Youtube shorts video download kaise kare-2022

Dosto अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Youtube shorts video download kaise kare तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम इस article में detail से बताने वाले हैं कि आप Youtube shorts video download कैसे कर सकते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Youtube shorts video download करना सीख जाएंगे और आपको इस बारे में कहीं और से जानकारी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी|

 

दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि आजकल लोग short video देखना बहुत पसंद करते हैं और भारत से टिक टॉक बंद होने के बाद हमारे देश में कई तरह के shorts video apps launch हुए जैसे :-  mx takatak , instagram reels , josh etc. और दोस्तों इसी कड़ी में youtube ने भी यूट्यूब app में एक नया feature जोड़ दिया जिसको यूट्यूब ने youtube shorts नाम दिया youtbe के इस feature में हमें shorts video देखने को मिलती हैं youtube का यह feature एकदम shorts video platform की तरह है|

 

Youtube shorts video download kaise kare

 

dosto कई बार ऐसा होता है कि हम youtube shorts पर लगातार वीडियो देखते जाते हैं और कभी-कभी कोई वीडियो हमें इतनी ज्यादा पसंद आ जाती है कि हम उसे अपने Mobile की गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं ताकि हम whatsapp और अन्य platform पर उस वीडियो को share कर सकें लेकिन dosto यूट्यूब के इस feature में ऐसा कोई भी option नहीं है जहां से आप direct shorts video को अपनी गैलरी में डाउनलोड कर सकें तो दोस्तों अब सवाल आता है कि आखिर youtube shorts video को अपने मोबाइल की गैलरी में कैसे डाउनलोड करें|

 

तो आप चिंता मत करिए हम आपको नीचे detail से बताने वाले हैं कि आप कैसे बड़ी आसानी से Youtube shorts video download कर सकते हैं|

 

Youtube shorts video download Kaise Kare

 

दोस्तों Youtube shorts video download करने के हम आपको दो तरीके बताने वाले  है और दोनों तरीकों से आप बड़ी आसानी से Youtube shorts video download कर सकते हैं पहले तरीके में आप गूगल का इस्तेमाल कर Youtube shorts video download करने वाली वेबसाइट से online shorts video download कर सकते हैं और दूसरे तरीके में आपको Google play store से short video downloader  app install करना होगा फिर आप शॉर्ट वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे|

 

चलिए दोस्तों अब दोनों तरीकों को नीचे विस्तार से जानते हैं|

 

Youtube shorts video download करने का पहला तरीका

 

Step 1 :- सबसे पहले आपको जिस भी shorts video को डाउनलोड करना है उस वीडियो की लिंक कॉपी कर लेना है|

 

अगर आपको लिंक कॉपी करना नहीं आता तो हम आपको बता देते हैं आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे open करिए open करने के बाद आपको शेयर का ऑप्शन मिलेगा आप शेयर के option पर क्लिक करिए उसके बाद आपको कॉपी लिंक का option मिलेगा आप वहां क्लिक कर वीडियो की लिंक कॉपी कर सकते हैं|

Youtube shorts video download kaise kare

 

Step 2 :- उसके बाद Google open करना है

 

दोस्तों आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस वीडियो की लिंक copy करने के बाद आपको गूगल open कर लेना है|  Google open करने के बाद आपको गूगल में youtube video download search करना है|

 

आप जैसे ही youtube video download search करेंगे तो आपको नीचे बहुत सारी website दिखाई देंगी लेकिन आपको पहले नंबर की वेबसाइट savefrom.net open कर लेना है |

 

Youtube shorts video download kaise kare

 

Step 4 :- website open करने के बाद आपको इस वेबसाइट में सबसे पहले ENTRE THE URL का BOX मिलेगा आपने जिस वीडियो की लिंक copy की थी आपको उस link को इस बॉक्स में paste कर देना है| 

 

Youtube shorts video download kaise kare

 

Step 5 :- उसके बाद आपके सामने वही वीडियो show होने लगेगी जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं आपको यहां पर क्वालिटी का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप जिस भी क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं  क्वालिटी सेट कर आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना है डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते ही वीडियो आपकी Gallery में डाउनलोड होने लगेगी|

 

Youtube shorts video download kaise kare

 

तो दोस्तों यह था हमारा पहला तरीका और यह बड़ा ही आसान है आप केवल गूगल और ऊपर बताई गई website की मदद से बड़ी आसानी से youtube shorts video को डाउनलोड कर सकते हैं दोस्तों हमने आपको फोटो के साथ step by step अच्छी तरह से समझाने की कोशिश की है अगर आपको इस वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करने में कोई problem हो रही है तो आप नीचे comment में पूछ सकते हैं हम आपकी problem का solution जरूर करेंगे|

 

Youtube shorts video download करने का दूसरा तरीका

 

दोस्तों पहले तरीके में हमने वेबसाइट के जरिए Youtube shorts video download करना बताया है लेकिन दूसरे तरीके में हम App के जरिए Youtube shorts video download करना सीखेंगे|

