[Motivational] Success Story Of Elon Musk and Biography In Hindi

Hello दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Website पर आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताने वाले हैं जिसे दुनिया Iron Man के नाम से जानती है| जी हा दोस्तों हम बात कर रहे हैं दुनिया के Genius आदमी Elon Musk के बारे में आज हम आपको Elon Musk की Motivational Success Story Of Elon Musk and Biography In Hindi बताने वाले हैं सच में Elon Musk की सफलता की कहानी आपको Inspire कर देगी|

महात्मा गाँधी का कहना था की 

खुद वह बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं अगर इन बातों को किसी ने हकीकत में बदला है तो वह है Elon Musk चलिए दोस्तों Elon Musk की बचपन से लेकर Iron man बनने की Success Story जानते हैं|

Motivational Success Story Of Elon Musk and Biography In Hindi

Elon Musk कौन है

 

एलोन मस्क Space X, Tesla in, Solarcity जैसी कई कंपनी के ceo होने के साथ-साथ एक अच्छे Business man or Engineer भी है और आज के समय में वह अपनी दुरगामी सोच की वजह से काफी प्रसिद्धि हो चुके हैं|

Forbes के अनुसार आज Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं इन्होंने Amazon के मालिक Jef bejof को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं Elon Musk कुल संपत्ति 185 बिलियन डॉलर है|
 
लेकिन दोस्तों कोई भी व्यक्ति जन्म से अमीर नहीं होता है बल्कि इस पायदान पर पहुंचने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है ठीक उसी तरह Elon Musk ने की Elon Musk ने बचपन से ही काफी मेहनत की और बहुत सारे संघर्षों के बाद आज वह लाखों युवाओं के लिए Inspiration बन चुके हैं|
 
तो चलिए दोस्तों Elon Musk के Motivational life journey को हम शुरुआत से जानते हैं|

 

Elon Mask Biography In Hindi

AB
Name  Elon Mask
Date Of Birth28 जून 1971 
ProfessionsEntrepreneur,Space X ceo, Tesla ceo ,Bussiness Man
Fatherएरोल मस्क
Motherमेई मस्क 
WifeTalulah Riley (m. 2013–2016), Talulah Riley (m. 2010–2012), Justine Musk (m. 2000–2008)
Children7

Elon Musk का बचपन 

 
Elon Musk जन्म 28 जून 1971 को south africa  के pretoria शहर में हुआ था उनके पिता का नाम एरोल मस्क था और उनके पिता एक इंजीनियर होने के साथ-साथ एक पायलट भी थे उनकी मां का नाम मैं मेई मस्त था जो कि एक मॉडल और डाइटिशियन थी Elon Musk बचपन से ही पढ़ने लिखने में  बहुत ही रुचि रखते थे और हमेशा किताबों के आसपास देखे जाते थे Elon Musk जब 10 साल के हुए तो उन्हें कंप्यूटर में भी काफी इंटरेस्ट हो गया था |
 
और 12 साल की छोटी सी उम्र में उन्होंने कंप्यूटर programming सीख कर blaster नाम का गेम बना दिया जिसे उन्होंने $500 में pc and tecnology  नाम की कंपनी को बेच दिया और यहीं से Elon Musk को टेक्नोलॉजी से लगाव हो गया| 
 
बचपन में Elon को स्कूल में बहुत परेशान किया जाता था एक बार तो कुछ लड़कों के ग्रुप में एलोन मस्क को सीढ़ियों से धक्का दे दिया और उनको तब तक मारा जब तक वह बेहोश ना हो गए इसके लिए उन्हें कई दिनों तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा था| 
 
उसके बाद 17 साल की उम्र में queen university से अपनी Graduation की पढ़ाई शुरू की और वहां पर 2 साल पढ़ने के बाद University of pennsylvania से उन्होंने 1992 में Bachlor of science की डिग्री ली| 
 
1995 में Elon Musk ने PHD करने के लिए कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गए लेकिन वहां पर Research शुरू करने के दो दिन बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और सफल Business man बनने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए|
 

1995 में Elon Musk ने zip2 कंपनी की शुरुआत की

 
Elon Musk ने 1995 में अपने भाई के साथ मिलकर Zip2 नाम की एक software company start की or आगे जाकर compaq ने 307 मिलीयन डॉलर देकर Elon Musk की Zip2 company खरीद ली और इस Deal के बाद zip2 में अपने साथ 7 percent के शेयर से Elon Musk को 22 million dollars मिले|
 

Elon Musk ने x.com कंपनी की स्थापना की

 
Elon Musk ने 1999 में 10 Million Dollars invest करते हुए Elon Musk ने  x.com की स्थापना की यह कंपनी online Transaction की online Banking की कंपनी थी और 1 साल बाद यह कंपनी confinity नाम की एक कंपनी के साथ जुड़ गई और हम आपको बता दें कि confinity कंपनी की Money transfer service हुआ करती थी जिसे आज हम PayPal के नाम से जानते हैं और तभी से लेकर अब तक PayPal Money Transfer का काफी लोकप्रिय माध्यम बन गया है|
 
