Goa tourist place
चलिए कुछ गोवा के बारे में जान लेते हैं
गोवा एक जाना माना tourism place है आप यहां हनीमून,फैमिली ट्रिप, दोस्तों के साथ पार्टी और किसी भी तरह की छुट्टी बिताने के लिए जा सकते हैं गोवा सबसे ज्यादा युवाओं के बीच फेमस है कोई अपने दोस्तों के साथ वहां छुट्टी मनाने जाना चाहता है तो कोई फैमिली के साथ जाना चाहता है |
गोवा का मस्ती भरा माहौल और यहां ki प्राकृतिक सुंदरता, इतिहास सबको इस से प्यार करने के लिए मजबूर कर देता है और भारत में तो सबका पसंदीदा टूरिज्म प्लेस है गोवा |
यह भी देखे
question 1. goa banaya gaya tha.
answer1. 30 may 1987
question 2. Rajdhani
answer 2. panji
question3. sabse bada shahar.
answer3. vasco de gama
question 4. area
answer 4. 3702km
question 5. population of goa.
answer 5. 1457723
गोवा में घूमने के लिए सबसे सुन्दर जगह
1. कलंगुट बीच (calangute beach)
कलंगुट बीच पंजिम कंदवा बस स्टैंड से 14 किलोमीटर दूरी पर स्थित है कलंगुट बीच गोवा का सबसे बड़ा समुद्र तट है कलंगुट बीच गोवा में देखे जाने वाले सबसे अच्छे टूरिस्ट प्लेस में से एक है | जब भी गोवा का जिक्र होता है तब इस समुद्र तट का नाम लिया जाता है |
कलंगुट बीच को ‘’तटों की रानी’’ भी कहा जाता है | यह गोवा में देखने के लिए सबसे अच्छा तट है ऐसा कहा जाता है कि लोगों ने 60 के दशक में इस तट की खोज की थी | और तब से यह प्रसिद्ध है यह समुद्र तट नरम रहने के साथ थोड़ा चौड़ा है यहां पानी की लहरें काफी तेजी से आती है जो कि देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगती हैं |
2 . बागा बीच
besilika of boom jesus church )
प्रसिद्ध बॉम जीसस बेसिलिका UNESCO के विश्व धरोहर स्थल का एक हिस्सा है | इसे saint francis jevier का मकबरा भी कहा जाता है यह गोवा के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस में से एक है | जब भी गोवा की चर्चा होती है गोवा के पर्यटन स्थलों में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च का नाम लिया जाता है |
4. अगुआदा किला
5. वेगेटर बीच
वेगेटर बीच पंजिम कंदमा बस स्टैंड से 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह बीच गोवा में सबसे सुंदर और आकर्षित करने वाले स्थलों में से एक है अगर आप गोवा जा रहे हैं तो वेगेटर बीच जरूर घूमे यह आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है |
6. दुधसागर फॉल्स (Dudsagar falls )
![]() ![]() ![]() |
7. नौसेना विमानन म्यूज़ियम
![]() ![]() ![]() |
गोवा जाने के लिए सबसे अच्छा समय
गोवा कैसे पहुंचे (how to reach goa
गोवा में dabolim एयरपोर्ट है जो वास्को डा गामा के पास स्थित है एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए आपको गोवा की राजधानी पणजी से करीब 29 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी
गोवा जाने के बाद कुछ खास बातो का ध्यान रखे
1.गोवा में drug लेना अवैध है कुछ लोग यहां पर होते हैं जो आपसे कहेंगे ड्रग लेने को लेकिन आपको सावधान रहना है और ऐसे लोगों से दूर रहें |
2. कुछ लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं गोवा में बहुत सारे लोग चोरी करते हैं पहले वह आपको किसी भी प्रकार का नशा करवा देंगे उसके बाद आपका सारा सामान चोरी करके वहां से भाग जाते हैं अगर आप गोवा जा रहे हैं तो गोवा visit करने की खुशी में ना भूले कि आपको वापस भी आना है|
3.अगर आप कुछ दोस्त मिलकर गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको वहां जाने के बाद एक दूसरे का ख्याल अच्छी तरह से रखना है आपको ध्यान देना है कि आपका कोई भी दोस्त ज्यादा ड्रिंक ना करें | और ध्यान रखें कि आप अपनी ड्रिंक जूस कहीं भी ना छोड़ें क्योंकि कोई भी आपकी ड्रिंक में कुछ मिला सकता है तो आपको कुछ खास बातों को ध्यान में रखना है|
4.अगर आप फैमिली के साथ गोवा ट्रिप पर जा रहे हैं तो आपको रात के समय क्लब या फिर डांस पार्टी में नहीं जाना है अगर फैमिली साथ है तो ड्रिंक तो ना ही करें|
जानकारी कैसी लगी
दोस्तों हमने गोवा और गोवा के सबसे अच्छे स्थानों के बारे में आपको विस्तार से ऊपर बता दिया है उम्मीद करते हैं हमारी यह जानकारी आपकी जरूर मदद करेगी दोस्तों एक बात मैं आपको बोलूंगा की यात्रा ही हमें यह अनुभव कराती है कि जिंदगी कितनी खूबसूरत है इसलिए आप अपनी लाइफ में ट्रैवल करते रहिए अगर आपको इसके बारे में कुछ और सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं|
हम आपको जवाब जरूर देंगे आपको हमारी वेबसाइट पर इसी तरह की जानकारी मिलती रहेगी इसलिए हमारी इस वेबसाइट पर बने रहे आप चाहें तो इसे अपने रिश्तेदारों के पास भी शेयर कर सकते हैं ताकि आप और आपके परिजनों मिलकर गोवा घूमने के लिए एक अच्छा प्लान बना सके |
Read more articles :-
मथुरा और वृंदावन के दर्शनीय स्थल
इंदौर के 12 प्रसिद्ध स्थान-Famous places of Indore In Hindi
जबलपुर के Best Picnic Spots-Jabalpur Tourist Places In Hindi