मोटरसाइकिल किसके नाम है कैसे पता करे-new updated 2022

Hello friends स्वागत है आपका मेरी website पर अगर आप जानना चाहते हैं ” मोटरसाइकिल किसके नाम है कैसे पता करे ‘‘ तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल कर आप किसी भी वाहन की जानकारी निकाल सकते हैं |

 

भले ही वह truck, tempo, ya bike हो आप हर एक वाहन की detail निकाल सकते हैं बस आपको गाड़ी number की जरूरत पड़ेगी और केवल गाड़ी नंबर का इस्तेमाल कर आप वाहन या मोटरसाइकिल किसके नाम है सब कुछ बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं नीचे हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे|

 

दोस्तों हम आपको बता दें कि पहले हमें जब किसी गाड़ी के मालिक के बारे में पता करना होता था तो हमें RTO office जाना पड़ता था और फिर हमे गाड़ी किसके नाम पर register है उस गाड़ी का मालिक कौन है यह पता चलता था लेकिन दोस्तों आजकल सभी काम online हो चुके हैं और आप घर बैठे ही अपने smartphone से गाड़ी नंबर का इस्तेमाल कर गाड़ी किसके नाम register है गाड़ी का मालिक कौन है यह बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं|

 

मोटरसाइकिल किसके नाम है कैसे पता करे-गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें App

 

बहुत सारे लोगों के पास बजट कम होने का कारण वह पुरानी गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं और हमारे देश में पुरानी चीजें खरीदने के लिए केवल दो ही वेबसाइट प्रसिद्ध है पहली ola और दूसरी quicker इन website पर आपको एक से बढ़कर एक पुरानी चीजें जैसे:- मोटरसाइकिल, कार, ट्रक, ट्रैक्टर आदि सभी चीजें मिल जाती हैं|

 

 

लेकिन दोस्तों जब हम कोई भी पुरानी चीज इन website से खरीदते हैं तो हम जिससे खरीदते हैं हम उसे नहीं जानते हैं और हम यह भी नहीं जानते कि वह जो मोटरसाइकिल या कार बेच रहा है वह उसकी है या नहीं | हो सकता है कि वह झूठ बोल रहा हो और उसके पास जो मोटरसाइकिल या कार है वह चोरी की हो|

 

तो दोस्तों ऐसे में आप केवल गाड़ी नंबर का इस्तेमाल कर वह गाड़ी किसके नाम पर है उस गाड़ी का असली मालिक कौन है वह गाड़ी कितनी पुरानी है यह सभी जानकारी हम केवल गाड़ी नंबर का इस्तेमाल कर निकाल सकते हैं| और आपको यह भी पता चल जाएगा कि आप जो पुरानी गाड़ी खरीद रहे हैं उसका असली मालिक सामने वाला व्यक्ति है या नहीं|

 

मोटरसाइकिल, कार, बस या कोई भी वाहन किसके नाम है कैसे जाने

 

 

दोस्तों वाहन की जानकारी निकालने के लिए हम आपको दो तरीके बताने वाले हैं

 

  1. Mobile app के द्वारा
  2. और sms के द्वारा

 

दोस्तों पहला जो तरीका है उसमें आपको एक smart phone की जरूरत पड़ेगी और अगर आप यह article पढ़ रहे हैं तो साधारण सी बात है आपके पास smart phone जरूर होगा या फिर आपके घर में किसी न किसी के पास स्मार्टफोन तो होगा ही तो पहले तरीके में आपको smart phone की जरुरत पड़ेगी |

 

लेकिन दोस्तों दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर आप कीपैड मोबाइल से ही किसी भी वाहन की जानकारी पता कर सकते हैं चलिए दोस्तों अब जानते हैं|

Mobile app के द्वारा मोटरसाइकिल की जानकारी कैसे निकाले

 

दोस्तों यहां पर मैं आपको एक app के बारे में बताने वाला हूं जिसका इस्तेमाल कर आप किसी भी वाहन की जानकारी निकाल सकते हैं उस वाहन का मालिक कौन है आप यह बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं|

 

Step 1 :- सबसे पहले आपको Google play store पर जाना है और वहां से mParivahan app install कर लेना है यह आप आपको गूगल प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाएगा|

motor cycle kiske nam h kaise pata kare

 

Step 2 :- mParivahan app install करने के बाद आपको इस app को open करना है open करने के बाद आपके सामने बहुत सारे option आएंगे लेकिन आपको RC dashboard के ऑप्शन पर जाना है जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं| फिर दोस्तों आपको एक search box मिलेगा जिसमें आपको गाड़ी नंबर लिख देना है|

 

motor cycle kiske nam hai kaise pata kare

 

Step 3 :-  उसके बाद आपको search icon पर क्लिक कर देना है search पर click करते ही आपको अपना मोबाइल नंबर verify करना होगा |

 

motor cycle kiske nam hai kaise pata kare

 

 

Step 4 :- उसके बाद आपने जिस भी मोटरसाइकिल या वाहन का नंबर डाला होगा उसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी जैसा आप फोटो में देख सकते हैं|