 

दोस्तों हम आपको बता दें कि हमारा दूसरा तरीका बड़ा ही आसान है लेकिन इस तरीके से short आपकी गैलरी में डाउनलोड नहीं होगी बल्कि हम जिस app के बारे में आपको बताने वाले हैं उस ऐप में Youtube shorts video download हो जाएगी और फिर आप उस वीडियो को whatsapp पर facebook पर और अन्य जगहों पर share कर सकते हैं वीडियो बिल्कुल वैसे ही शेयर होगी जैसी वीडियो हम gallery के द्वारा शेयर करते है|

 

चलिए अब जानते हैं की app से Youtube shorts video download kaise kare

 

Step 1:- Short video downloader app install करना है

 

इस तरीके में सबसे पहले आपको Google play store पर जाकर short video downloader app install कर लेना है|

Youtube shorts video download kaise kare

Step 2 :- App install करने के बाद आप जिस भी short video को डाउनलोड करना चाहते हैं उस शार्ट वीडियो को open करिए और opoen करने के बाद side में दिए गए share के बटन पर click कीजिए|

 

Youtube shorts video download kaise kare

 

Step 3 :- उसके बाद आपको short video downloader app का ऑप्शन मिलेगा आपको वहां click करना है आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो short video app में डाउनलोड हो जाएगी और उसके बाद आप इस वीडियो को कहीं भी शेयर कर सकते हैं|

 

Youtube shorts video download kaise kare

 

तो दोस्तों Youtube shorts video download करने के दोनों तरीके मैंने आपको बता दिए हैं और मैंने सब कुछ फोटो के साथ step by step बताया है उम्मीद करता हूं की अब आप Youtube shorts video download करना सीख गए होंगे|

 

चलिए दोस्तों अब नीचे हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत ही काम की हो सकती हैं|

 

Youtube shorts video बनाकर आप भी पैसे कमा सकते हैं

 

जी हां दोस्तों हम आपको बता दें कि आप भी Youtube shorts video बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि दोस्तों यूट्यूब का यह फीचर एकदम नया है और यूट्यूब इस platform को बहुत ही support कर रहा है दोस्तों यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे चैनल है जो केवल short video बनाते हैं और शॉर्ट वीडियो के द्वारा उनके चैनल को बहुत ही अच्छी growth भी मिल रही है क्योंकिअभी यूट्यूब shorts video को बहुत ही वायरल कर रहा है तो दोस्तों आप भी 30 or 40 सेकंड की shorts video बनाना शुरू कर दीजिए और कुछ ही महीनों के अंदर आपकी वीडियो वायरल होने लगेंगी और फिर आपका चैनल ग्रो हो जाएगा और आप जल्द ही youtube से बहुत ही अच्छा पैसा कमाने लगेंगे|

 

लेकिन दोस्तों यूट्यूब चैनल start करने से पहले आप पहले एक टॉपिक सेलेक्ट करिए कि आपको किस टॉपिक पर वीडियो बनानी है और लगातार एक ही topic पर वीडियो बनाते चाहिए उसके बाद आपकी shorts वीडियो पर भी views आना शुरू हो जाएंगे|

 

Shorts video कैसे बनाएं

 

दोस्तों अगर आपको Shorts video बनाना नहीं आता तो आप हमारी दूसरी पोस्ट पढ़ सकते हैं जिसमें हमने बताया है कि शार्ट वीडियो कैसे बनाते हैं आपको हमारी दूसरी पोस्ट में short video बनाने के बारे में बहुत अच्छी जानकारी मिल जाएगी| और यूट्यूब Shorts वीडियो वायरल कैसे करते है जांनने के लिए यह पोस्ट पढ़े |

 

और अगर आप जानना चाहते हैं कि यूट्यूब से किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं तो आप हमारी दूसरी पोस्ट पढ़ सकते हैं जिसमें हमने यूट्यूब से पैसे कमाने के सभी तरीके बताए हैं दूसरी पोस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें|

 

आज आपने क्या सीखा

 

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि Youtube shorts video download kaise kare अब आपको पता चल गया होगा और अब आप बड़ी आसानी से यूट्यूब Youtube shorts video को डाउनलोड कर लेंगे अगर आपको Youtube shorts वीडियो डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम होती है तो आप हमें नीचे comment में पूछ सकते हैं|

 

और दोस्तों अगर आपको हमारे article में कुछ गलत लगा हो तो आप हमें बता सकते हैं ताकि हम हमारी गलती को सुधार सकूं और आपको अच्छी जानकारी मिल सके आखिर में बस यही कहा कि इस article को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें नीचे आपको शेयर बटन मिल जाएंगे|

 

Read more articles :-

 

Youtube video ke liye attractive thumbnail kaise banaye

YouTube 1000 views par kitne paise deta hai

Youtube shorts video viral kaise kare-How to viral youtube shorts video

Instagram Per Attractive Reels Video Kaise Banaye

 

 

Leave a Comment