Motivational Success Story Of Kapil Sharma In Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज हम आपको Comedy King Of India kapil sharma की Motivational success story or biography बताने वाले हैं आज कपिल शर्मा करोड़ों लोगों के दिल में बसते हैं कपिल शर्मा एक ऐसे इंसान हैं जिनके पास हसी की जादुई पोटली है और जब यह अपनी पोटली खोलते हैं तो लोग अपना दुख दर्द भूलकर दिल खोल कर हंसते हैं दुनिया में हंसाने वाले बहुत कम लोग मिलते हैं और कपिल शर्मा उनमें से एक हैं|

कपिल शर्मा एक (हास्य कलाकार) होने के साथ-साथ actor और singer भी हैं कपिल शर्मा ने भारत में ही नहीं बल्कि बाहर मुल्क के लोगों के दिल में भी जगह बना ली है और कपिल शर्मा को बच्चों से लेकर बूढ़े सभी पसंद करते हैं आज उनके कई सारे शो बंद होने के बाद भी लोग यूट्यूब और फेसबुक पर उनके पुराने कॉमेडी वीडियो देखकर दिल खोल कर हंसते हैं|

 

Motivational success story of Kapil sharm in hindi

 

कपिल शर्मा आज पूरी तरह सफल हो चुके हैं लेकिन वह कहते हैं ना कि हर सफल इंसान के पीछे बड़ी ही दुख भरी कहानी होती है कपिल शर्मा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है comedy King बनने से पहले उनकी जिंदगी में बहुत सारी समस्याएं आई तो आज हम इस लेख के जरिए आपको कपिल शर्मा के बचपन से लेकर Comedy King Of India बनने तक का पूरा सफर बताने वाले हैं|

कपिल शर्मा का बचपन

 

कपिल शर्मा का जन्म पंजाब के अमृतसर में 2 अप्रैल 1981 को हुआ उनके पिता का नाम जितेंद्र कुमार था जो कि पंजाब पुलिस में Head constable थे कपिल बचपन से ही बहुत शरारती हुआ करते थे वह कहीं भी किसी की भी Mimicry करने लगते थे और कपिल को singing भी बहुत पसंद थी उसके बाद जब कपिल शर्मा थोड़े बड़े हुए तो उन्हें पता चला कि उनके पिता को Third stage का कैंसर है|

 

जिसकी वजह से मानो उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था घर के सारे पैसे उनके पिता के इलाज में खर्च हो चुके थे उसके बाद एक ऐसा समय आया जब कपिल शर्मा के पास स्कूल फीस देने के लिए पैसे भी नहीं बचे थे फीस भरने के लिए कपिल शर्मा ने pco पर काम भी किया ताकि वह अपने खुद के खर्चों को उड़ा सके |

कपिल शर्मा की शिक्षा ( Education )

 

कपिल शर्मा ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद अमृतसर में स्थित Hindu collage में दाखिला ले लिया अपने कॉलेज में कपिल शर्मा हर activity में हिस्सा लिया करते थे कपिल शर्मा को Mimicry के साथ-साथ गाने का भी बहुत शौक था और उनके पिता भी यही चाहते थे कि उनका बेटा आगे जाकर बहुत ही मशहूर सिंगर बने|

 

अपने कॉलेज के function में वह हमेशा गाना गाया करते थे और कॉलेज में शिक्षक की Mimicry करते हुए लड़के और लड़कियों को हंसाया करते थे और कॉलेज के शिक्षक भी उनकी मिमिक्री देख दिल खोलकर हँसा करते थे कपिल शर्मा के सहपाठी उनके  शिक्षक सभी कपिल शर्मा के टैलेंट को सराहा करते थे और बस इसी वजह से कपिल शर्मा की acting करने में रुचि बढ़ने लगी.

कपिल शर्मा का बुरा समय

 

कपिल शर्मा की कॉलेज की पढ़ाई बहुत ही अच्छी चल रही थी लेकिन इसी बीच उनके जीवन में बहुत ही दुखद मोड़ आया उनके पिता की तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में उनके पिता की मृत्यु हो गई उस समय कपिल और उनके परिवार पर यह बहुत बड़ा संकट था घर में कोई भी income source नहीं बचा था बचे कुछ पैसे भी इलाज में खत्म हो चुके थे|

पिता के पंजाब पुलिस में काम करने के कारण घर का कोई एक सदस्य उनकी जगह नौकरी कर सकता था कपिल की मां चाहती थी कपिल उनकी जगह ले ले लेकिन कपिल अपने Passion का गला नहीं घटना चाहते थे और उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया उसके बाद उनके भाई ने वह नौकरी कर ली|

कपिल शर्मा success story in Hindi

 

अब कपिल शर्मा अपने अंदर छिपे टैलेंट को बाहर निकाल कर दुनिया के सामने रखना चाहते थे लेकिन acting course करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे उसके बाद बहुत सारे institution ने पैसे देकर कपिल की मदद की ताकि वह acting course ले सकें उसके बाद कपिल शर्मा मुंबई चले आए और theater में join हो गए वहा वह acting करते थे और उन्हें थोड़े बहुत पैसे मिल जाते थे लेकिन कपिल शर्मा अपने इस काम से खुश नहीं थे|

 

