Phonepe se recharge kaise kare-New updated

Hello दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर Phonepe se recharge kaise kare आज हम आपको इसके बारे में बताने  वाले हैं| भले ही आपके पास किसी भी कंपनी की sim हो आप बड़ी आसानी से phonepe app का इस्तेमाल कर recharge कर सकते हैं |

 

Phonepe se recharge kaise kare-Easy ways

 

पहले हमें recharge करवाने के लिए रिचार्ज की दुकान पर जाना पड़ता था लेकिन आजकल सभी काम online android mobile से ही होने लगे हैं जैसे Mobile recharge, money transfer bill pay etc. 4G network आने से digital india मैं बदलाव आया है|

 

दोस्तों  Mobile recharge, electricity bill pay, money transfer करने के लिए आजकल बहुत सारे apps आने लगे हैं लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं कि आप Phonepe का इस्तेमाल कर अपना mobile recharge कैसे कर सकते हैं|

 

हमें पता है कि आपने अभी-अभी Phonepe app का इस्तेमाल करना शुरू किया है और आपको Phonepe se recharge करना नहीं आ रहा है तो यह article आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाला है|

 

चलिए अब नीचे step by step जानते हैं कि Phonepe se recharge kaise karte हैं अगर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं|

Phonepe se recharge kaise kare 2021

 

Step 1 :- सबसे पहले आपको Phonepe app open कर लेना है |

 

Step 2 :- Phone pe open करने के बाद आपको recharge वाले option पर क्लिक करना है |

 

Phonepe se recharge kaise kare-Easy ways

 

 

Step 3 :- उसके बाद आपको जिस नंबर पर रिचार्ज करना है उसे लिख देना है अगर आपके पास नंबर सेव है तो आप सर्च भी कर सकते हैं|

 

Phonepe se recharge kaise kare-Easy ways

 

Step 4 :- नंबर लिखने के बाद सिम operator ( कौन सी कंपनी की sim है ) यह अपने आप ही सिलेक्ट हो जाता है अगर नहीं होता तो आप यह नंबर कौन सी sim का है और यह सिम कौन से state की है यह सिलेक्ट कर सकते हैं नीचे फोटो देखकर आपको अच्छे से समझ आएगा नीचे आपके सामने Recharge plan show होने लगेंगे अगर आप रिचार्ज प्लान देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं उसके बाद आपको जितने का रिचार्ज करना है वह plan select कर लेना है|

 

Phonepe se recharge kaise kare-Easy ways

 

Step 5 :- Recharge plan select करने के बाद आप जिस Bank account, debit card, credit card से payment करना चाहते हैं उसे select कर लीजिए|

 

Phonepe se recharge kaise kare-Easy ways

Step 6 :- आखिर में आपको Recharge वाले option पर क्लिक कर देना है फिर आपको UPI pin डालना होगा और आपका रिचार्ज हो जाएगा|

PhoenPe से Recharge करते समय इन बातों का ध्यान रखें

 

आप जब भी PhonePe से रिचार्ज करें तो नंबर सही से डालें कई बार हम नंबर गलत डाल देते हैं और रिचार्ज गलत नंबर पर हो जाता है इसलिए जिस नंबर पर रिचार्ज करना है उसे सही से डालें| 

 

आप जिस नंबर पर रिचार्ज कर रहे हैं उसका ऑपरेटर ( कोनसी सिम है ) और सिम कोन से state की है यह confirm कर select कर लें ताकि आपको रिचार्ज करने में कोई परेशानी ना हो|

 

आप जिस offer से रिचार्ज कर रहे हैं कंफर्म confirm कर ले कि वह ऑफर available है या नहीं |

 

अगर आप गलत नंबर डालकर रिचार्ज कर देते हैं तो आपको पैसा वापस मिलना बहुत मुश्किल है क्योंकि एक बार रिचार्ज होने PhonePe आपकी कोई मदद नहीं करेगा आपने जिस गलत नंबर पर रिचार्ज किया है आप उन्हें फोन कर पैसे वापस करने को बोल सकते हैं अगर वह इमानदार होंगे तो पैसे वापस कर देंगे नहीं तो आपका पैसा मिलना नामुमकिन है इसलिए नंबर सही से डालें|

PhonePe se फ्री में recharge kaise kare

 

