Biography And Success Story Of Carryminati In Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरी वेबसाइट पर दोस्तों आज मैं आपको भारत के सबसे मशहूर youtuber Carryminati की Motivational Success Story And Biography Of Carryminati In Hindi बताने वाला हूं |

दोस्तों कहते हैं कि सफलता पाने के लिए अनेक असफलताओं का सामना करना पड़ता है ठीक उसी तरह Carryminati के जीवन में भी अनेक असफलताएं आई लेकिन उन्होंने असफलताओं से घबराकर हार नहीं मानी और मात्र 17 साल की उम्र में Carryminati ने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया |

दोस्तों Carryminati के यूट्यूब पर 29 मिलियन से भी ज्यादा subscriber है और वह अपने चैनल पर कॉमेडी और roasting की वीडियो डालते हैं लेकिन दोस्तों आज मैं आपको Carryminati के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने वाला हूं जो शायद ही आप जानते होंगे |

 

Biography And Success Story Of Carryminati In Hindi

 

तो चलिए दोस्तों youtuber बनने के लिए अपने करियर को दांव पर लगाने वाले अजय नागर यानी Carryminati की  Motivational Success Story And Biography Of Carryminati In Hindi जान लेते हैं|

 

Carryminat biography in hindi

 

नामअजय नागर (carryminati)
जन्म12 जून 1999 (उम्र 21)
जगहफरीदाबाद, हरियाणा, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
शिक्षादिल्ली पब्लिक स्कूल
व्यवसायYouTuber
निक नामकैरी, अजय, कैरीमिनटी
चैनलCarryMinati, CarryIsLive
सब्स्क्राइबर29.4 मिलियन (कैरीमिनाटी) , 8.9 मिलियन (CarryIsLive)

 

अजय नागर का बचपन 

 

दोस्तों अजय नागर के जीवन की शुरुआत होती है 12 जून 1999 से जब अजय नागर का जन्म हरियाणा के फरीदाबाद मैं एक गुर्जर परिवार में हुआ उनके घर में उनके माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई भी है जो कि कुछ काम करते हैं |

 

अगर बात करें अजय नागर (Carryminati) के पढ़ाई लिखाई के बारे में तो उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की हलाकि पढ़ाई लिखाई में उनका बिल्कुल भी मन नहीं लगता था और महज 11 साल की उम्र में ही उन्होंने youtube पर अपना चैनल बना लिया जहां पर वह अलग अलग तरह के videos को अपलोड करते थे जैसे कि कभी वह Football tricks बताते तो कभी उसी चैनल पर वह वीडियो games की रिकॉर्डिंग डालते थे |

 

पहले Youtube चैनल पर असफलता मिली 

 

हालांकि stealth fearzz के नाम से बनाए गए इस चैनल पर उन्हें कोई अच्छा response नहीं मिला और उस चैनल के videos पर 500 से ज्यादा व्यूज नहीं आते थे दरअसल इसकी मुख्य वजह यह भी थी की उम्र कम होने की वजह से लोग उन्हें ज्यादा attention नहीं दिया करते थे लेकिन मानो अजय ने तो इतनी छोटी उम्र में यह सोच लिया था कि उन्हें youtube ही कुछ बड़ा करना है |

 

Carryminati ने दूसरा चैनल बनाया 

 

एक चैनल असफल होने के बाद भी उन्होंने 15 साल की उम्र में एक नया चैनल बनाया जिसका नाम कैरी ने adicted A1 रखा और यहां पर भी वे gaming play करते थे और इसी के साथ उन्होंने funny comment करना भी शुरू कर दिए जैसे वह sunny devol और कई सारे बॉलीवुड एक्टर की मिमिक्री किया करते थे और बहुत मेहनत करने के बाद कैरी ने लगभग 2 साल में 150 वीडियो अपलोड कर दिए|

 

लेकिन अंत में यह समझ आया कि लोग Carryminati के गेम प्ले को देखने के लिए कम बल्कि उनके funny comment सुनने के लिए ज्यादा आया करते थे और इसी वजह से अजय ने अपने चैनल का नाम बदल कर carry deol कर दिया|

 

और उसके बाद अजय नागर यानि Carryminati अपने चैनल पर गेम प्ले के साथ-साथ छोटे-मोटे artist की roasting भी किया करते थे शायद यह idea उन्होंने विदेश में चल रहे content से लिया था लेकिन भारत में यह बिल्कुल नया था और इसी वजह से लोग कैरी को पसंद भी कर रहे थे |

 

Turning point and success story of Carryminati

 

उसके बाद Carryminati के चैनल को सबसे ज्यादा लोकप्रिय तब मिली जब उन्होंने उस टाइम काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे youtuber भुवन बाम को अपने चैनल पर Roast किया दरअसल Bivi ki vines आज तो फेमस है ही लेकिन उस समय भी इनकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही थी और फिर हिम्मत जुटाकर जब Carryminati BB ki vines की roasting की तब इस वीडियो पर भी कुछ ही दिनों में लाखों views आ गए थे|

