भारत के सबसे सुन्दर हिल स्टेशन-Best Hill station to visit in india

Best hill station to visit in india

 

जब भी हिल स्टेशन की चर्चा होती है तो भारत का नाम सबसे पहले लिया जाता है आज हम आपको इंडिया के बेस्ट हिल स्टेशन बताने वाले हैं जहां की प्राकृतिक सुंदरता और पहाड़ी इलाके बहुत ही सुंदर हैं और हमारे देश की सबसे मजेदार बात यह है आपको यहां पर हर प्रकार के हिल स्टेशन देखने को मिल जाएंगे

यदि आपको झील और झरना देखना पसंद है तो आपको यहां बहुत सुंदर  झील- झरने देखने को मिल जाएंगे यदि आपको बस वादी देखने का शौक है तो यहां पर बहुत सारी बर्फ वाली पहाड़ियां भी देखने को मिलेंगी|

 

QUESTION:- हिल स्टेशन का मतलब क्या होता है ?
 
ANSWER  :-हिल स्टेशन का मतलब होता है पहाड़िया यह काफी ऊचाई पर स्थित होते है इनको देखकर आपको के अलग शांति की अनुभूति होती है  |
 

 

वैसे तो भारत में बहुत सारे हिल स्टेशन है लेकिन आज हम आपको सबसे अच्छे हिल स्टेशन बताने वाले हैं जहां पर आप दोस्तों के साथ पार्टी , हनीमून के लिए, और किसी भी प्रकार की छुट्टी बिताने जा सकते हैं यहां पर जाकर आपको बहुत मजा आने वाला है तो चलिए जान लेते हैं वह कौन से हिल स्टेशन है जो सबसे अच्छे हैं |

 

BEST HILL STATION TO VISIT IN INDIA

 

 श्रीनगर (Srinagar) 

 

 

श्रीनगर में डल झील सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है आप श्रीनगर को देखकर बहुत खुश होंगे इतना सुंदर प्राकृतिक नजारा आपने और कहीं नहीं देखा होगा यहां पर आपको सुंदर पेड़ बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ियां झेलम नदी के मनोरम दृश्य देखने को मिलेंगे  आप श्रीनगर के डल झील में हाउस बोर्ड का मजा भी ले सकते हैं 

 

 

श्रीनगर कैसे पहुंचे

 

✈✈श्रीनगर जम्मू से लगभग 320 किलोमीटर की दूरी पर है अगर आप एरोप्लेन से जाना चाहते हैं तो श्रीनगर में एयरपोर्ट है आप बड़ी आसानी से एरोप्लेन से जा सकते हैं और भारत के कई शहरों से यहां के लिए उड़ानें भरी जाती हैं
 
🚊🚊अगर आप श्रीनगर ट्रेन से जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जम्मू आना पड़ेगा जम्मू से श्रीनगर के लिए आप बस ले सकते हैं क्योंकि श्रीनगर में कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है श्रीनगर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू में है
 
🚌🚌अगर आप सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बड़े जम्मू कश्मीर स्टेट ट्रांसपोर्ट यह हिमाचल प्रदेश बस स्टैंड ट्रांसपोर्ट की बस या टैक्सी बुक करके भी यहां पहुंच सकते हैं 
 

शिमला (Shimla)

इंडिया का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है शिमला शिमला 12 किलोमीटर में फैला हुआ है यहां पर आपको ऊंचे ऊंचे पहाड़ और पहाड़ों के ऊपर पेड़ और उन पर जमी बर्फ की सुंदरता आपके मन को मोह लेंगी शिमला प्राकृतिक रूप से समृद्ध है शिमला धरती पर स्वर्ग जैसा है बस यही कारण है कि शिमला देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस है और हर साल यहां पर लाखों टूरिस्ट आते हैं और शिमला बेस्ट हिल स्टेशन में से एक है

शिमला कैसे पहुंचे

 

✈✈आप शिमला एरोप्लेन से पहुंच सकते हैं शिमला में  जुब्बारहट्टी एयरपोर्ट हैऔर चंडीगढ़,दिल्ली से यहां के लिए बहुत सारे उड़ानें भरी जाती है |
🚊🚉आप शिमला ट्रेन से भी पहुंच सकते हैं शिमला के कालका में एक बहुत बड़ा रेलवे स्टेशन है और भारत के कई शहरों से ट्रेन आती जाती हैं   वैसे ट्रेन से जाना अच्छा है आप कम खर्च में शिमला घूमने का मजा ले सकते हैं
 
🚌🚕 आप सड़क मार्ग से भी शिमला पहुंच सकते हैं शिमला दिल्ली से 340 किलोमीटर की दूरी पर है और चंडीगढ़ से लगभग 112 किलोमीटर की दूरी पर है आप अपनी टैक्सी या बस से शिमला पहुंच सकते हैं 

