एलर्जी क्या होती है और किन कारणों से होती है एलर्जी , क्या एलर्जी का कोई इलाज है या फिर नहीं है इन सभी बातों का जवाब आज हम आपको देंगे तो चली सबसे पहले जान लेते हैं एलर्जी क्या होती है |
एलर्जी क्या है

क्या होता है हमारे शरीर में जिससे हमें एलर्जी होती है
चलिए जान लेते हैं किन किन चीजों से हो सकती है एलर्जी
Types of allergy
दूध से एलर्जी के लक्षण
सभी लोगों में दूध से होने वाली एलर्जी के अलग-अलग लक्षण दिखाई देते हैं यह लक्षण दूध पीने या फिर दूध से बनी जीजा को खाने या फिल्म के संपर्क में आने से होती है
- मुंह गले जीप पर सूजन आना
- खांसी या फिर सांस फूलना
- उल्टी आना
- मुंह और होंठ के चारों तरफ खुजली होना
अंडों की एलर्जी :– अंडे के सफेद हिस्से का सेवन करने से बहुत से लोगों और बच्चों में एलर्जी के लक्षण देखे गए हैं
अंडे की एलर्जी के लक्षण
- नाक बंद होना
- त्वचा पर चकत्ते पड़ना
- कब्ज की शिकायत होना
गेहूं की एलर्जी :- गेहूं में ग्लूटोन नामक एक पदार्थ होता है जिससे बहुत से लोगों में एलर्जी होते हुए देखा गया है इससे शरीर में खाज खुजली अस्थमा के लक्षण जैसी एलर्जी होती है |



गेहूं से एलर्जी के लक्षण
- निगलने में दिक्कत होना
- छाती में दर्द होना
- चक्कर आना
- बेहोश हो जाना
- गले में सूजन आना
अगर किसी व्यक्ति को यह सभी लक्षण होते हैं तो यह गेहूं से होने वाली एलर्जी हो सकती है अगर आपको गेहूं से एलर्जी हो रही है तो आपको किसी अच्छे डॉक्टर से मिलना चाहिए |
मोसमी एलर्जी: – सर्दियों के मौसम में बहुत सारे लोगों को एलर्जी देखने को मिलती है सर्दियों के मौसम में पेड़ों पर नई पत्ती आती हैं और बहुत सारे पेड़ फूलने लगते हैं और फूलों की खुशबू वातावरण में चारों तरफ फैल जाती है इसके बाद कई लोगों को फूलों की खुशबू से एलर्जी होती है किसी मौसमी एलर्जी कहा जाता है |
मौसमी एलर्जी के लक्षण
- छाती में दर्द होना
- शरीर पर खुजली होना
- चक्कर आना
- घबराहट होना आदि
यह सभी लक्षण मौसमी एलर्जी के होते हैं अगर आपको यह लक्षण बार-बार महसूस हो रहे हैं जैसे ही आप फूलों की खुशबू के संपर्क में आते हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपको फूलों की खुशबू से एलर्जी हो रही है और तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से मिलना चाहिए |
फूड एलर्जी :- फूड एलर्जी खाना खाने से होती है क्योंकि भोजन में कुछ ऐसे प्रोटीन होते हैं जिन से कई लोगों को एलर्जी होती है बहुत सारे लोगों को गेहूं से भी एलर्जी होती है और कुछ लोगों को सीफूड से एलर्जी होती है फूट एलर्जी को पहचानना बहुत ही आसान होता है लेकिन किसी और तरीके की एलर्जी को पहचानना थोड़ा मुश्किल होता है
- फूड एलर्जी के लक्षण
- पेट में दर्द होना
- शरीर पर खुजली होना
- हाथ पैर पर सूजन आना
- कब्ज की शिकायत होना
यह सभी लक्षण फूड एलर्जी के कारण होते हैं आप कुछ ऐसी चीजों को खाते हैं जिन्हें आपका ह्यूमन सिस्टम अपना दुश्मन समझ लेता है और उन पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर देता है अगर आपको यह लक्षण होते हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपको फूड एलर्जी है और किसी अच्छे डॉक्टर से मिलना चाहिए |
