हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website पर दोस्तों आज हम जानेंगे कि YouTube 1000 views par kitne paise deta hai दोस्तों हमें पता है कि आप एक नए Youtuber हैं तभी आपके मन में इस तरह के सवाल आ रहे हैं तो दोस्तों आपके सवाल एकदम सही है क्योंकि जब हमने यूट्यूब और ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी तब हमारे मन में भी ऐसे ही सवाल आते थे|
हम भी गूगल पर सर्च करते थे कि YouTube 1000 views par kitne paise deta hai दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपके सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें|
यूट्यूब views और subscriber के पैसे नहीं देता है|
दोस्तों सबसे पहले तो हम आपको बताना चाहते हैं कि यूट्यूब views or subscriber के पैसे नहीं देता है तो सवाल आता है कि फिर कैसे यूट्यूब पर पैसे मिलते हैं तो हम आपको बता दें कि जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है उसके बाद आपकी videos पर ads आने लगती है और ads पर जितने क्लिक होंगे यूट्यूब आपको उसके अनुसार पैसे देता है|
हमारे अनुसार अगर आपकी वीडियो पर 1000 views आते हैं तो आपकी वीडियो पर लगभग 500 ads प्ले होंगी और उन 500 में से 10 से 20 ads पर क्लिक आएंगे उसके बाद यूट्यूब आपको ads की CPC कितना है उस हिसाब से पैसे देता है अब बात आती है कि CPC क्या होता है|
CPC क्या होता है
अगर आसान भाषा में समझे तो CPC का फुल फॉर्म cost per click होता है मतलब अगर कोई subscriber आपकी वीडियो पर चल रहे ऐड पर क्लिक करता है तो यूट्यूब आपको ads के के कितना पैसा देगा यह decide करने के लिए यूट्यूब cpc का इस्तेमाल करता है सीपीसी कभी fix नहीं होती है यह कभी कम तो कभी ज्यादा होती रहती है|
साथ में यह भी depend करता है कि आपकी वीडियो पर कितने महंगे ads play हो रहे हैं अगर आपकी वीडियो पर महंगे ads प्ले होंगे तो आपको बहुत ही अच्छा CPC मिलेगा लेकिन अगर आपकी वीडियो पर सस्ते ads प्ले होते हैं तो आपको कम cpc मिलेगा और ज्यादा cpc मिलने से ज्यादा कमाई होती है और कम cpc मिलने से कम कमाई होती है| india me cpc bahut kam milta hai.
Youtube 1000 views पर कितने पैसे देता है
दोस्तों अगर आपकी वीडियो पर 1000 views आ रहे हैं और वीडियो पर चल रहे ads पर 10 से 20 क्लिक आते हैं तो आपको CPC के अनुसार यूट्यूब पैसे देता है आमतौर पर एक क्लिक पर आपको cpc 0.05 मिल जाता है लेकिन यह CPC कम ज्यादा भी हो सकती है कभी 0.02,0.04 तो कभी 0.07 और इससे ज्यादा भी मिल जाता है cpc हमेशा कम ज्यादा होती रहती है इसलिए यूट्यूब की कमाई भी कम जाता होती है और कोई भी youtuber यूट्यूब पर अपनी फिक्स कमाई नहीं बता सकता है क्योंकि उसकी कमाई CPC पर निर्भर है|
अगर आपको 1000 व्यूज पर 20 ads क्लिक मिलते हैं और आपका average cpc 0.07 है तो आपको कितने पैसे मिलेंगे नीचे कैलकुलेट करके देखते हैं|
clicks Multiply CPC
20 MULTIPLY 0.07 = 1.40 $
आपको 1000 views पर $1.40 यानि 100 रूपए मिल जाते है अगर आपका सीपीसी 0.07 है लेकिन अगर सीपीसी कम है तो कम इनकम होगी और CPC ज्यादा है तो ज्यादा income होगी|
अगर आपको 1000 views पर 20 ads क्लिक मिलते है और cpc 0.07 मिलता है तो आपकी monthly income $42 होगी|
चलिए अब हम जानते हैं कि 10000 views पर कितने पैसे मिलेंगे|
अगर आपकी वीडियो पर रोज ₹10000 views आते हैं तो आपको 200 ads क्लिक मिल जाएंगे और अगर आपको सीपीसी 0.07 मिलता है तो आपको कितनी कमाई होगी नीचे कैलकुलेट करते हैं|
Clicks multiply CPC
200 multiply 0.07 = 14$ per day
Monthly income = 420 $
10,000 views पर अगर 200 ads पर clicks होते हैं और CPC 0.07 मिलता है तो आपको $14 की कमाई होगी और महीने में $420 की हम आपको अनुमान cpc के अनुसार बता रहे हैं यह कम ज्यादा भी हो सकता है|
चलिए नीचे हमारे चैनल के फोटो देखते हैं और जानते हैं कि हमें 1000 views पर youtube कितने पैसे देता हैं|
सबसे पहले हम जानेंगे कि 1000 views पर youtube कितने पैसे देता हैं| नीचे फोटो में देखिए|
Youtube country vise पैसे देता है
US में 1000 भी उस पर कितने पैसे मिलते हैं
जैसा कि हमने आपको बताया कि आपको US में बहुत ही अच्छी CPC मिलती है इसलिए आपकी कमाई भी बहुत अच्छी होगी भारत में आपको 1000 views पर लगभग 1.40 डॉलर की कमाई होती है लेकिन अगर आपकी वीडियो US और बाहर के देशों में देखी जाएगी तो आपको ज्यादा कमाई होगी|
अगर आपकी वीडियो US में देखी जाती है और 1000 व्यूज पर 10 से 20 ads click आपको मिलेंगे और जैसा हमने बताया कि आपको सीपीसी अच्छा मिलता है तो हम average cpc 0.20 मान लेते हैं तो इस हिसाब से आपको 1000 views पर कितने पैसे मिलेंगे चली नीचे कैलकुलेट करते हैं|
Clicks Multiply CPC
20 multiply 0.20 = $4
