दोस्तों आज हम KYC ka full form जानने वाले हैं साथ में हम यह भी जानेंगे कि Kyc क्या होता है और KYC का फॉर्म हमसे क्यों भरवाया जाता है बैंक में खाता खोलना हो या फिर किसी म्यूचल फंड खरीदना हो या फिर बीमा लेना हो KYC form भरना जरूरी होता है तो आज हम KYC का full form और KYC form क्यों भरा जाता है सब कुछ विस्तार से जानने वाले हैं और आज हम आपको यह भी बताएंगे कि KYCफॉर्म भरने के लिए कौन कौन से DOCUMENT जरूरी होते हैं |
KYC ka full form क्या होता है
KYC ka full form – Know Your Customer होता है
हम हिंदी में इसे कहेंगे ”अपने ग्राहक को जानिए; आप जब भी बैंक मैं खाता खुलबाते हैं तो आपसे यह फॉर्म भरवाया जाता है इस फॉर्म को भरवाने का मकसद अपने ग्राहक की पहचान की पुष्टि करना होता है क्योंकि जब आप इस फ़ार्म को भरते हैं तो आपको पहचान के जरुरी दस्तावेज भी देने होते हैं किसी भी ग्राहक की पहचान की पुष्टि करने के लिए एक व्यापार की प्रक्रिया है और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सभी बैंक ग्राहकों को KYC फॉर्म भरना अनिवार्य कर दिया गया है|
KYC का मतलब क्या होता है
KYC का मुख्य उद्देश्य क्या है
कहां कहां जरूरी है KYC फॉर्म भरना
KYC फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज
पहचान प्रमाण के तौर पर Passport size photo और नीचे बताए गए दस्तावेज में से कोई एक दे सकते हैं|
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
पते का प्रमाण के लिए नीचे बताए गए दस्तावेज में से कोई एक ले जा सकते हैं
- बिजली बिल
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
- किराए का समझौता
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
आप चाहे तो बैंक जाकर पता कर सकते हैं कि KYC फॉर्म भरने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी|
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको KYC ka full form पता चल गया होगा और KYC क्यों जरूरी है यह भी हमने आपको बताया साथ में यह भी बताया कि KYC फॉर्म भरने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है|
उम्मीद करता हूं कि मेरे इस आर्टिकल में जो भी गलतियां थी वह आप मुझे कमेंट कर जरूर बताएंगे ताकि मुझे अपने आर्टिकल को सुधारने का एक मौका मिल सके और आपको अच्छी जानकारी दे सकूं
मिलते हैं दूसरे आर्टिकल में और जानेंगे किसी और चीज का Full form.
Read more articles:-