Youtube ke Malik (OWNER) Kon H

दोस्तों आप अपने मोबाइल में यूट्यूब पर वीडियो जरूर देखते होंगे लेकिन क्या कभी आपने सोचा है youtube के मालिक कौन है या हम कहें कि यूट्यूब को किसने बनाया था और हर बड़ी चीज के पीछे एक कहानी होती है क्या यूट्यूब को बनाने के पीछे भी कोई कहानी है आज हम आपके सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें |

 

दोस्तों नीचे दिए गए सारे सवालों के जवाब हम आपको देने वाले हैं  उम्मीद करते हैं आपके दिमाग में यही सारे सवाल आते होंगे |

 

  • youtube के मालिक कौन है ?
  •  क्या यूट्यूब को बनाने  के पीछे कोई कहानी है ?
  • सबसे पहले यूट्यूब पर किसने वीडियो अपलोड किया था ?
  • क्या गूगल ही यूट्यूब के असली मालिक हैं ?
  • यूट्यूब का Headquator कहां पर स्थित है ?
  • क्या यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं ?
 

youtube के मालिक कौन है

दोस्तों वर्तमान में यूट्यूब का मालिक गूगल है लेकिन यह बात बिल्कुल भी सच नहीं है कि गूगल ने ही यूट्यूब को बनाया था यूट्यूब को Paypal कंपनी के तीन कर्मचारियों ने बनाया था जिनके नाम है स्टीव चेन, जावेद करीम, चाड हर्ले  इन्होंने youtube प्लेटफार्म को 2005 में बनाया था  लेकिन उसके बाद गूगल ने इसे नवंबर 2006 में 1.65 बिलीयन डॉलर में खरीद लिया था  तो हम ऐसा कह सकते हैं कि वर्तमान में यूट्यूब के मालिक गूगल है लेकिन इसको बनाने का श्रेय हम Paypal  के इन तीन कर्मचारियों को देते हैं |

youtube को बनाने के बाद धीरे-धीरे यूट्यूब ग्रो करता गया और  इसे बहुत सारे देशों में लॉन्च कर दिया गया और भारत में यूट्यूब को 2008 में लांच किया गया था और आज यूट्यूब इतना फेमस हो चुका है कि हर कोई अपना ज्यादा से ज्यादा समय यूट्यूब पर ही बिता रहा है |

और बहुत सारे लोग तो यूट्यूब पर चैनल बनाकर अपने द्वारा बनाई गई वीडियो भी शेयर करते हैं जिससे वह गूगल ऐडसेंस की मदद से बहुत ही अच्छे पैसे कमा रहे हैं और बहुत सारे लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए  यूट्यूब पर ही निर्भर है | 

 क्या यूट्यूब को बनाने  के पीछे कोई कहानी है

जी हां दोस्तों वह कहते हैं ना कोई भी चीज बिना बजा नहीं बनती उसके बनने के पीछे कोई कारण या फिर कहानी जरूर होती है इसी तरह youtube की शुरुआत होने के पीछे भी एक कहानी है हम आपको बता दें कि 2005 से पहले इंटरनेट पर ऐसा कोई भी प्लेटफार्म नहीं था जहां आप अपनी वीडियो शेयर कर सकें

यूट्यूब बनने के पीछे की यह कहानी है कि Paypal  कंपनी के 3 कर्मचारी थे स्टीव चेन, जावेद करीम, चाड हर्ले वह एक शादी में गए और उन्होंने वहां पर शादी की एक वीडियो बनाई  उसके बाद वे उस वीडियो को दूसरे लोगों के पास शेयर करना चाहते थे लेकिन उस समय इंटरनेट पर ऐसा कोई भी प्लेटफार्म नहीं था जहां आप अपनी वीडियो को दूसरे लोगों के पास शेयर कर सके |

उसके बाद उन तीनों लोगों ने मिलकर सोचा क्यों ना कोई ऐसी वेबसाइट बनाई जाए जहां पर लोग अपनी वीडियो दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सके उसके बाद उन तीनों ने मिलकर youtube.com वेबसाइट बनाई जो कि आज यूट्यूब के नाम से जाना  जाता है | 

बस यही कारण है जिससे यूट्यूब की शुरुआत हुई उसके बाद धीरे-धीरे यूट्यूब ग्रो होने लगा और लोगों को पसंद आने लगा लोग अपनी बनाई वीडियो इस प्लेटफार्म पर शेयर करने लगे और उसके बाद गूगल ने इसे 2006 में खरीद लिया और आज इसका मालिकाना हक गूगल को है |

सबसे पहले यूट्यूब पर वीडियो किसने अपलोड किया

यूट्यूब पर सबसे पहले वीडियो और किसी ने नहीं  बल्कि यूट्यूब के co -founder  जावेद करीम (javed  karim ) ने की थी उनकी वीडियो का टाइटल था ”Me at the zoo ”यह वीडियो यूट्यूब पर आपको आज भी देखने को मिल जाएगा | 

इस वीडियो में आपको जावेद करीम देखने को मिलेंगे जो कि हाथियों के झुंड के साथ खड़े होंगे और जावेद करीम ने यह वीडियो ”san diego zoo ”में बनाया था तो आप  यूट्यूब की सबसे पहली वीडियो जरूर देखें आपको यूट्यूब पर इस वीडियो का Title सर्च करना है ”me at the zoo ”उसके बाद यह वीडियो आपके सामने आ जाएगा यह वीडियो मात्र 19 सेकंड का है |

