चोरी या फिर खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे :- जी हां friends आप चोरी हुआ या खोया हुआ mobile बड़ी आसानी से ढूंढ सकते हैं लेकिन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती इसलिए हम मोबाइल खो जाने या चोरी होने पर हाथ पर हाथ रखकर घर बैठ जाते हैं|
लेकिन friends आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपने खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल को बड़ी आसानी से ढूंढ सकते हैं|
जब मोबाइल खोजने की बात आती है तो सबसे पहले नाम आता है IMEI number का जी हां दोस्तों आप सिर्फ एक नंबर से अपने खोए हुए मोबाइल को आसानी से ढूंढ सकते हैं हम आपको बता दें कि IMEI number सिर्फ मोबाइल में नहीं होता बल्कि IMEI number हर उस डिवाइस में होता है जिसमें नेटवर्क का इस्तेमाल होता है सभी डिवाइस में अलग-अलग IMEI number होता है IMEI number आपको डिवाइस के बिल में, बॉक्स पर, बैटरी लगाने वाली जगह पर या फिर अगर आप अपने मोबाइल में *06# डायल करेंगे तो आपको IMEI number मिलता है |
लेकिन friends कई बार बहुत कोशिश करने के बाद भी हम अपने device का IMEI number पता नहीं कर पाते क्योंकि जब मोबाइल खो जाता है या चोरी जाता है तभी हमको याद आता है कि हमें अपने मोबाइल का IMEI number की जरूरत पड़ेगी तब हम ढूंढते हैं और तब हमें IMEI number नहीं मिलता है|
तो friends यहां पर मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप बिना IMEI number के भी अपने मोबाइल को ढूंढ सकते हैं जो मोबाइल खो गया है आपको उस मोबाइल की Gmail id और password आपको याद होना चाहिए आप Gmail id की मदद से भी खोए हुए मोबाइल को ढूंढ सकते हैं|
Mobile से चोरी या फिर खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे
अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आप अपने दोस्त या रिश्तेदार के मोबाइल की मदद से भी खोया या चोरी हुआ मोबाइल ढूंढ सकते है चलिए अब जानते हैं कैसे|
Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने दोस्त के मोबाइल में Google play store से Google find my device app install कर लेना है उसके बाद उस ऐप को open करिए|
Step 2 :- आप जैसे ही Google find my device app open करेंगे तो आपको इस app में उसी G-mail id और पासवर्ड से Login करना है जो Gmail id चोरी हुए मोबाइल में है|
Step 3 :- आप जैसे ही Login करेंगे तो अगली step में आपके सामने खोए या चोरी हुए मोबाइल की location Map पर show होने लगेगी आप जाकर अपने मोबाइल को ले सकते हैं |
लेकिन आपके मोबाइल की लोकेशन तभी Track होगी जब आपका खोया हुआ मोबाइल चालू होगा और इंटरनेट तथा GPS भी चोरी हुए मोबाइल में on होना चाहिए तभी यह App आपको खोए हुए मोबाइल की लोकेशन बताएगा अगर आपका मोबाइल बंद होगा तो यह App आपकी कोई मदद नहीं कर सकता है |
मोबाइल track होने के बाद आपको तीन option मिलते हैं जिनकी मदद से आप खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल को control कर सकते हैं|☝☝☝
Play sound : – पहला option आपको play sound का मिलेगा आप जैसे ही play sound के option पर क्लिक करेंगे तो आपका चोरी हुआ मोबाइल बजने लगेगा अगर आपको लगता है कि आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो आपको इस ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं करना है वरना जिसने मोबाइल चोरी किया है वह समझ जाएगा कि आप मोबाइल को tracl कर रहे हैं हां अगर आपको लगता है कि आपको मोबाइल घर में ही कहीं खो गया है तो आप play sound के ऑप्शन का इस्तेमाल कर mobile ढूंढ सकते हैं|
Secure Device :- अगर आपको लगता है कि आपका मोबाइल अब नहीं मिल सकता तो आप secure device पर क्लिक कर अपने मोबाइल को lock कर सकते हैं मोबाइल को secure (lock) कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे step by step दी है|
Erase :- इस option का इस्तेमाल कर आप अपने चोरी हुए मोबाइल की सभी पर्सनल जानकारी erase ( मिटा ) सकते हैं अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके मोबाइल में बहुत ही जरूरी जानकारी है और वह जानकारी किसी और के हाथ न लग पाए तो आप erase के ऑप्शन पर क्लिक कर सभी जानकारी delete कर सकते हैं |
Computer या Laptop में खोए हुए मोबाइल को कैसे ढूंढे
अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप बड़ी आसानी से अपने खोए हुए मोबाइल को ढूंढ सकते हैं आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में Google chrome पर जाना है और find my device वेबसाइट पर जाना है उसके बाद आपको उसी Gmail id से लॉगिन login करना है जो खोए हुए मोबाइल में है login करते ही आपके खोए हुए मोबाइल की Location Map पर आपको दिखाई देगी लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल or GPS चालू होना चाहिए|
