Personal Blog से पैसे कैसे कमाते हैं-NEW UPDATED 2022

Personal Blog Meaning In Hindi

 

दोस्तों अगर आप ने गूगल पर सर्च किया है कि Personal blog क्या होता है या फिर Personal blog का meaning क्या होता है या Personal blog से पैसे कैसे कमाए तो आप एकदम सही पोस्ट पर आए हैं आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि Personal blog क्या होता है or इसके जरिये पैसे कैसे कमाए तो आपसे अनुरोध है कि आप हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि आपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल सके |

Personal Blog Meaning In Hindi-Personal blog क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में-NEW UPDATED 2021

 

दोस्तों आप जब भी यूट्यूब या फिर गूगल पर सर्च करते हैं की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आपने blog का नाम तो जरूर सुना होगा आखिर यह Personal blog होता क्या है और इसके जरिए हम कैसे पैसे कमा सकते हैं तो चलिए डिटेल में जानते हैं|

 

Personal blog क्या होता है

 

दोस्तों अगर हम आपको आसान भाषा में बताएं तो Personal blog  वह होता है जिसमें कोई एक आदमी किसी भी जानकारी को आपके साथ शेयर करता है और आपके साथ जानकारी शेयर करने के लिए उसे गूगल पर एक ब्लॉग बनाना पड़ता है blog बनाकर अगर वह अकेला ही उस blog पर काम करता है तो हम इसे Personal blog कहते हैं |

 

आप हमारे इस ब्लॉग को Personal blog कह सकते हैं क्योंकि मैं अकेला ही इस पर काम करता हूं इस पर जो भी जानकारी देता हूं मैं  खुद से लिखता हूं उसके बाद गूगल पर डाल देता हूं तो इसे हम Personal blog कहेंगे|

 

दोस्तों जरूरी नहीं है कि गूगल पर जितने भी blog आपको देखने को मिलेंगे  वह सभी Personal blog नहीं होते हैं बहुत सारे लोग अगर किसी एक  blog पर ग्रुप में  काम करते हैं तो हम उसे ग्रुप ब्लॉगिंग कहेंगे  चलिए नीचे की जानकारी में जान लेते हैं कि आप Personal blog बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं|  

 

Personal blog से पैसे कैसे कमाए

 

दोस्ती आप अपने Personal blog से बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं लेकिन आज मैं आपको ऐसे दो तरीके बताऊंगा जो की बहुत चर्चा में है और बहुत सारे लोग इन्हीं दो तरीकों से अच्छे पैसे कमा रहे हैं तो चलिए जान लेते हैं

 

  • Google Adsense से
  • Affiliate marketing से

 

Google adsense क्या है ?

 

दोस्तों गूगल ऐडसेंस ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ही बनाया गया हैऔर सभी Blogger इसे पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं |

 

दोस्तों आप जब भी youtube पर कोई वीडियो देखते हैं तो आपने देखा होगा कि वीडियो चलने से पहले आपको एक ads दिखाई जाती है जो कि किसी भी चीज की हो सकती है साबुन की ,बाइक की या फिर किसी और चीज की और उसके बाद वीडियो चलती है तो क्या आपने सोचा है कि यह ads कहां से आती हैं तो हम आपको बता दें कि google adsense यह ads वीडियो पर लगाता है जिससे वह किसी भी कंपनी ke सामान का प्रचार कर सके |

 

उसी तरह से अगर आपने एक Personal blog बनाया है और अगर आपका ब्लॉग लोगों तक पहुंच रहा है लोग आपके ब्लॉग को पसंद कर रहे हैं उसके बाद आपको Google adsense पर एक अकाउंट बना लेना है और अपने ब्लॉक को monetize करवाना है |

 

उसके बाद Google adsense आपके ब्लॉग की पोस्ट पर ads लगाता है और जैसे ही कोई user आपकी ads पर क्लिक करेगा तो आपको ads के पैसे मिलते हैं इस तरह से आप गूगल adsense से पैसे कमा सकते हैं|

 

Affiliate marketing क्या है ?

 

Affiliate marketing क्या होता है यह समझने के लिए मैं आपको एक उदाहरण देता हूं कि मान लीजिए एक दुकानदार है और उसका ऐसा कहना है कि अगर कोई व्यक्ति उसकी दुकान से सामान बिगबाता है किसी और ग्राहक को तो दुकानदार उस व्यक्ति को कुछ कमीशन देगा जो सामान बिगबाता है | उसी तरह से Affiliate marketing होता है अगर आपका एक ब्लॉग है और उस पर बहुत सारे लोग रोज visit करते हैं तो आप कुछ सामान की लिंक उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं |

 

अगर वह आपके भेजे link से कोई भी सामान खरीदते हैं तो आपको उस सामान को बिकवाने का कुछ कमीशन मिलेगा इसके लिए अमेज़न और Flipkart बहुत अच्छे प्लेटफार्म है हम आपको बता दें कि बहुत सारे लोग इसी तरीके से अपने Personal blog से पैसे कमा रहे हैं |

 

दोस्तों अगर आप भी पर्सनल ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर मैसेज करें हम आपकी मदद करेंगे ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में और साथ में यह भी बताएंगे कि हम कैसे पर्सनल ब्लॉग से पैसे कमा रहे हैं

 

Personal blog को लोगों तक कैसे पहुंचाएं

 

शुरुआत में आप अपने blog पर लिखी पोस्ट को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे facebook ,whatsapp का सहारा ले सकते हैं आप अपनी पोस्ट को इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं |

