Instagram se paise kaise kamaye 2021

instagram se paise kaise kamaye 2021

अगर आप भी instagram se paise kamana चाहते हैं तो आप इस Article को ध्यान से पूरा पढ़ें क्योंकि आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि इंस्टाग्राम के जरिए पैसे कैसे कमाते हैं बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम  पर एक-दो साल मेहनत कर आज बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं वैसे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए और भी बहुत सारे प्लेटफार्म है लेकिन कुछ सालों से इंस्टाग्राम काफी उभर कर बाहर आ रहा है | 

instagram se paise kaise kamaye 2021

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम पेज को grow करना पड़ेगा लेकिन एक बड़ी problem  यह है कि इंस्टाग्राम पेज को grow कैसे करें और कैसे अपने Followers बढ़ाएं हमने नीचे कुछ पॉइंट में आपको बताया है कि आप अपने इंस्टाग्राम पेज को कैसे ग्रो कर सकते हैं उसके लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा |

 

 

उदाहरण :-

इंस्टाग्राम एक पेड़ की तरह होता है जब तक हम किसी पेड़  के बीच को मिट्टी में लगाएंगे नहीं तब तक कोई भी पेड़ उत्पन्न नहीं होगा और हमें कोई भी फल नहीं मिलेगा कहने का मतलब यह है कि अगर आप instagram se paise kamana चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने  इंस्टाग्राम को ग्रो करना पड़ेगा ताकि आप उसके जरिए अच्छा पैसा कमा सकें नीचे कुछ टिप्स हमने आपको बताए हैं जिनके जरिए आप अपने इंस्टाग्राम को ग्रो कर सकते हैं |

instagram se paise kaise kamaye

Choose a good niche

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम पर एक अच्छा niche (टॉपिक) चुनना होगा और टॉपिक चुनना ही काफी नहीं है आपको हर दिन उस टॉपिक से रिलेटेड इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी करनी पड़ेगी तो आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अपने niche को सिलेक्ट करें अगर आपको अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने topic को कैसे सिलेक्ट करें तो चलिए हम आपको एक उदाहरण देते हैं

मान लीजिए आपका इंटरेस्ट कपड़ों में है तो आप न्यू फैशनेबल कपड़ों के बारे में आपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट डाल सकते हैं और उन कपड़ों की Quality भी बता सकते हैं यह बस एक उदाहरण था आपको आपके इंटरेस्ट के हिसाब से अपना टॉपिक  चुनना है |

Post regularly

instagram se paise kamana के लिए एक टॉपिक चुनना ही काफी नहीं है बल्कि आपने जो टॉपिक choose किया है आपको उस topic से रिलेटेड पोस्ट भी इंस्टाग्राम पर डालनी है ध्यान रहे कि शुरुआत में आपको रोज दो पोस्ट डालनी है और ऐसा कोई भी दिन ना जाए जिस दिन आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट ना डालें क्योंकि अगर आप किसी भी दिन पोस्ट नहीं डालते हैं तो इंस्टाग्राम पर आपकी reach कम हो जाती है|

 इसी के साथ आपको इंस्टाग्राम पर रोज स्टोरी भी लगानी है जिससे आपके followers active रहेंगे  साथ ही अगर आप रोजाना स्टोरी लगाते हैं तो इंस्टाग्राम पर आपकी reach भी increase होती है और रोजाना स्टोरी लगाकर आप अपने followers भी बढ़ा सकते हैं |

Reels video

इंडिया में टिक टॉक बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया था Reels video जो आज बहुत चर्चा में है | इंस्टाग्राम का यह फीचर्स बहुत ही अच्छा है आपको कुछ सेकंड की वीडियो बनाना है और इंस्टाग्राम पर डालना है इसके द्वारा आप बहुत सारे folllowers बढ़ा सकते हैं |

बहुत सारे लोग इस फीचर्स का इस्तेमाल कर अपने followers बढ़ा रहे हैं कुछ लोगों ने तो अपने followers मिलियन में कर लिए हैं और आज वह बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं अगर आपको वीडियो बनाना पसंद है तो आप इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं ध्यान रहे आपको trending वीडियो ही बनानी है जिससे आप वायरल हो सके और फेस वैल्यू के साथ followers भी बढ़ा सकें |

Hastags

बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम पर उनके टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट डालते तो हैं लेकिन वह Hastags का इस्तेमाल नहीं करते हैं ध्यान रहे अगर आप कोई भी पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालते हैं तो Hastags का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि हेस्टैक से आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों के पास पहुंचती है और आपको एक जैसे Hastags बार-बार use नहीं करने हैं आपको हर बार अलग-अलग Hastags यूज करने हैं और जो हेस्टैक आप यूज करें vo आपके टॉपिक से रिलेटेड होने चाहिए Hastags लगा कर ही आप quality followers पा सकते हैं |

 

Instagram se paise कैसे कमाते हैं

इंस्टाग्राम से अच्छी earning करने के लिए हमने नीचे आपको  कुछ तरीके बताए हैं जिनके जरिए आप इंस्टाग्राम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

