आज हम आपको सपने में खुद की शादी होते देखने का मतलब बताने वाले हैं बहुत सारे लोग होते हैं जो सपनों से जुड़े रहस्यों के बारे में जानने के लिए बेहद इच्छुक होते हैं और स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर एक सपने का कोई ना कोई मतलब होता है सपने हमा रे भविष्य में होने वाली घटनाओं का एक छोटा सा संकेत होता है जिससे हमें पहले ही सपने के द्वारा संकेत मिल जाता है कि हमारे साथ भविष्य में क्या होने वाला है |
लेकिन दोस्तों विज्ञान का कहना है कि हमें सपने उसी के बारे में आते हैं जिसके बारे में हम अधिक चिंतित रहते हैं या फिर जिसके बारे में हम अधिक सोचते हैं सपने भी हमें उसी के आते हैं क्योंकि हमारे दिमाग में वही चीजें सोते समय भी चलती रहती हैं इस कारण से हमें उसी के सपने आ जाते हैं और सपनों का भविष्य में होने वाली घटनाओं के साथ कोई संबंध नहीं होता|
तो विज्ञान का कहना है कि सपनों का कोई मतलब नहीं होता है हमें सपने उसी के बारे में आते हैं जिसके बारे में हम अधिक चिंतित रहते हैं या फिर अधिक सोचते हैं इसलिए अगर आप विज्ञान को मानते हैं तो आपके लिए हर एक सपना साधारण सपना है|
लेकिन अगर आप स्वप्न शास्त्र में विश्वास रखते हैं तो सपने हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत होते हैं कभी-कभी कोई सपना इतना अच्छा होता है कि हम बहुत खुश हो जाते हैं लेकिन कभी-कभी कोई सपना इतना बुरा होता है कि हम उस सपने को देखने के बाद बहुत ज्यादा डर जाते हैं|
तो क्या सपनों का सच में कुछ मतलब होता है क्या सपने हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत हैं तो हमने आपके ऊपर बता दिया है कि अगर आप विज्ञान को मानते हैं तो हर एक सपना साधन है और अगर आप स्वप्न शास्त्र में विश्वास रखते हैं तो अपने भविष्य में होने वाली घटनाओं का एक संकेत होता है|
आज हम आपको सपने की इस रहस्मय दुनिया का एक राज बताने वाले हैं आज हम आपको बताएंगे कि sapne me khud ki shadi dekhna का मतलब क्या होता है दोस्तों साथ में हम आपको यह भी बताएंगे क्या सपने में खुद की शादी देखना शुभ होता है या अशुभ होता है |
अगर एक कुंवारा लड़का या लड़की सपने में खुद की शादी होते देखता है तो इसका मतलब अलग होता है और अगर एक शादीशुदा व्यक्ति या शादीशुदा औरत खुद की शादी होते देखते हैं तो इसका मतलब अलग होता है इसलिए आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें |
सपने में अपनी खुद की शादी होते देखने का मतलब
दोस्तों सबसे पहले मैं आपको आसान भाषा में बता देता हूं कि सपने में किसी की भी शादी होते देखना चाहे वह खुद की हो, दोस्त की हो, रिश्तेदारों की शादी होते देखना अशुभ माना जाता है|
अगर आप एक शादीशुदा व्यक्ति या औरत हैं और आप सपने में खुद की दूसरी शादी होते देखते हैं तो यह सपना आपके लिए अशुभ होता है यह इस बात की ओर इशारा करता है कि भविष्य में आपके जीवन में बाधाएं आने वाली हैं जैसे कोई गंभीर रोग हो सकता है, परिवार की ओर से तनाव मिल सकता है, व्यापार में हानि हो सकती है कहने का मतलब यह है कि यह आने वाली समस्याओं का एक संकेत होता है|
इसलिए शादीशुदा लोग ऐसा सपना देखने के बाद थोड़ा सचेत हो जाइए क्योंकिआपकी शादीशुदा जिंदगी खतरे में भी आ सकती है और हो सकता है कि आपकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाए या रिश्ता टूट जाए इसलिए ऐसा सपना देखने के बाद आप ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे आपकी विवाहित जिंदगी पर कोई असर हो|
तो अगर शादीशुदा आदमी या औरत सपने में खुद की शादी देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है यह जीवन में आने वाली परेशानियों की ओर इशारा करता है|
लेकिन अगर कुंवारा लड़का या लड़की सपने में खुद की शादी होते देखता है तो इसका मतलब यह होता है कि उनके विवाह में देरी हो सकती है अगर आप कुंवारे हैं और आपकी शादी की बात कहीं चल रही है और अगर आपको अपनी खुद की शादी सपने में होते दिखाई दे तो यह सपना इस बात का इशारा करता है कि आपकी शादी में देर होने वाली है|
और अगर आपकी सगाई होते हुए आपको सपने में दिखता है तो यह भी अशुभ संकेत होता है | और स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसे इस नजरिये से भी देखा जाता है की जो कुंवारा लड़का या लड़की यह सपना देखता है उसका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है|
सपने में शादी की तैयारी होते देखने का मतलब
