Motivational success story of sandeep Maheshwari and Biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको इंडिया के मशहूर entrepreneur और बहुत सारे लोगों को success प्राप्त करवाने वाले sandeep Maheshwari ki success story बताने वाले हैं| संदीप महेश्वरी ने अपनी लाइफ की शुरुआत बड़े ही  साधारण रूप से की थी और उसके बाद उन्हें बहुत सारी असफलताओं का सामना करना पड़ा  लेकिन संदीप माहेश्वरी ने असफलताओं के डर से कभी भी रुके नहीं और वह लगातार कोशिश करते रहे और आखिरकार सफलता ने उनका दरवाजा खटखटा ही दिया |

Motivational success story of sandeep maheshwari and biography in hindi

आज वह लोगों को अपने असफलताओं के अनुभव से जीवन में आगे बढ़ने की सलाह देते हैं जो जीवन में असफलताओं से डर कर रुक गए हैं उन्हें motivate करते है संदीप  महेश्वरी फ्री में अपने motivatinal seminar देते हैं जिसका कोई भी पैसा वह नहीं लेते हैं| आप youtube पर उनके motivational video देख सकते है | 

आज मैं आपको sandeep maheshwari के जीवन की पूरी कहानी बताने वाला हूं जिसे पढ़कर आप कभी असफलताओं को देखकर नहीं डरेंगे उम्मीद करता हूं इनकी जीवन की कहानी आपको जरूर मोटिवेट करेगी |

sandeep maheshwari  biography in Hindi 

नाम    – संदीप महेश्वरी

जन्म   – 28 सितंबर 1980 को हुआ

पढ़ाई   – किरोरीमल कॉलेज से

काम   – वेबसाइट से लाखों की कमाई

पिता    – रूप किशोर महेश्वरी

माता – शकुंतला रानी महेश्वरी

 

संदीप महेश्वरी का जन्म एक middle class फैमिली में हुआ और उनके पिता का aluminium का बिजनेस था संदीप माहेश्वरी बचपन से ही बड़े खुश मिजाज और शरारती  थे उनकी मां का कहना है कि संदीप की हमेशा शिकायतें आया करती थी लेकिन वह पढ़ाई में बहुत अच्छे थे और अच्छे नंबरों से पास हुआ करते थे लेकिन जब वह 10th क्लास में थे तब उनके पिता का  aluminium का बिजनेस बंद हो गया| 
 
और घर का इकलौता बेटा होने के कारण घर की सारी  जिम्मेदारियों का बोझ उनके कंधों पर आ गया उसके बाद संदीप माहेश्वरी ने अपने परिवार की मदद करने के लिए छोटे-मोटे काम जैसे  PCO पर बैठना शुरु कर दिया  वह सुबह शाम पीसीओ पर बैठा करते थे और उन्होंने अपने परिवार की मदद करना भी यहीं से शुरू किया और इसी संदर्भ  मैं एक कवि ने क्या खूब कहा है| 

 
                                                   ‘ कि जिस उम्र में खेलकूद मौज मस्ती पढ़ना पढ़ाना है 
                                                    उस उम्र में इसने बसता छोड़ परिवार को संभाला है ”
 

उसके बाद जब sandeep maheshwari 12th क्लास में आए तो उन्होंने पैसे कमाने के बारे में सोचा और वह पैसे कमाने के लिए छोटे-मोटे सामान बेचने लगे जैसे liquid soap  और  इन्हीं पैसे से वह अपने परिवार की भी मदद करा करते थे उसके बाद sandeep maheshwari  ने किरोरी मल कॉलेज से B.com करने की शुरुआत की और यहां पर वह मॉडलिंग भी किया करते थे sandeep maheshwari को मॉडलिंग करना अच्छा लगता था|
 
घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण संदीप माहेश्वरी ने 2 साल में ही कॉलेज को छोड़ दिया और मॉडलिंग करना शुरू कर दिया लेकिन संदीप महेश्वरी को ऐसा महसूस होने लगा कि मॉडल्स को एक अच्छा मुकाम नहीं मिल रहा है इसलिए उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दीया | 
 
कॉलेज के दिनों से ही उन्हें फोटोग्राफी का भी शौक था और आगे जाकर उन्हें मॉडलिंग से ज्यादा फोटोग्राफी करने में मजा आने लगा और उसके बाद उन्होंने एक audio visual pvt. LTD. कंपनी खोली जोकि कुछ ही महीनों में बंद हो गई और जिसमें वह असफल हुए | 

 

Sandeep maheshwari Failure

 
उसके बाद संदीप ने घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए संदीप ने मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी भी ज्वाइन करी लेकिन उसमें भी वह ज्यादा दिनों तक काम नहीं कर पाए आखिरकार उन्होंने वह कंपनी भी छोड़ दी उसके बाद संदीप माहेश्वरी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर 2002 में एक कंपनी खोली और वो कंपनी भी 6 महीनों में बंद हो गई जिसके बाद संदीप महेश्वरी को बहुत ही दुख हुआ और वह बहुत परेशान हुए | 
 
उसके बाद संदीप महेश्वरी ने अपने  असफलता के अनुभव को लोगों के साथ बांटने के लिए एक किताब लिख डाली लेकिन उनकी वह किताब भी नहीं चली और वह इस बार भी असफल हुए लेकिन संदीप महेश्वरी इतनी जल्दी हार मानने वालों में से नहीं थी उन्होंने एक बार फिर अपना कैमरा उठा लिया और वह अपना और अपने परिवार का गुजारा करने के लिए किसी की भी फोटो खींच लेते थे जिनसे उनका गुजारा हो जाता था |

