सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखना कैसा होता है-sapne me hanuman ji ki murthi dekhna

Hello dosto स्वागत है आपका हमारी website पर दोस्तों आज हम जानेंगे कि सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखना कैसा होता हैआखिर इसका मतलब क्या होता है आज हम आपको बताएंगे इसी के साथ सपने में स्वयं हनुमान जी के दर्शन करना या सपने में पंचमुखी हनुमान जी को देखना कैसा होता है यह भी हम जानेंगे| 

 

सपने तो सपने होते हैं सपनों पर किसी का बस नहीं होता अगर आपको नींद आती है तो सपने भी जरूर आएंगे कई लोग सपनों में अलग अलग तरह की चीजें देखते हैं जैसे कोई सपने में नदी देखता है, कोई सपने में पानी देखता है तो कोई खुद को नहाते देखता है इस तरह से सभी लोगों को अलग-अलग प्रकार के सपने आते हैं|

 

और दोस्तों सपने शास्त्र के अनुसार सपने हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं का एक छोटा सा संकेत हमें देते हैं अगर हम ठीक से इसकी जानकारी लें तो हम जान सकते हैं कि आखिर जो सपना आया है उसका मतलब क्या होता है और आने वाले समय में आपके साथ क्या होने वाला है इसकी जानकारी भी हम आए हुए सपने से पता कर सकते हैं |

 

सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखना कैसा होता है-sapne me hanuman ji ki murthi dekhna

 

हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है जब भी हमें डर लगता है तो हम हनुमान जी को ही याद करते हैं क्योंकि हमें भरोसा है कि हनुमान जी हमारी मदद जरूर करेंगे और अक्सर देखा गया है कि हनुमान जी का नाम लेने से हमें जो समस्या हो रही होती है उनसे निवारण मिल जाता है बस इसीलिए हनुमान जी को संकट मोचन कहा गया है|

 

लेकिन अगर आप सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखते हैं तो इसका क्या मतलब होता है आपके साथ भविष्य में क्या होने वाला है इसकी जानकारी  लिए हम नीचे जानते हैं

 

 

सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखना कैसा होता है | sapne me hanuman ji ki murti dekhna

 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखना बहुत ही शुभ माना गया है यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में जो रेशानियां और जो संकट हैं वह दूर हो जाएंगे क्योंकि हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है और हनुमान जी की मूर्ति देखना यानी सभी संकट सभी परेशानियों का समाप्त हो जाना है |

 

इसी के साथ साथ यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि भविष्य में आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी होने वाली है इसलिए दोस्तों अगर आपको भी सपने में हनुमान जी की मूर्ति दिखाई देती है तो खुश हो जाइए आपके साथ भविष्य में सब कुछ अच्छा होने वाला है|

सपने में पंचमुखी हनुमान जी को देखना

 

अगर आप सपने में पंचमुखी हनुमान जी को या उनकी मूर्ति देखते हैं तो यह सपना भी बहुत शुभ सपना माना जाता है यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपकी सभी परेशानियां दूर होंगी और आपको उन्नति मिलेगी|

सपने में हनुमान जी की पूजा करने का क्या मतलब होता है

 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में देखते हैं कि आप हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं तो यह सपना बहुत शुभ सपना माना जाता है और वैसे भी इस कलयुग में बहुत सारे लोग शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करते हैं ताकि उनके सभी संकट और परेशानियां दूर हो जाए|

 

लेकिन अगर आप सपने में हनुमान जी की पूजा करते हुए देखते हैं तो यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपके हाथों कोई बहुत अच्छा कार्य होने वाला है यह काम धार्मिक काम भी हो सकता है लेकिन कुछ बड़ा और अच्छा कार्य आपके यहां तो जरूर होगा|

 

 

सपने में हनुमान जी को चोला चढ़ाने का क्या मतलब होता है

 

सपने शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में देखते हैं कि आप हनुमान जी को चोला चढ़ा रहे हैं तो यह सपना भी बहुत शुभ सपना माना जाता है इस सपने का मतलब यह होता है कि आने वाले समय में आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होने वाली है इसी के साथ सफलता प्राप्त को भी यह सपना दर्शाता है|

 

