सपने में मां को देखने का मतलब क्या होता है-sapne me maa ko dekhna

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website पर आज एक बार फिर से हम आपको सपनों की रहस्यमई दुनिया का एक मतलब बताने वाले हैं आज हम आपको सपने में मां को देखने का मतलब बताएंगे लेकिन sapne me maa ko dekhne ka matlab janne से पहले चलिए कुछ बातें मां पर कर लेते हैं|

 

” मां ” एक बहुत छोटा शब्द है लेकिन आप यकीन नहीं करेंगे कि हम इतने छोटे से शब्द पर एक हजार पन्नों की बुक लिख सकते हैं मां के बारे में मैं क्या कहूं दोस्तों हर एक व्यक्ति के जीवन में जो सबसे प्यारी चीज होती है वह सिर्फ और सिर्फ मां होती है बिना किसी स्वार्थ के मां हमसे प्यार करती है दोस्तों अगर भगवान ने इस दुनिया में कोई प्यारी चीज बनाई है तो उसका नाम ” मां ” है मुझे नहीं लगता कि मां से प्यारी इस दुनिया में भगवान ने कुछ चीज बनाई है |

 

सपने में मां को देखने का मतलब क्या होता है-sapne me maa ko dekhna

 

आज भले ही हम कितना भी पैसा कमा लें कितने भी बड़े आदमी बन जाए लेकिन मां के बिना सब कुछ अधूरा लगता है सच में दोस्तों जो लोग नसीब वाले होते हैं उन्हीं के पास मां और मां का आशीर्वाद होता है|

 

आज हमें जब भी चोट लगती है तो मुंह से मां का नाम ही निकलता है आज जब हम इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में ऑफिस से या काम से थके हुए आते हैं और घर आते ही अगर मां हमें गले लगा लेती है तो हमारी सारी थकान दूर हो जाती है अगर आपको सुकून चाहिए तो वह माँ की छांव में है इसी विषय पर किसी ने क्या खूब कहा है “ भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां बनाई है “” एकदम सही बात है क्योंकि मां भगवान के बराबर होती है|

 

इसलिए आज हम आपको सपने में मां को देखने का मतलब क्या होता है यह बताने वाले हैं क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार हमें जो सपने आते हैं उनका कोई ना कोई मतलब जरूर होता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने भविष्य में हमारे साथ क्या होने वाला है इस बात का संकेत लेकर आते हैं और जब बात मां की हो तो यह जाना बहुत ही जरूरी है कि सपने में मां को देखने का मतलब क्या होता है|

 

सपने में मां को देखने का क्या मतलब होता है

 

सपने में मां को देखना बहुत शुभ होता है क्योंकि मां भगवान का रूप होती है और अगर हम मां को सपने में देखें तो यह बहुत ही शुभ संकेत देने वाला सपना होता है इसका  अर्थ यह है कि आने वाले समय में आपको तरक्की मिलने वाली है आपके जीवन में जो परेशानियां चल रही हैं वे जल्द ही खत्म हो जाएंगी और जो काम पूरे नहीं हो रहे होंगे वे जल्द ही पूरे होंगे और जल्द ही आपको धन लाभ भी हो सकता है|

 

अगर आप एक महिला हैं और sapne me maa ko dekhti हैं तो आपके लिए भी है सपना शुभ होता है इसका मतलब यह होता है कि आपकी किस्मत चमकने वाली है  जल्द ही आपके जीवन की समस्याएं खत्म होते हुए नजर आएंगी और आपको धन लाभ हो सकता है|

 

दोस्तों वैसे तो सपने में मां को देखना शुभ माना जाता है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप सपने में मां को किस परिस्थिति में देखते हैं क्योंकि कुछ परिस्थिति में सपने में मां को देखना अशुभ भी  होता है क्योंकि सभी के सपने एक जैसे नहीं होते है | कोई सपने में मां को रोते देखता है,  कोई सपने में मां को हंसते देखता है , तो कोई अपनी स्वर्गवासी मां को सपने में देखता है इस तरह से हर एक व्यक्ति को अलग-अलग सपने आते हैं |

 

तो दोस्तों कुछ परिस्थितियों में सपने में मां को देखना अशुभ सपना भी माना जाता है अब कौन सी परिस्थिति में मां को सपने में देखना शुभ माना जाता है और कौन सी परिस्थिति में अशुभ माना जाता है चलिए यह नीचे जानते हैं|

 

सपने में मां को हंसते हुए देखने का मतलब क्या होता है

 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में अपनी मां को हंसते हुए देखते हैं तो यह सपना बहुत ही शुभ सपना माना जाता है इस सपने का मतलब यह होता है कि जल्द ही आपको धन लाभ होने वाला है क्योंकि मां लक्ष्मी का दूसरा रुप होती है और सपने में मां को  हंसते हुए देखना मतलब कहीं ना कहीं से धन की बारिश ( बहुत सारा पैसा ) होने वाली है|

 

