दोस्तों मुझे पता है कि आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं इसीलिए आप ने गूगल पर सर्च किया है कि Youtube se paise kaise kamaye 2021 मैं जैसा कि हम सबको पता है कि आजकल हर कोई पैसे कमाना चाहता है कोई online पैसे कमा रहा है तो कोई offline.
यहां तक कि हमारे देश में बेरोजगारी बढ़ने के कारण बहुत सारे लोग पैसे कमाने के लिए चोरी और यहां तक कि मर्डर भी कर देते हैं | लेकिन दोस्तों जरूरी नहीं है कि आपको पैसे कमाने के लिए चोरी ही करनी पड़े आप बड़ी आसानी से वीडियो बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं |
दोस्तों आपको लगता होगा या फिर आपके घर वालों को लगता होगा कि ऐसा नहीं होता है क्या कोई वीडियो बनाकर पैसे कमा सकता है तो दोस्तों आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं कि लोग किस तरह से साधारण सी वीडियो बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं|
अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर लोग कैसे साधारण सी वीडियो बनाकर इतने पैसे कमा रहे हैं तो चिंता मत करिए आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि आप यूट्यूब पर एक साधारण सी वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं|
यूट्यूब क्या है
वैसे तो आपको पता ही होगा लेकिन फिर भी एक बार बता देता हूं यूट्यूब एक बहुत बड़ा video sharing प्लेटफार्म होने के साथ-साथ देश का दूसरा सबसे बड़ा search engine है youtube पर रोज हजारो लोग कई प्रकार की वीडियो देखते हैं और सर्च करते हैं यूट्यूब पर कोई भी अपनी वीडियो शेयर कर सकता है|
जब यूट्यूब की शुरुआत हुई थी तब आप यहां पर बस अपनी वीडियो शेयर कर सकते थे लेकिन आज आप यूट्यूब पर वीडियो शेयर कर बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं|आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारा भी एक यूट्यूब चैनल है जिस पर अभी 8000 सब्सक्राइबर हैं और हम उससे महीने में 7 से ₹8000 कमा लेते हैं |
लेकिन ऐसा नहीं है कि आप यूट्यूब पर थोड़े बहुत पैसे कमा सकते हैं हमारा चैनल नया है इसलिए हम ₹8000 कमा रहे हैं अगर अपने यूट्यूब चैनल बनाया और उस पर आपके बहुत सारे views और subscriber हो जाते हैं तो आप यूट्यूब से महीने का एक से ₹200000 भी कमा सकते हैं |
यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं 2022
यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए 2022
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा यूट्यूब पर चैनल बनाने के बाद आपको उस पर अच्छी-अच्छी वीडियो डालनी होगी आप चाहे तो Tech की cooking की review की कॉमेडी की वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाल सकते हैं |
उसके बाद आपको लगातार वीडियो डालना है और कुछ दिन बाद ही आपके यूट्यूब चैनल पर views और subscriber बढ़ने लगेंगे और आपका यूट्यूब चैनल grow होने लगेगा | दोस्तों जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का watchtime पूरा हो जाएगा तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं |
यूट्यूब चैनल grow होने के बाद पैसे कैसे कमाए हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है कि आप कि-किन तरीको से पैसे कमा सकते हैं|
Google Adsense से
दोस्तों ऑनलाइन की दुनिया में google adsense एक बहुत ही अच्छा और पॉपुलर तरीका है जिससे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं Google adsense से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना चैनल monetize करवाना होगा और चैनल मोनेटाइज कैसे करवाते हैं आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देख सकते हैं आपको बहुत सारी वीडियो देखने को मिल जाएगी|
और हम आपको बता दें कि आप अपने यूट्यूब चैनल को monetize 1000 subscriber और 4000 घंटे का watchtime पूरा होने के बाद ही करवा सकते हैं अगर आपने यह टारगेट पूरा कर लिया है तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आप गूगल ऐडसेंस की मदद से पैसे कमाने लगेंगे|
Google adsense हमारी वीडियो पर अपने ads लगा देता है और जिन कंपनी के ads Google adsense हमारी वीडियो पर लगाता है Google adsense उन company से पैसे लेता है और उन पैसों का कुछ हिस्सा वह हमें देता है इस तरीके से Google adsense काम करता है और गूगल ऐडसेंस सबसे भरोसेमंद प्लेटफार्म hai online पैसे कमाने के लिए और सभी यूट्यूब पर और ब्लॉगर इसी को इस्तेमाल करते हैं|
sponsor करके
Affiliate marketing से
यूट्यूब से मिलेगी पहचान
जी हां दोस्तों आप यूट्यूब से अपनी पहचान भी बना सकते हैं आज बहुत सारे youtuber हैं जिन्हें दुनिया में लगभग सभी लोग जानते हैं तो आप भी एक अच्छा सा यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर अच्छी वीडियो डालकर अपने चेहरे और अपनी value बना सकते हैं उसके बाद आप जहां भी जाएंगे लोग आपकी इज्जत करेंगे और बहुत सारे लोग आपसे मिलने भी आएंगे| आप famous हो जायेंगे तो आप यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियो जरूर डालें|
एक successful youtuber बनने के लिए क्या करें
दोस्तों नीचे हमने आपको कुछ points में बताया है कि आप कैसे एक अच्छे और successful youtuber बन सकते हैं नीचे आपको कुछ ऐसी बातें (गलती) देखने को मिलेंगी जो बहुत से लोग यूट्यूब पर आते ही कर देते हैं लेकिन अगर आपको एक successful youtuber पर बनना है तो आपको नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो भी करें|
- आप यूट्यूब पर ऐसी वीडियो बनाएं जो लोग ज्यादा सर्च करते हो आपकी वीडियो search rusult में जाना चाहिए|
- आप ऐसी वीडियो बनाएं जो interesting हो और viewers उन्हें पूरी देखें ताकि आपकी वीडियो बहुत सारे लोगों तक पहुंच सके |
- आपकी वीडियो देखने के बाद आपके viewers चैनल subscribe करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं|
- आपकी वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा कमेंट लाइक और शेयर आना चाहिए|
- आप अपनी video को सोशल sociak media plateform पर शेयर करें ताकि आपकी video के बारे में लोगों को पता चल सके|
- आपको अपनी video का tittle सोच समझ कर रखना है आपको discription में अपने tittle से जुड़े शब्दों को लिखना है और आप tags bhi tittle से releted बनाएं अगर आपका tittle discription और tags मैच होते हैं तो आपकी वीडियो ज्यादा लोगों के पास जाती है|
- यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियो बनाएं और वीडियो बनाते हुए कभी भी हार ना माने|
यूट्यूब चैनल पर यह गलती कभी ना करें
- अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हो तो ध्यान रखें आपको किसी की भी वीडियो को copy-paste नहीं करना है हां आप दूसरों की वीडियो से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन दूसरों की video को अपनी वीडियो में इस्तेमाल ना करें अगर आप करते हैं तो आप जल्दी पकड़े जाएंगे और आपका चैनल बंद हो जाएगा|
- आपको यूट्यूब के term and condition को फॉलो करना पड़ेगा आप ऐसी वीडियो कभी ना बनाएं जो danger हो और समाज को गलत संदेश देती हूं आप अच्छी वीडियो बनाएं जिससे लोग कुछ सीख सकें|
- आपको यूट्यूब पर copyright क्या होता है यह भी जानना होगा तो आप यूट्यूब की term and condition ध्यान से पढ़ें |
एक successful youtuber बनने के लिए बनाएं इस तरह के चैनल
कॉमेडी चैनल:- दोस्तों आप यूट्यूब पर एक कॉमेडी चैनल ओपन कर सकते हैं क्योंकि आज कल देखा गया है कि हर व्यक्ति मनोरंजन करना चाहता है इसलिए आप 2-5 दोस्त मिलकर एक कॉमेडी का चैनल खोल सकते हैं और उसमें आप किसी भी प्रकार की कॉमेडी कर सकते हैं ऐसे चैनल बहुत जल्दी grow होते हैं और इनकी वीडियो बहुत वायरल होती हैं|
Tech चैनल :- अगर आप टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई चैनल बनाते हैं तो इस तरह के चैनल में आपको थोड़ा टाइम लगेगा उसके बाद आपका चैनल grow होगा लेकिन अगर आपका चैनल एक बार grow हो गया उसके बाद आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं|
cooking चैनल :- आप यूट्यूब पर एक कुकिंग चैनल बना सकते हैं जहां पर आप कुकिंग के बारे में लोगों को बता सकते हैं जैसे :- केक कैसे बनाएं, इटली कैसे बनाएं, इस तरह की वीडियो आप बना सकते हैं इस तरह की वीडियो बहुत सारे लोग देखना पसंद करते हैं|