क्या गूगल ही यूट्यूब के असली मालिक हैं

वर्तमान में कह सकते हैं कि गूगल ही यूट्यूब का मालिक है लेकिन गूगल ने यूट्यूब को नहीं बनाया था यूट्यूब को paypal के 3 कर्मचारी स्टीव चेन, जावेद करीम, चाड हर्ले ने बनाया था लेकिन उसके बाद गूगल ने यूट्यूब को खरीद लिया और यूट्यूब का मालिकाना हक गूगल को मिल गया लेकिन यूट्यूब के आविष्कार का श्रेय इन तीन कर्मचारियों को जाता है |

youtube का मुख्य Headquoter कहां पर स्थित है

यूट्यूब का मुख्य Headquoter कैलिफोर्निया के san Bruno मैं स्थित है |

 

क्या यूट्यूब से पैसे कमा सकते है

जी हां दोस्तों आप youtube से पैसे कमा सकते हैं यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना है और उसके बाद आपको एक टॉपिक चुन लेना है जिसकी जानकारी आपको अच्छे से होना चाहिए नीचे हमने कुछ टॉपिक बताएं हैं आप इन टॉपिक पर भी वीडियो बना सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं

 

1. टेक्निकल चैनल:- आप यूट्यूब पर टेक्निकल चैनल बना सकते हैं जहां आप टेक्निकल वीडियो बनाकर डाल सकते हैं टेक्निकल वीडियो के अंदर आप बता सकते हैं ब्लॉगिंग क्या होता है या फिर मोबाइल के फंक्शन बता सकते हैं आदि |

 

2.कुकिंग चैनल:- आप यूट्यूब पर कुकिंग चैनल भी बना सकते हैं जहां पर आप बता सकते हैं कि केक कैसे बनाएं इडली कैसे बनाएं और बहुत सारी चीजों की रेसिपी और उन्हें कैसे बनाना है यह बता सकते हैं और जानकारी के लिए आपको यूट्यूब पर ही जाना होगा और वहां पर सर्च करना होगा कि यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाए

 

3. कॉमेडी चैनल:- आप यूट्यूब पर कॉमेडी का चैनल भी बना सकते हैं जहां आप कॉमेडी की वीडियो बनाकर डाल सकते हैं और लोगों को एंटरटेन करने के साथ उन्हें हंसा भी सकते हैं बस आपको अच्छी कॉमेडी करना है और वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल देना है इस तरह के चैनल यूट्यूब पर बहुत तेजी से वायरल होते हैं

 

4. एक्सपेरिमेंट चैनल :- आप यूट्यूब पर ऐसा चैनल भी बना सकते हैं जहां आप लोगों को एक्सपेरिमेंट कर दिखा सके बहुत सारे लोग यह कर रहे हैं आप यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं कि लोग कैसे सिंपल से एक्सपेरिमेंट कर अच्छे पैसे कमा रहे है

 

तो आप यूट्यूब पर इस तरह के चैनल बना सकते हैं लेकिन यूट्यूब पर आप और भी कई प्रकार के चैनल बना सकते हैं इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी के लिए आपको यूट्यूब पर ही जाना पड़ेगा और देखना होगा कि लोग किस तरह अलग-अलग चैनल बनाकर अच्छे पैसे कमा रहे हैं|

 

youtube पर चैनल बनाने के बाद

यूट्यूब पर चैनल बनाने के बाद आपको अच्छी तरह से वीडियो बनानी है और ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर और views लाना है आपके चैनल पर जब 1000 subscriber और 4000 घंटे का watchtime पूरा हो जाएगा उसके बाद आप अपने चैनल को मोनेटाइज करा सकते हैं चैनल मोनेटाइज होने के बाद  आपने जो वीडियो यूट्यूब पर डाली है और जो डालोगे उन पर ऐड लगा सकते हैं |

और उसके बाद आप यूट्यूब से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपकी वीडियो पर अच्छे views आने चाहिए तभी आप यूट्यूब से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं मैं आपको यहां पर  सलाह दूंगा कि आप कॉमेडी या एक्सपेरिमेंट का चैनल बनाएं  क्योंकि इन चैनल पर views बहुत ज्यादा आते हैं और यह वीडियो वायरल भी बहुत तेजी से होती हैं |

अगर आप इसके बारे में और  ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर जाइए और वहां पर सर्च कर दीजिए कि youtuber कैसे बने उसके बाद बहुत सारे वीडियो आपके सामने आ जाएंगे और आप अच्छे से जानकारी ले सकते हैं कि यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं उसके बाद यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | 

 

आज हमने क्या सीखा

आज आपने हमारे द्वारा दी गई जानकारी से यह सीखा कि youtube के मालिक कौन है , यूट्यूब की शुरुआत कैसे हुई और साथ में आपने यह भी सीखा कि आप यूट्यूब से अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर हमारी जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें और आप चाहे तो दो से तीन दोस्त मिलकर एक अच्छा यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं और उससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

 


Read more articles :-

 

[Youtube] Se Paise Kaise Kamaye 2021

इंडिया में Youtube Per सबसे ज्यादा Subscriber किसके हैं

Youtube Shorts Video Kaise Banaye

 

Leave a Comment