Google adsense kya h-Google adsense se paise kaise kamaye 2022
Google adsense kya h और कैसे काम करता है अगर आप का भी यही सवाल है तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि Google adsense क्या होता है और यह काम कैसे करता है|
दोस्तों अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपका यह जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है Google adsense क्या है जो लोग इंटरनेट पर बहुत दिनों से काम कर रहे हैं उनके लिए गूगल ऐडसेंस कोई नई चीज नहीं है उन्हें इसके बारे में सब कुछ पता है |
लेकिन जो लोग नई वेबसाइट या यूट्यूब चैनल बनाते हैं उन्हें Google adsense के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होती है और हम आपको बता दें कि बिना Google adsense के अगर आपका यूट्यूब चैनल या फिर कोई वेबसाइट है तो वह सब बेकार हैं अगर आपके पास गूगल ऐडसेंस नहीं है तो आप यूट्यूब और वेबसाइट से पैसे नहीं earn कर सकते है|
तो चलिए नीचे दी गई जानकारी से अच्छे से जान लेते हैं कि गूगल ऐडसेंस क्या है कैसे काम करता है और हम इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं|
TOPIC COVER
1. Google adsense क्या है
2. Google adsense कैसे काम करता है
3. Google adsense से पैसे कैसे कमाए
Google adsense क्या है
Google adsense गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो विज्ञापन देता है गूगल ने गूगल ऐडसेंस को 2003 में ‘अप्लाइड सेमांटिस्क’ कंपनी से खरीद कर इसकी शुरुआत की थी और आज दुनिया में सबसे बड़ा विज्ञापन उपलब्ध कराने वाला नेटवर्क बन चुका है|
दोस्तों आप यूट्यूब पर जब भी किसी वीडियो को देखते हैं तो वीडियो से पहले आपको एक Ads दिखाई जाती है क्या कभी आपने सोचा है कि यह कहां से आती हैं तो हम आपको बता दें कि वीडियो के पहले जो आपको दिखाई जाती हैं यह गूगल ऐडसेंस दिखाता है इसके लिए यूट्यूब चैनल के मालिक को गूगल ऐडसेंस की website पर जाकर एक अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद अपना चैनल verify कराना होगा |
उसके बाद Google adsense उसके यूट्यूब वीडियो पर अपने ads लगाता है और उसके बाद अगर viewers ads पर क्लिक करते हैं तो इससे Google adsense को पैसे मिलते हैं उन पैसों का 45 परसेंट Google adsense रख लेता है और बाकी का 55 परसेंट यूट्यूब चैनल के मालिक को दे देता hai .
इसी प्रकार से जब भी आप किसी वेबसाइट पर visit करते हैं तो आपको वहां पर बहुत सारे ads देखने को मिलते हैं यह ads Google adsense के ही होते हैं और वेबसाइट के मालिक ने Google adsense पर अपनी वेबसाइट को verify करवा चुका होता है उसके बाद ही उसकी वेबसाइट पर Google adsense ads show करता है|
Google adsense पर अपनी वेबसाइट को verify कराने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होता है जैसे कि आपकी वेबसाइट परunique content हो आपने कही से copy-paste ना किया हो image copyright free होनी चाहिए|
अगर हम आसान भाषा में कहें तो Google adsense ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक सबसे अच्छा रास्ता है आप यूट्यूब चैनल या फिर वेबसाइट बनाकर गूगल ऐडसेंस पर verify करवाने के बाद अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ads show करवा सकते हैं और इसके लिए गूगल ऐडसेंस आपको बहुत अच्छा पैसा देता है|
Google adsense कैसे काम करता है
Google adsense एडवरटाइजर (advertizer) और पब्लिशर (publisher) के बीच में काम करता है| उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि अगर मेरी एक कोई कंपनी है और मैं अपनी कंपनी का प्रचार कराना चाहता हूं तो मुझे Google adsense से contact करना होगा और उनसे कहना होगा कि मैं अपनी कंपनी का प्रचार कराना चाहता हूं|
अपनी कंपनी का प्रचार कराने के लिए मुझे Google adsense को पैसे देने पड़ेंगे और मुझसे पैसे लेने के बाद Google adsense मेरी कंपनी के ads किसी और की वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल पर लगाता है इससे मेरी कंपनी का प्रचार होगा और बहुत सारे लोगों को मेरी कंपनी के बारे में पता चलेगा और जिन्हें मेरी कंपनी अच्छी लगेगी वह मुझ से जुड़ेंगे और इससे मेरा फायदा होगा|