 

उसके बाद आपको अपनी पोस्ट को गूगल में रैंक कराना होगा जिसके लिए आपको keyword research करने होंगे और आपको seo भी सीखना पड़ेगा seo सीखने के लिए आपको अलग-अलग जगह से जानकारी collect करनी पड़ेगी और कुछ दिन के अंदर आप seo करना भी सीख जाएंगे | और उसके बाद seo और keywords के द्वारा आप अपनी पोस्ट को गूगल पर रैंक करा सकते हैं|

 

Personal blog के फायदे

 

 

  • दोस्तों Personal blogके बहुत सारे फायदे होते हैं सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप Personal blog पर काम करते हैं तो आप जब चाहे उस पर काम कर सकते हैं लेकिन अगर आप किसी के under में काम करते हैं तो आपको उनके द्वारा दिए गए टाइम पर ही काम करना होगा |

 

  • Personal blog का दूसरा बड़ा फायदा यह होता है कि आप अपने blog से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं लेकिन अगर आप किसी के under में काम करते हैं तो वहां पर आपको fix money ही दी जाएगी|

 

  • Personal blog का तीसरा बड़ा यह फायदा यह है कि अगर आप एक अच्छे ब्लॉगर बन गए तो आगे जाकर आप अपना ऑफिस बना सकते हैं और बहुत सारे लोगों से अपने ऑफिस में काम करवा सकते हैं कहने का मतलब यह है कि आप मालिक बन सकते हैं और लोगों को जॉब दे सकते हैं|

 

  • Personal blog का चौथा बड़ा फायदा यह है कि अगर viewers को आपके द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है तो वह आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट आपको कांटेक्ट कर सकते हैं और इससे आपकी popularity बढ़ेगी लेकिन अगर आप किसी के नीचे काम करते हैं तो आप जिसके लिए काम करते हैं लोग उसी से कांटेक्ट करेंगे और उसी की popularity होगी |

 

 

Personal blog के नुकसान

 

दोस्तों अगर आप कोई भी काम करते हैं तो उसके कुछ फायदे होते हैं और कुछ नुकसान होते हैं हमने Personal blog के फायदे तो जान लिए लेकिन चलिए उसके थोड़े नुकसान जान लेते हैं इसके नुकसान भी आपको बहुत फायदा पहुंचाएंगे |

 

 

1. Personal blog का पहला बड़ा नुकसान यह है कि आपको अपने ब्लॉग पर खुद ही काम करना होगा आर्टिकल लिखने से लेकर इसे गूगल में rank कराने तक आपको बहुत सारी problem face करनी पड़ेगी कभी कभी आपको ऐसा महसूस होगा कि आप यह सब छोड़ दें|

 

लेकिन आपको यह छोड़ना नहीं है अगर आपको किसी भी problem का सलूशन नहीं मिल रहा है तो मेरी सलाह यह है कि आप यूट्यूब पर अपनी प्रॉब्लम सर्च करिए उसके बाद आपको आपकी प्रॉब्लम से रिलेटेड बहुत सारी अच्छी वीडियो मिल जाएंगी आप अपनी प्रॉब्लम का solution यूट्यूब पर ढूंढ सकते हैं|

 

2. Personal blog का दूसरा नुकसान यह होगा कि आपको यहां पर रोज कम से कम 2 से 3 घंटे काम करना होगा तभी आप गूगल पर रैंक होंगे और आपके blog पर ट्रैफिक आएगा | अगर आप एक busy आदमी हैं तो आपको 2 से 3 घंटे निकालना बहुत मुश्किल होगा|

 

3. Personal blog का तीसरा नुकसान यह होता है कि कभी-कभी हम पर्सनल ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करना शुरू कर देते हैं लेकिन हमारे आर्टिका गूगल पर rank नहीं होते हैं जिससे कोई भी हमारी पोस्ट पर visit करने नहीं आता है |
और इससे यह होगा कि ना तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं और आपने जो टाइम इस पर दिया वह बेस्ट हो जाएगा तो मेरी यह सलाह है कि आप यूट्यूब से अच्छे से जानकारी प्राप्त करने के बाद ही पर्सनल ब्लॉग की शुरुआत करें|

आज हमने क्या सीखा

 

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया होगा कि Personal blog क्या होता है और पर्सनल ब्लॉगर का मीनिंग भी आपको पता चल गया होगा साथ में आपको हमने यह भी बताया कि आप Personal blog बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं|

 

दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि बहुत से लोग तो ब्लॉगिंग में ही अपना करियर बना रहे हैं और ब्लॉगिंग कर आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं अगर आपने कुछ सालों तक Personal blog पर काम किया तो आप अपने ब्लॉग से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं और बहुत सारे लोग तो ब्लॉक बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं|

 

उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे अगर आपको अभी भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं|

 

आप चाहे तो हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी पता चल सके कि Personal blog क्या होता है और हम इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं दोस्तों आपको हमारे इस blog पर इसी तरह की जानकारी मिलती रहेगी|


Read more articles:-

 

Quora से पैसे कैसे कमाए 2021 मे

[Youtube] Se Paise Kaise Kamaye 2021

इंडिया में Youtube Per सबसे ज्यादा Subscriber किसके हैं

आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए-6 Best ways

YouTube 1000 views par kitne paise deta hai-2022

 

 

4 thoughts on “Personal Blog से पैसे कैसे कमाते हैं-NEW UPDATED 2022”

Leave a Comment