ak Mobile me do whatsapp kaise chalaye
आज के इस article में हम जानेंगे कि ak Mobile me do whatsapp kaise chalaye दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि आजकल dual-sim वाले android mobile आने लगे हैं और कई लोग यह चाहते हैं कि वह एक android mobile में दो whatsapp चलाएं |
क्योंकि बहुत सारे लोग अपनी personal life और प्रोफेशनल लाइफ अलग अलग रखना चाहते हैं ऐसे में आप अपना personal number सभी लोगों के साथ शेयर नहीं कर सकते इसलिए आप काम के लिए दूसरे नंबर का इस्तेमाल करते हैं तो दोस्तों ऐसे में आपको एक मोबाइल में दो whatsapp चलाने की जरूरत पड़ेगी तभी आप अपनी personal और प्रोफेशनल लाइफ अलग-अलग रख सकते हैं अब दोस्तों सवाल होता है कि आखिर हम कैसे ak mobile me do whatsapp चला सकते हैं|
तो दोस्तों चिंता मत करिए आज हम आपको ऐसे 3 तरीके बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल कर आप ak mobile me do whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रख सकते हैं हम आपको 3 तरीके बताएंगे जो आपको अच्छा लगे आप उसका इस्तेमाल कर एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप चला सकते हैं|
ak Mobile me do whatsapp kaise chalaye
दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर भी कहा कि हम आपको 3 तरीकों से बताने वाले हैं कि आप ak Mobile me do whatsapp कैसे चला सकते हैं दोस्तों तीनों तरीकों में आपको third party app download करना होगा उसके बाद ही आप एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप चला सकते हैं और हमारा जो तीसरा तरीका है उसके द्वारा आप whatsapp ही नहीं बल्कि अन्य social media app के another account बना सकते हैं|
एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप चलाने का पहला तरीका
Step 1 :- इस तरीके में आपको google play store पर जाना है और वहां से whatsapp business app install कर लेना है|
Step 2 :-App install करने के बाद आपको app open करना है उसके बाद agree and continue पर क्लिक करना है जैसा आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं|
Step 3 :-उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको use another number के ऑप्शन को choose करना है|
Step 4 :- उसके बाद आप जिस नंबर से अपना दूसरा whatsapp चलाना चाहते हैं उसे डालना है उसके बाद आपके पास OTP आएगा जो कि automatic यहां पर डलकर verify हो जाएगा|
Step 5 :- उसके बाद आपके सामने प्रोफाइल फोटो और profile name or business name का ऑप्शन आएगा अगर आप फोटो लगाना चाहते हैं तो यहां से सेट कर सकते हैं उसके बाद नीचे next के बटन पर क्लिक कर देना है |
और उसके बाद आपका दूसरा whatsapp तैयार है इस whasapp का इंटरफेस भी same उसी तरह का होता है जिस whatsapp का इस्तेमाल आप अभी करते हैं|
दोस्तों इस ऐप का नाम whatsapp business है यह ऐप खासकर बिजनेस के लिए बनाया गया है इसके द्वारा आप अपने business और personal life को अलग-अलग रख सकते हैं|
whasapp business app के features
दोस्तों इस ऐप में आपको बहुत सारे features मिलेंगे जो आपको whatsapp पर मिलते हैं
- जैसे hide last seen
- Video calling
- Voice calling
- block feature
इस तरह से सभी फीचर्स आपको इस ऐप में मिल जाएंगे जो जरूरी होते हैं|
एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप चलाने का दूसरा तरीका
दोस्तों इस तरीके में भी आपको एक Third party app डाउनलोड करना होगा जिसका नाम Gb whatsapp है दोस्तों यह ऐप आपको play store पर नहीं मिलेगा आपको direct google से ही इस ऐप की APK file डाउनलोड करनी होगी और उसे install करना होगा चलिए नीचे स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कैसे :-
Step 1 :- सबसे पहले आपको GB whatsapp download करना है इसके लिए आपको इस लिंक /download-gbwhatsapp-apk/ पर क्लिक करना है आप एक वेबसाइट पर पहुंचेंगे यहां पर Download gb whatsapp apk file का ऑप्शन मिलेगा आपको वहां click कर APK file download कर लेना है|
