Youtube Se Paise Kaise kamaye ( बेस्ट 18 तरिके )

दोस्तों मुझे पता है कि आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं इसीलिए आप ने गूगल पर सर्च किया है कि Youtube se paise kaise kamaye 2021 मैं जैसा कि हम सबको पता है कि आजकल हर कोई पैसे कमाना चाहता है कोई online पैसे कमा रहा है तो कोई offline.

 

यहां तक कि हमारे देश में बेरोजगारी बढ़ने के कारण बहुत सारे लोग पैसे कमाने के लिए चोरी और यहां तक कि मर्डर भी कर देते हैं | लेकिन दोस्तों जरूरी नहीं है कि आपको पैसे कमाने के लिए चोरी ही करनी पड़े आप बड़ी आसानी से वीडियो बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं |

 

दोस्तों आपको लगता होगा या फिर आपके घर वालों को लगता होगा कि ऐसा नहीं होता है क्या कोई वीडियो बनाकर पैसे कमा सकता है तो दोस्तों आप यूट्यूब पर सर्च कर  सकते हैं कि लोग किस तरह से साधारण सी वीडियो बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं|

youtube se paise kaise kamaye

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर लोग कैसे साधारण सी वीडियो बनाकर इतने पैसे कमा रहे हैं तो चिंता मत करिए आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि आप यूट्यूब पर एक साधारण सी वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं| 

 

यूट्यूब क्या है

 

वैसे तो आपको पता ही होगा लेकिन फिर भी एक बार बता देता हूं यूट्यूब एक बहुत बड़ा video sharing  प्लेटफार्म  होने के साथ-साथ  देश का  दूसरा सबसे बड़ा search engine है youtube पर रोज हजारो लोग कई प्रकार की वीडियो देखते हैं और सर्च करते हैं यूट्यूब पर कोई भी अपनी वीडियो शेयर कर सकता है|

 

जब यूट्यूब की शुरुआत हुई थी तब आप यहां पर बस अपनी वीडियो शेयर कर सकते थे लेकिन आज आप यूट्यूब पर वीडियो शेयर कर बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं|आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारा भी एक यूट्यूब चैनल है जिस पर अभी 8000 सब्सक्राइबर हैं और हम उससे महीने में 7 से ₹8000 कमा लेते हैं |

 

लेकिन ऐसा नहीं है कि आप यूट्यूब पर थोड़े बहुत पैसे कमा सकते हैं हमारा चैनल नया है इसलिए हम  ₹8000 कमा रहे हैं अगर अपने यूट्यूब चैनल बनाया और उस पर आपके बहुत सारे views और subscriber हो जाते हैं तो आप यूट्यूब से महीने का एक से ₹200000 भी कमा सकते हैं |

 

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं 

 

यूट्यूब पर चैनल बनाना बड़ा ही आसान है आपको youtube app open कर लेना है और open करने के बाद आपको G-mail आईडी से वहां पर login कर लेना है लॉग इन करने के बाद आपको ऊपर की तरफ profile icon दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है|
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 2021 मैं-Youtube Channel Banakar Paise Kamaye-2021 मैं नए तरीके-create first youtube channel
my youtube channel
उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने your channel का ऑप्शन आएगा आप जैसे ही your channel पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने एक नया option आएगा जिसमें आप अपने  यूट्यूब चैनल का नाम सिलेक्ट कर सकते हैं बस बन गया आपका यूट्यूब पर चैनल| 

Youtube Se Paise Kaise kamaye

 

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा यूट्यूब पर चैनल बनाने के बाद आपको उस पर अच्छी-अच्छी वीडियो डालनी होगी आप चाहे तो Tech की cooking की review की कॉमेडी की वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाल सकते हैं |

 

उसके बाद आपको लगातार वीडियो डालना है और कुछ दिन बाद ही आपके यूट्यूब चैनल पर views और subscriber बढ़ने लगेंगे और आपका यूट्यूब चैनल grow होने लगेगा | दोस्तों जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का watchtime पूरा हो जाएगा तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं |

 

यूट्यूब चैनल grow होने के बाद पैसे कैसे कमाए हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है कि आप कि-किन तरीको  से पैसे कमा सकते हैं| 

Google Adsense से

 

