साइकिल का आविष्कार किसने किया और कब किया-Fnk10inhindi

साइकिल का आविष्कार कब और किसने किया ?

 

चलिए दोस्तों आज हम जान लेते हैं कि साइकिल का आविष्कार किसने किया था और किस वर्ष में हुआ था जैसा कि आप सब जानते हैं की साईकिल का इस्तेमाल आज सभी लोग करते हैं क्योंकि  साइकिल एक सबसे सस्ता साधन है इसे चलाने के लिए हमें किसी प्रकार के ईंधन की जरूरत नहीं होती है| 

 

लेकिन आजकल बहुत कम लोग साइकिल का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि आजकल modern vehicle आ चुके हैं| लेकिन हम यह कह सकते हैं कि आज के modern vehicle की शुरुआत कहीं ना कहीं साइकिल से ही हुई है| 

 

आज दुनिया वायु प्रदूषण से जूझ रही है लेकिन अगर आप साइकिल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे ना तो वायु प्रदूषण होगा और ना प्रकृति को कोई नुकसान होगा और साइकिल  के इस्तेमाल से हमारी सेहत भी अच्छी रहती है क्योंकि साइकिल चलाने से  हमारे शरीर की अच्छी exercise हो जाती है|

 

आज के समय में हमारी सरकार देश के सभी लोगों को यह सलाह देती है कि कम दूरी तय करने के लिए आप साइकिल का इस्तेमाल करें लेकिन आजकल electronic vehicle आ गए हैं जो ना वायु प्रदूषण करते हैं और ना ही उनसे प्रकृति को कोई नुकसान होता है इसलिए आज सभी लोग साइकिल की जगह electrical vehicle use करते हैं| 

साइकिल का आविष्कार कब और किसने किया ? cycle ke bare mein jankari-Fnk10inhindi

दोस्तों आपको ऐसा लगता होगा कि इस दो पहिए वाली साईकिल को कुछ ही दिनों में बना लिया होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है हम आपको बता दें कि वर्तमान में जो साइकिल हमारे और आपके बीच है इसका  निर्माण 100 वर्षों में अलग-अलग प्रयोग से हुआ है| 

जी हां दोस्तों में साइकिल का निर्माण होने में 100 वर्ष लग गए थे हम ऐसा क्यों कह रहे हैं नीचे हमने इसकी कहानी विस्तार से बताइए| 

साइकिल का अविष्कार किसने किया था 

 

दोस्तों साइकिल के आविष्कार का श्रेय जर्मनी के वन अधिकारी कार्ल वाॅन ड्रैस ( karl von drais) को जाता है karl von drais ने 200 वर्ष पहले 1817 में साइकिल बनाई थी karl von drais  यूरोप के बाइडेर्मियर काल के  एक प्रसिद्ध scientist थे | इन्होंने साइकिल के अलावा सन 1821 में कीबोर्ड वाला टाइपराइटर, 16 अक्षरों वाली स्टेनोग्राफ  मशीन के साथ बहुत सारे उपकरणों का आविष्कार किया था|  

 

साइकिल के अविष्कार की कहानी 

 

कार्ल वाॅन ड्रैस  ने साइकिल का आविष्कार सन 1817 में एक बहुत बड़ी समस्या के समाधान के लिए किया था  दरअसल हुआ था यह की इंडोनेशिया में स्थित  माउंट टैम्बोरा  ज्वालामुखी फटने के कारण उसके राख के बादल पूरी दुनिया में फैल गए थे और इससे तापमान में बहुत गिरावट हुई थी|

 तापमान में गिरावट होने के कारण बहुत सारे देशों की फसलें नष्ट हो गई थी और भुखमरी के कारण घोड़े और पालतू जानवर सभी मर गए थे| और आपको पता होगा कि पहले के समय में सामान ढोने और यातायात के लिए जानवरों का इस्तेमाल करते थे | 

लेकिन जब  जानवरों की मृत्यु हो गई  तो सामान ढोने और यातायात में बहुत समस्या होने लगी उसके बाद कार्ल वाॅन ड्रैस ने यातायात और सामान ढोने के लिए एक नया विकल्प साइकिल का आविष्कार किया| 

 

साइकिल का आविष्कार कब और किसने किया ? cycle ke bare mein jankari-Fnk10inhindi
image source:- wikipedia,org

आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं कि दुनिया की सबसे पहली साइकल में ना तो कोई पैडल थे और ना कोई गैर साइकिल को चलाने के लिए व्यक्ति को अपने पैरों से उल्टी और धक्का लगाना होता था जिससे साइकिल आगे बढ़ सके और साइकिल के मार्गदर्शन के लिए एक Handle लगाया गया था| 

 

हम आपको बता दें कि दुनिया की सबसे पहली साइकिल का वजन 25 किलो था उसके बाद कार्ल वाॅन ड्रैस  ने अपने अविष्कार को दुनिया के सामने लाने के लिए अपनी साइकिल को 12 जून 1817 में जर्मनी के 2 शहर  मेनहैमर  और रिनाउ के बीच साइकिल चलाकर दुनिया के सामने अपनी साइकिल को प्रदर्शित किया उस समय उन्हें इन दो शहरों की 7 किलोमीटर की दूरी तय करने में 1 घंटे से ज्यादा समय लग गया था| 