उसके बाद 2002 में ebay ने 1.5 billion dollors जैसी अविश्वसनीय रकम देकर Paypal को खरीद लिया और इस deal के बाद Elon Musk को 165 billion-dollar मिले और दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Elon Musk PayPal के सबसे बड़े share Holder थे|

 

Elon Musk ने Space X company की स्थापना की 

 
Elon Musk सोचते थे की मंगल ग्रह पर भी जीवन होना चाहिए वह चाहते थे कि वह मंगल ग्रह पर पेड़ लगाएं और लोगों की बस्ती बसाए  इस सोच को लेकर Elon Musk ने russian federation  के साथ चर्चा की लेकिन बात नहीं बनी| 
 
उसके बाद जब Elon Musk Russia से वापस आए तो उन्होंने सोचा कि क्यों न में ही  रॉकेट बनाने की एक कंपनी चालू करूं हालांकि Elon Musk को इस विषय में कोई जानकारी नहीं थी और ना ही उन्होंने रॉकेट बनाने की पढ़ाई की थी लेकिन Elon Musk ने अपनी लगन और मेहनत से Books or internet से इस विषय में ज्ञान प्राप्त करना शुरू कर दिया उसके बाद Elon Musk ने अपनी तीसरी कंपनी Space Exploration Technologies Corporation यानी Space X की स्थापना की| 
 
Elon Musk का टारगेट था कि वह commercial space travel के लिए अंतरिक्ष यान का निर्माण करना चाहते थे और मंगल ग्रह पर जीवन की स्थापना करना चाहते थे | 
 
उसके बाद Elon Musk ने 2006 और 2008 में उनके पहले तीन रॉकेट लॉन्च किये लेकिन उनके तीनों Rocket fail हो गए और Elon Musk को काफी ज्यादा नुकसान हुआ उसके बाद Elon Musk का सारा पैसा खत्म हो चुका था और कोई Funding भी उन्हें नहीं मिल रहा था उनकी Space X कंपनी डूबने की कगार पर आ गई थी| 
 
लेकिन उसके बाद भी Elon Musk ने हार नहीं मानी और सोचा की एक बार फिर Try करना चाहिए उसके बाद Elon Musk ने अपना सब कुछ बेचकर खुद किराए पर रहने लगे और उन्होंने announcement कर दिया कि वह कुछ ही महीनों में उनका चौथा रॉकेट लॉन्च करने वाले हैं हलाकि इतनी बार फेल होकर कोई इस Field में इतने Try नहीं करता है| 
 
लेकिन Elon Musk की बात कुछ अलग थी उन्होंने अपना चौथा रॉकेट falcon1 लॉन्च किया और वह रॉकेट को orbit तक पहुंचाने में सफल हो गए और इतना ही नहीं उन्हें नासा से 1.5  मिलियन डॉलर का contract भी मिल गया और आज Elon Musk NASA space agency के लिए Equipment, satellite or cargo orbit तक पहुंचाते हैं| 
 

क्या सीख मिलती है 

 
सच में Elon Musk की Motivational success story बहुत ही Inspirational है दोस्तों हम में से लगभग सभी लोग असफल होने के बाद निराश हो जाते हैं और कोशिश करना बंद कर देते हैं लेकिन Elon Musk में कुछ अलग बात थी उन्होंने तीन बार रॉकेट बनाए और उनके तीनों रॉकेट असफल हुए लेकिन उसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और एक बार फिर कोशिश की आखिरकार उनकी मेहनत और लगन सफल हुई| 
 
इसी तरह अगर हम अपने जीवन में सफल हो रहे हैं तो हमें कोशिश करना नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि जो लोग कोशिश करते हैं उनकी कभी हार नहीं होती है इसका जीता जागता उदाहरण Elon Musk की Success story है 
 
Elon Musk अपने इंटरव्यू में बताते हैं कि 2030 तक वह इंसानों को मंगल ग्रह पर बसाने की पूरी तैयारी में है|
 

Elon Musk ने Tesla कंपनी की शुरुआत की

 
2003 में Elon Musk ने दो लोगों के साथ मिलकर tesla in कंपनी की शुरुआत की और कुछ सालों बाद ही उन्हें Tesla का CEO बना दिया गया Tesla की खासियत है कि वह लाजवाब Eloctronic कार बनाती है| 
 
उसके बाद 2006 में Elon Musk ने अपनी cousin की एक कंपनी solarcity को financial  मदद देकर शुरू करने में अहम रोल निभाया और फिर 2013 में United state में solar power system provide करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई और फिर 2016 में Tesla in को अपने अंतर्गत ले लिया और आज के समय में solarcity पूरी तरह tesla in के अंतर्गत में काम करती है| 
 
और उसके बाद भी Elon Musk ने बहुत सारी कंपनियों की शुरुआत की जैसे neuralink, openAI etc.
 