जी हां दोस्तों आप PhonePe se free me recharge भी कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको Phone refer करना होगा refer का मतलब invite करना होता है अपने दोस्तों या किसी को भी PhonePe डाउनलोड करने के लिए invite करना होगा अगर आप अपने दोस्त को invite करते हैं तो आपको 50 से ₹100 के बीच में मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपना रिचार्ज कर सकते हैं|

 

सबसे पहले आपको Phoen pe open करना है और Refer and earn option पर click करना है उसके बाद आप अपने दोस्त को whatsapp पर invite कर दीजिए फिर आपके दोस्त के पास phonepe ki link पहुंच जाएगी|

 

Phonepe se recharge kaise kare-Easy ways

 

आपको अपने दोस्त के मोबाइल में उस लिंक पर क्लिक कर Phonepe install करना है और account बनाना है account बनाने के बाद आपको ₹1 का ट्रांजैक्शन करने होगा फिर आपको 50 या ₹100 रूपए आपके Phonepe account में मिल जाएंगे और आप उन पैसों का इस्तेमाल कर अपना मोबाइल recharge कर सकते हैं|

 

दोस्तों यह Proccess बड़ी ही आसान है लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आप जिस दोस्त को invite कर रहे हैं उसके पास पहले से Phonepe account नहीं होना चाहिए|

 

यह भी पढ़े :- मेरा रिचार्ज कब खत्म होगा कैसे पता करे

चलिए अब कुछ ऐसे सवालों के जवाब जान लेते हैं जो इस Topic से जुड़े हैं|

 

PhonePe account से पैसे कट जाए और रिचार्ज ना हो तो क्या करें?

दोस्तों अगर आपके Phonepe acccount से पैसे कट जाते हैं और आपकी सिम पर Recharge नहीं होता तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है 1 से 2 दिन में आपके पैसे वापस आ जाएंगे या फिर थोड़ी देर बाद रिचार्ज हो जाएगा आप अपने नंबर से customer care को फोन कर एक बार कंफर्म जरूर कर लें कि रिचार्ज हुआ कि नहीं| 

 

अगर गलत नंबर पर रिचार्ज हो जाए तो क्या करें ?

 

दोस्तों अगर आप किसी गलत नंबर पर रिचार्ज कर देते हैं तो आपका पैसा वापस मिलना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि PhonePe app इसमें आपकी कोई मदद नहीं करेगा आप उस व्यक्ति को फोन कर सकते हैं जिसके नंबर पर रिचार्ज हुआ है और  उससे कह सकते हैं कि गलती से रिचार्ज हो गया है आप हमारे पैसे वापस कर दीजिए अगर वह इमानदार होगा तो कर देगा नहीं तो आपका पैसा मिलना नामुमकिन है|

 

क्या रिचार्ज करने पर cashback मिलता है?

 

जी हां दोस्तों रिचार्ज करने पर आपको कैशबैक या फिर कोई reward तो जरूर मिलता है अगर आपकी किस्मत है तो आपको cashback भी मिल सकता है |

आज आपने क्या सीखा

 

उम्मीद करता हूं कि PhonePe se recharge karna आप  सीख गए होंगे अगर आपको  article पढ़ने के बाद भी PhonePe से रिचार्ज करने में कोई समस्या होती है तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं हम आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे लेकिन हमने आपको ऊपर कुछ बातें बताई हैं जो आपको PHONEPE से रिचार्ज करते समय ध्यान में रखनी है कहीं ऐसा ना हो आप कोई ऐसी problem कर दें जिसका solution हमारे पास भी ना हो|

 

 इसलिए हमारे द्वारा बताई गई कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें और सावधानी से रिचार्ज करें|

 

और अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी में कुछ गलत लगा हो तो आप हमें बता सकते हैं ताकि हम हमारी  गलती को सुधार सकें और आपको अच्छी जानकारी मिल सके| अपने दोस्तों के पास आर्टिकल जरूर शेयर करे |

 

 

Read more articles:-

 

Best 6 Video Editing Apps For Android-2021

Best 7 फोटो Edit करने वाले App 2021-Photo editing App

भारत में कुल कितने क्रिकेट स्टेडियम है 2021 में-Cricket Stadium In India

चोरी या फिर खोया हुआ मोबाइल कैसे खोजे-Best mobile tracking app in hindi

Ak mobile me do whatsapp kaise chalaye

 

 

Leave a Comment