उसके बाद उन दिनों थे The great indian laughter challenge शो के लिए ऑडिशन चल रहा था कपिल शर्मा ने जाकर ऑडिशन दिया लेकिन किस्मत देखिए उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया|

दोस्तों हममें से बहुत से लोग अपनी पहली नाकामयाबी में ही हार मान कर अपना रास्ता बदल देते हैं लेकिन कपिल शर्मा ने ऐसा नहीं किया उन्होंने बहुत मेहनत की और एक बार फिर The great indian laughter challenge शो में ऑडिशन दिया और उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया और उसके बाद कपिल शर्मा ने उस शो में final भी जीत लिया जिससे उन्हें 10 लाख रूपए  का इनाम मिला और उन पैसों से कपिल शर्मा ने अपनी बहन की शादी बहुत ही धूमधाम से की|

 

 

उसके बाद कपिल शर्मा ने comedy circus में काम किया उनकी कॉमेडी सभी comedian से बिल्कुल अलग थी जिससे उन्होंने लोगों में अपनी अलग पहचान बनाई कपिल शर्मा की जिंदगी पटरी पर आ गई थी लेकिन इसके बाद भी वह खुश नहीं थे और अपनी मेहनत और लगन से अपना 100 परसेंट देते जा रहे थे

उसके बाद कपिल शर्मा को बहुत सारे show Host करने का मौका मिला जैसे Chhote Miyan, Hans baliye etc.

लेकिन कपिल शर्मा हमेशा से अपने पिता की ख्वाहिश पूरा करना चाहते थे इसलिए उन्होंने साल 2011 में star ya rockstar singing talent शो में हिस्सा लिया और सभी को बता दिया कि वह एक comedian होने के साथ-साथ एक अच्छे सिंगर भी हैं हालांकि इस शो में उन्होंने singing का खिताब नहीं जीता लेकिन बॉलीवुड के सभी गायकों ने कपिल शर्मा की बहुत ही तारीफ की जो कि कपिल शर्मा के लिए किसी जीत से कम नहीं थी|

कपिल शर्मा ने अपने जीवन में सबसे बड़ा रिस्क लिया

 

उसके बाद कपिल शर्मा ने अपने जीवन में सबसे बड़ा रिस्क लिया अपना सब कुछ लगाकर उन्होंने अपना खुद का production हाउस खोला जिसका नाम उन्होंने k9production हाउस रखा|

उसके बाद colours T.v के साथ मिलकर उन्होंने खुद का शो comedy nights with kapil sharma शुरू किया इस शो में कपिल शर्मा ही writer, producer, Director or host थे सब कुछ उन्होंने अकेले ही संभाला और फिर क्या था उनका यह शो बहुत मशहूर हुआ और indian television की दुनिया में कपिल शर्मा के शो की T.R.P सबसे ज्यादा थी | और उसके बाद कपिल शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा |

कपिल शर्मा को पुरस्कार मिले

 

कपिल शर्मा के talent को देखते हुए उन्हें 2013 में entainer of the year के पुरस्कार से नवाजा गया उसके बाद कपिल शर्मा बहुत ही फेमस हो चुके थे इसलिए उनके पास film industry से कई ऑफर आने लगे उसके बाद कपिल शर्मा ने kis kis ko pyar karu फिल्म में lead role निभाने के लिए sign कर लिया और कपिल शर्मा की इस फिल्म से उन्हें काफी सफलता मिली और वह एक अच्छे comedian होने के साथ-साथ अच्छे actor के रूप में भी साबित हुए|

हमें क्या सीख मिलती है

 

दोस्तों Kapil sharma की Motivational success story or biography से हमें यह सीख मिलती है कि हमें कभी भी कठिनाइयों से नहीं डरना चाहिए क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए कठिनाइयों का होना बहुत ही जरूरी है|

उम्मीद करता हूं कि आपको kapil sharma की success story पसंद आई होगी आप चाहें तो अपने दोस्तों के पास भी शेयर कर सकते हैं नीचे आपको शेयर के बटन मिल जाएंगे आप हमें एक कमेंट कर जरूर बताएं कि आपको kapil sharma के success story कैसी लगी अगर आप कमेंट करते हैं तो हमें बहुत ही खुशी मिलती है|

आपके सवालों के जवाब

 

 

कपिल शर्मा की शादी कब हुई
कपिल शर्मा की शादी 12 दिसंबर 2018 में Ginni Chatrath के साथ हुई|

 

कपिल शर्मा की पत्नी की फोटो?
कपिल शर्मा की शादी की फोटो?

motivational success story of kapil sharma in hindi

 

कपिल शर्मा की बेटी का जन्म कब हुआ
कपिल शर्मा की बेटी का जन्म 2019 में हुआ था |

 

कपिल शर्मा की बेटी का नाम क्या है ?
कपिल शर्मा की बेटी का नाम अनायरा शर्मा है|

 

 


Read more articles :-

 

[Success] Story Of Renuka Aradhya In Hindi

success story of sandeep maheswari

success story of virat kohli

success story of motvational speaker dr.vivek vindra

successs story of elon musk

success story of facebook ceo mark zukerberg

 

 

2 thoughts on “Motivational Success Story Of Kapil Sharma In Hindi”

  1. कपिल शर्मा से संबंधित जानकारी बहुत ही अच्छा रहा है आपकी आर्टिकल लिखने की शैली बहुत ही अच्छी है

Leave a Comment