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में अपनी शादी की या किसी और की शादी की तैयारी होते देखते हैं तो यह सपना भी अशुभ माना जाता है यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आपकी शादी में रुकावटें आने वाली हैं और अगर आप शादीशुदा हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं|
सपने में बहन की शादी होते देखने का मतलब
दोस्तों वैसे तो सपने में किसी की भी शादी होते देखना अशुभ होता है लेकिन अगर आप सपने में अपनी बहन की शादी होते देख रहे हैं तो यह बहुत ही शुभ सपना होता है यह इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही आपकी बहन को अच्छा ससुराल मिलने वाला है|
सपने में खुद की शादी टूटते देखने का मतलब
दोस्तों आपको यह पढ़ने में बहुत बुरा लग रहा होगा लेकिन अगर आप सपने में खुद की शादी टूटते हुए देखते हैं तो यह सपना बहुत ही शुभ माना जाता है यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके और आपके ससुराल वालों के रिश्ते मजबूत होंगे|
सपने में शादी की हल्दी देखने का मतलब
अगर आप सपने में शादी की हल्दी देख रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि अगर आपकी शादी की बात चल रही है तो सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपकी शादी पक्की हो सकती है|
वैसे तो सपने में अपनी या किसी और की शादी होते हुए देखना अशुभ माना जाता है अगर आपको ऐसा कोई सपना आता है तो यह आने वाली समस्याओं का एक संकेत है |
तो अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ऐसा सपना देखने के बाद आप क्या करें|
अगर आपको सपने में अपनी या किसी और की शादी होते हुए दिखाई दे तो आप समझ जाइए कि आपके जीवन में परेशानी आने वाली है आप थोड़ा सचेत हो जाइए और ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे आपके जीवन में परेशानियां आए| आप बस अपना काम करते रहिए किसी से झूठ ना बोलिए किसी की चुगली ना करिए और जो हो रहा है होने दीजिए |
Note :- हमने आपको सपने में अपनी या किसी और की शादी होते देखने का मतलब बताया लेकिन अगर आपको ऐसा कोई सपना आता है और आपको उस सपने का मतलब पता चल गया तो आपको चिंता नहीं करनी है अक्सर देखा गया है कि लोग सपनों के मतलब जानने के बाद चिंता करने लगते हैं जिसके बाद वह तनावग्रस्त हो जाते हैं जिससे उनकी तबीयत खराब हो सकती है इसलिए सपनों का मतलब जानने के बाद चिंता ना करें|
आज आपने क्या सीखा
उम्मीद करता हूं कि आपको सपने में खुद की शादी होते देखने का मतलब पता चल गया होगा साथ में मैंने आपको और भी महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसके जरिए आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे|
अगर आपको कोई सपना बार-बार आ रहा है और अगर आप किसी सपने का मतलब हम से पूछना चाहते हैं तो नीचे comment box में आप पूछ सकते हैं हम आपके सपने का मतलब बताने की पूरी कोशिश करेंगे हमारे द्वारा की गई सभी जानकारी स्वप्न शास्त्र और ज्योतिषियों के अनुसार है|
अगर आप सोच रहे हैं कि हम सपनों को आने से कैसे रोके तो सपने तो सपने होते हैं इन पर किसी का जोर नहीं चलता और आप सपनों को आने से नहीं रोक सकते हैं अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो facebook और whatsapp पर शेयर करना ना भूले |
agar app or bhi sapno ke matlab janna chahte hai to niche apko alg-alg sapno ke matlab janne ke liye link mil jayegi app niche blue colour ki link per click kar apne anusar sapno ke matlab jan sakte hai.
Read more articles :-
सपने में कुत्ते को रोते हुए देखने का मतलब क्या होता है
सपने में छोटी कन्या देखने का मतलब क्या होता है
सपने में अर्थी देखने का मतलब क्या होता है
सपने में खून देखने का मतलब क्या होता है-sapno ka matlab
सपने में पानी देखने का मतलब क्या होता है
सपने में कुत्ते को रोते हुए देखने का मतलब क्या होता है
सपने में पका आम खाते देखने का क्या मतलब होता है
Queries :- Sapne me dusre ki Shadi dekhna, | सपने में खुद की दूसरी शादी होते हुए देखना,, | सपने में शादी टूटते हुए देखना, | सपने में खुद को लाल जोड़े में देखना, | सपने में खुद को दुल्हन बने देखना, | सपने में शादी होते हुए देखने का क्या मतलब है?
मरे बेटे को रोज सपना आता है कि उसकी शादी हो रही है लेकिन वह शादी करना नहीं चाहता वह शादी वाले दिन अपनी माँ से कहता हैं कि वह शादी करना नही चाहता उससे माँ कहती है कि मना करने के लिए बहुत देर होगई है। वह सपने में बहुत ही डर जाता है और डर कर जाग जाता है। यह sapna उसे हर रोज आता है