हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप instagram per reels video kaise bana सकते हैं दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि जैसे ही भारत में टिक टॉक बंद हुआ उसके बाद Tik Tok काफी ज्यादा निराश हो गए थे लेकिन इंस्टाग्राम के मालिक ने tik tok users को दुखी देते हुए टिक टॉक की तरह Shorts video app लॉन्च कर दिया जिसे आज हम instagram reels के नाम से जानते हैं|
Instagram reels एकदम टिक टॉक की तरह shorts video app है इसके फीचर्स भी टिकटों की तरह है आप यहां पर 15 और 30 सेकंड की वीडियो बना सकते हैं और शेयर कर सकते हैं इसलिए instagram reels video की टिक टॉक से तुलना की जा रही है| क्या आप जानते हो की आप इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते है लेकिन कैसे चलिए जानते है |
उसके बाद जानेगे की instagram per attractive reels video kaise bana sakte hai.
Instagram Reels वीडियो से पैसे कैसे कमाए 2022
दोस्तों क्या आपको पता है कि आप इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन आपके मन में सवाल आ रहा होगा कैसे तो चलिए हम आपको विस्तार से बता देते हैं|
दोस्तों शायद आपको पता नहीं होगा कि आप इंस्टाग्राम से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको इंस्टाग्राम पर अपने Followers बढ़ाने होंगे अगर आपके 50 और 60 हजार फॉलोअर्स हैं तो आप Sponser कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं sposer का मतलब होता है कि कोई भी आपके पास आएगा और उनके product आपके Followers तक पहुंचाने को बोलेगा तो आप वीडियो बनाकर या स्टोरी डालकर उनके प्रोडक्ट को अपने Followers तक पहुंचा सकते हैं |
इससे उन्हें फायदा होगा और आप उनसे इस बात के लिए अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं सीधी बात यह है की आपको advertizement करना है जैसे t.v पर चलते है लेकिन यह तभी होगा जब आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे Followers होंगे अब आप सोच रहे होंगे कि आप कैसे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ा सकते हैं तो चलिए नीचे इसके बारे में भी बता देते हैं|
उसके बाद जानेगे की instagram per attractive reels video kaise bana sakte hai.
इंस्टाग्राम पर Followers कैसे बढ़ाए 2022
दोस्तों जब इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने की बात आती है तो मुझे लगता है कि आप Instagram reels वीडियो बनाकर बहुत सारे Followers बढ़ा सकते हैं अगर आप इंस्टाग्राम reels वीडियो बनाते हैं और लोग आपको पसंद करते हैं या फिर आपकी वीडियो को पसंद करते हैं तो वह आपकी वीडियो को लाइक करेंगे और आपको फॉलो करेंगे|
इस बात से 2 फायदे होंगे पहली कि आपके Face की बन जाएगी और आप फेमस हो जाएंगे दूसरा आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे और आप sponser कर बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं वैसे इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के और भी कई तरीके हैं लेकिन मुझे जो सबसे अच्छा लगता है मैंने आपको बता दिया है|
दोस्तों अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा कि instagram पर एक attractive वीडियो कैसे बनाएं ताकि लोग आपकी वीडियो को पसंद करें और आपके Followers बढ़ जाये तो चलिए नीचे हम विस्तार से जान लेते हैं|
Instagram पर attractive Reels वीडियो कैसे बनाएं
Step 1:- सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम open करना है और reels वीडियो वाले सेक्शन में चले जाना है अब आपको ऊपर की तरफ कैमरा का आइकनicon दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है निचे दिखाए गए फोटो आपकी मदद करेंगे |
Step 2:- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जैसा कि आप निचे फोटो में देख सकते हैं अब यहां पर इंस्टाग्राम के कुछ फीचर्स हैं जिनका इस्तेमाल आप attractive reels वीडियो बनाने में कर सकते हैं चलिए मैं आपको इन फीचर्स के बारे में बता देता हूं|
1. पहले नंबर पर आपको ऑप्शन मिल जाएगा इस ऑप्शन का मतलब यह है कि आप कितने सेकंड की वीडियो बनाना चाहते हैं अगर आप 15 सेकंड की वीडियो बनाना चाहते हैं तो 15 सेकंड सेट कर दें अगर 30 सेकंड की बनाना चाहते हैं तो 30 सेकंड सेट कर दें और 30 सेकंड से ज्यादा की वीडियो आप नहीं बना सकते हैं|
