Best Youtube channel ideas without showing your face :- दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप youtube पर बिना face दिखाएं एक अच्छा चैनल कैसे start कर सकते हैं जैसा कि आपको पता होगा कि लोग यूट्यूब चैनल बनाकर लाखों रुपए कमाते हैं और आप भी youtube से लाखों रुपए कमा सकते हैं उसके लिए बस आपको अच्छी quality में वीडियो बनाने की जरूरत है अगर आप सच्चे दिल से मेहनत करते हैं तो आप यूट्यूब से लाखों रुपए कमा सकते हैं |
लेकिन दोस्तों जब हम youtube चैनल start करते हैं तो हमें कैमरे के सामने बोलना नहीं आता या फिर किसी कारण से हम यह नहीं चाहते कि हम face can वीडियो बनाएं तो दोस्तों चिंता मत करिए आप बिना face दिखाए भी एक अच्छा यूट्यूब चैनल बना सकते हैं|
इसीलिए मैं आपको youtube channel ideas without showing your face देने वाला हूं अगर आप मेरे द्वारा बताए गए idea को फॉलो कर चैनल बनाते हैं तो यकीन मानिए आप यूट्यूब से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको बहुत ही मेहनत करनी पड़ेगी साथ में अपनी वीडियो की quality भी अच्छी रखनी होगी|
Table of Contents
क्या without showing your face बाले channel monetize होते हैं
चलिए दोस्तों आप एक ऐसे सवाल का जवाब जान लेते हैं जो अक्सर सभी पूछते हैं क्या without showing your face वाले चैनल मोनेटाइज होते हैं तो दोस्तों इसका जवाब है हां without face वाले चैनल मोनेटाइज होते हैं|
लेकिन अगर आप बिना चेहरा दिखाए youtube video बनाते हैं तो आपको video me copyright free video ya copyright free फोटो इस्तेमाल करने होंगे कॉपीराइट फ्री वीडियो और फोटो कहां से डाउनलोड करना है तो मैंने पहले ही इस topic पर एक आर्टिकल लिख दिया है जिसमें मैंने आपको ऐसी पांच वेबसाइट बताई है जहां से आप copyright free video or copyright fee फोटो डाउनलोड कर यूट्यूब चैनल की वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है अगर आप उस आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें|
Best youtube channel ideas without showing your face
चलिए अब youtube channel ideas without showing your face जान लेते हैं नीचे हमने one by one सभी यूट्यूब चैनल के बारे में बताया है लेकिन दोस्तों आपको यह भी ध्यान में रखना होगा कि आपका interest किस चीज में है मैंने आपको 19 टॉपिक बताएं हैं आपका जिसमे भी इंटरेस्ट हो आपको उसी तरह का चैनल open करना है|
1. Business case study का चैनल
दोस्तों इस तरह के चैनल काफी अच्छे चलते हैं आपको इनमें business case study की वीडियो डालना है जैसे parle-g कैसे सफल हुआ, oyo कैसे सफल हुआ और अगर कोई बिजनेस डूब जाता है तो आप उसके बारे में भी बता सकते हैं|
इससे आपको भी कुछ नया सीखने को मिलेगा और आपको इस तरह के चैनल में face दिखाने की जरूरत नहीं होगी आपको बस कुछ फोटो और वीडियो चाहिए होंगे जो आपको फ्री में बहुत सारी वेबसाइट और गूगल से मिल जाएंगे आप इस तरह के चैनल से लाखों कमा सकते हैं लेकिन आपको अपनी पूरी मेहनत के साथ वीडियो बनानी है|
2. History का चैनल
दोस्तों अगर आपको History की जानकारी है तो आप लोगों को अपने देश की History बता सकते हैं आपको copyright free video or photo ka इस्तेमाल करना है और अगर आपकी आवाज अच्छी है आपकी आवाज में दम है तो जल्द हीआपका चैनल चल जाएगा|
बहुत सारे लोगों को History जानने में बहुत ही मजा आता है और आप history का नॉलेज लेने के लिए पुरानी किताबों का सहारा भी ले सकते हैं| इस तरह के चैनल में आपको फेस दिखाने की जरुरत नहीं पड़ती |