माउन्ट आबू (Mount Abu)

BEST HILL STATION TO VISIT IN INDIA IN HINDI | भारत के सबसे सुन्दर हिल स्टेशन |BEST HILL STATION IN 2021|NEW UPDATED

 

माउंट आबू मारू प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है माउंट आबू सिरोही जिले में स्थित है यहां पर आपको देखने के लिए ऊंचे ऊंचे पहाड़ और चारों तरफ फैली हरियाली मिलेगी चारों तरफ फैली हरियाली देख कर आपको यकीन नहीं होगा कि यह राजस्थान का एक हिस्सा है कुदरती सुंदरता के साथ यहां पर आपको कई ऐतिहासिक मंदिर भी देखने को मिलेंगे जो यहां पर आने वाले टूरिस्ट को काफी आकर्षित करते हैं

माउंट आबू कैसे पहुंचे

 

✈✈ अगर आप माउंट आबू एरोप्लेन से जाना चाहते हैं तो यहां का सबसे नजदीक का एयरपोर्ट उदयपुर है और उदयपुर पहुंच कर आप टैक्सी बुक करके माउंट आबू पहुंच सकते हैं

 

🚊🚉  आप ट्रेन से भी माउंट आबू पहुंच सकते हैं यहां के सबसे पास का रेलवे स्टेशन आबूरोड है जो कि माउंट आबू से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है|
🚌🚕आप माउंट आबू रोड से भी पहुंच सकते हैं माउंट आबू बेस्ट हिल स्टेशन में से एक है इसलिए राजस्थान के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है |
 

ऊटी  (Ooty)

 
BEST HILL STATION TO VISIT IN INDIA IN HINDI | भारत के सबसे सुन्दर हिल स्टेशन |BEST HILL STATION IN 2021|NEW UPDATED

 

ऊटी नीलगिरी की पहाड़ियों पर स्थित है उटी का असली नाम उठक मंड है लेकिन टूरिस्टो की हेल्प करने के लिए इसका नाम मोटी रख दिया गया है ऊटी भारत के दक्षिण में स्थित है इसलिए यहां साल में बहुत सारे टूरिस्ट आते हैं ऊटी तमिलनाडु के नीलगिरी जिले का एक पार्ट है ऊटी शहर के चारों तरफ पहाड़ियां हैं जिससे इसकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है |
इन पहाड़ियों को नीले पर्वत भी कहा जाता है यहां पर रहने वाले कुछ लोगों का विश्वास है कि इस जगह का नाम यहां की घाटियों में 12 वर्ष में एक बार खिलने वाले कुरिंजी फूलों के कारण पड़ गया है यह फूल नहीं रंग के होते हैं और जब यह फूल खिलते हैं तो पहाड़ियों को नीले रंग से रंग देते हैं बस इसी कारण से इनको नीले पर्वत के नाम से भी जाना जाता है |

ऊटी कैसे पहुंचे 

 

✈✈आप उठी एरोप्लेन से भी पहुंच सकते हैं सबसे पहले आपको यहां के सबसे पास की एयरपोर्ट पर आना होगा यहां से आप उल्टी के लिए टैक्सी या बस ले सकते हैं|
🚊🚉  अगर आप ऊटी ट्रेन से जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको मट्टूकल्याण रेलवे स्टेशन आना होगा यहां पर आने के बाद आप पॉटी के लिए टैक्सी ले सकते हैं|
 
🚌🚕 आप रोड से भीऊटी पहुंच सकते हैं  ऊटी के लिए आपको तमिलनाडु के लगभग सभी शहरों से बसें मिल जाएंगी |

 

देहरादून (Dehradun)

 

BEST HILL STATION TO VISIT IN INDIA IN HINDI | भारत के सबसे सुन्दर हिल स्टेशन |BEST HILL STATION IN 2021|NEW UPDATED

 

 
देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है और एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है देहरादून मंदिर और एजुकेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट की वजह से टूरिस्ट के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है देहरादून में आपको बहुत सारी नदियां देखने को मिलेंगी और देहरादून नदियों के नाम से भी जाना जाता है यहां पर आपको कई मंदिर भी देखने को मिलेंगे तू कला का एक अच्छा उदाहरण है तो बच्चों के साथ देहरादून की हरी वादियों में घूमने का अच्छा मौका और कहां

 

 

 

देहरादून कैसे पहुंचे 

 

✈✈देहरादून एरोप्लेन से भी पहुंच सकते हैं देहरादून का हवाई अड्डा जौलीग्रांट हवाई अड्डा है आप एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद टैक्सी या बस किराए पर ले सकते हैं और देहरादून घूमने का मजा भी उठा सकते हैं|
 