दोस्तों ऑनलाइन की दुनिया में google adsense एक बहुत ही अच्छा और पॉपुलर तरीका है जिससे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं Google adsense से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना चैनल monetize करवाना होगा और चैनल मोनेटाइज कैसे करवाते हैं आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देख सकते हैं आपको बहुत सारी वीडियो देखने को मिल जाएगी|

 

और हम आपको बता दें कि आप अपने यूट्यूब चैनल को monetize 1000 subscriber और 4000 घंटे का watchtime पूरा होने के बाद ही करवा सकते हैं  अगर आपने यह टारगेट पूरा कर लिया है तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आप गूगल ऐडसेंस की मदद से पैसे कमाने लगेंगे|

 

Google adsense हमारी वीडियो पर अपने ads लगा देता है और जिन कंपनी के ads Google adsense हमारी वीडियो पर लगाता है Google adsense उन company से पैसे लेता है और उन पैसों का कुछ हिस्सा वह हमें देता है इस तरीके से Google adsense काम करता है और गूगल ऐडसेंस सबसे भरोसेमंद प्लेटफार्म hai online पैसे कमाने के लिए और सभी यूट्यूब पर और ब्लॉगर इसी को इस्तेमाल करते हैं|

 

 

sponsor करके

 

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल को पॉपुलर बनाना होगा एक बार अगर आपका यूट्यूब चैनल सभी की नजर में आ गया उसके बाद बहुत सारी कंपनी आपसे contact करने लगेगी| 
वह आपसे कांटेक्ट कर उनकी कंपनी का advertisement करने को कहेगी आप उनकी कंपनी का छोटा सा वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल की वीडियो में start में या last में लगा सकते हैं और आप उन कंपनी से अच्छा पैसा ले सकते हैं|

 

Affiliate marketing से

 

आप यूट्यूब से Affiliate marketing कर भी पैसा कमा सकते हैं दोस्तों आपको Affiliate marketing पता ही होगा अगर नहीं पता तो हम आपको बताते हैं इसमें आपको किसी और company के product को बेचना होता है और अगर आप किसी और कंपनी का प्रोडक्ट sell करते हैं तो वह कंपनी आपको उस प्रोडक्ट की कीमत के हिसाब से कमीशन देती है और इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं| 
यह Affiliate marketing होता है आप इसे यूट्यूब में इस्तेमाल कर सकते हैं सबसे पहले तो आपको एक प्रोडक्ट ले लेना है और उस पर एक अच्छी वीडियो बनानी है वीडियो बनाकर आप discription में उस product का लिंक दे सकते हैं अगर आपके subscriber उस लिंक पर क्लिक कर उस प्रॉजेक्ट को खरीदते हैं तो आपको वह कंपनी बहुत अच्छा कमीशन देगी|
ऊपर बताए गए सभी तरीकों से आप यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते हैं अगर आप यूट्यूब पर चैनल बनाते हैं और उसे grow करते हैं उसके बाद आपको बहुत सारी जानकारी मिलेगी कि आप यूट्यूब से और भी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं| 
लेकिन सबसे पहले आपको यूट्यूब पर आना होगा यूट्यूब पर वीडियो बनानी होंगी तो सबसे पहला काम आप यूट्यूब चैनल स्टार्ट करें और उस पर वीडियो डालना शुरू कर दें|

यूट्यूब से मिलेगी पहचान

 

जी हां दोस्तों आप यूट्यूब से अपनी पहचान भी बना सकते हैं आज बहुत सारे youtuber हैं जिन्हें दुनिया में लगभग सभी लोग जानते हैं तो आप भी एक अच्छा सा यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर अच्छी वीडियो डालकर अपने चेहरे और अपनी value बना सकते हैं उसके बाद आप जहां भी जाएंगे लोग आपकी इज्जत करेंगे और बहुत सारे लोग आपसे मिलने भी आएंगे| आप famous हो जायेंगे  तो आप यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियो जरूर डालें|

एक successful youtuber  बनने के लिए क्या करें

 

दोस्तों नीचे हमने आपको कुछ points में बताया है कि आप कैसे एक अच्छे और successful youtuber बन सकते हैं नीचे आपको कुछ ऐसी बातें (गलती) देखने को मिलेंगी जो बहुत से लोग यूट्यूब पर आते ही कर देते हैं लेकिन अगर आपको एक successful youtuber पर बनना है तो आपको नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो भी करें|

