Mobile पानी में गिर जाये तो क्या करे

Hello friends स्वागत है आपका मेरी website पर आज हम बात करेंगे कि अगर हमारा Mobile पानी में गिर जाये तो क्या करे क्या हम अपने मोबाइल को घर पर ठीक कर सकते हैं तो दोस्तों इसका जवाब है हां बिल्कुल आप अपने मोबाइल को घर पर ही कर सकते हैं|

 

लेकिन सवाल आता है कि कैसे तो दोस्तों आज हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आपका मोबाइल पानी में गिर जाए दोस्तों मुझे पूरी आशा है कि नीचे बताए गए तरीके आपके लिए मददगार साबित होंगे|

 

 

Mobile pani me gir jaye to kya kare

 

आज हम सब जानते हैं कि android mobile का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है और android mobile का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन दोस्तों android mobile एक ऐसा device है जो पानी के संपर्क में आते ही बिगड़ जाता है या फिर पानी लगने से हमारे फोन को बहुत ही नुकसान होता है और कभी कभी तो ऐसा भी होता है कि हमारा mobile पानी में गिर जाता है|

 

तो दोस्तों क्या आपको पता है कि अगर आपका android mobile पानी में गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए क्योंकि आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमारा मोबाइल किसी न किसी कारण से पानी में या फिर बारिश में भीगी जाता है जिससे मोबाइल के अंदर पानी चला जाता है और पानी हमारे मोबाइल को बहुत ही नुकसान पहुंचाता है|

 

आजकल अधिकतर लोगों के साथ यही होता है तो दोस्तों इसी को ध्यान में रखते हुए हम नीचे कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल कर आप पानी में गिरे हुए मोबाइल को भी ठीक कर सकते हैं |

 

आज के समय में बहुत सारी मोबाइल कंपनियां water proof मोबाइल बना रही है जिससे अगर हमारा मोबाइल पानी में गिर जाए तब भी वह खराब नहीं होगा क्योंकि water proof मोबाइल कुछ इस तरह से Design किए जाते हैं कि पानी में गिरने के बाद भी उनके अंदर पानी नहीं पहुंच पाता जिससे वह खराब नहीं होते हैं हालांकि इनकी कीमत बहुत ज्यादा है इसलिए सभी लोग water proof मोबाइल नहीं खरीद पाते लेकिन लगातार बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी को देखते हुए जल्द ही सभी लोगों के पास water proof मोबाइल हो जाएंगे और मोबाइल पानी में गिर कर खराब होने की समस्या खत्म हो जाएगी|

मोबाइल पानी में गिर जाए तो करें यह उपाय

 

दोस्तों जब हमारा मोबाइल पानी में गिर जाता है या पानी में भीग जाता है तब हम अपने मोबाइल को मोबाइल सुधारने वाली दुकान पर लेकर जाते है लेकिन वह भी mobile  रिपेयर करने से मना कर देते है क्योंकि अगर एक बार मोबाइल पानी में गिर कर खराब हो गया तो कोई भी shopkepper आपके मोबाइल को सुधारने की गारंटी नहीं ले सकता और हो सकता है कि वह आपका मोबाइल सुधारने से मना भी कर दे|

 

लेकिन दोस्तों अगर आपका mobile पानी में गिर जाता है तो आप घर पर ही अपने मोबाइल को सुधार सकते हैं नीचे हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल कर बहुत से लोगों ने अपने मोबाइल को पानी में गिरने के बाद ठीक किया है उम्मीद करते हैं यह तरीके आपके लिए भी फायदेमंद साबित होंगे चलिए अब जानते हैं|

 

१. सबसे पहले मोबाइल को switch off कर दें

 

दोस्तों मैंने बहुत से लोगों को देखा है कि पानी में mobile गिरने के बाद वह अपने मोबाइल को पानी से बाहर निकालते हैं और mobile को चालू करने की कोशिश करने लगते हैं लेकिन दोस्तों आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है|  

 

क्योंकि दोस्तों मोबाइल एक ऐसा Device है जिसमें बहुत सारे सर्किट होते हैं जिनमें current flow होता है और अगर यहां तक पानी पहुंच जाए और हम मोबाइल को ऑन करें तो इन सर्किट में शॉर्ट सर्किट हो सकता है जिससे आपका मोबाइल पूरी तरह खराब हो जाएगा इसलिए ध्यान रखें कि जब भी आपका मोबाइल पानी में गिरे तो आप अपने मोबाइल को तुरंत on ना करें |

२. मोबाइल के parts को धुप में अच्छी तरह से सुखाएं

 

मोबाइल पानी में गिरने के बाद सबसे पहले आप अपने मोबाइल की बैटरी निकाल दें ( अगर आपकी मोबाइल की बैटरी रिमूवल है ) उसके बाद मोबाइल में लगे सिम कार्ड, SD card सभी निकाल दें और कपड़े की मदद से पूरे मोबाइल को अच्छी तरह  से पोछ ले|

 

 उसके बाद आप अपने मोबाइल को लगभग 8 से 10 घंटे तक धूप में सुखाएं  जिससे आपके मोबाइल  के अंदर गया पानी सूख जाएगा|

 

3 . मोबाइल को चावल के डिब्बे में रख दें|

 

मोबाइल पानी में गिरने के बाद सबसे पहले आप अपने मोबाइल को अच्छी तरह से धुप में सुखा लें उसके बाद आप चावल के डिब्बे या चावल के पैकेट में पानी में गिरे हुए मोबाइल को रख दें |

