Youtube Channel Ka Watch Time Kaise badhaye – 2022 New Trick

Youtube Channel Ka Watch Time Kaise badhaye - 2022 New Trick

 

दोस्तों अगर आपका भी एक youtube channel है और आप भी अपने  youtube channel पर watchtime बढ़ाना चाहते हैं| तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योकि आज हम जानेगे कि Youtube Channel Ka Watch Time Kaise Badhaye 2022 New trick हम सब जानते हैं कि हम youtube पर अपना चैनल तब तक monetize नहीं करवा सकते हैं जब तक हमारे 1000 subscriber और 4000 घंटे का watchtime पूरा नहीं हो जाता|

 

दोस्तों पहले youtube पर ऐसा नहीं होता था लेकिन 2017 के बाद यूट्यूब ने अपनी policy change कर दी और अब आपको 1000 subscriber 4 घंटे का watchtime पूरा करना होगा लेकिन 2017 से पहले आपको बस वीडियो बनाना होता था वीडियो बनाने के एक दिन बाद ही आप अपने चैनल को मोनेटाइज करवा सकते थे लेकिन 2017 के बाद यूट्यूब की new policy आई और अब आपको एक टारगेट पूरा करना होगा|

1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का watchtime कैसे पूरा करें

 
दोस्तों हम आपको बता दें कि अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं तो आपकी एक वीडियो ही 1000 subscriber और 4000 घंटे का watchtime का टारगेट पूरा कर देगी| एक उदाहरण लेते हैं हमारे चैनल का नीचे आप फोटो देख सकते हैं हमारी एक वीडियो पर सात लाख से ज्यादा  views थे और हमारी इसी वीडियो से  1000 subscriber और 4000 घंटे का बस टाइम पूरा हो गया था तो आप भी यूट्यूब पर वीडियो बनाते रहिए और आपकी एक ही वीडियो आपका watchtime और subscriber complete कर देगी|
 
Youtube Channel Ka Watch Time Kaise badhaye - 2022 New Trick

 

नीचे हमने कुछ तरीके बताए हैं जिनके जरिए आप जल्दी यूट्यूब पर अपना watchtime बढ़ा सकते हैं|
 

Youtube पर watchtime बढ़ाने के 5 तरीके

 

1. दोस्तों यूट्यूब का algorithum कुछ इस तरह से बनाया गया है कि अगर आपकी वीडियो 8 मिनट की है और अगर कोई यूजर उस वीडियो को 7 minute तक देखता है तो आपकी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी और आपकी वीडियो पर views और watchtime बहुत ज्यादा आएगा लेकिन अगर वीडियो 8 मिनट की है और कोई उसे 3 या 4 मिनट देखता है तो आपकी वीडियो ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचेगी और आपके ना views आएंगे  और watchtime भी नहीं बढ़ेगा|

 
2. दोस्तों आपको youtube analytic में जाकर देखना है कि लोग आपकी video को कितनी देर तक देख रहे हैं अगर आपकी वीडियो 4 मिनट की है और कोई भी यूजर आपकी वीडियो को 1:30 मिनट या 2 मिनट देख कर छोड़ देता है तो  आपको अपनी वीडियो को insteresting बनानी है| अक्सर देखा गया है कि user को पहले ही पता चल जाता है कि आप अपने वीडियो में क्या बता रहे हैं|

 
इसलिए आप अपनी वीडियो में suspense बना कर रखिये आप वीडियो ऐसी बनाइए जिससे आपके यूजर को आपकी वीडियो देखने में मजा आना चाहिए और उसे कुछ अच्छी जानकारी मिलना चाहिए इससे यूजर आपकी वीडियो पूरा देखेगा और अगर आपकी वीडियो पूरी देखी जाती है तो आपकी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचती है|और आपकी वीडियो पर ज्यादा views आ सकते हैं ज्यादा views आने पर आपका watchtime  बढ़ता है| 

 

 
3. आपको अपनी यूट्यूब वीडियो का Thumnail बहुत ही attractive बनाना है अगर आपके Thumnail को कोई देखता है तो  वह आपकी वीडियो देखने के लिए मजबूर हो जाना चाहिए आपको अपने Thumnail ऐसा नहीं बनाना है जिससे user को ऐसा लगे कि आप बेवकूफ बना रहे हैं| अक्सर देखा गया है कि views बढ़ाने के लिए बहुत से youtuber अपने Thumnail में कुछ ऐसी चीजें लिखते हैं|

