What is Rational numbers in hindi-परिमेय संख्या क्या होती है, 2022
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website पर आज हम आपको ( What is Rational numbers in hindi ) परिमेय संख्या क्या होते हैं इसके बारे में detail से बताने वाले हैं |
Dosto इससे पहले के article में हमने Natural numbers क्या होते हैं यह जाना था अगर आपको भी नहीं पता कि natural number kya hote h तो आप हमारा दूसरा article पढ़ सकते हैं|
इसी तरह से हमने हमारे next article में जाना था कि composite number क्या होते हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं composite number क्या होते हैं तो आप हमारा next आर्टिकल पढ़ सकते हैं यहां क्लिक करे |
चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं कि परिमेय संख्या यानी ( Rational numbers in hindi ) क्या होते हैं |
Rational numbers in hindi
वह संख्याए जिन्हें हम p/q के form में प्रदर्शित कर सकते हैं वह ( Rational numbers ) परिमेय संख्या होती हैं जिसमें ऊपर वाली संख्या p, numerator और नीचे वाली संख्या Denominator होती है जो ( q 0 ) q ,शुन्य के बराबर नहीं हो सकती है|
आसान भाषा में समझे तो वह संख्याएं जिनको p/q के form में यानी जिन्हें हम भिन ( fraction :- 10/2 ) के रूप में लिख सकते हैं वह सभी संख्याएं rational numbers होते हैं और इसमें ( q not 0 ) होता है यानी q 0 ( शून्य ) के बराबर नहीं हो सकती है|
चलिए अब उदाहरण से समझते हैं
1/2 , 3/2 , 6/7 , 7/9 , 8/4 … आदि यह सभी संख्याएं p/q के रूप में ( यानी fraction) में लिखी हैं इसलिए यह सभी Rational numbers यानि परिमेय संख्या है|
दोस्तों एक और जरूरी बात यदि कोई संख्या p/q के रूप में ( यानी fraction) में नहीं लिखी हैं लेकिन उस संख्या को हम p/q के रूप में ( यानी fraction) में लिख सकते हैं तो वह संख्या Rational numbers होती है|
उदाहरण
मान लीजिए 2 संख्या है लेकिन यह p/q के रूप में ( यानी fraction) में नहीं लिखी हैं परंतु 2 को हम 4/2 भी लिख सकते हैं तो इसे देखकर हम यह कह सकते हैं कि 2 भी एक Rational number है|
चलिए एक और उदाहरण से समझते हैं
5 भी एक Rational number है क्योंकि 5 को हम भिन ( Fraction ) के रूप में लिख सकते हैं जैसे :- 25/5, 10/2 .
तो अब आप समझ गए होंगे कि अगर कोई संख्या p/q के रूप में नहीं है लेकिन अगर हम उसे p/q के रूप में लिख सकते हैं तो वह भी ( rational number ) परिमेय संख्या है |
Irrational numbers क्या होते है
चलिए अब जानते हैं कि अपरिमेय संख्या ( Irrational numbers ) क्या होती हैं ?
आसान भाषा में समझे तो वह सभी numbers है जिन्हें p/q के रूप में ( यानि भिन 1/2 के रूप में ) नहीं लिख सकते है उन्हें हम अपरिमेय संख्या कहते है | जैसे :- √2, √3, √5, √7 ….. आदि|
तो दोस्तों अब आपको rational numbers और Irrational numbers दोनों पता चल गए होंगे|
चलिए अब rational number के कुछ और उदाहरण देखते हैं |
Rational Numbers के कुछ Examples हैं:
- 1/2
- -3/4
- 0.3 या 3/10
- -0.7 या -7/10
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि rational number यानी परिमेय संख्या क्या होती है चलिए अब कुछ ऐसे सवालों के जवाब जान लेते हैं जो परिमेय संख्या ( rational नंबर ) से जुड़े हैं|
What is Positive rational Numbers with examples
वह परिमेय संख्याएं ( rational Numbers ) जिनमें numerators and denominators दोनों positive या दोनों negative हो उन्हें Positive rational numbers कहते हैं
For example :- 3/8, 9/10, -34/-40, etc.
FAQ’S
प्रश्न 1 :- क्या 2 परिमेय संख्या ( rational number ) है ?
जी हां 2 एक परिमेय संख्या ( rational number ) है क्योंकि हम जानते हैं कि ( rational number ) p/q के रूप में होते हैं और 2 को हम 2/1 के रूप में लिख सकते हैं और हमें यह भी पता है कि q 0 ( शून्य ) के बराबर नहीं होती है और यहां पर भी नहीं है|
प्रश्न 1 :- क्या 1½ मिश्रित संख्या, एक परिमेय संख्या ( rational number ) है?
जी हां दोस्तों 1½ एक परिमेय संख्या है क्योंकि 1½ को हम सरल रूप में 3/2 लिखते हैं जो कि p/q के फॉर्म में है और यहां पर q 0 के बराबर भी नहीं है तो यह एक परिमेय संख्या है|
प्रश्न 1 :- क्या 7 एक परिमेय संख्या है?
जी हां 7 परिमेय संख्या है क्योंकि 7 को हम 7/1 भिन्न के रूप में लिख सकते हैं|
प्रश्न 1 :- क्या 3, 4 और 5 परिमेय संख्याएं ( rational number ) हैं ?
जी हां 3, 4 और 5 परिमेय संख्याएं ( rational number ) हैं क्योंकि हम इन्हें p/q के रूप में व्यक्त कर सकते हैं|
आज आपने क्या सीखा
उम्मीद करते हैं कि ( Rational numbers in hindi ) परिमय संख्याय क्या होती हैं आपको पता चल गया होगा और आपके सभी सवालों के जवाब आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से मिल गए होंगे अगर article पढ़ने के बाद भी आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं|
Rational numbers के साथ-साथ हमने आपको irrational numbers के बारे में भी बताया हैं उम्मीद करते हैं आपको irrational numbers के बारे में भी समझ आ गया होगा अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें नीचे आपको शेयर बटन मिल जाएंगे|
Read more articles:-
Composite number in hindi-Definition of composite number in hindi
Natural numbers in hindi- प्राकृतिक संख्या किसे कहते है
Even Number and ODD Number In Hindi-सम और विषम संख्या किसे कहते है