तो दोस्तों आपने देखा की किस तरह से Elon Musk अपने अलग-अलग कामों में लगे हुए हैं और इस बात से उन्होंने साबित कर दिया कि उनकी जैसी सोच रखने वाला व्यक्ति कुछ बड़ा करते हैं वैसे तो Elon Musk जानी मानी हस्ती बन चुके है और दुनिया में नाम कमा चुके हैं लेकिन उनका मानना है कि दुनिया में अभी भी बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिसे बेहतर कर मानव हित में काम किया जा सकता है| 
 
Motivational Success Story Of Elon Musk and Biography In Hindi
 

Elon musk Success Tips

 

Hard work with focus

 
Elon Musk कहते हैं कि हमें हमेशा Focus के साथ हार्ड वर्क करना चाहिए क्योंकि Elon Musk का मानना है कि आज वह जितने भी सफल हैं इसके पीछे का कारण Hard work है Elon Musk ने बहुत ही Hard work किया है दोस्तों हमें भी Focus के साथ Hard work करना चाहिए क्योंकि बिना Hard work किए हम कभी सफल नहीं हो सकते है |     
 

हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करें

 
Elon Musk का कहना है हमें हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखते रहना चाहिए Elon Musk को Rocket बनाना नहीं आता था लेकिन उन्होंने मेहनत और लगन से अलग-अलग जगहों से ज्ञान प्राप्त किया और रॉकेट बना दिया उसी तरह हमें भी हमेशा कुछ नया सीखते रहना चाहिए| 
 
भले ही हमें सफलता ना मिले लेकिन हमें Expirience मिलता है और Expirience के द्वारा हम कुछ भी कर सकते हैं| Elon Musk कहते हैं कि जो लोग हमेशा कुछ नया सीखते रहते हैं उनके सफल होने के Chance बढ़ जाते हैं|
 

खुद पर विश्वास करना सीखिए

 
Elon Musk कहते हैं कि जब मैंने Space X कंपनी की शुरुआत की उसके बाद मुझे बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ा क्योंकि लगातार उनके तीन Rocket फेल हो गए थे और इस वजह से बहुत सारे करीबी लोगों ने उन्हें ऐसी सलाह दी कि उन्हें यह कंपनी बंद कर देनी चाहिए लेकिन Elon Musk  को खुद पर विश्वास था भले ही लोगों को Elon Musk का यह काम नामुमकिन लग रहा था| 
 
लेकिन Elon Musk को ऐसा लगता था कि वह कर सकते हैं इसलिए उन्होंने कभी Give up नहीं किया कहने का मतलब है कि हमें कभी भी Give up नहीं करना चाहिए और खुद पर विश्वास रखने के साथ-साथ कोशिश करते रहना चाहिए|
 

Problem का solution  निकालिए

 
Elon Musk कहते हैं कि अगर आपको कोई Problem आ रही है तो आपको उस प्रॉब्लम का solution निकालना चाहिए अगर बहुत मेहनत करने के बाद भी आपसे उस Problem का Solution नहीं निकलता तो आपको ऐसे लोगों के साथ अपनी Problem Discourse करनी है जो उस Field के Expert हो Elon Musk जब रॉकेट बनाना start किया तब उन्हें बहुत सी problem आती थी और वह अपनी Problem rocket science के Experts के साथ शेयर करते थे ताकि उन्हें solution मिल सके| 
 
उसी तरह आप भी अपनी समस्या को ऐसे लोगों के साथ शेयर करिए जो आपकी समस्या का समाधान बता सके अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको एक सफल इंसान बनने से कोई नहीं रोक सकता है|
 

Conclusion

 
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको Motivational Success Story Of Elon Musk and Biography In Hindi पसंद आई होगी और Elon Musk की Success Story से कुछ ना कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा और कुछ करने की प्रेरणा मिली होगी तो दोस्तों देर किस बात की है अभी अपनी मंजिल को पाने के लिए कोशिश करना शुरू कर दीजिए और कभी भी हार मत मानिये आप एक दिन जरूर सफल होंगे| 
 
दोस्तों आप सफल हो हम यही कामना करते हैं or अगर आपको मेरे द्वारा बताई गई Elon Musk की Success Story पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें|
 
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में किसी बात की कमी लगी हो तो आप हमें एक कमेंट कर  जरूर बताएं ताकि हमें हमारे Article को सुधारने का एक मौका मिल सके और हम हमारे आर्टिकल को Update करते रहे हैं ताकि आपको अच्छी जानकारी मिले| 

 

11 thoughts on “[Motivational] Success Story Of Elon Musk and Biography In Hindi”

  1. Good information
    Apne jo har point ko section me divide kiya h vo bhot acha laga
    Is blog me har baat ko ache se explain kiya h
    Iss information ko share karne ke liye thank you

Leave a Comment