 
जो उन्होंने वीडियो में नहीं बताई होती है इससे आपके चैनल की इमेज खराब होती है तो आप अच्छा Thumnail बनाइए लेकिन ऐसी कोई भी बात Thumnail में ना लिखें जो आपने वीडियो में नहीं बताई हो| अगर यूजर Thumnail को देखकर वीडियो देखता है तो वह वीडियो को पूरा देखेगा और इससे आपका watchtime  बढ़ेगा|

 
4. वीडियो में Hastag का इस्तेमाल जरूर करें hastag का इस्तेमाल करने से वीडियो सर्च रिजल्ट में रैंक होने के chance बढ़ जाते हैं और अगर आपकी वीडियो सर्च में जाती है तो आपकी वीडियो पर views अच्छे आएंगे और अच्छी views आने से आपका watchtime भी बढ़ेगा| 
 

5. दोस्तों आपको अपनी वीडियो को कुछ इस तरह से बनाना है जिससे अगर कोई आपकी वीडियो को देखता है तो उसे आपकी वीडियो को देखने में मजा आना चाहिए मैं बहुत सारे चैनल को देखता हूं वह ऐसी वीडियो  बनाते हैं जिन्हे  देख कर मैं bore होने लगता हूं और मैं उस वीडियो को पूरा नहीं देखता हूं तो आपको अपनी वीडियो  को interesting  बनाना है  आप चाहे तो copyright free background music इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आप की वीडियो बोरिंग ना लगे|

 
दोस्तों watchtime  बहुत जरूरी होता है watchtime से हमारे चैनल की value बढ़ती है और वह watchtime से हमारी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचती हैं|

Free advise

 
दोस्तों हमारे अनुभव से हम आपको एक छोटी सी सलाह देना चाहते हैं यूट्यूब पर आप सफल जरूर होंगे लेकिन आप कोशिश करना मत छोड़िए क्योंकि यूट्यूब पर एक दो महीने में views or subscriber और watchtime नहीं बढ़ता है यूट्यूब पर सफल होने के लिए आपको लगभग 10 से 12 महीने लग सकते हैं|
 
तभी आपकी वीडियो पर views आएंगे subscriber और watchtime बढ़ेगा तो कोशिश करना मत छोड़िए हमने अक्सर देखा है कि बहुत सारे लोग यूट्यूब पर चैनल बनाते हैं और 2 से 3 महीने काम करते हैं और उन्हें ऐसा लगता है कि अब उनकी वीडियो पर views,subscriber नहीं आ सकते हैं और वे वीडियो बनाना छोड़ देते हैं तो आपको कभी भी वीडियो बनाना नहीं छोड़ना है आप एक दिन सफल जरूर होंगे|

आज आपने क्या सीखा

 
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया होगा कि आप अपनी यूट्यूब वीडियो का watchtime  कैसे बढ़ा सकते हैं दोस्तों आपको बस अपनी वीडियो पर ध्यान देना है कि आपकी वीडियो की quality अच्छी हो और आपकी वीडियो का टॉपिक भी अच्छा हो उसके बाद बस आपको वीडियो बनाना है और कुछ नहीं करना है आपकी वीडियो पर कुछ महीनों बाद views or subscriber और watchtime अपने आप increase होना शुरू हो जाएगा तो आप वीडियो बनाते रहिए और हार मत मानिए क्योंकि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती है| 
 
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी  लगी हो तो आप अपने दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं जो यूट्यूब वीडियो बनाते हो अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे|
 
मिलते नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ

 

 

 

13 thoughts on “Youtube Channel Ka Watch Time Kaise badhaye – 2022 New Trick”

  1. वास्तव में यह विषय के बारे में एक दिलचस्प और उपयोगी पोस्ट है। इस तरह के एक जानकारीपूर्ण ब्लॉग को साझा करने के लिए धन्यवाद।

  2. वास्तव में यह विषय के बारे में एक दिलचस्प और उपयोगी पोस्ट है। इस तरह के एक जानकारीपूर्ण ब्लॉग को साझा करने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment