सपने में पानी देखने का मतलब क्या होता है- आ सकती है परेशानी 2022

सपने में पानी देखने का मतलब क्या होता है :- सपने हम सभी देखते हैं और सपनों पर किसी का बस नहीं होता है अगर आपको नींद आती है तो सपने भी जरूर आएंगे हम चाहे कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन सपनो  को आने से नहीं रोक सकते हैं|

 

स्वप्न शास्त्र और ज्योतिषियों के अनुसार हम जो सपने देखते हैं वह सपने हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं का एक छोटा सा संकेत होता है और अगर हम विज्ञान की माने तो विज्ञान यह कहता है कि हम जिस चीज को लेकर चिंतित होते हैं या जिस चीज के बारे में अधिक सोचते हैं तो हमें सपना भी उसी के बारे में आता है|

 

दोस्तों अगर आप विज्ञान पर विश्वास करते हैं तो नीचे दी गई जानकारी आपको पसंद नहीं आएगी क्योंकि नीचे दी गई जानकारी स्वप्न शास्त्र और ज्योतिषियों के अनुसार है|

 

 

सपने में पानी देखने का मतलब क्या होता है

 

 

ज्योतिषियों के अनुसार सपनों को चार भागों में बांटा गया है

 

पहला :- जो सपने हम रात को 12:00 से 3:00 के बीच में देखते हैं इन सपनों का फल हमें 1 साल मैं प्राप्त होता है|

 

दूसरा:- जो सपने हम रात को 3:00 से 5:00 के बीच में देखते हैं इन सपनों का फल हमें 6 महीने में प्राप्त होता है|

 

तीसरा :- रात 5:00 से 6:00 के बीच में देखे जाने वाले सपने का फल हमें 1 महीने में प्राप्त हो सकता है|

 

चौथा :- जो सपने हम सूर्योदय के बाद देखते हैं उन सपनों का फल हमें 7 दिन के अंदर मिल सकता है|

 

 

तो दोस्तों ज्योतिषियों के अनुसार सपनों को ऊपर बताए गए चार भागों में बांटा गया है लेकिन इनमें कितनी सच्चाई है इस बात की जिम्मेदारी हम बिल्कुल नहीं लेते हैं|

 

 

दोस्तों ज्योतिष और स्वप्न शास्त्र कहते हैं कि हर सपने का कोई ना कोई मतलब होता है और विज्ञान कहता है कि हम जिसके बारे में चिंतित रहते हैं हमें उसी चीज का सपना आता है|

 

तो अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सपनो का कोई मतलब होता है या नहीं होता है यहां पर मैं आपको कहूंगा कि अगर आप ज्योतिषियों में विश्वास रखते हैं तो हर सपने का कोई ना कोई मतलब होता है लेकिन अगर आपको ज्योतिषियों में विश्वास नहीं है तो आपके लिए हर एक सपना साधारण है और अगर आपको ज्योतिषियों में विश्वास है तो सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं का एक छोटा सा संकेत होता है |

 

तो दोस्तों आज मैं आपको ज्योतिषियों के अनुसार सपने में पानी देखने का मतलब बताने वाला हूं साथ में पानी को अलग-अलग स्थितियों में देखना का मतलब भी मैं आपको बताऊंगा क्योंकि कोई समुद्र का पानी देखता है, कोई नदी का पानी देखता है, कोई गंदा पानी देखता है तो कोई  साफ पानी देखता है तो अलग-अलग तरह का पानी देखने का अलग-अलग मतलब होता है|

 

सपने में पानी देखने का मतलब

 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में नदी का, ट्यूबवेल का और कुआ का पानी देखना शुभ माना जाता है यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही भविष्य में आपके अधूरे सपने पूरे होने वाले हैं इस सपने के आने के बाद आपको भविष्य में धन लाभ भी हो सकता है और आपके जीवन में जो बाधाएं हैं वह भी जल्द ही दूर हो जाएंगी| यह एक अच्छा सपना होता है |

 

लेकिन अगर आपको सपने में समुद्र का पानी दिखाई देता है तो इसका मतलब अलग होता है चलिए इसकी जानकारी नीचे जानते हैं|

सपने में समुद्र का पानी देखने का मतलब

 

अगर आपको सपने में समुद्र का पानी दिखाई देता है तो यह एक अशुभ सपना होता है इसका मतलब होता है कि आने वाले समय में आपको बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है अगर कोई व्यक्ति सपने में समुद्र का पानी देखता है तो यह भविष्य में किसी के साथ बात विवाद होने का संकेत देता है अगर आपको सपने में समुद्र का पानी दिखाई देता है तो आप सचेत हो जाइए|

 

सपने में बारिश देखने का मतलब

 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बारिश या बारिश का पानी देखना शुभ माना जाता है इसका मतलब होता है कि भविष्य में आपको जल्द ही शुभ समाचार मिलने वाला है  अगर आप एक व्यापारी हैं तो आपको व्यापार में सफलता मिल सकती है और अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको पढ़ाई में सफलता मिलेगी अगर आपको सपने में बारिश होती दिखाई देती है तो यह एक अच्छा सपना होता है|

सपने में साफ पानी देखने का मतलब

 

सपने में एकदम साफ पानी देखना शुभ माना जाता है अब यह पानी नदी का झील का हो सकता हैं यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि भविष्य में आपको कुछ ना कुछ शुभ समाचार मिलने वाला है अगर आप बेरोजगार हैं तो आपको नौकरी मिल सकती है और अगर आप नौकरी करते हैं तो नौकरी में प्रमोशन आपको मिल सकता है कहने का मतलब यह कि कुछ ना कुछ शुभ समाचार आपको जरुर मिलेगा|