 

लेकिन इसके बाद भुवन बाम के followers ने इस वीडियो का जमकर विरोध किया उसके बाद इस टॉपिक को सीरियस होते देख भुवन बाम BB ki vines चैनल के मालिक सामने आए और उन्होंने Carryminati को सपोर्ट किया|

 

भुवन बाम का साथ पाकर अजय ने अपने चैनल का नाम बदलकर Carryminati रख लिया और वह लगातार roasting के वीडियो बनाकर अपने चैनल पर डालते गए और उन्हें सफलता मिलती गई| उन्होंने बहुत सारे tiktok users को भी roast किया जिस वजह से बहुत सारे tiktok user भी उन्हें पसंद करने लगे|

 

Carryminati का बुरा वक्त 

 

उसके बाद Carryminati का खराब समय आया और वह जिन लोगों को roast किया करते थे उन्होंने Carryminati के चैनल पर copyright strike भेजना शुरू कर दिया और लगातार 3 स्ट्राइक उनके चैनल पर पड़ी और Carryminati का चैनल 7 दिनों में बंद होने बाला था |

 

लेकिन Carryminati के फॉलोअर्स ने इसका विरोध सोशल मीडिया पर जमकर किया और उनके चैनल पर पड़ी strike कुछ ही दिनों में हट गई और 17 साल के इस लड़के ने वह कर दिखाया जो बड़े-बड़े लोगों के लिए आसान नहीं था और आज Carryminati भारत के सबसे बड़े youtuber हैं|

 

और उसके बाद Carryminati लोगों की परमिशन लेकर ही उन्हें roast करने लगे इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो Carryminati ही जाने |

 

हालांकि इन सबके बीच वह अपनी पढ़ाई तो भूल ही गए थे और इसी वजह से 12th के एग्जाम से ठीक पहले उन्होंने स्कूली पढ़ाई छोड़ दी और फिर open school से अपनी पढ़ाई जारी रखी है हालांकि दोस्तों Carryminati के इस passion में उनके माता-पिता ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया और शायद उन्हीं की वजह से ही Carryminatiआज इस मुकाम पर खड़े है |

 

Carryminati’s subscriber

 

दोस्तों यह बात तो है कि roasting में उन्हें पिछले कुछ सालों से कोई भी नहीं आ पाया है और फिलहाल उनके चैनल पर 28 मिलियन से ज्यादा subscriber हैं और जब आप यह पढ़ रहे हैं तो उनका यह आंकड़ा और भी आगे जा चुका होगा |

 

Carryminati ने roasting के वीडियो बनाना क्यों छोड़ा 

 

कुछ बड़े youtuber का कहना था Carryminati की वीडियो ज्यादातर युवा और बच्चे देखते हैं और इससे उन पर गलत असर पड़ रहा है इसलिए Carryminati ने रोस्टिंग के वीडियो बनाना बंद कर दिया है पिछले कुछ महीने से Carryminati अपने दूसरे चैनल carryislive पर गेम प्ले करते हैं| और उनके दूसरे चैनल पर भी लगभग 8 मिलियन से ज्यादा subscriber है |

 

Carryminati ने कई records बनाये 

 

उसके बाद Carryminati के चैनल ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े जैसे उनका ऐसा पहला individual चैनल है जिसकी वीडियो पर 8.5 मिलीयन likes है और उसके बाद लगातार बे कई records तोड़ते गए | 

 

दोस्तों आखिर में मैं यही कहूंगा कि Carryminati की fan following ही उनकी सफलता की गवाही है |

 

आज हमने क्या सीखा 

 

दोस्तों Carryminati की biography or success story हमें सिखाती है कि अगर हम किसी चीज को पाने की दिल से चाह रखते हैं तो वह आपको देर ही सही लेकिन मिलती जरूर है|

 

उम्मीद करता हूं कि आपको Motivational Success Story And Biography Of Carryminati In Hindi पसंद आई होगी आप चाहें तो अपने दोस्तों के पास इसे शेयर कर सकते हैं आपको नीचे शेयर को बटन मिल जाएंगे|

 

दोस्तों अगर आपको इस post में कुछ गलती लगी हो तो आप मुझे commenr section में जरूर बताएं ताकि मैं अपने पोस्ट को सुधार सकूं और आपको अच्छी जानकारी मिल सके |

 


Read more articles :-

 

[Motivational] Success Story Of Dr. Vivek Vindra

Motivational [ Success ] Story Of Dhirubhai Ambani

Motivational Success Story Of Kapil Sharma 

Motivational [ Success ] Story Of Dhirubhai Ambani

Motivational [ Success ] Story Of Dhirubhai Ambani 

 

 

Leave a Comment