प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है 2022 में-New Updated

Hello dosto स्वागत है आपका हमारी website पर आज हम आपको बताने वाले हैं कि प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है 2022 में हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री Narendra modi भारत के सबसे ताकतवर आदमी में से एक हैं और पूरे विश्व में सबसे ताकतवर आदमी में नौवें नंबर पर आते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे देश की बागडोर प्रधानमंत्री के हाथों में होती है प्रधानमंत्री कभी भी हमारे देश में चल रहे पैसों को बंद कर सकते हैं और कुछ सालों पहले हमने यह देख भी लिया है|

 

आप सब सोच रहे होंगे कि प्रधानमंत्री की salart करोड़ों में होती होगी लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जब आपको पता चलेगा कि प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है तो आप हैरान हो जाएंगे और कहेंगे कि इतनी कम सैलरी देना तो अन्याय है तो चलिए दोस्तों  बिना टाइम गवाए हम जानते हैं कि प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है|

 

प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है 2022 में

प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है 2022 में

 

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री जी की बेसिक सैलरी ₹50000 है, सांसद भत्ता 45000, रोज का भत्ता ₹2000 दिन ( यानी 62000 महीना ) और व्यय भत्ता ₹3000 मिलता है यानि कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हर महीने 1.60 रुपए मिलते हैं| और सालाना Narendra मोदी जी को 19.2 लाख रूपए  दिए जाते हैं|

 

दोस्तों इसके अलावा प्रधानमंत्री जी को राजधानी दिल्ली के केंद्र में 7 आरसीआर का आलीशान बंगला, अपना पर्सनल जेट प्लेन, स्टाफ का काफिला, गाड़ियों का काफिला आदि जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं|

 

लेकिन दोस्तों कई रिपोर्ट के मुताबिक भारत देश की मजबूत अर्थव्यवस्था और तेजी से बढ़ती हुई इकनोमिक को देखे तो प्रधानमंत्री को बहुत कम सैलरी दी जाती है हम आपको बता दें कि दिल्ली के कई विधायकों की कीमत प्रधानमंत्री की सैलरी से कई गुना ज्यादा होती है Media reports के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों की 1 महीने की सैलरी 2.35 लाख रुपए है|

 

 

प्रधानमंत्री अपनी सैलरी कैसे और कहा खर्च करते हैं

 

 

दोस्तों हमने आपको ऊपर बताया कि प्रधानमंत्री को रहने की, खाने की, पीने की, गाड़ियों की आदि सभी सुविधाएं दी जाती हैं तो अब सवाल उठता है कि आखिर हमारे प्रधानमंत्री जी अपनी salary कहां खर्च करते हैं तो दोस्तों यह जानकर भी आपको हमारे देश के प्रधानमंत्री Narendra मोदी पर गर्व महसूस होगा|

 

प्रधानमंत्री कार्यालय और कई Media reports के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपनी ज्यादातर salary दान कर देते हैं और इससे पहले जब वे गुजरात के सीएम थे तब भी ऐसा ही करते थे एक सरकारी अफसर ने दावा किया है कि जब प्रधानमंत्री ने गुजरात के सीएम पद को छोटा था तब उन्होंने 21 लाख रुपए गुजरात की जरूरतमंद बेटियों को दान कर दिए थे|

 

तो दोस्तों अब आपको यह बात तो समझ आ गई होगी कि हमारे देश के प्रधानमंत्री Narendra मोदी जी को पैसों का लालच तो बिल्कुल भी नहीं है प्रधानमंत्री जी का बस एक ही मकसद है देश और देशवासियों की भलाई और आपको यह बात जानकर भी हैरानी होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब से देश का कार्यभार संभाला है तब से लेकर अभी तक उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ अनसुनी बातें

 

चलिए दोस्तों अब  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ ऐसी अनसुनी बातें जान लेते हैं जो आपने आज से पहले नहीं सुनी होंगी|

 

1. नरेंद्र मोदी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था|

 

2. यह बात तो आपको पता होगी कि नरेंद्र मोदी के पिता की चाय की दुकान थी लेकिन 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान नरेंद्र मोदी ने वहां से गुजर रहे सैनिकों को फ्री में चाय पिलाई थी|

 

3.  नरेंद्र मोदी साधु और संतों से बहुत प्रभावित हुए वे बचपन से ही सन्यासी बनना चाहते थे इसीलिए स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद वह सन्यासी बनने के लिए घर से भाग गए थे इस दौरान मोदी जी बंगाल के राम कृष्ण आश्रम सहित कई जगहों पर घूमते रहे|

 

4. नरेंद्र मोदी कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेते हैं चुनाव में मिली जीत के बाद उन्होंने अपनी मां से जाकर आशीर्वाद लिया था|

 

5. नरेंद्र मोदी पतंगबाजी के शौकीन है सियासत के आसमान की तरह यह पतंगबाजी में भी अच्छे  पतंगबाजो की कन्निया काट देते हैं|

 

आज आपने क्या सीखा

 

दोस्त उम्मीद करता हूं कि अब आपको पता चल गया होगा कि प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है 2022 में साथ में हमने आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ ऐसी अनसुनी बातें बताई हैं जो आपने आज से पहले कभी नहीं सुनी होगी उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी|

 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में किसी बात की कमी लगी हो तो आप हमें नीचे comment बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम article की कमियों को दूर कर सकें और आपको अच्छी जानकारी मिल सके|

 

आप चाहें तो अपने दोस्तों के पास भी इस जानकारी को शेयर कर सकते हैं नीचे आपको शेयर बटन मिल जाएंगे तो अपने दोस्तों के पास share करना बिल्कुल ना भूलें|

 

 जाते जाते एक सवाल आपसे आप हमें कमेंट में बताएं कि नरेंद्र मोदी का जन्म कब हुआ था|

 

 

Read more articles :-

 

[Motivational] Success Story Of Dr. Vivek Vindra

Motivational [ Success ] Story Of Ratan Tata and Biography In Hindi

 

 

Leave a Comment