🚊🚊आप देहरादून ट्रेन से भी पहुंच सकते हैं देहरादून रेलवे स्टेशन शहर को देश के सभी प्रमुख शहरों से जोड़ता है जैसे दिल्ली मुंबई कोलकाता लखनऊ रेलवे स्टेशन से बाहर जाकर आप यहां से रिक्शा टैक्सी किराए पर ले सकते हैं देहरादून घूमने के लिए|

 

 
🚌🚌आप देहरादून बस से भी पहुंच सकते हैं देहरादून में आईएसबीटी बस स्टैंड है आप इस बस स्टैंड पर उतर कर देहरादून शहर घूमने का मजा ले सकते हैं|
 

मसूरी (Mussoorie)

 

 

BEST HILL STATION TO VISIT IN INDIA IN HINDI | भारत के सबसे सुन्दर हिल स्टेशन |BEST HILL STATION IN 2021|NEW UPDATED
मसूरी उत्तराखंड राज्य में स्थित है और यह हिमालय पर्वत से घिरा हुआ है मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है और यहां के जलप्रपात बहुत लुभावने हैं यहां के लगभग सभी जलप्रपात वृक्षों से गिरे हुए हैं आपको यहां पर देवदार के ऊंचे ऊंचे पेड़ देखने को मिलेंगे जो कि देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं अगर आप यहां के जलप्रपात देखे बिना मसूरी से आते हैं तो आपकी मसूरी की यात्रा अधूरी होगी क्योंकि पूरी दुनिया में शायद ही आपको ऐसे जलप्रपात देखने को मिलेंगे |
 

 

मसूरी कैसे पहुंचे

 

 

✈✈आप देहरादून एरोप्लेन से भी पहुंच सकते हैं यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून है आप यहां पहुंच कर बस या फिर टैक्सी लेकर मसूरी घूम सकते हैं|

 

🚉🚊आप मसूरी ट्रेन से भी पहुंच सकते हैं यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून में है यहां पहुंच कर आप मसूरी के लिए बस या टैक्सी किराए पर ले सकते हैं|

 

🚌🚓आप मसूरी रोड मार्ग द्वारा भी पहुंच सकते हैं आप मसूरी पहुंचने के लिए बस ले सकते हैं या अपनी खुद की टैक्सी रेंट पर ले जा सकते हैं |

 

 

 

दार्जीलिंग  (Darjeeling)

 

BEST HILL STATION TO VISIT IN INDIA IN HINDI | भारत के सबसे सुन्दर हिल स्टेशन |BEST HILL STATION IN 2021|NEW UPDATED

 

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में है यह हिमाचल की घाटी में स्थित है समतल तल से 21 34 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दार्जिलिंग बौद्ध मठों  और हिमालय की ऊंची ऊंची चोटियों से घिरा हुआ है नास्तिक सिर्फ चाय के कारण देश और विदेश में प्रसिद्ध नहीं है बल्कि अपनी सुंदरता के कारण भी यह टूरिस्ट को अपनी और आकर्षित करता है

दर्जेलिंग कैसे पहुंचे 

 

✈✈ आप एरोप्लेन से दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं बागडोगरा सिलीगुड़ी  दार्जिलिंग का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है यहां से दार्जिलिंग मात्र 70 किलोमीटर की दूरी पर है|

 🚉🚊आप ट्रेन से भी दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है या आप टैक्सी या पास किराए पर ले सकते हैं|

🚌🚔आप बस से भी डार्लिंग पहुंच सकते हैं पहले आपको सिलीगुड़ी आना होगा उसके बाद आप  सिलीगुड़ी बस स्टैंड से टैक्सी किराए पर ले सकते हैं |

Conclusion

 

उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा बताए गए Best Hill station to visit in india की जानकारी पसंद आई होगी साथ में हमने आपको यह भी बताया है कि आप हिल स्टेशन कैसे पहुंच सकते हैं अगर आप इन जगहों पर घूमने जाते हैं तो यकीन मानिए आपको बहुत ही मजा आने वाला है और अगर आपको हमारी जानकारी से कोई मदद मिलती है तो हमें कमेंट करना ना भूलें

 

 

साथ में यह भी कमेंट कर हमें बताएं कि आप को इस आर्टिकल में क्या गलत लगा ताकि हम अपनी गलती को सुधार सकें और आपको अच्छी जानकारी मिल सके आप चाहे तो अपने दोस्तों के पास  Best Hill station to visit in india के बारे में दी गई जानकारी शेयर कर सकते हैं नीचे आपको शेयर बटन मिल जाएंगे|

 

 


Read more articles :-

 

पचमढ़ी की सबसे सुंदर जगह-Pachmarhi tourist places in hindi

गोवा की सबसे सुन्दर जगह-Goa tourist places In Hindi

मथुरा और वृंदावन के दर्शनीय स्थल-Mathura Tourist Places In Hindi

 

 

Leave a Comment