2. आपको यहां पर Music का option मिल जाएगा जहां पर बहुत सारे song की लिस्ट होती है आप उनमें से किसी भी गाना का इस्तेमाल कर एक अच्छी और attractive वीडियो बना सकते हैं| निचे फोटो में देख सकते है|
3. तीसरे नंबर पर आपको अपनी वीडियो की स्पीड कम और तेज करने का ऑप्शन मिल जाएगा इसका इस्तेमाल कर आप अपनी वीडियो की स्पीड fast और slow कर सकते हैं यह भी काफी अच्छा फीचर्स है|
4. चौथे नंबर पर आपको effect डालने का ऑप्शन मिलेगा आप यहां से कई सारे effect अपनी वीडियो में डाल सकते हैं|
5. आपको यहां पर टाइमर का ऑप्शन भी मिल जाएगा इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं अगर आप इस का इस्तेमाल करते हैं तो वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले 3-2-1 का टाइमर लगता है ताकि आप अपनी position ले ले आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
Step 3:- अब आपको नीचे सफेद कलर के icon पर क्लिक करना है तो आपकी वीडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आपको forword वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
Step 4:- आप जैसे ही forword वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यहां पर कुछ देर के लिए Process होगी और एक नया पेज खुल जाएगा जैसे नीचे में फोटो में दिख रहा है आप यहां पर अपनी reels वीडियो पर कुछ लिख सकते हैं आप अपनी इस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं इस तरह से कई फीचर्स आपको यहां मिल जाएंगे आप चाहे तो यहां पर इमोजी भी लगा सकते हैं|
Step 5:- अब आपको एक बार फिर से Forword वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जैसा नीचे फोटो में दिख रहा है आपको यहां पर अपनी वीडियो का Tittle और कुछ हेस्टैक का इस्तेमाल करना है आपकी वीडियो जिस भी टॉपिक पर हो आपको उसी तरह के Hastags इस्तेमाल करना है Hastags का इस्तेमाल करने से आपकी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचती है|
Step 6:- उसके बाद नीचे शेयर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें आपकी वीडियो कुछ देर बाद upload हो जाएगी|
दोस्तों जरूरी नहीं कि आपको instagram reels वीडियो पर ही वीडियो रिकॉर्ड करनी है आप चाहे तो अपने कैमरा से भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और अच्छी तरह से edit करने के बाद इंस्टाग्राम reels वीडियो वाले सेक्शन में जाकर अपनी बनाई हुई reels वीडियो यहां पर अपलोड कर सकते हैं अपनी वीडियो को edit करने के लिए आप बहुत सारे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी वीडियो को बहुत ही attractive बना सकते हैं|
मैं आपको सलाह दूंगा कि आप पहले अपनी वीडियो को अपने कैमरा से रिकॉर्ड करें फिर उसे एडिट करें उसके बाद reels वीडियो पर अपलोड कर दें क्योंकि reels वीडियो पर आप अपनी वीडियो को अच्छी तरह से एडिट नहीं कर सकते हैं लेकिन बहुत सारे app से आप अपनी reels वीडियो attractive बना सकते हैं|
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको instagram per reels video banana आ गया होगा मैंने आपको विस्तार से इंस्टाग्राम के फीचर का इस्तेमाल करना भी बता दिया है और जब आप इनका इस्तेमाल करेंगे तो आपको इनके बारे में डिटेल से जानकारी अपने आप सीखने को मिल जाएगी|
दोस्तों आपको instagram reels वीडियो बनाना है फेमस होना है और बहुत सारे paise भी कमाना है हम बस यही चाहते हैं कि आपकी मदद हो सके इसीलिए हमने यह आर्टिकल लिखा है अगर आपको कुछ गलत लगा हो इस आर्टिकल में तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं|
आज बस इतना ही मिलते हैं नई जानकारी के साथ नए आर्टिकल में तब तक के लिए bye.
Read more articles :-
Youtube shorts video download kaise kare-2022
Instagram Reels Video Viral Kaise Kare 2021
Moj app Par Video Viral Kaise Kare
Instagram Account permanently or Temporarily Deactivate kaise kare
Instagram Per Lock Kaise Lagaye-Lock
Instagram Followers बढ़ाओ or पैसे कमाओ 2021
veri nice post sir
thaks for comment keep visiting
काफी अच्छा आर्टिकल लिखा है आपने।।। रील बनाने में उपयोगिता सिद्ध होगा