3. Home remedies का चैनल
दोस्तों यकीन मानिए इस तरह के चैनल भी काफी ज्यादा पॉपुलर हो जाते हैं अगर आपको घरेलू नुस्खा या आयुर्वेदिक के नुक्से की थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप इस तरह का channel बनाकर वीडियो बना सकते हैं इस तरह के चैनल में भी आपको without face वीडियो ही बनानी है|
4. News and polatics का channel
दोस्तों मैंने ऐसे बहुत सारे चैनल देखे हैं जो केवल न्यूज़ और पॉलिटिक्स के बारे में बताते हैं मगर इन चैनल पर subscriber 2 million or 10 million से भी ज्यादा है इस तरह के चैनल में आप जो trending news चल रही है उसके फोटो इस्तेमाल कर सकते हैं साथ में अगर आपको copyright free फोटो मिल जाते हैं तो आप उनको भी इस्तेमाल कर सकते हैं आप को face दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको बस voice over करना है|
5. Motivational channel
दोस्तों आप एक मोटिवेशनल चैनल open कर सकते हैं अगर आपकी आवाज में दम है आपको लोगों को motivate करना अच्छा लगता है तो आप without फेस दिखाए कॉपीराइट free फोटो और वीडियो का इस्तेमाल कर मोटिवेशनल वीडियो बना सकते हैं इस तरह के चैनल बहुत ज्यादा वायरल होते हैं लेकिन इसके लिए आप की आवाज clear और अच्छी होनी चाहिए ताकि लोगों के अंदर कुछ करने की भावना जाग सके|
6. Celebrities lifestyle channel
दोस्तों आप celebrities की lifestyle और उनके networth बता सकते हैं इसके लिए आपको बस जिस celebrity के बारे की लाइफ स्टाइल बताना है उनकी फोटो चाहिए और फोटो आपको इंस्टाग्राम से मिल जाएगी लेकिन इस तरह के चैनल के लिए आपको पहले उन सेलिब्रिटी के बारे में थोड़ी रिसर्च करनी पड़ेगी उसके बाद voice over कर फोटो के साथ एक वीडियो बनाना है और youtube per अपलोड कर देना है|
इस तरह के चैनल भी काफी अच्छे चलते हैं और आप महीने में लाखों रुपए तक कमा सकते हैं|
7. Fact ka channel
इस तरह के चैनल में compatition ज्यादा है लेकिन अगर आप लोगों को नए-नए fact बताएंगे तो लोग आपको पसंद करने लगेंगे और आप चल जाएंगे आपको बस थोड़ा रिसर्च करना है और नए-नए फैक्ट search कर लोगों को बताना है मेने youtube पर ऐसे बहुत सारे चैनल देखे हैं जो अभी-अभी youtube per viral hue हैं क्योंकि यूट्यूब का एक नया features आया है ” youtube shorts video ” जिसका इस्तेमाल कर बहुत सारे चैनल वायरल हो चुके हैं और उनके subscriber भी लाखों में पहुंच गए हैं अगर आप भी फैक्ट की वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप बिना face दिखाए fact की वीडियो बना सकते हैं|
और आप चाहे तो यूट्यूब के new फीचर youtube short video का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको 60 सेकंड से कम की वीडियो बनाना है और short video वाले section में जाकर अपलोड कर देना है अगर आपकी short वीडियो वायरल होती है तो आपका चैनल जल्दी grow हो जाएगा|
8. Place के बारे में जानकारी बाला channel
दोस्तों आप यूट्यूब पर एक ऐसा चैनल बना सकते हैं जिस पर आप जगहों के बारे में जानकारी दे सकते हैं जैसे हमारे देश में बहुत सारी घूमने वाली जगह है जिनके बारे में लोग सर्च करते हैं तो आप वीडियो बनाकर उस जगह के बारे में बता सकते हैं कि वहां कैसे पहुंचे वहां जाने के बाद किन बातों का ध्यान रखें और वहां जाने में कितना खर्च आएगा इस तरह से एक वीडियो बनाकर उसमें detail से सब कुछ बता देना है आप चाहे तो बाहर के देश के बारे में भी बता सकते हैं कि अगर बाहर के देश जाना है तो कैसे जाना होगा कितना खर्च आएगा|