सपने में मां से बात करने का मतलब क्या होता है

 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में अपनी मां से बात करते हुए देखते हैं तो यह सपना भी बहुत शुभ सपना माना जाता है इसका अर्थ है कि जल्द ही आप अपनी मां से बात करने वाले हैं और अपने दुख और परेशानियां मां को बताएंगे उसके बाद आपके जीवन में जो परेशानियां चल रही होंगी वह जल्द ही खत्म हो जाएंगी|

 

सपने में मां से झगड़ा करते हुए देखने का मतलब

 

दोस्तों हमें अपनी मां से कभी झगड़ना नहीं चाहिए ना ही अपनी मां से कभी बदतमीजी करनी चाहिए लेकिन अगर आप सपने में मां से झगड़ रहे हैं तो यह सपना अशुभ सपना माना जाता है यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपकी मां आपसे नाराज हो सकती है और आपके बने बनाए काम बिगड़ जाएंगे  इसलिए सपने में मां से झगड़ने का सपना देखने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी मां से बदतमीजी ना करें और उनसे झगड़ा भी ना करें|

 

 सपने में मां को मुस्कुराते हुए देखने का मतलब क्या होता है

 

 

सपने में मां को देखने का मतलब क्या होता है-sapne me maa ko dekhna

 

 

अगर आप सपने में अपनी मां को मुस्कुराता हुआ देखते हैं तो यह सपना बहुत ही शुभ सपना होता है यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही हजारों खुशियां आपके जीवन में आने वाली है अगर आप पढ़ाई करते हैं तो आपको जल्द ही नौकरी मिल सकती है अगर आप व्यापार करते हैं तो व्यापार में सफलता मिलने वाली है|

 

कहने का मतलब यह है कि अगर आप सपने में मां को मुस्कुराते हुए देखते हैं  तो आपके रुके काम बनने लगेंगे और आप जो भी काम करते हैं उसमें आपको सफलता मिलने वाली है सपने में मां को मुस्कुराते हुए देखने का सपना बहुत ही शुभ सपना माना जाता है|

 

सपने में मां को गुस्से में देखने का मतलब क्या  होता है

 

अगर आप सपने में मां को किसी पर नाराज होते या गुस्से में देखते हैं तो यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है किआपकी मां अंदर से बहुत दुखी है कोई ऐसी बात है जो आपकी मां को परेशान कर रही है तो दोस्तों ऐसा सपना देखने के बाद अपनी मां के पास जाइए और बैठकर पूछिए कि मां आखिर बात क्या है और जो भी बात हो उसको सुनकर मां की परेशानियां दूर करिए इस सपने का यही मतलब होता है और यह सपना इसी बात की ओर इशारा करता है कि आपकी मां किसी परेशानी में है|

 

सपने में मां को खाना खिलाना

 

दोस्तों अगर आप सपने में अपनी मां को खाना खिलाते हैं तो यह सपना बहुत अच्छा अपना माना जाता है यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके जीवन से शनि दूर होने वाला है और आप जिस भी field में कदम रखेंगे वहां पर आपको सफलता मिलेगी तो यह सपना भी बहुत अच्छा सपना माना जाता है|

 

सपने में मां के पैर छूते देखने का मतलब

 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में अपनी मां के पैर छूते देखते हैं तो यह सपना शुभ संकेत लेकर आता है इसका अर्थ होता है कि जल्द ही आपके हाथों से पुण्य के काम होने वाले हैं जिससे समाज में आपको मान सम्मान मिलने वाला है और आपकी इज्जत बढ़ने बाली है और मां का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा|

 

सपने में मां को गले लगाना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मां को गले लगाने का सपना भी बहुत शुभ सपना माना जाता है यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपको हर प्रकार की खुशी मिलने वाली है आपको धन की प्राप्ति होगी और आप सभी खुशियों को गले लगाकर स्वीकार करेंगे तो यह सपना भी शुभ सपना माना जाता है

सपने में मां को परेशान देखने का मतलब क्या होता है

 

सपने शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में अपनी मां को परेशान देखते हैं तो यह सपना अशुभ सपना माना जाता है यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपके परिवार में कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है और जिसकी वजह से आपको मानसिक तनाव बढ़ेगाऔर कामकाज में भी समस्याएं आने लगेगी जिससे तनाव बढ़ेगा और आप परेशान रहने लगेंगे तो मां को सपने में परेशान देखने का मतलब है कि जिंदगी में  परेशानियों का आना यह सपना इसी ओर इशारा करता है|

 

सपने में मां के हाथ का बना खाना खाने का मतलब

 

मां के हाथ का खाना सभी को पसंद होता है और अगर आप घर से कहीं दूर रहते हैं तो आपको मां के हाथ के खाने की बहुत याद आती होगी लेकिन दोस्तों अगर आप सपने में मां के हाथ का बना हुआ खाना खाते देखते हैं तो यह सपना बहुत ही शुभ सपना माना जाता है इसका मतलब यह है कि आपको आने वाले समय में उन्नति मिलने वाली है अगर आप कोई परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें उत्तरण हो सकते हैं|

 

सपने में मां को बीमार देखने का मतलब जाने

 