ड्रग एलर्जी :- ड्रग एलर्जी दवाइयों से होती है दवाइयों में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जिन्हें हमारा शरीर का इम्यून सिस्टम अपना दुश्मन समझ लेता है और शरीर का इम्यून सिस्टम उन तत्वों के लिए डिफेंस मोड में आ जाता है एक खास बात ट्रक एनर्जी में किसी भी व्यक्ति की मौत भी हो सकती है तो जैसे ही किसी को ड्रग एलर्जी हो तो उसे दवाइयां लेना बंद कर देना चाहिए और किसी अच्छे डॉक्टर मिलना चाहिए |
दवाइयों से होने वाली एलर्जी के लक्षण
- आंखों में खुजली होना
- सांस लेने में दिक्कत होना
- घबराहट होना
- नाक बहना
- बार-बार प्यास लगना
- चक्कर आना आदि
यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण होते हैं किसी भी दवाई को लेने के बाद तो आपको उस दवाई को लेना बंद कर देना है और अपने डॉक्टर से मिलना है |
एलर्जी से बचाव
1. यदि आपको पता चल जाता है कि आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी है दूध से एलर्जी तो आपको दूध और दूध से बने सभी प्रकार के पदार्थों का सेवन नहीं करना है और उनके संपर्क में भी नहीं आना है |
2. अगर आपको दूध से होने वाली एलर्जी के कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको आराम करने की जरूरत है क्योंकि आराम करने से एलर्जी के लक्षण कम होते हैं और आपको आराम महसूस होता है |
3. यदि आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी से आपके शरीर पर दाने या फिर चकत्ते पड़ जाएं तो आपको उस जगह पर ठंडे पानी से सिकाई करना चाहिए और ध्यान रखें कि जिन चीजों से आपको एलर्जी हो रही है आप कौन से दूर रहना है|
4. बस एलर्जी का यही एक बचाव है जिन चीजों से आपको एलर्जी होती है आप कौन से दूर रहना है आप डॉक्टर की दवाइयां भी ले सकते हैं अगर आपको एलर्जी के लक्षण अचानक से बढ़ जाते हैं |
कैसे पता करें कि आपको एलर्जी है
वैसे तो एलर्जी के बहुत लक्षण होते हैं लेकिन कुछ खास लक्षण होने पर आपको समझ जाना चाहिए कि आपको किसी प्रकार की एलर्जी हो रही है आपको ध्यान रखना है कि आप जिस भी चीज को खाते हैं या फिर उसके संपर्क में आते हैं उसके बाद नीचे दिए गए लक्षण शुरू होते हैं तो आपको एलर्जी है |
- चक्कर आना
- घबराहट होना
- आंखों में आंसू आना
- छींक आना मुख्य कारण है
- छाती में दर्द होना
- शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाना
- होंठ और गले पर सूजन आना
- सांस लेने में दिक्कत होना
- पेट में दर्द होना
- हाथ पैर पर सूजन आना
अगर आपको किसी भी चीज के संपर्क में आने के बाद या उसका सेवन करने के बाद इनमें से कोई लक्षण होते हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपको उस चीज से एलर्जी हो रही है और उस चीज का सेवन करना बंद कर देना चाहिए और उसके संपर्क में भी नहीं आना चाहिए |
क्या एलर्जी का इलाज है
आज science ने बहुत progress कर ली है एलर्जी के लिए बहुत सारी क्रीम मेडिसिन बना ली हैं किंग क्रीम और मेडिसिन को लेकर आप एलर्जी के लक्षण को कम कर सकते हैं लेकिन वह कहते हैं ना किसी भी बीमारी का इलाज से अच्छा उससे बचाव होता है तो बस आपको जिस भी चीज से एलर्जी हो आपको उस चीज का सेवन नहीं करना है और उसके संपर्क में भी नहीं आना है
जैसे अगर आपको धूल से एलर्जी है तो आपको जहां दूर उड़ती है उस जगह पर मुंह पर कपड़ा बांधकर जाना है या फिर उस जगह पर जाना ही नहीं है हम आपको बता दें कि एलर्जी का कोई भी इलाज नहीं है |
important:- उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके सारे सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे अगर अभी भी आपके पास कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे |
Hy