Prime Number kya Hota Hai-Prime Number In Hindi
अगर आप जानना चाहते हैं कि Prime number kya hota hai, Prime number definition क्या होती है तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूं कि Prime number kya hota hai हम आपको Prime number के बारे में विस्तार से समझाएंगे उम्मीद करते हैं कि आप के सभी सवालों के जवाब आपको नीचे दी गई जानकारी में मिल जाएंगे |
दोस्तों मुझे आज भी याद है जब मैं छोटा था तब मेरी टीचर ने भी मुझसे पूछा था कि Prime number kya hota hai उस समय मुझे नहीं पता था फिर मेरी टीचर ने कहा कि कल तुम पता करके आना उसके बाद मैंने घर आकर ठीक आपकी तरह गूगल पर सर्च किया कि Prime number क्या होते हैं और मुझे बहुत ही अच्छी जानकारी Google से मिल गई थी और दूसरे दिन मैंने अपनी टीचर को फटाफट से बता दिया था कि Prime number क्या होता है|
चलिए अब हम नीचे उदाहरण के साथ जान लेते हैं कि Prime number kya होता है
Prime number क्या होता है – what is prime number in hindi
prime number को हिंदी में अभाज्य संख्या कहते हैं और अभाज्य का मतलब होता है जो विभाजित ना हो अर्थात बटे ना
आसान भाषा में कहें तो
Prime number वह संख्या होती है जिसमें अपने खुद और 1 के सिवा किसी और संख्या से भाग ना जाता हो मतलब Divide ना होता हो |
उदाहरण :- 5 एक prime number है क्योंकि 5 में खुद (5) और एक के सिवा किसी भी दूसरी संख्या से भाग नहीं जाता है|
चलिए दोस्तों अब हम उन सवालों के जबाब जान लेते हैं जो अक्सर पूछे जाते हैं |
प्रश्न 1. 1 से 100 के बीच कोण-कौन से prime number आते हैं
1 से 100 के बीच के prime number निम्नलिखित हैं 2, 3, 5, 7, 11, 13, 17, 19, 23, 29, 31, 37, 41, 43, 47, 53, 59, 61, 67, 71, 73, 79, 83, 89, और 97
प्रश्न 1.क्या 1 prime number है
नहीं 1 prime नंबर नहीं है क्योंकि prime number हमेशा एक से बड़ा होता है |
प्रश्न 2. क्या 2 prime number है अगर हां तो क्यों
जी हां 2 prime number है क्योंकि 2 मैं खुद (2) और 1 से भाग जाता है और प्राइम नंबर की विशेषता यही होती है कि उसमें एक और खुद से भाग जाता हो|
प्रश्न 4. 15 prime number क्यों नहीं है
15 prime number इसलिए नहीं है क्योंकि 15 में 1 और खुद के सिवा 3 और 5 से भी divide होता है और prime number की विशेषता यह होती है कि वह केवल अपने आप और 1 से डिवाइड होता है लेकिन 15 में यह विशेषता नहीं है|
प्रश्न 4. पहला prime number क्या है
पहला prime number 2 है
प्रश्न 5. क्या 31 प्राइम नंबर है
जी हां 31 प्राइम नंबर है क्योंकि 31 अपने आप और केवल 1 से भाग खाता है|
प्रश्न 6 . सबसे छोटा prime number कौन सा है
सबसे छोटा prime number 2 है|
एक बात हमेशा ध्यान रखे की 0 और 1 prime number नहीं होते हैं |
Conclusion
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको ऊपर बता दिया है कि prime number और अभाज्य संख्या दोनों एक ही होती हैं prime number को हिंदी में अभाज्य संख्या कहते हैं इसलिए अगर कोई आपसे हिंदी में पूछता है तो आप confuse ना हो|
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया होगा कि prime number kya hota hai हमने आपको कुछ ऐसे सवालों के जवाब बताए हैं जो अक्सर पूछे जाते हैं और हमारे टीचर भी हमसे इसी तरह के सवाल पूछते हैं तो अब आपको यह सारे सवालों के जवाब पता चल गए हैं अगर अब आपसे कोई इस तरह के सवाल पूछता है तो आप फटाफट जवाब दे देना |
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपको कोई Doubt है तो आप हमें कमेंट section में कमेंट कर बता सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे |
आप अपने दोस्तों के पास भी इस जानकारी को शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्तों को भी पता चल जाए कि prime number kya hota hai नीचे आपको शेयर का बटन मिल जाएगा आप अपने दोस्तों के पास whatsapp पर शेयर कर सकते हैं|
Read more articles :-
Even Number and ODD Number In Hindi
Rational numbers in hindi-परिमेय संख्या क्या होती है ?
Natural numbers in hindi- प्राकृतिक संख्या किसे कहते है
Whole number in Hindi-Whole number क्या होते है-Definition
भारत में कुल कितने क्रिकेट स्टेडियम है 2021 में-Cricket Stadium In India