Instagram reels video Kaise download kare :- अगर आप भी इंस्टाग्राम Reels video को अपने मोबाइल की गैलरी में सेव करना चाहते हैं तो आप एकदम ठीक जगह पर आए हैं क्योंकि हम आपको बताएंगे कि instagram reels video को अपनी गैलरी में कैसे डाउनलोड करें और डाउनलोड करने के बाद आप अपने whatsapp, facebook सभी प्लेटफार्म पर शेयर भी कर सकते हैं |
Instagram Reels video क्या है?
india में जैसे ही टिक टॉक पर बैन लगने के बाद instagram ने एक नया फीचर लॉन्च किया जिसका नाम Reels video है यह एकदम Tiktok की तरह है आप यहां पर 15 सेकंड के वीडियो बनाकर डाल सकते हैं और अगर आपकी वीडियो को लोग पसंद करते हैं तो वह आपकी वीडियो को लाइक करेंगे | और बहुत सारे लोगों को इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो पसंद आ जाती हैं जिन्हें वो अपने व्हाट्सएप पर status लगाना चाहते हैं |
लेकिन सवाल यह है कि instagram Reels video download कैसे करें तो आज आपके सवाल का जवाब आपको मिलने वाला है आपको ध्यान से नीचे दी गई टिप्स पढ़ना है जिनके जरिए आप इंस्टाग्राम Reels video को आसानी से अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं |
instagram reels kaise download kare
1. सबसे पहले आप अपने instagram app को open कर लेना है उसके बाद Reels video वाले option में जाकर जो भी Reels video आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे Search कर लेना है उसके बाद जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस वीडियो के side में आपको तीन dots देखने को मिलेगी आपको उन डॉट पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने कॉपी लिंक का ऑप्शन आएगा तो आपको कॉपी लिंक वाले ऑप्शन से इस वीडियो की लिंक कॉपी कर लेनी है |
2. अब आपको अपना इंस्टाग्राम बंद कर देना है और गूगल को open करिए उसके बाद आपको गूगल पर सर्च करना है instagram reels video download उसके बाद आपके पास बहुत सारी वेबसाइट आ जाएंगी तो सबसे पहले नंबर पर जो वेबसाइट आएगी आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद वह वेबसाइट open हो जाएगी और वहां पर आपको एक box दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा paste लिंक likha hoga उसके बाद आपने जो लिंक कॉपी करी है उसे पेस्ट कर देना है paste करने के बाद डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
3. उसके बाद आपके सामने वही Reels video open हो जाएगी जो आप डाउनलोड करना चाहते हैं साथ में वह वीडियो जिसकी भी होगी उसका username भी ऊपर शो होने लगेगा उसके बाद आपको थोड़ा नीचे आना है और वीडियो के ठीक नीचे डाउनलोड का option होगा आपको उस डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
4. आप जैसे ही डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वह वीडियो आपके सामने play होने लगेगी | उसके बाद आपको वीडियो के नीचे साइड में तीन dots देखने को मिलेंगे आपको dots पर क्लिक करना है आप जैसे ही dots पर क्लिक करेंगे आपके पास एक डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा आपको उस डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उसके बाद वह Reels video आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी |
instagram के फोटो कैसे डाउनलोड करे
ठीक इसी तरह से आप इंस्टाग्राम के फोटो भी डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको उस फोटो का लिंक कॉपी कर लेना है उसके बाद गूगल पर सर्च करना है instagram photo download उसके बाद नीचे दी गई टिप्स को फॉलो करें |
1. जिस भी फोटो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसका लिंक कॉपी करें |
2. उसके बाद अपने मोबाइल में गूगल ओपन करें |
3. गूगल पर सर्च करें इंस्टाग्राम फोटो डाउनलोड |
4. उसके बाद आपको पहले नंबर पर जो वेबसाइट है उस पर क्लिक करना है |
5. उसके बाद वेबसाइट ओपन हो जाएगी और आपको एक बॉक्स दिखेगा जिसमें लिखा होगा paste link आपने जो लिंक कॉपी की थी उसे पेस्ट कर देना है |
6. उसके बाद डाउनलोड बाले option पर क्लिक कर देना है |
7. उसके बाद आसानी से फोटो आपकी गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी |
आज हमने क्या सीखा
वैसे हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप सीख गए होंगे कि instagram reels video kaise download करते हैं मगर अभी भी अगर आपको कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूछ सकते हैं आपको हमारी इस वेबसाइट पर इसी तरह के नॉलेज फुल जानकारी मिलती रहेंगी इसलिए हमारी इस वेबसाइट पर बने रहें |
उम्मीद करते हैं कि आप हमारी इस पोस्ट को अपने व्हाट्सएप पर शेयर भी करेंगे ताकि आपके दोस्तों को भी पता चल सके कि इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड कैसे करते हैं |
Read more articles :-
Youtube shorts video viral kaise kare
Instagram Per Attractive Reels Video Kaise Banaye