Review चैनल :- आप यूट्यूब पर किसी भी product का review कर सकते हैं अगर आप रिव्यू की वीडियो यूट्यूब पर डालते हैं तो आप यहां से 2 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं हमने आपको ऊपर बताया कि आप affiliate marketing यूट्यूब से कर सकते हैं लेकिन रिव्यू वाले चैनल में affiliate marketing से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं साथ में आपको गूगल ऐडसेंस से भी बहुत सारा पैसा मिलेगा|
Study चैनल :- आप चाहे तो यूट्यूब पर पढ़ा भी सकते हैं अगर आप को पढ़ाना अच्छा लगता है अगर आपको किसी भी विषय का knowledge अच्छा है तो आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डाल सकते हैं उसके बाद आप कुछ ही दिनों में बहुत सारे subscriber या हम कहें आपके बहुत सारे student आप से जुड़ जाएंगे ध्यान रहे आपकी वीडियो अच्छी होनी चाहिए जो आपके viewers को पसंद आनी चाहिए|
ऊपर हमने आपको बताया है कि आप यूट्यूब पर कैसे चैनल बना सकते हैं लेकिन ऊपर बताए गए चैनल के अलावा भी आप यूट्यूब पर बहुत सारे category के चैनल बना सकते हैं अगर आप एक बार यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं तो आपको बहुत सारी जानकारी अलग-अलग जगहों से मिलने लगेगी और आप धीरे-धीरे एक successful youtuber बनने लगेंगे|
नोट :- dosto abhi ke time me shorts video bahut viral ho rahi hai to app bhi uper bataye gaye chnnel me se koi ak category select kar channel bana sakte hai or shorts video bana sakete hai ho sakta hai apko shorts video bhi viral ho jaye.
आज आपने क्या सीखा
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप जान गए होंगे कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं साथ में हमने आपको यह भी बताया है कि एक successful youtuber कैसे बने|
दोस्तों एक बात मैं आपको बोलना चाहूंगा कि आपको सफलता पाने के लिए धैर्य रखना होगा अगर आप किसी भी field में सफलता पाना चाहते हैं तो आप सफल जरूर होंगे लेकिन आपको उस field अपना बहुत सारा समय देना पड़ेगा ऐसा नहीं है कि आप यूट्यूब पर एक ही दिन में famous हो जाए आपको यूट्यूब पर लगभग 1 से 2 साल लग जाएंगे तब जाकर आप एक successful youtuber बनेंगे |
आप किसी भी फील्ड में हो बस आपको धैर्य के साथ काम करते रहना है आप सफल जरूर होंगे|
आप चाहे तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्तों को भी पता चल सके कि वह यूट्यूब से कैसे पैसे कमा सकते हैं आप चाहे तो यूट्यूब को एक carrier option भी बना सकते हैं यकीन मानिए बहुत सारे लोग यूट्यूब को अपना करियर बना चुके हैं|
आज के article में बस इतना ही मिलते हैं अगले आर्टिकल में और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको कोई doubt है तो आप मैं कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके dout को जरूर clear करेंगे और हमें कमेंट में यह भी बताएं कि हमारे इस आर्टिकल में क्या कमी थी हम अपने आर्टिकल को सुधारने की भी पूरी कोशिश करेंगे|
Read more articles:-
[Youtube] Se Paise Kaise Kamaye 2021
इंडिया में Youtube Per सबसे ज्यादा Subscriber किसके हैं
Youtube Se Video Download Kaise Kare Gallery me
YouTube 1000 views par kitne paise deta hai
Youtube shorts video download kaise kare-2022
Youtube video ke liye attractive thumbnail kaise banaye
Bahut Hi Badhiya Tarike Se Aapne Saare Details Bataye Hai Aur Aapke Blog Me Kayi Aur Bhi Useful Jankari Di Hui Hai. Ishi Tarah Ke Business Ideas Humse Share Karte Rahe Aur Ek Baar Mere Blog Ko Bhi Jarur Checkout Kare.
Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2021
ha jarur but thanks for visiting.
Please my YouTube subscribe
nice info sir thanks Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Sir youtube mei copyright strike a rha baar baar kyabkru
app kisi or ka video, music, photo apni video me istemal kar rahe honge
app kisi or ka video music, photo istemal na kare fir nahi ayega
youtube se paise kaise kamaye
sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.
GOOGLE OPINION REWARDS SE PAISE KAISE KAMAYE