लेकिन इस तरह के चैनल में आपको बहुत ज्यादा research करने की जरूरत होगी और आपकी जानकारी सही होनी चाहिए अगर आप यह कर सकते हैं तो आप इस तरह का चैनल ओपन कर सकते हैं आपको face दिखाने की जरूरत नहीं होगी आप जिस भी जगह के बारे में बता रहे हैं उस जगह के फोटो इस्तेमाल कर आप voice over कर सकते हैं|
9. JK and current affairs ka channel
यूट्यूब पर आप ऐसा चैनल भी बना सकते हैं जिसमें आप लोगों को jk की अपडेट और current affairs के बारे में लोगों को बता सकते हैं तो आप रोज अखबार पढ़िए और नॉलेज लीजिए | JK के question बनाइए और वीडियो बनाकर अपलोड कर दीजिए आप चाहे तो सवालों को लिखकर भी अपनी वीडियो में बता सकते हैं | आपको फेस दिखने की जरुरत नहीं पड़ेगी जो स्टूडेंट government job ki preparation करते है वह इस तरह की वीडियो ज्यादा देखते है तो आप इस तरह का चैनल बना सकते है |
10. Cartoon animation वीडियो ka channel
आप हिंदी cartoon animation की वीडियो बना सकते हैं बहुत सारे app आते हैं जहां से आप 2d और 3D animated वीडियो बना सकते हैं वीडियो बनाने के बाद आपको अपनी आवाज उस वीडियो में डाल देनी है ऐसे चैनल पर मिलियन में views आते हैं|
11. Scary stories channel
दोस्तों आप डरावनी कहानियां लोगों को सुना सकते हैं बहुत सारे लोगों को डरावनी कहानियां सुनना पसंद होता है इसके लिए आपको face दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको कॉपीराइट फ्री इमेज, या stock image मिल जाएंगे उनका इस्तेमाल कर आप वीडियो बना सकते हैं|
12. Computer tecaching channel
दोस्तों आज से कुछ सालों पहले लोगों को कंप्यूटर सीखने के लिए computer institute में जाकर सीखना पड़ता था
लेकिन अब आप youtube per ही कंप्यूटर चलाना कंप्यूटर से संबंधित सभी चीजें सीख सकते हैं इसलिए अगर आपको कंप्यूटर चलाना आता है या कंप्यूटर के बारे में अच्छा knowledge है तो आप कंप्यूटर चलाना यूट्यूब पर सिखा सकते हैं इसके लिए आपको बस स्क्रीन रिकॉर्ड करना है और voice डालकर वीडियो बना लेना है और यूट्यूब पर अपलोड कर देना है इस तरह के चैनल भी अच्छे चलते है|
13. Skill teaching
अगर आपको कोई skill आती है जैसे सिलाई, खाना बनाना, मोटर साइकिल सुधारना, कार सुधारना आता हो तो आप अपने इस हुनर को लोगों को बता सकते हैं और उन्हें सिखा सकते हैं|
इस तरह के चैनल के लिए आपको face दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप जो सिखा रहे हैं उसकी वीडियो बनाकर आपको डाल देना है आपका चैनल बहुत तेजी से grow करेगा|
14. Cooking channel
दोस्तों इस तरह के चैनल में कंपटीशन ज्यादा है लेकिन अगर आपको कुकिंग करने का शौक है तो आप वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हैं आपको कुछ नया और unique recepi बनाना लोगों को सिखाना होगा आपका जितना unique content होगा उतना ही लोग आपको पसंद करेंगे और आपका चैनल grow हो जाएगा|
15. Product review channel
आप प्रोडक्ट रिव्यू का चैनल भी खोल सकते हैं जैसा कि tecnical guruji का चैनल है आप मोबाइल के बारे में tripod के बारे में और अलग-अलग product review कर लोगों को बता सकते हैं|
लेकिन शुरुआत में आपको थोड़ी प्रॉब्लम face करनी पड़ेगी क्योंकि आपको जिस प्रोडक्ट ko review करना होगा आपको उसे खरीदना होगा लेकिन जब आपका चैनल grow हो जाएगा उसके बाद बहुत सारी कंपनी अपने प्रोडक्ट आपको देने लगेंगी और इतना ही नहीं उनके product review करने का कंपनी आपको पैसा भी देंगी इस तरह के चैनल में बहुत ज्यादा कमाई होती है