Step 2 :- APK file download करने के बाद आपको APK file को इंस्टॉल करना होगा यह process थोड़ी देर में हो जाएगी |
Step 3 :- जब GB whatsapp पूरी तरह install हो जाए तो आपको इसे open करना है|
Step 4 :- Open करने के बाद आपको यहां पर अपना दूसरा mobile number दर्ज करना है और नीचे send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
Step 5 :- उसके बाद दर्ज किए गए नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको यहां डालना है और नीचे verify बटन पर क्लिक कर देना है |
उसके बाद बस आपका दूसरा व्हाट्सएप तैयार हो गया है आप Gb whatapp को डाउनलोड कर ak Mobile me do whatsapp चला सकते हैं आपको बस ऊपर बताई गई सभी step follow करनी है|
Gb WhatsApp के features
Gb WhatsApp में आपको best features मिलते हैं जैसे hide last seen, hide blue tick और आप यहां पर custum theme का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसी के साथ में और भी कई सारे फीचर्स हैं जैसे :-
- Video calling
- Voice calling
- GB whatsapp 100 से भी ज्यादा भाषाएं सपोर्ट करता है
- आपकी GB whatsapp में lock भी लगा सकते हैं|
दोस्तों और भी बहुत सारे फीचर्स आपको यहां मिलते हैं जिन्हें आप gb whatsapp इंस्टॉल करने के बाद जान सकते हैं|
App के जरिए एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं ( तीसरा तरीका )
इस तरीके में आपको गूगल प्ले store से एक app install करना होगा जिसका नाम है parallel space- multi account आप चाहे तो यहां parallel space download इस लिंक पर क्लिक कर भी app install कर सकते हैं और यह app google play store पर भी आपको आसानी से मिल जाएगा इस एप के द्वारा आप whatsapp और अन्य social media app के another account बना सकते हैं|
चलिए अब नीचे जानते हैं कि कैसे हम इस app का इस्तेमाल करेंगे हम आपको स्क्रीनशॉट के साथ बताएंगे ताकि आपको कोई प्रॉब्लम ना हो|
Step 1 :- Goolge play store से यह ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इसे o pen करना है उसके बाद यह app कुछ permission मांगेगा जिन्हें आपको allow कर देना है |
Step 2 :- उसके बाद आपको बहुत सारे social media platform यहां पर दिखाई देंगे जैसे :- फेसबुक, instagram लेकिन आपको whatsapp icon पर क्लिक करना है |
Step 3 :- उसके बाद थोड़ी process होगी और व्हाट्सएप app ओपन हो जाएगा |
Step 4 :- उसके बाद यहां पर आपको अपना दूसरा नंबर डालना है जिससे आप अपना second whatsapp चलाना चाहते हैं उसके बाद आपने जो नंबर डाला है उस पर एक OTP आएगा जिसे डालकर आपको अपना नंबर verify करना है |
और उसके बाद आपका दूसरा whatsapp तैयार हो जाएगा आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और दोस्तों बता दूं कि यहां पर आपको वह सभी फीचर्स मिलेंगे जो normal whatsapp पर आपको मिलते हैं |
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि आप ak mobile me do whatsapp kaise चला सकते हैं और आप अपने पर्सनल नंबर को अलग और सुरक्षित रख सकते हैं दोस्तों अगर आपको ak mobile me do whatsapp डाउनलोड करने में या चलाने में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप हमें पूछ सकते हैं हम आपकी प्रॉब्लम का solution जरूर देंगे
और दोस्तों तीनों तरीकों में से पहला तरीका सबसे आसान है आपको बस एक app डाउनलोड करना है और आप मोबाइल नंबर verify कर बड़ी आसानी से दूसरा whatsapp भी अपने मोबाइल में चला सकते हैं और बता दें कि तीसरा तरीका भी बहुत अच्छा है जिसके जरिए आप whatsapp ही नहीं बल्कि अन्य social media apps के another account बनाकर चला सकते हैं
आखिर में मैं बस यही कहूंगा कि इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास शेयर करना ना भूले था कि आपके दोस्तों को भी पता चल सके कि ak mobile me do whatsapp कैसे चलाते हैं नीचे आपको शेयर बटन मिल जाएंगे|
Read more articles :-
Instagram account private kaise kare-2022
Youtube shorts video download kaise kare-2022