 

उसके बाद आप लगभग 24 घंटों तक अपने मोबाइल को चावल के अंदर रखा रहने दें चावल आपके मोबाइल के अंदर मौजूद नमी को पूरी तरह से खत्म कर देगा आप चाहे तो चावल के अंदर मोबाइल रखकर चावल का डिब्बा या पैकेट धूप में भी रख सकते हैं| और दोस्तों चावल हर किसी के घर में मिल जाता है और यह बड़ा ही आसान तरीका है |

 

24 घंटों के बाद आप अपने मोबाइल को on करेंगे तो आपका मोबाइल ऑन हो जाएगा अगर नहीं होता तो चार्जर पिन लगाकर मोबाइल on कर सकते हैं तो दोस्तों इस तरह से आपका मोबाइल चालू हो जाएगा|

4. मोबाइल को 24 घंटे तक on ना करें

 

अगर मोबाइल पानी में गिर जाता है तो हमें लगभग 24 घंटे तक मोबाइल को on नहीं करना है अगर आप on करने की कोशिश करते हैं तो इससे आपके मोबाइल में शार्ट सर्किट हो सकता है और आपका मोबाइल पूरी तरह से खराब हो सकता है|

 

इसलिए ध्यान रखें कि मोबाइल पानी में गिरने के बाद सबसे पहले मोबाइल को अच्छी तरह से  धूप में सुखा लें आप चाहे तो चावल में रखकर भी मोबाइल को सुखा सकते हैं और लगभग 24 घंटों के बाद आप मोबाइल को ऑन करिए यह सबसे अच्छा तरीका होता है मोबाइल पानी में गिरने के बाद उसे ठीक करने का आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

Mobile के स्पीकर में पानी चला जाए तो कैसे ठीक करें

 

दोस्तों अगर आपके मोबाइल के स्पीकर में पानी चला  जाए और अगर आपके मोबाइल के स्पीकर से धीमी या सही आवाज ना आए तो दोस्तों आप उसे बड़ी आसानी से ठीक कर सकते हैं ठीक करने के लिए आप volume button को दबाकर मोबाइल की आवाज full कर दे उसके बाद आप fixmyspeakers.com वेबसाइट पर जाना है यहां पर आपको एक बटन मिलेगा अगर आप उस बटन को दबाएंगे तो बटन दबाते ही एक खास तरह की आवाज निकलती है जो मोबाइल के स्पीकर में से पानी बाहर निकालने में मदद करती है इसे आप तब तक इस्तेमाल कर सकते हैं जब तक आपके मोबाइल के स्पीकर की आवाज सही से ना आने लगे|

 

लेकिन दोस्तों ध्यान रखें कि जब आप इसका इस्तेमाल करें तब आपके मोबाइल में Headphone नहीं होना चाहिए और आपका मोबाइल Bluetooth से कनेक्ट नहीं होना चाहिए इस तरीके का इस्तेमाल कर आप अपने मोबाइल का स्पीकर ठीक कर सकते हैं|

मोबाइल पानी में गिर जाए तो यह गलतियां बिल्कुल ना करें

 

1.  अगर मोबाइल पानी में गिर जाता है तो मोबाइल को on करने की कोशिश बिल्कुल ना करें|

 

2. अगर आपको लग रहा है कि आपके मोबाइल के अंदर पानी जा चुका है तो आप मोबाइल की किसी भी बटन को press ना करें वरना आपका मोबाइल पूरी तरह से खराब हो सकता है|

 

३. अपने मोबाइल को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करें क्योंकि हेयर ड्रायर की गर्म हवा मोबाइल के पार्ट्स को खराब कर सकती है बहुत से लोग यह गलती कर देते हैं कि वह मोबाइल को हेयर ड्रायर से सुखाने की कोशिश करते हैं यह एकदम गलत तरीका है आप धूप में या चावल के डिब्बे में अपने मोबाइल को सुखा सकते हैं|

 

आज आपने क्या सीखा

 

 

दोस्तों आखिर मैं उम्मीद करता हूं कि Mobile पानी में गिर जाए तो क्या करें के विषय में दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हो मोबाइल पानी में गिरने के बाद आप ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर अपने मोबाइल को ठीक कर सकते हैं और बहुत से लोग इन तरीकों का इस्तेमाल कर अपने मोबाइल को ठीक कर चुके हैं|

 

 इसी के साथ हमने आपको यह भी बताया है कि अगर मोबाइल के स्पीकर में पानी चला जाए तो आप उसे कैसे ठीक कर सकते हैं उम्मीद करते हैं यह जानकारी भी आपको पसंद आई होगी|

 

अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो आप नीचे comment में पूछ सकते हैं और अगर आपको हमें कुछ बताना है जैसे कि अगर आपको हमारे article में कुछ गलत लगा हो या किसी बात की कमी लगी हो तो आप हमें बता सकते हैं नीचे comment box में comment कर|

 

दोस्तों आखिर में हम आपसे यही चाहते हैं कि आप अपने दोस्तों के पास इस article को share करना ना भूले ताकि अगर आपके दोस्तों का मोबाइल पानी में गिर जाए तो वह भी घर पर ही अपने मोबाइल को ठीक कर सके और कोई भी ऐसी गलती ना करें जिससे उनका मोबाइल खराब हो जाए तो article को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

 

Read more articles :-

 

चोरी या फिर खोया हुआ मोबाइल कैसे खोजे

Phone reset kaise kare-How to reset android mobile in Hindi

 

Leave a Comment