साथ में Google adsense को भी इससे फायदा हुआ क्योंकि गूगल ऐडसेंस हमसे पहले ही पैसे ले लेता है उसके बाद मेरी कंपनी के ads Google adsense जितनी भी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर show करेगा उन वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के मालिक को Google adsense जो पैसे company का प्रचार करने के पैसे लेता हैं उन पैसों का 55 परसेंट वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के मालिक को देता है तो इस तरह से Google adsense काम करता है|
ध्यान दीजिए जो अपनी कंपनी या प्रोडक्ट का प्रचार करवाता है उसे Google adsense को पैसे देने पड़ते हैं| अगर गूगल ऐडसेंस आपके यूट्यूब चैनल या वेबसाइट पर किसी भी ads को show करता है तो Google adsense हमें पैसे देता है हम गूगल ऐडसेंस को कोई भी पैसे नहीं देते हैं|
Google adsense से पैसे कैसे कमाए
आप Google adsense से दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं|
पहला यूट्यूब चैनल बनाकर :- आप यूट्यूब पर एक अच्छा चैनल बना सकते हैं और आपको अपने चैनल को grow करना है और जब आप 1000 हजार subscriber और 4000 घंटे का टारगेट पूरा कर लेते हैं उसके बाद आपको Google adsense पर एक अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद आप अपने चैनल को गूगल ऐडसेंस पर monetize करवा सकते हैं आपका चैनल मोनेटाइज होने के बाद ही Google adsense आपकी वीडियो पर ads show करता है और ads show करने के पैसे गूगल ऐडसेंस हमें देता है|
वेबसाइट बना कर :- आप चाहे तो blogger या wordpress पर एक वेबसाइट बना सकते हैं जिस भी फील्ड का आपको अच्छा नॉलेज है आपको उसी टॉपिक पर एक वेबसाइट बनानी है और वहां पर अच्छी और unique जानकारी शेयर करनी है उसके बाद लोग आपकी वेबसाइट पर विजिट करने आना चाहिए उसके बाद आपको Google adsense पर अकाउंट बनाकर अपनी वेबसाइट को verify करना होगा फिर Google adsense आपकी वेबसाइट पर ads शो करेगा और ads के पैसे गूगल ऐडसेंस आपको देगा |
Ads से 2 तरीको से पैसे मिलते हैं
ध्यान दीजिए गूगल हमारी यूट्यूब चैनल या वेबसाइट पर जो ads show करेगा उसमें गूगल आपको 2 तरीकों से पैसे देता है |
Ads impression :- इस तरीके में Google adsense आपके चैनल या वेबसाइट पर ads लगाता है लेकिन अगर आपके viewers ads पर क्लिक नहीं करते हैं तो आपको ads दिखाने के पैसे मिलते हैं इस तरीके में आपको 1000 views पर $1 dollar मिलता है|
click on ads :- इस तरीके में आप के जितने भी viewers Google adsense के द्वारा दिखाई गई ads पर क्लिक करते हैं तो आपको गूगल ऐडसेंस से बहुत ज्यादा पैसे मिलते हैं इस तरीके में 1000 views पर आप $10 तक कमा सकते हैं| लेकिन यूट्यूब पर वेबसाइट के मुकाबले कम पैसा मिलता है|
आज अपने क्या सीखा
दोस्तों उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप समझ गए होंगे कि Google adsense kya h और यह कैसे काम करता है हमने आपको अच्छी तरह से समझाने के लिए ऊपर दी गई जानकारी में हर वो बात बताई है जो आपके लिए जरूरी है लेकिन अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या doubt है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे|
दोस्तों देखा जाए तो Google adsense कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है गूगल ऐडसेंस एक छोटी सी वेबसाइट है जो हमें विज्ञापन उपलब्ध कराती है लेकिन इस छोटी सी वेबसाइट से आप लाखों रुपए हर महीने कमा सकते हैं और बहुत सारे लोग तो कमा भी रहे हैं|
आपको हमारी इस वेबसाइट पर इसी तरह की जानकारी मिलती रहेगी तो हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे आज के आर्टिकल में बस इतना ही मिलते हैं दूसरे fantastic आर्टिकल में|
Read more articles :-
[Youtube] Se Paise Kaise Kamaye 2021
इंडिया में Youtube Per सबसे ज्यादा Subscriber किसके हैं
YouTube 1000 views par kitne paise deta hai
Youtube Channel Ka Watch Time Kaise Badhaye 2021 New Trick
Youtube Channel Per subscriber कैसे बढ़ाए-Subscriber Kaise Badhaye
आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम है – GoogleAdsHindi.com मेरे द्वारा लिखी गई New पोस्ट –
Google AdSense Detail गूगल एडसेंस की जानकारी हिन्दी में