किसी भी ब्रांड को प्रमोट  करके

इंस्टाग्राम पर आपने जिस भी टॉपिक को सिलेक्ट कर अच्छे followers बढ़ाए हैं बहुत सारे ब्रांड कंपनी आपसे कांटेक्ट कर अपने प्रोडक्ट को आपके इंस्टाग्राम द्वारा प्रमोट करवाएंगे आप उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अच्छे खासे पैसे ले सकते हैं बहुत सारे लोग इसी तरीके से पैसे कमा रहे हैं |

किसी के भी अकाउंट को प्रमोट कर

जब आपके इंस्टाग्राम पर बहुत सारे followers हो जाएंगे उसके बाद बहुत सारे लोग आपसे कांटेक्ट करेंगे और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करने के लिए आपको अच्छे पैसे भी देंगे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बता सकते हैं कि आप इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट भी करते हैं आप अपने अकाउंट के हाईलाइट वाले सेक्शन में डाल दें कि आप इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट करते हैं |

ध्यान रहे आपको अपने अकाउंट पर आपसे कांटेक्ट करने के लिए अपना मोबाइल नंबर या फिर e-mail आईडी जरूर डालनी है |

फोटो बेचकर

अगर आपको फोटो खींचना पसंद है और अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा आपके द्वारा खींची गई फोटो को sell kar सकते हैं इसके लिए आपको  अपने द्वारा खींची गई फोटो पर वाटर मार्क लगाकर इंस्टाग्राम पर डालनी है साथ में आप अपने अकाउंट पर अपना कांटेक्ट जरुर डालें ताकि जिसको भी आपकी फोटो पसंद आएगी तो डायरेक्ट आपसे कांटेक्ट कर सकता है और उन फोटो के बदले आप अच्छा खासा पैसा उन से ले सकते हैं |

Affiliate  marketing से

 

अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पता नहीं है तो हम आपको एक उदाहरण देते हैं मान लीजिए आपकी कपड़ों की दुकान है और आप चाहते हैं कि आप कपड़ों को खुद ना  बेचे तो इसके लिए आपको किसी भी व्यक्ति को लाना होगा और उससे कहना होगा कि अगर आप हमारे कपड़ों को  बिक वाते हो  तो हम तुम्हें अच्छे पैसे देंगे जितनी ज्यादा तुम कपड़े  बेचेंगे उतना ज्यादा तुम्हें मुनाफा होगा |

 

इसी की तरह एफिलिएट मार्केटिंग है आप किसी और के प्रोडक्ट बेच सकते हैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से और जो प्रोडक्ट आप बेचेंगे उसका कुछ परसेंट पैसा आप ले सकते हैं बहुत सारे लोग इसी तरीके से बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं|

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर

जी हां friends आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट एक अच्छे niche पर है और आपके इंस्टाग्राम पर engagemant अच्छी है तो कोई भी buyer आपका इंस्टाग्राम अकाउंट खरीद लेता है जिसके लिए वह आपको अच्छी खासी रकम देने के लिए तैयार हो जाता है |

 

लेकिन ध्यान रहे आपके अकाउंट पर इंगेजमेंट अच्छी होनी चाहिए क्योंकि जो भी आपके इंस्टाग्राम को खरीदता है वह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट मैं insights की स्क्रीन शॉट लेता है जिससे वह पता कर सके कि आपके अकाउंट पर अच्छी इंगेजमेंट है तो अगर आप अपने इंस्टाग्राम को बेचना चाहते हैं तो आपको अपने इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट बढ़ानी होगी|

इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से मैनेज कर लेते हैं तो आप दूसरों के पॉपुलर इंस्टाग्राम को मैनेज कर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको उनसे कांटेक्ट करना पड़ेगा आप कांटेक्ट करने के लिए उन्हें डायरेक्ट मैसेज भी कर सकते हैं और उनके दूसरे किसी प्लेटफार्म से उन्हें कांटेक्ट कर सकते हैं|

आज हमने क्या सीखा

हमने आपको instagram se paise kamane के लिए बहुत सारे अच्छे तरीके बताए हैं जिन्हें इस्तेमाल कर आप इंस्टाग्राम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं लेकिन एक बात ध्यान रखें अगर आपने अपने स्टाग्राम अकाउंट पर एक niche नहीं चुना है और आपके अच्छे फॉलो वर्ष नहीं है तो आप इंस्टाग्राम से पैसे नहीं कमा सकते हैं|

 

हमने आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे ग्रो करें उसके लिए भी कुछ टिप्स बताए हैं आप उन्हें use कर अपने इंस्टाग्राम को ग्रो कर सकते हैं और उसके बाद अच्छा पैसा कमा सकते हैं उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे अगर आपको कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं| instagram se paise kamana asan hai.



Read more articles:-

 

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021- 7 सबसे अच्छे तरीके

 

12 thoughts on “Instagram se paise kaise kamaye 2021”

  1. agar app instagram se paise kamana chahte hai to business account banaeye app creator account bhi bana sakte hai per apko contact no. ya email dal dena hai

Leave a Comment