 

साइकिल में हुए बड़े बदलाव

 

  • कार्ल वाॅन ड्रैस की साइकिल में कुछ आविष्कारकों ने बड़े बदलाब किये नीचे detail में बताए है| 

 

  • पियरे लालीमेंट (Pierre Lallement)  ने साइकिल में  बड़े बदलाव करते हुए साइकिल  के आगे वाले पहिए में पेडल लगाए उन्हें साइकिल में पैडल लगाने का विचार दिव्यांग लोगों को देख कर आया था |

 

  • उसके बाद इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर में हंस रेनोल्ड (Hans Renold) ने साइकिल में रोलर चैन का आविष्कार किया था | 

 

  • उसके बाद ब्रिटिश के साइंटिस्ट जाॅन केम्प स्टारली  ने 1885 में पहली बार आज की तरह दिखने वाली साइकिल को बाजार में लाए थे| 

 

  • हम आपको बता दें कि bycycle  शब्द का इस्तेमाल पहली बार यूरोप में सन 1868 में किया गया ”Bycycle शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है ”By”और ‘cycle’  ”by” का मतलब 2 होता है और साइकिल का मतलब होता है चक्र|

 

  • दुनिया की सबसे पहली साइकिल को डिजाइन जेम्स स्टारली  ने किया था  जेम्स स्टारली को फादर ऑफ द साइकिल ट्रेड (Father of the bycycle trade) कहा जाता है

 

  • क्या आपको पता है दुनिया की सबसे लंबी साइकिल की लंबाई 20 मीटर है जिस पर एक साथ 35 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं |

 

  • हम आपको बता दें कि भारत में साइकिलओं का निर्माण 1942 में शुरू हुआ साइकिल बनाने वाली कंपनी ”हिंद साइकिल ”मुंबई में स्थापित हुई|

 

क्या हमें साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए

 

जी हां दोस्तों आपको सप्ताह में एक से दो बार साइकिल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए हम आपको बता दें कि साइकिल का इस्तेमाल करने से आपके शरीर की बहुत अच्छी exercise हो जाती है

 

साइकिल चलाने से बहुत सारी बीमारियां दूर भाग जाती हैं और साइकिल चलाने से आपके पैरों की चर्बी भी कम होती है अगरआप साइकिल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे वायु प्रदूषण भी कम होता है| दोस्तों मैं आपको एक सलाह दूंगा कि आप सप्ताह के 7 दिनों में से 2 दिन साइकिल का इस्तेमाल जरूर करें| | 

 

अगर हमारे देश में सभी लोग  सप्ताह के 7 दिनों में से 2 दिन साइकिल का इस्तेमाल करेंगे तो इससे हम सब स्वस्थ रहने के साथ-साथ वायु प्रदूषण को कम करेंगे इससे वातावरण शुद्ध होगा और लगातार फ़ेल रही बीमारियां भी कम होंगी आप साइकिल का इस्तेमाल जरूर करें| 

 

दिनों दिन साइकिल का इस्तेमाल क्यों कम हो रहा है

 

दोस्तों आज के समय में आपको सभी लोगों के पास मोटरसाइकिल, कार या फिर कोई और वाहन  देखने को मिल जाएगा क्योंकि आज हर कोई जल्दबाजी में होता है  यह सब आलस्य के कारण होता है क्योंकि अगर हमें किसी काम से बाहर जाना है तो हम उस काम के लिए अपने घर से जल्दी नहीं निकलते और लेट हो जाते हैं जिस कारण से हम तेज वाहन चलाकर जल्दी से उस जगह पर पहुंच जाते हैं | 

लेकिन अगर आप साइकिल के इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ समय पहले ही अपने घर से निकलना होगा यह एक कारण है जिस वजह से लोग साइकिल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं| 

दूसरा कारण आज कोई भी  मेहनत नहीं करना चाहता है सब सुख और आराम करना चाहते हैं यह भी एक बड़ा कारण है जिससे साईकिल का इस्तेमाल कम हो रहा है और ईंधन वाले वाहन से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है|

आज आपने क्या जानकारी मिली 

दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा साइकिल का आविष्कार किसने किया था और किस सन में किया था साथ में हमने आपको यह भी बताया  की साइकिल  के अविष्कार के पीछे क्या कहानी है 

आपने ऊपर दी गई जानकारी में यह भी पढ़ा होगा कि किस तरह से साइकिल का आविष्कार होने के बाद उस में बड़े बदलाव हुए हैं उसके बाद जो साइकिल हम वर्तमान में इस्तेमाल करते हैं वह हमें प्राप्त हुई

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्तों को भी पता चल सके कि  साइकिल कैसे बनी थी और साइकिल का आविष्कार किसने किया था | 

 


Read more articles :-

बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए

भारत में कुल कितने क्रिकेट स्टेडियम है 2021 में

India me Youtube Per Sabse Jyada Subscriber किसके हैं

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021- 7 सबसे अच्छे तरीके

Leave a Comment