 

motor cycle kiske nam hai kaise pata kare

 

दोस्तों हम आपको बता दें कि यह app बड़ा ही काम का है अगर किसी का accident हो जाता है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर gadi मालिक का नाम और जानकारी पता कर सकते हैं तो आपको  यह app अपने मोबाइल में डाउनलोड कर जरूर रखना चाहिए और इसका इस्तेमाल करना भी बड़ा ही आसान है हमने आपको step by step बता दिया है|

 

SMS के द्वारा वाहन की detail कैसे पता करें

 

 

दोस्तों अगर आपके पास smartphone नहीं है तो आप कीपैड मोबाइल से भी किसी भी वाहन की डिटेल निकाल सकते हैं इसके लिए आपके मोबाइल में balance होना चाहिए और आपको एक विशेष नंबर पर sms भेजना है वह नंबर कौन सा है हम आपको नीचे बताने वाले हैं |

 

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के message box में जाना है और वहां पर वाहन स्पेस गाड़ी नंबर लिखना है उदाहरण के तौर पर :- VAHAN MP38MB1993 इस तरह से लिखने के बाद 7728299899 इस नंबर पर sms भेज देना है उसके कुछ देर बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपने जो गाड़ी नंबर डालकर sms किया होगा उस वाहन की जानकारी आपको sms द्वारा बता दी जाएगी आपको sms भेजने का 1 या ₹2 चार्ज देना होगा तो दोस्तों यह तरीका भी बहुत अच्छा है जिनके पास smartphone नहीं है वह इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं|

 

 

यह तरीका भी जान लें 

 

 

दोस्तों मोटरसाइकिल, कार, बस और किसी भी वाहन की detail निकालने का एक और तरीका होता है जिसका नाम है online website के द्वारा लेकिन दोस्तों मैंने आपको इसके बारे में इसलिए नहीं बताया क्योंकि यह तरीका थोड़ा कठिन है आप जैसे ही परिवहन विभाग की official website पर जाएंगे तो यहां पर website के home page पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जहां पर आप पूरी तरह से confuse हो जाएंगे और आपको कोई भी जानकारी यहां से नहीं मिल पाएगी|

 

लेकिन फिर भी हम आपको इस website के बारे में बता देते हैं वेबसाइट तक पहुंचने के लिए आप google पर parivahan.gov.in सर्च करना है उसके बाद जो पहली website आएगी आपको उस पर चले जाना है आप MP परिवहन विभाग  की official website पर पहुंच जाएंगे|

 

आप चाहे तो इस लिंक https://vahan.nic.in/nrservices/faces/user/citizen/citizenlogin.xhtml पर क्लिक कर भी इस वेबसाइट website तक पहुंच सकते हैं उसके बाद आपको rc status के ऑप्शन में जाना है और गाड़ी नंबर डालना है लेकिन आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी verify करना होगा उसके बाद ही आपको मोटरसाइकिल या किसी भी वाहन की detail इस वेबसाइट के द्वारा मिलेगी|

 

तो दोस्तों जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी कहा कि यह तरीका थोड़ा confuse करने वाला है इसलिए मैंने आपको इसके बारे में पहले नहीं बताया अगर आपको ऊपर बताए गए दोनों तरीके पसंद नहीं आते तो आप इसका इस्तेमाल भी कर देख सकते हैं|

 

 

नोट :- दोस्तों motorcycle, bus, car या किसी भी वाहन के मालिक का नाम पता करने का जो सबसे अच्छा तरीका है वह है Mobile app के द्वारा है जिसके बारे में हमने आपको सबसे पहले बताया है तो आप सबसे पहले उसी का इस्तेमाल करें वह सबसे सरल और अच्छा तरीका है|

 

आज आपने क्या सीखा

 

दोस्तों उम्मीद करता हूं की मोटरसाइकिल किसके नाम है कैसे पता करें के विषय में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी हमने आपको 2 ऐसे तरीके बताए हैं जिनका इस्तेमाल कर आप मोटरसाइकिल ही नहीं बल्कि bus, truck, tempo आदि किसके नाम है आप बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं और जो सबसे अच्छा तरीका है वह है मोबाइल app वाला है उसका इस्तेमाल कर आप  बड़ी आसानी से गाड़ी के मालिक के बारे में पता कर सकते हैं |

 

अगर आपको कोई सवाल है तो आप हमें comment कर पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे और अगर आप हमें कुछ बताना चाहते हैं अगर आपको हमारे article में कुछ गलती लगी हो या किसी बात की कमी लगी हो तो आप हमें comment में बता सकते हैं हम अपनी गलती को सुधार लेंगे और आपको अच्छी जानकारी मिलेगी|

 

आखिर में बस यही कहूंगा कि अपने दोस्तों के पास इस जानकारी को शेयर करना ना भूले ताकि उन्हें भी पता चल सके कि मोटरसाइकिल किसके नाम है कैसे पता करें | thanks.

 

 

Read more articles:-

 

Mobile पानी में गिर जाये तो क्या करे

आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए-6 Best ways

 

 

Leave a Comment