सपने में गंदा पानी देखने का मतलब

 

दोस्तों अगर आप सपने में लगातार गंदा पानी देख रहे हैं तो यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपको नकारात्मक शक्तियों ने घेर लिया है अगर आपको ऐसा सपना आता है तो इसका मतलब यह होता है कि आपको नकारात्मक विचारों से बाहर आना चाहिए और एक नई शुरुआत करना चाहिए जीवन में पहले जो भी हुआ सब कुछ भुला कर एक नई शुरुआत करने का संकेत देता है|

सपने में बाढ़ का पानी देखने का मतलब

 

अगर आप सपने में बाढ़ का पानी देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना अशुभ माना जाता है यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आपको भविष्य में धन हानि  हो सकती है अगर आप व्यापार करते हैं तो आपको व्यापार में हानि होगी कहने का साफ मतलब यह है कि आपको कहीं ना कहीं से धन हानि हो सकती है|

सपने में उबलता पानी देखने का मतलब

 

दोस्तों अगर आप सपने में उबलता पानी देखते हैं तो यह सपना भी अशुभ माना जाता है इसका मतलब यह होता है कि जल्द ही भविष्य में आपको मानसिक परेशानी हो सकती है आपको किसी प्रकार का तनाव मिल सकता है यह सपना इसी बात की ओर इशारा करता है |

 

 

सपने में खुद को पानी में डूबते देखने का मतलब क्या होता है

 

स्वप्न शास्त्र  का कहना है कि अगर आप सपने में खुद को पानी में डूबते देखते हैं तो यह सपना बहुत ही शुभ माना गया है यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि भविष्य में आपको लाभ होगा यह लाभ आपको कार्य क्षेत्र में हो सकता है आपको उन्नति मिलेगी|

 

सपने में बहता पानी देखने का मतलब जाने

सपने शास्त्र के अनुसार अगर आप स  पने में बहता हुआ पानी देखते हैं तो यह सपना शुभ सपना माना जाता है यह सपना इस बात की ओर संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में परेशानियां आ सकती है यह सपना कठिन समय को दर्शाता है इसलिए ऐसा सपना आने के बाद  सचेत और सावधान हो जाइए और हर समस्या का सामना डटकर करिए|

सपने में कुएं में पानी देखने का मतलब  क्या होता है

 

सपने में कुएं का पानी देखना बहुत ही शुभ माना जाता है यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही आपके व्यापार में आपको बहुत बड़ा लाभ होने वाला है|

दोस्तों सपने में अलग-अलग प्रकार से कुए का पानी देखने के अलग-अलग मतलब होते हैं जैसे कोई सपने में खाली हुआ देखता है, तो कोई सपने में कुएं में लाश देखता है इस तरह से अलग-अलग परिस्थितियों में हुए को देखने के अलग-अलग मतलब होते हैं इस विषय पर  हमने एक आर्टिकल लिखा है जहां अलग-अलग परिस्थितियों में सपने में  कुआं देखने के अलग-अलग मतलब बताएं हैं दूसरा आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

सपने में बहता पानी देखने का मतलब जाने

 

सपने शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में बहता हुआ पानी देखते हैं तो यह सपना अशुभ सपना माना जाता है यह सपना इस बात की ओर संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में परेशानियां आ सकती है यह सपना कठिन समय को दर्शाता है इसलिए ऐसा सपना आने के बाद  सचेत और सावधान हो जाइए और हर समस्या का सामना डटकर करिए|

 

सपने में पानी में मंदिर देखने का क्या मतलब होता है

 

विद्वानों और ज्योतिषियों के अनुसार अगर आप सपने में देखते हैं कि पानी में मंदिर है या किसी कारण से मंदिर पानी से डूब गया है तो यह सपना भविष्य में  आने वाले परेशानियों को दर्शाता है आपके साथ कुछ गलत हो सकता है इसलिए ऐसा सपना आने के बाद मंदिर में जाकर दान करना चाहिए ताकि आपके साथ कुछ गलत ना हो|

आज अपने क्या सीखा  

 

उम्मीद करता हूं कि आपको सपने में पानी देखने का मतलब पता चल गया होगा साथ में मैंने अलग-अलग स्थितियों  मैं पानी को देखने का मतलब भी बता दिया है अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कुछ गलत या किसी बात की कमी लगी हो तो आप हमें कमेंट कर जरूर बताएं ताकि हम अपनी गलती को सुधार सकें और आपको अच्छी जानकारी मिल सके|

 

अगर आपको कोई सपना बार-बार आता है और आप उस सपने का मतलब हमसे पूछना चाहते हैं तो आप हमें नीचे comment box में पूछ सकते हैं हम आपके सपने का मतलब बताने की पूरी कोशिश करेंगे हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी ज्योतिषियों और स्वप्न शास्त्र के अनुसार होती है|

 

 

अगर आप इस जानकारी को whatsapp or facebook पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के पास शेयर करना चाहते हैं तो शेयर कर सकते हैं नीचे आपको शेयर बटन मिल जाएंगे|

 

 


Read more articles:-

 

सपने में गाय देखने का मतलब क्या होता है

सपने में खुद की शादी होते देखने का मतलब क्या होता है

सपने में कुत्ते को रोते हुए देखने का मतलब क्या होता है

सपने में खून देखने का मतलब क्या होता है-sapno ka matlab

 

 

Queries :- सपने में पानी देखना शुभ या अशुभ, सपने में समुद्र का पानी देखना, सपने में जमीन से पानी निकलते देखना, सपने में बाढ़ का पानी देखना कैसा होता है|

 

 

Leave a Comment