और आपको इस तरह के चैनल में face दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती आपको बस प्रोडक्ट की image या फिर प्रोडक्ट के फीचर जब आप बताएं तो उसकी वीडियो बना लेना है| और edit कर यूट्यूब पर डाल देना है |
16. मेहंदी Design सिखाने वाला चैनल
इस तरह का चैनल लड़कियां open कर सकती हैं वैसे अगर आपको मेहंदी लगाना आता है और अगर आप लड़के हैं तो आप भी इस तरह का चैनल ओपन कर सकते हैं आपको मेहंदी लगाना सिखाना होगा आपको अपना चेहरा दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
अगर आप यूट्यूब पर मेहंदी डिजाइन सर्च करते हैं तो आपको बहुत सारी वीडियो मिलेंगे जिन पर लाखों में views है आप भी एक नया चैनल बनाकर मेहंदी डिजाइन लोगों को सिखा सकते हैं आपका चैनल जल्दी grow हो जाएगा क्योंकि आजकल सभी लोग मेहंदी लगाना यूट्यूब से ही सीख रहे हैं|
17. सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाला channel
हमारे देश में सरकारी नौकरी को लेकर युवाओं के बीच में बहुत ही उत्साह रहता है और सरकार भी आए दिन अलग-अलग फील्ड में नौकरियां निकालती रहती है तो आप इस टॉपिक पर एक चैनल बना सकते हैं और लोगों को सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी दे सकते हैं |
साथ में आप प्राइवेट नौकरी के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं क्योंकि lockdown के बाद सभी को नौकरी की जरूरत है देश के युवा जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे पैसों की कमी के कारण अभी प्राइवेट नौकरी करना चाहते हैं तो आप इस तरह का channel बना सकते हैं आपका चैनल जल्द ही grow हो जाएगा लेकिन आपको जानकारी सही देनी है ताकि लोग आप पर भरोसा कर सकें|
note :- app in sabhi topic per channel banakar shorts video bhi bana sakte hai kyoki shorts video bahut jyada viral ho rahi hai apka channel jald hi grow ho jayega.
आज आपने क्या सीखा
उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा youtube channel ideas without showing your face के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपकी समस्या का समाधान आपको मिल गया होगा दोस्तों वैसे तो आप बहुत सारे टॉपिक पर बिना फेस दिखाएं channel बना सकते हैं लेकिन मैंने आपको कुछ खास और चुनिंदा टॉपिक बताएं है|
दोस्तों यूट्यूब पर सफल होने होने के लिए आपको सब्र रखने की जरूरत है शुरुआत में आपकी वीडियो पर views नहीं आएंगे लेकिन आपको लगातार वीडियो बनानी है और धीरे-धीरे आपका चैनल grow होने लगेगा आपको कभी भी हारकर वीडियो बनाना बंद नहीं करना है अगर आप लगातार वीडियो बनाते हैं तो आप 1 दिन जरुर सफल होंगे|
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कुछ गलत लगा हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं ताकि हमारी गलती को सुधार सके और आपको जानकारी मिल सके|
Read more articles :-
Youtube Se Video Download Kaise Kare Gallery me
YouTube 1000 views par kitne paise deta hai
India me Youtube Per Sabse Jyada Subscriber किसके हैं
Youtube Channel Per subscriber कैसे बढ़ाए
यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन हिंदी में लिखें या इंग्लिश में
Youtube Channel Ka Watch Time Kaise Badhaye 2021 New Trick
Youtube Shorts Video Kaise Banaye-Shorts video
[Youtube] Se Paise Kaise Kamaye 2021
Best 6 Video Editing Apps For Android-2021 Hindi