उसके बादआपको तीन ऑप्शन मिलेंगे play sound, secure (lock) device or Erase devide इनका इस्तेमाल कर आप अपने मोबाइल को control कर सकते हैं|
दोस्तों यह तरीका तभी काम करेगा जब आपका मोबाइल or GPS on होगा अगर आपका मोबाइल चोरी होने के बाद या खोने के बाद बंद रहता है तो आप Find my device app से अपना मोबाइल नहीं ढूंढ सकते लेकिन हां जैसे ही आपका मोबाइल चालू होगा तो आप बड़ी आसानी से G-mail id और पासवर्ड की मदद से अपना मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं |
चोरी हुए मोबाइल को Lock कैसे करें
चलिए अब जानते हैं कि कैसे आप चोरी या खोए हुए मोबाइल को lock कर सकते हैं उसके बाद जिसे भी आपका मोबाइल मिलेगा वह आपके मोबाइल को इस्तेमाल नहीं कर पाएगा |
Step 1 :- सबसे पहले आपको Google find my device app या वेबसाइट पर जाकर उसी G – mail id से लॉगिन कर लेना है जो Gmail id चोरी हुए मोबाइल में थी|
Step 2 :- उसके बाद आपका मोबाइल track हो जाएगा और गूगल मैप पर लोकेशन दिखने लगेगी |
Step 3 :- फिर आपको नीचे तीन option मिलेंगे Play device, secure device, Erase device फिर आपको Erase device के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
Step 4 :- उसके बाद आप एक alert message type कर सकते हैं alert message का मतलब है कि जिसे भी आपका खोया हुआ मोबाइल मिलेगा आप उससे क्या कहना चाहते हैं आप चाहे तो अपने दूसरे मोबाइल नंबर लिख सकते हैं ताकि जिसे आपका मोबाइल मिले वह आपको call कर सके आप चाहे तो मैसेज में लिख दीजिए कि जो भी हमारा मोबाइल वापस करेगा उसे अच्छा इनाम दिया जाएगा ताकि इनाम के लालच में जिसे मोबाइल मिले वह आपसे contact करें|
Step 5 :- उसके बाद आखिर में secure device पर क्लिक करें | आपका फ़ोन लॉक हो जायेगा और चोरी करने वाला आपके मोबाइल को नहीं चला पायेगा |
तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने खोए हुए मोबाइल को पूरी तरह से lock ( secure ) कर सकते हैं|
अपने मोबाइल का IMEI number कैसे पता करें
दोस्तों अगर आपका मोबाइल बहुत महंगा है तो आप पुलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज करा सकते हैं लेकिन FIR दर्ज कराने के लिए आपको IMEI number की जरूरत पड़ेगी क्योंकि पुलिस आपके मोबाइल के IMEI number को सर्विलेंस पर रखती है और जैसे ही आपके मोबाइल के साथ कोई गतिविधि होगी तो पुलिस को इसका पता चल जाता है और वह आपके मोबाइल को ढूंढ लेती है |
चलिए जानते हैं कि आई एम आई नंबर कैसे पता कर सकते हैं
दोस्तों जैसा कि हम आपको ऊपर ही बता चुके हैं कि IMEI number मोबाइल के बिल पर, बैटरी लगाने वाली जगह पर लिखा रहता है और अगर आप अपने मोबाइल में *06# डायल करेंगे तो आपके मोबाइल का IMEI नंबर आपके सामने आ जाएगा|
Android मोबाइल की setting से आई IMEI number कैसे पता करें
- सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है|
- उसके बाद आपको about phone के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- उसके बाद आप status option per click करिए
- उसके बाद आपको IMEI number मिल जाएगा|
दोस्तों आप अपने मोबाइल के अंदर से भी इस तरह से IMEI number पता कर सकते हैं|
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी हमने आपको विस्तार से बताने की कोशिश की है कि आप अपने चोरी या फिर खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढ सकते हैं साथ में हमने आपको यह भी बताया है कि आप कैसे अपने मोबाइल का IMEI number पता कर सकते हैं|
अगर आप खोए या चोरी हुए मोबाइल को लॉक करना चाहते हैं तो इसकी जानकारी भी हमने आपको ऊपर दी है आप अपने मोबाइल को lock कर सकते हैं ताकि कोई भी आपके मोबाइल का इस्तेमाल ना कर सके|
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कुछ गलत लगा हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं ताकि हम हमारी गलती को सुधार सके और आपको अच्छी जानकारी मिल सके और अगर आपको आर्टिकल मे किसी बात की कमी लगी हो तो वह भी हमें बता सकते हैं|
आखिर में हम आपसे बस यही चाहते हैं कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके की चोरी या फिर खोया हुआ मोबाइल कैसे खोजे ताकि अगर कभी उनका मोबाइल चोरी या खो जाए तो वह अपने मोबाइल को तुरंत ही आसानी से ढूंढ सके|
Read more articles :-
Phone reset kaise kare-How to reset android mobile in Hindi
किसी भी मोबाइल नंबर की डिटेल कैसे पता करें
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021- 7 सबसे अच्छे तरीके
Mobile पानी में गिर जाये तो क्या करे