 

  • आप यूट्यूब पर ऐसी वीडियो बनाएं जो लोग ज्यादा सर्च करते हो आपकी वीडियो search rusult में जाना चाहिए|
  • आप ऐसी वीडियो बनाएं जो interesting हो और viewers उन्हें पूरी देखें ताकि आपकी वीडियो बहुत सारे लोगों तक पहुंच सके |
  • आपकी वीडियो देखने के बाद आपके viewers चैनल subscribe करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं|
  • आपकी वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा कमेंट लाइक और शेयर आना चाहिए|
  • आप अपनी video को सोशल sociak media plateform पर शेयर करें ताकि आपकी video के बारे में लोगों को पता चल सके|
  • आपको अपनी video का tittle सोच समझ कर रखना है आपको discription  में अपने tittle से जुड़े शब्दों को लिखना है और आप tags bhi tittle  से releted बनाएं अगर आपका tittle discription और tags मैच होते हैं तो आपकी वीडियो ज्यादा लोगों के पास जाती है|
  • यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियो बनाएं और वीडियो बनाते हुए कभी भी हार ना माने|

यूट्यूब चैनल पर यह  गलती कभी ना करें

  • अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हो तो ध्यान रखें आपको किसी की भी वीडियो को copy-paste नहीं करना है हां आप दूसरों की वीडियो से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन दूसरों की video को अपनी वीडियो में इस्तेमाल ना करें अगर आप करते हैं तो आप जल्दी पकड़े जाएंगे और आपका चैनल बंद हो जाएगा|
  • आपको यूट्यूब के term and condition को फॉलो करना पड़ेगा आप ऐसी वीडियो कभी ना बनाएं जो danger हो और समाज को गलत संदेश देती हूं आप अच्छी वीडियो बनाएं जिससे लोग कुछ सीख सकें|
  • आपको यूट्यूब पर copyright  क्या होता है यह भी जानना होगा तो आप यूट्यूब की term and condition  ध्यान से पढ़ें |

Youtube se paise kamane ke liye banaye ye best channel

 

कॉमेडी चैनल:- दोस्तों आप यूट्यूब पर एक कॉमेडी चैनल ओपन कर सकते हैं क्योंकि आज कल  देखा गया है कि हर व्यक्ति मनोरंजन करना चाहता है इसलिए आप 2-5 दोस्त मिलकर एक कॉमेडी का चैनल खोल सकते हैं और उसमें आप किसी भी प्रकार की कॉमेडी कर सकते हैं ऐसे चैनल बहुत जल्दी grow होते  हैं और इनकी वीडियो बहुत वायरल होती हैं| 

 

Tech चैनल :- अगर आप टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई चैनल बनाते हैं तो इस तरह के चैनल में आपको थोड़ा टाइम लगेगा उसके बाद आपका चैनल grow  होगा लेकिन अगर आपका चैनल एक बार grow हो गया उसके बाद आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं|

 

cooking चैनल :- आप यूट्यूब पर एक कुकिंग चैनल बना सकते हैं जहां पर आप कुकिंग के बारे में लोगों को बता सकते हैं जैसे :- केक कैसे बनाएं, इटली कैसे बनाएं, इस तरह की वीडियो आप बना सकते हैं इस तरह की वीडियो बहुत सारे लोग देखना पसंद करते हैं|

 

Review चैनल :- आप यूट्यूब पर किसी भी product का review कर सकते हैं अगर आप रिव्यू की वीडियो यूट्यूब पर डालते हैं तो आप यहां से 2 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं हमने आपको ऊपर बताया कि आप affiliate marketing यूट्यूब से कर सकते हैं लेकिन रिव्यू वाले चैनल में affiliate marketing से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं साथ में आपको गूगल ऐडसेंस से भी बहुत सारा पैसा मिलेगा|

 

Study चैनल :- आप चाहे तो यूट्यूब पर पढ़ा भी सकते हैं अगर आप को पढ़ाना अच्छा लगता है अगर आपको किसी भी विषय का knowledge अच्छा है तो आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डाल सकते हैं उसके बाद आप कुछ ही दिनों में बहुत सारे subscriber  या हम कहें आपके बहुत सारे student आप से जुड़ जाएंगे ध्यान रहे  आपकी वीडियो अच्छी होनी चाहिए जो आपके  viewers को पसंद आनी चाहिए|

 

ऊपर हमने आपको बताया है कि आप यूट्यूब पर कैसे चैनल बना सकते हैं लेकिन ऊपर  बताए गए चैनल के अलावा भी आप यूट्यूब पर बहुत सारे category के चैनल बना सकते हैं अगर आप एक बार यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं तो आपको बहुत सारी जानकारी अलग-अलग जगहों से मिलने लगेगी और आप धीरे-धीरे एक successful youtuber बनने लगेंगे|

 

यूट्यूब पर shorts video  बनाकर पैसे कमाए

 

दोस्तों यूट्यूब shorts video के बारे में तो आपने सुना ही होगा बहुत से नए youtuber यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहे हैं क्योंकि यूट्यूब का यह एक नया फीचर है और यूट्यूब शॉर्ट video बनाने वाले चैनल को सपोर्ट भी करता है तो ऐसे में आप यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं youtube shorts video 60 सेकंड से कम की होती हैं और अगर आप अपने चैनल पर  एक 1000 सब्सक्राइबर्स और 10 मिलियन यूट्यूब shorts view अपने चैनल पर पूरा कर लेते हैं तो आपका शॉर्ट्स का चैनल मोनेटाइज भी हो जाएगा उसके बाद आप लॉन्ग और शार्ट दोनों तरह की वीडियो डालकर बड़ी आसानी से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं |

youtube shorts पर आप कई तरह के चैनल बना सकते हैं जैसे कॉमेडी, ब्लॉग, फाइनेंस रिलेटेड, न्यूज़ चैनल, फैक्ट चैनल etc इस तरह से कई प्रकार के चैनल आप बना सकते हैं जिस तरह की वीडियो बनाना आपको पसंद हो आप अपनी क्वालिटी के अनुसार चैनल बनाकर यूट्यूब short वीडियो डाल सकते हैं और आजकल यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रही हैं तो यह तरीका अपनाकर जरूर देखे हैं

 

क्योंकि अगर आप यूट्यूब पर long वीडियो बनाना शुरू करते हैं तो आपको अपना चैनल grow करने में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन अगर आप यूट्यूब शॉट बनाते हैं तो बहुत कम टाइम में आप अपनी शार्ट वीडियो पर बहुत ज्यादा व्यूज ला सकते हैं तो यह तरीका अपना कर एक बार जरूर देखें|

 

आज आपने क्या  सीखा

 

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप जान गए होंगे कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं साथ में हमने आपको यह भी बताया है कि एक successful youtuber कैसे बने|

दोस्तों एक बात मैं आपको बोलना चाहूंगा कि आपको सफलता पाने के लिए धैर्य रखना होगा अगर आप किसी भी field में सफलता पाना चाहते हैं तो आप सफल जरूर होंगे लेकिन आपको उस field अपना बहुत सारा समय देना पड़ेगा ऐसा नहीं है कि आप यूट्यूब पर एक ही दिन में famous हो जाए आपको यूट्यूब पर लगभग 1 से 2 साल लग जाएंगे तब जाकर आप एक successful youtuber बनेंगे | 

आप किसी भी फील्ड में हो  बस आपको धैर्य के साथ काम करते रहना है आप सफल जरूर होंगे| 

आप चाहे तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्तों को भी पता चल सके कि वह यूट्यूब से कैसे पैसे कमा सकते हैं आप चाहे तो यूट्यूब को एक carrier option  भी बना सकते हैं यकीन मानिए बहुत सारे लोग यूट्यूब को अपना करियर बना चुके हैं| 

आज के article में बस इतना ही मिलते हैं अगले आर्टिकल में और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको कोई doubt है तो आप मैं कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके dout को जरूर clear करेंगे और हमें कमेंट में यह भी बताएं कि हमारे इस आर्टिकल में क्या कमी थी हम अपने आर्टिकल को सुधारने की भी पूरी कोशिश करेंगे|

 

read more articles :-

 

Youtube shorts video download kaise kare-2022

Copyright Free Video Kaise Download Kare-Best 5 Website

 

Leave a Comment