दोस्तों अगर आप सपने में मां को बीमार देखते हैं तो यह सपना अशुभ सपना माना गया है इस सपने का अर्थ होता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में दुख और परेशानियां आ सकती हैं जिसकी वजह से आप चिंता ग्रस्त और निराश रहोगे इसलिए अगर आपको सपने में मां बीमार दिखे तो आप शांति और समझदारी से काम करिए ताकि आने वाली परेशानियों से आप निपट सके |

सपने में मां से लोरी सुनने का मतलब 

 

अगर आप सपने में अपनी मां से लोरी सुनते हुए देखते हैं तो यह सपना बहुत ही शुभ सपना माना गया है सपने शास्त्र के अनुसार इस सपने का अर्थ होता है कि आने वाले समय में  आपको खुशियां मिलने वाली है अगर आप किसी कारण से परेशान है तो आपकी परेशानियां दूर होते हुए नजर आएंगी |

 

और अगर आपको कोई मानसिक तनाव है तो वह भी दूर होता नजर आने वाला है सपने में मां की लोरी सुनना यानी जीवन में सुख का आना तो  यह सपना देखने के बाद आपको बहुत ही खुश होना चाहिए|

 

सपने में मां की फोटो देखने का मतलब

 

दोस्तों अगर आप सपने में अपनी मां की फोटो देख रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपनी मां को मिस कर रहे हैं आपको अपनी मां की याद आ रही है यह सपना आपको तभी आएगा जब आप अपनी मां से दूर होंगे तो सपने में मां की फोटो देखने के बाद आपको अपनी मां से फोन पर बात करनी चाहिए और हो सके तो मां से एक बार मिलकर आ जाइए इससे आपकी परेशानियां दूर हो जाएंगी|

 

सपने में मरी हुई मां को देखने का मतलब क्या होता है  /  सपने में स्वर्गीय माँ को देखना

 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मरी हुई मां को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि मां अपने बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार करती है और इस दुनिया से चले जाने के बाद भी वह हमसे उतना ही प्यार करती है जितना इस दुनिया में रहकर करती थी तो दोस्तों अगर आप सपने में मरी हुई मां को देखते हैं तो यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि इन दिनों आपसे कुछ बहुत अच्छा हुआ है जिस वजह से आपकी मां आपको सपने में दिखाई देकर आपको आशीर्वाद दे रही है  |

 

या फिर हम यह भी कह सकते हैं कि भगवान आपको आपकी मां से दोबारा मिलने का मौका दे रहा है आपने कुछ बहुत अच्छा किया है तो दोस्तों सपने में मरी हुई मां को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है और इसका एक मतलब यह भी होता है कि आने वाले समय में आप अच्छे काम करेंगे और आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं|

 

चलिए दोस्तों अब कुछ ऐसे सवालों का जवाब जान लेते हैं जो अक्सर sapne me maa dekhne से जुड़े हैं|

 

सपने में मां को देखना कैसा होता है?

सपने में मां को देखना बहुत ही शुभ सपना माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाली जीवन में बहुत सारी खुशियां आने वाली हैं और आपके रुके हुए काम भी बनने लगेंगे|

 

सपने में मां को मुस्कुराते हुए देखने का मतलब क्या होता है  ?

सपने शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में मां को मुस्कुराते हुए देखते हैं तो यह सपना भी बहुत ही शुभ सपना माना जाता है यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आप जो भी काम करते हैं उसमें आपको सफलता मिलने वाली है और आपको उन्नति मिलेगी इसी के साथ ईश्वर की कृपा भी आप पर बनी रहेगी|

 

सपने में स्वर्गीय माँ को देखना ?

सपने में अपनी स्वर्गवासी मां को देखना शुभ माना जाता है और इसका अर्थ क्या होता है हमने ऊपर आपको बता दिया है|

 

आज आपने क्या सीखा

 

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि सपने में मां को देखने का मतलब आपको पता चल गया होगा हमने आपको अलग-अलग परिस्थितियों में मां को देखने के मतलब बताएं हैं आप जिस भी परिस्थिति में सपने में अपनी मां को देखते हैं उसका मतलब इस आर्टिकल से जान सकते हैं|

 

लेकिन अगर आपको आपके सवाल का जवाब नहीं मिलता तो आपने जो सपने में देखा है उसका मतलब हमसे नीचे comment कर पूछ सकते हैं हम आपके सपने का मतलब बताने की पूरी कोशिश करेंगे वैसे तो इस आर्टिकल से आपको आपका जवाब मिल जाएगा अगर नहीं मिलता तो comment बॉक्स आपके लिए चालू है|

 

Read more articles :-  

 

सपने में प्रेमी को देखने का मतलब जाने-सपने में lover को देखना

सपने में खुद की शादी होते देखने का मतलब क्या होता है

भारत के सबसे सुन्दर हिल स्टेशन-Best Hill station to visit in india

सपने में पानी देखने का मतलब क्या होता है

सपने में पपीता देखने का मतलब क्या होता है

 

2 thoughts on “सपने में मां को देखने का मतलब क्या होता है-sapne me maa ko dekhna”

  1. सपने में मां कांच सी बिंधी हुई गंदे घर में बंद नंगे बदन अत्यंत दुखी दिखी मैने गले से लगाया

Leave a Comment