देना है फिर कुछ देर बाद आपका phone reset होकर pn हो जाएगा|

 

तो दोस्तों यह था दूसरा तरीका मैंने आपको दोनों तरीके बता दिए हैं लेकिन phone reset करने से पहले अपने जरूरी Data को save कर लें|

 

Phone reset kaise kare

 

Phone reset करने के फायदे

 

  • मोबाइल रिसेट करने का पहला फायदा यह है कि आपके मोबाइल की memory space बढ़ जाएगी आपका मोबाइल एकदम नया जैसा हो जाएगा और जितनी मेमोरी स्पेस पहले थी उतनी हो जाएगी|
  • आपके phone की speed fast हो जाएगी आपका मोबाइल पहले से तेज काम करने लगेगा|
  • हमारे फोन में जो junk files store हो जाती हैं फोन रिसेट करने से वह सभी delete हो जाती हैं और इससे हमारा मोबाइल बहुत ही फास्ट चलता है|
  •  बहुत सारे apps को इस्तेमाल करने से हमारे मोबाइल में कई प्रकार के virus आ जाते हैं फोन रिसेट करने से सभी virus remove हो जाते हैं

 

Mobile reset करने के नुकसान

 

  • Mobile reset करने का पहला बड़ा नुकसान तो यह होता है कि आपके मोबाइल में जितने भी apps install होंगे सभी डिलीट हो जाएंगे आपका मोबाइल वैसा ही हो जाएगा जैसा आप दुकान से लेकर आए थे आपको फिर से सारे ऐप इंस्टॉल करने होंगे|

 

  • फोन रिसेट करने के बाद आपके सभी contact डिलीट हो जाएंगे जो आपने मोबाइल में सेव किए हों  गे इसलिए फोन रिसेट करने से पहले आप सभी कांटेक्ट का बैकअप जरूर ले लें ब्रेकअप कैसे लेते हैं हमने आपको ऊपर बता दिया है|

 

  • फोन रिसेट करने के बाद सबसे पहले आपको सभी जगहों पर दोबारा से अपने Gmail account से login करना होगा जैसे google me, playstore में और भी कई सारी जगह पर इसलिए फोन रिसेट करने से पहले अपनी जीमेल id और पासवर्ड लिखकर जरूर रख लें|

 

  • फोन रिसेट करने के बाद आपका मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जायेगा जैसे photos, videos और भी कई सारी files सभी डिलीट हो जाएंगी|

 

यह काम करने से मोबाइल रिसेट करने की जरूरत नहीं पड़ती है

 

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल सभी apps को time to time update करते हैं तो आपको कभी भी mobile reset करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हम मोबाइल रिसेट तभी करते हैं जब हमारे मोबाइल की speed slow हो जाती है या हमारा मोबाइल Hang करने लगता है|

 

और मोबाइल की speed slow होना या hang करना यह प्रॉब्लम तभी आती है जब हम हमारे मोबाइल में install apps को update नहीं करते आप समय-समय पर google play store पर जाइए और वहां पर जिन Apps की अपडेट आए हो उन्हें अपडेट करिए अगर आप समय-समय पर यह करते हैं तो आपको अपने मोबाइल को रिसेट करने की  जरूरत नहीं पड़ेगी आपका मोबाइल फास्ट चलेगा और हैंग भी नहीं होगा|

 

Conclusion

 

तो दोस्तों अब आप सीख गए हैं कि Phone reset kaise karte hai उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे facebook or whatsapp पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें आप चाहें तो अपने relatives के पास भी इस आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं ताकि उनको भी  फोन रिसेट कैसे करते हैं के बारे में जानकारी मिल सके और आपके द्वारा वह कुछ अच्छा सीख सकें|

 

अगर आपका Phone reset kaise kare या इस पोस्ट से related आपका कोई सवाल है तो आप मुझे comment box में पूछ सकते हैं मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा|

 

अगर आप भी इसी तरह से अलग-अलग विषय की जानकारी पाना चाहते हैं तो fnk10inhindi वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आपको हमारी latest post ki मिल सके |

 

 

Queries :-  Phone Reset kaise kare in Hindi,  ओप्पो फोन रिसेट कैसे करें,  फोन रिसेट करें , Mi फोन को रिसेट कैसे करें |


 

Read more articles :-

 

 

Mobile पानी में गिर जाये तो क्या करे

चोरी या फिर खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे-Chori hua mobile Kaise Lock Kare

किसी भी मोबाइल नंबर की डिटेल कैसे पता करें

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021- 7 सबसे अच्छे तरीके

 

 

 

Leave a Comment