और दोस्तों विद्वानों के अनुसार अगर अपनी कोई मनोकामना को पूरा करने के लिए हनुमान जी को चोला चढ़ाने का वादा करते हैं और जब आपकी मनोकामना पूरी हो जाती है  तब आप भूल जाते हैं कि हनुमान जी को चोला चढ़ाना है तो ऐसी स्थिति में भी बहुत दिनों बाद जब आप चोला चढ़ाने की बात पूरी तरह से भूल जाएंगे तब आपको सपने में यह दिख सकता है कि आप हनुमान जी को चोला चढ़ा रहे हैं तो ऐसे सपने आने के बाद याद करिए कहीं आपने हनुमान जी को चोला चढ़ाने का वादा तो नहीं किया था अगर किया था तो तुरंत हनुमान जी को चोला चढ़ाइये|

 

सपने में हनुमान जी का मंदिर देखने का क्या मतलब होता है

 

विद्वानों और ज्योतिषियों के अनुसार अगर आप सपने में हनुमान जी का मंदिर देखते हैं तो यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपकी सभी परेशानियां दूर होने वाली है क्योंकि हनुमान जी संकट मोचन होते हैं और अगर उनका मंदिर आपको सपने में दिखाई दे रहा है मतलब सभी संकट और परेशानियां दूर आने वाले समय में हो जाएंगी| 

 

सपने में हनुमान जी को उड़ते देखने का क्या मतलब होता है   

                                

सपने में हनुमान जी को उड़ते देखना का सपना बहुत ही शुभ सपना होता है और यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आने वाले समय में आपके जो काम बहुत दिनों से रुके पड़े थे वह पूरे हो जाएंगे यह  सपना कार्यक्षेत्र में सफलता को दर्शाता है | और इसी के साथ शत्रु पर विजय को भी यह  सपना दर्शाता है|

सपने में हनुमान जी को विशाल रूप में देखने का मतलब क्या होता है 

 

हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है और हम सब ने रामायण में देखा कि किस तरह से वह अपने रूप को छोटा और बड़ा कर लेते हैं सपने शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में हनुमान जी का विशाल रूप देखते हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आप के शत्रुओं पर आपकी विजय होने वाली है और आपके हाथों हनुमान जी के विशाल रूप जैसा कुछ बहुत बड़ा और अच्छा काम होगा यह सपना यही दर्शाता है|

 

सपने में हनुमान जी की टूटी फूटी मूर्ति देखने का क्या मतलब होता है

 

सपने शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में हनुमान जी की टूटी फूटी मूर्ति देखते हैं तो यह सपना अशुभ सपना माना गया है यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपसे कोई बड़ी भूल हो सकती है और जिस कारण से आपके जीवन में दुख ओर परेशानी आ सकती हैं इसलिए ऐसा सपना आने के बाद सचेत हो जाइए और कोई गलती ना करिए|

 

सपने में हनुमान जी से बात करना कैसा होता है

 

अगर आप सपने में हनुमान जी से बात करते हुए खुद को देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है यह सपना आपके जीवन में चल रही परेशानियों समाप्ति को दर्शाता है यानी आने वाले समय में आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी |

 

निष्कर्ष

 

सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखना कैसा होता है अब आपको इसका मतलब पता चल गया होगा साथ में हमने आपको अलग-अलग परिस्थितियों में हनुमान जी की मूर्ति और स्वयं हनुमान जी को देखने के अलग-अलग मतलब बताएं हैं उम्मीद करते हैं कि आपके सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा|

 

हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है अगर आप किसी भी रुप में हनुमान जी के दर्शन सपने में करते हैं तो इसका बस एक ही अर्थ होता है कि आने वाले समय में आपके सभी संकट दूर हो जाएंगे|

 

अगर आप किसी सपने का मतलब हम से पूछना चाहते हैं  तो नीचे कमेंट में अपना सपना बता सकते हैं उसका मतलब क्या होगा हम आपको बता देंगे धन्यवाद|

 

 

Read more articles :-

 

सपने में टाइगर देखना कैसा होता है | Sapne me tiger dekhna ,2022

 

 

1 thought on “सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखना कैसा होता है-sapne me hanuman ji ki murthi dekhna”

Leave a Comment