दोस्तों अगर आपकी वीडियो US और बाहर के देशों में देखी जाती हैं और आपको एवरेज CPC 0.20 मिलता है तो आपको 1000 views पर $4 की कमाई हो जाएगी|
Free advise :-दोस्तों अगर आप अपने youtube channel को जल्दी से viral or grow करना चाहते हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि आप youtube shorts video बनाना शुरु कर दीजिए क्योंकि शॉर्ट वीडियो इन दिनों बहुत viral हो रही हैं अगर आप भी मेहनत कर अपना talent शॉर्ट वीडियो में दिखाएंगे तो आपकी वीडियो viral होंगी और आपका चैनल viral हो जाएगा|
तो दोस्तों यह हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि youtube shorts यूट्यूब का नया feature h और यूट्यूब यहां creator को बहुत सपोर्ट करता है और बहुत ही जल्द वीडियो वायरल करता है तो अगर आपका भी चैनल है तो youtube shorts video बनाना शुरू कर दीजिए |
Youtube shorts वीडियो पर कितने पैसे देता है
दोस्तों Youtube shorts के बारे में तो आपको पता ही होगा लेकिन शायद आपको यह पता नहीं होगा कि Youtube shorts वीडियो पर कितने पैसे देता है आज हम आपको बताएंगे कि Youtube shorts वीडियो पर कितने पैसे देता है
अगर आप Youtube shorts वीडियो बनाते हैं तो आपको पहले 1000 सब्सक्राइबर और 10 million shorts views कंप्लीट करने होंगे उसके बाद हीआपका यूट्यूब शॉर्ट चैनल मोनेटाइज हो पाएगा|
चलिए अब आपको बताते हैं कि यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो पर कितने पैसे देता है|
दोस्तों हम आपको यहां पर बताना चाहते हैं कि अभी Youtube shorts वीडियो पर बहुत कम पैसे देता है अगरआपकी शॉर्ट वीडियो पर 10000 views आते हैं तो यूट्यूब आपको मुश्किल से 0.10 $ देगा जी हां दोस्तों यह सच्चाई है लेकिन यहां पर एक अच्छी बात यह है कि यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बहुत ही कम टाइम में वायरल हो जाती हैं जिनसे आपको बहुत सारे सब्सक्राइबर बड़ी आसानी से मिल जाते हैं |
और हमने कई चैनल तो ऐसे भी देखे हैं जिन्होंने अभी-अभी शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू किया है और उनकी वीडियो पर हजारों में views पहले दिन से ही आने लगे हैं तो दोस्तों यूट्यूब का यह फीचर्स गजब का है अगर आप भी बहुत जल्द ही यूट्यूब पर सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो यूट्यूब long video के साथ एक Youtube shorts वीडियो का चैनल भी बना लीजिए हो सकता है कि long वीडियो ना चले और आपकी शॉर्ट वीडियो चल जाए तो हमारी तो यही सलाह रहेगी कीआप हफ्ते में एक से दो शॉर्ट वीडियो जरूर बनाएं इससे आपको बहुत अच्छी ग्रोथ मिलेगी |
Read also : – youtube shorts video viral kaise kare 2022 tricks
आज आपको क्या जानकारी मिली
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि अब आपको पता चल गया होगा कि भारत में YouTube 1000 views par kitne paise deta hai साथ में हमने आपको यह भी बताया कि US और बाहर के देशों में आपको 1000 views पर कितने पैसे मिलेंगे हमने सभी बातों को विस्तार से बताने की कोशिश की है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी|
अगर आपको अभी भी कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं साथ में हमें यह भी बताएं कि आपको हमारे द्वार दी गई जानकारी कैसी लगी ताकि हमें हमारे आर्टिकल को सुधारने का एक मौका मिल सके चलिए मिलते हैं नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ तब तक के लिए बाय बाय.
people also asked :-
Youtube per 1 million views par kitne Paise milte hain
YouTube per 1000 Subscriber hone Par kya hota hai
YouTube per 1000 Subscriber hone Par आपको यूट्यूब के कुछ नए features मिल जाते हैं और जब आपके 1000 subscriber हो जाते हैं तो आपकी वीडियो पर views भी अच्छे आने लगते हैं और अगर आपका 4000 घंटे का watchtime और 1000 subsciber पुरे हो गए हैं तो आपका चैनल monetization के लिए eligible है आप adsense के जरिए अपने चैनल को monetize करा सकते हैं|
1000 subscriber par kitne paise milte hain
देखिए सबसे पहले हम आपको बता दें कि youtube पर subscriber के पैसे नहीं मिलते बल्कि यूट्यूब पर जो ads चलती हैं उसके पैसे youtube adsense के द्वारा हमें देता है और आपकी वीडियो पर ads आने के लिए सबसे पहले आपको अपने चैनल को monetize कराना होगा उसके बाद ही आपकी वीडियो पर ads चलेंगी और आपको पैसे मिलेंगे|
[Youtube] Se Paise Kaise Kamaye 2021
इंडिया में Youtube Per सबसे ज्यादा Subscriber किसके हैं
Youtube Shorts Video Kaise Banaye
Youtube par video upload kaise kare
Youtube Se Video Download Kaise Kare Gallery me
Youtube Channel Per subscriber कैसे बढ़ाए
Youtube Channel Ka Watch Time Kaise Badhaye
Youtube video ke liye attractive thumbnail kaise banaye