 
Sandeep maheshwari succcess story in hindi 

 

संदीप महेश्वरी के जीवन में बहुत सारी असफलताएं आए लेकिन उन्होंने असफलताओं से डरकर हार नहीं मानी और सन 2003 में उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 10 घंटा 45 मिनट में 122 मॉडल की 10000 फोटो खींची और उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी डाला गया और उसके बाद संदीप महेश्वरी ने अपनी इस कला को बढ़ाने के लिए image bajar.in नामक एक वेबसाइट बनाई  वह अपनी वेबसाइट पर इंडियन मॉडल और इंडियन फोटोग्राफर की फोटो डाला करते थे|
 
लेकिन उनकी यह वेबसाइट उतनी success नहीं हुई जितना वह सोच रहे थे और sandeep Maheshwari ने दिन-रात अपनी इस वेबसाइट पर मेहनत करी और इसे थोड़ा डिजाइन किया औरऔर उसके बाद संदीप महेश्वरी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा हम आपको बता दें कि शुरुआत में इस वेबसाइट पर इंडिया के थोड़े ही मॉडल के फोटो थे लेकिन आज आपको इस वेबसाइट पर हजारों फोटो देखने को मिलेंगे और आज यह वेबसाइट हर साल करोड़ों रुपए कमा रही है|
 
sandeep maheshwari पूरी तरह से success होने के बाद आज बहुत सारे लोगों  का मार्गदर्शन करते हैं लोगों को मोटिवेट करते हैं  जो लोग असफलताओं के कारण बहुत परेशान हो चुके हैं उन्हें मोटिवेट कर आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन करते हैं और बहुत सारे लोग उनके मोटिवेशनल भाषण को सुनकर अपने जीवन में सफल हुए हैं sandeep maheshwari अपने सभी सेमिनार फ्री में करते हैं|
 
आप चाहे तो youtube पर उनके motivational वीडियो देख सकते हैं और संदीप महेश्वरी को बहुत सारे अवार्ड दिए गए हैं|
 
सीख :- संदीप महेश्वरी की जीवन की यह कहानी हमें यह सीख देती है कि हमें  असफल होकर रुकना नहीं चाहिए और लगातार प्रयास करते रहना चाहिए और एक कहावत है ना कि ”कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती है” तो अगर आपके जीवन में असफलताएं आ रही हैं तो आप लगातार कोशिश करते रहिए आप जरुर सफल होंगे हमारी आपके लिए यही कामना है |

sandeep maheshwari की लव स्टोरी

संदीप महेश्वरी की लव स्टोरी बड़ी ही मजेदार है जब वह 11th क्लास में थे तब उन्हें नेहा नाम की लड़की से प्यार हो गया था और उसके बाद धीरे-धीरे नेहा और संदीप अच्छे दोस्त बन गए और यह दोस्ती सात से आठ महीनों तक चलती रही और उसके बाद नेहा और संदीप एक दूसरे को समझने लगे एक दूसरे के सुख दुख के बारे में समझने लगे |
 
और अपने जीवन में सफल होने के साथ-साथ संदीप महेश्वरी अपनी लव स्टोरी में भी सफल हो गए और उन्होंने नेहा से शादी कर ली हम आपको बता दें कि नेहा का असली नाम रुचि तो हम कह सकते हैं कि संदीप महेश्वरी जी की पत्नी रुचि महेश्वरी हैं और उनके एक लड़का और एक लड़की भी है |

संदीप माहेश्वरी की पत्नी कौन है

Motivational success story of sandeep maheshwari and biography in hindi

 

हम आपको बता दें कि संदीप महेश्वरी ने लव मैरिज की थी जब वह स्कूल में थे तब उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था रुचि नाम की लड़की से और संदीप महेश्वरी अपने जीवन में सफल होने के साथ-साथ अपनी प्रेम कहानी में भी सफल हुए और उन्होंने रुचि से शादी कर ली उनकी पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी है और आज संदीप महेश्वरी को एक बेटा और एक बेटी है|

संदीप महेश्वरी की उम्र कितनी है

 

आज 2021 में संदीप महेश्वरी की उम्र 40 साल है क्योंकि उनका जन्म 28 सितंबर  1980 को हुआ था जिस हिसाब से उनकी उम्र 40 साल है |

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि संदीप महेश्वरी के जीवन की इस कहानी से आपने सीख लिया होगा कि असफलता से डरकर हमें रुकना नहीं है बल्कि हमें लगातार कोशिश करते रहना है अगर आपको sandeep maheshwari ki success story अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के पास भी शेयर कर सकते हैं ताकि आपकी दोस्त भी इनके जीवन से कुछ सीख ले सकें |

Read more success stories:-

 

3 thoughts on “Motivational success story of sandeep Maheshwari and Biography in hindi”

  1. Sandeep maheswari के ऊपर अपने details में उकी जिबनी को सरलता से उपथित किआ है।
    सच मे संदीप मेस्वरी की Motivational speech ओर उनकी जिबनी वाकई Inspired All।
    उनके बिषये में इतनी सारे जानकारी देने हेतु साधु बाद।

Leave a Comment